Friday 3 January 2020

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद, NDMC का बजट 2020-21 पेश किया।

3 जनवरी 2020

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

नई दिल्ली: NDMC "नई दिल्ली नगरपालिका परिषद" का भारत के नगर निकायों में अपना एक विशिष्ट स्थान है, जिसको उन्नत करके अब हम इसे अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप वैश्विक नगर निकायों में अपना स्थान बनाने का इरादा रखते है। पालिका परिषद् अपनी सेवाओं के स्तर को नागरिकों की संतुष्टि के अनुरूप उन्नत करने के लिए भी प्रयासरत है। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के सतत विकास के लिए निर्धारित लक्ष्यों को आत्मसात करते हुए,उन पर हम समग्र उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कार्य करने का इरादा रखते है,यह बात, NDMC के अध्यक्ष-धर्मेन्द्र ने पालिका परिषद् का बजट 2020-21 पेश करने के उपरान्त आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।बजट अनुमान (बीई) वर्ष 2020 -21 की कुल प्राप्तियाँ रू० 4372.40 करोड़ है। जबकि संशोधित अनुमान (आर ई) वर्ष 2019-20 में रू० 4234.59 करोड़ रखा गया है। वर्ष 2018-19 में कुल वास्तविक प्राप्तियाँ रू० 3976.32 करोड़ थी। बजट अनुमान वर्ष 2020 -21 में राजस्व प्राप्तियाँ रू० 3719.65 करोड़ है जबकि वर्ष 2019-20 में संशोधित अनुमान रू० 3606.89 करोड़ है तथा वर्ष 2018-19 में वास्तविक प्राप्तियाँ रू० 3322.72 करोड़ हैं। वर्ष 2020-21 के बजट अनुमान में पूँजीगत प्राप्तियाँ रू० 652.75 करोड़ हैं जबकि वर्ष 2019-20 के संशोधित अनुमान में रू० 627.70 करोड़ का प्रावधान किया गया है तथा वर्ष 2018-19 में वास्तविक प्राप्तियाँ रू० 653.60 करोड़ है। वर्ष 2020-21 के बजट अनुमान के लिए कुल व्यय रू० 4017.24 करोड़ है। जबकि संशोधित अनुमान वर्ष 2019-20 में रू० 3960.20 करोड़ का प्रावधान है तथा वर्ष 2018-19 में रू० 3359.93 करोड़ की वास्तविक व्यय है। बजट अनुमान 2020-21में राजस्व व्यय रू 3587.53 करोड़ है, जबकि  संशोधित अनुमान में रू० 3492.14 करोड़ का प्रावधान किया गया है तथा वर्ष 2018-19 में वास्तविक 3152.07 करोड़ था। संशोधित अनुमान 2019 -20 में रू० 468.06 करोड़ के विपरीत बजट अनुमान 2020 -21 में रू० 429.71 का पूंजीगत व्यय का अनुमान है तथा वर्ष 2018-19 में वास्तविक रू० 207.86 करोड़ था।
पालिका परिषद् अध्यक्ष ने बजट 2020-21 में प्रस्तावित की गई योजनाओं और लक्ष्यों की विस्तार से संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि पालिका परिषद् अपने क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी आधारित अनेक योजनाओं को पहले से लागू कर रही है,जिनमें मोबाईल एप्प NDMC 311, सार्वजनिक शौचालयों के लिए क्यूआर कोड आधारित प्रतिक्रिया प्रणाली शामिल है। इसी श्रृंखला में इस बजट में पालिका परिषद् जियो-फेन्स आधारित सिंगल साईन इन तन्त्र स्थापित करने, गतिज जीआईएस प्रणाली का विभिन्न स्तरों पर विकास, ई-ऑफिस को लागू करने, कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित चेट-बोट सुविधा और सूचना प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगां के आपदा-रिकवरी साईट की स्थापना को प्रस्तावित करती है।

पालिका परिषद् ने लोधी गार्डन में अब तक 100 पेड़ो के लिए क्यूआर कोड आधारित वृक्ष सूचना प्रणाली को विकसित किया है,जिसमें अब 4000 से अधिक और पेड़ो को शामिल किये जाने का प्रस्ताव है,पालिका परिषद् क्षेत्र में यूनिक स्मार्ट एड्रेस समाधान के अन्तर्गत 52822 डिजीटल डोर नम्बर बनाये जा चुके है और यह कार्य मार्च-2020 में पूरा कर लिया जायेगा,समेकित कमाण्ड कन्ट्रोल प्रणाली पालिका परिषद् की 30 सेवाओं को एक नोडल बिन्दु पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। जिसके माध्यम से स्मार्ट सेवाओं के डाटा और सूचना को रियल टाईम आधार पर मॉनिटर करके आवश्यक कार्यवाही की जा सके। यह कार्य मार्च-2020 तक लाईव कर दिया जायेगा और इसे सम्पूर्णतः जून 2020 तक पूरा कर लिया जायेगा।
"पब्लिक बाईक" सहभागिता प्रणाली जिसके अन्तर्गत पालिका परिषद् क्षेत्र में नागरिकों को स्मार्ट बाईक (साईकल) उपलब्ध कराई गई। उसकी सराहना और उसमें जनता की सक्रिय भागीदारी को ध्यान में रखते हुए पालिका परिषद् अब स्मार्ट ई-सकूटर प्रणाली को लागू करने जा रही है और उसके प्रथम चरण को जून-2020 तक पूरा कर लिया जायेगा। "स्मार्ट कूड़ेदानों" को इस प्रकार बनाया जायेगा कि उसका रियल टाइम डेटा कमाण्ड सेन्टर को बतायेगा कि वह भरा है या नही और इसका संदेश अलर्ट के रूप में भेजकर उसे खाली करने का प्रबंध करेगा। इसके साथ ही डिजीटल पब्लिक आर्ट गैलरी की संकल्पना योजना का कार्य चल रहा है,जो वित्त वर्ष 2020-21 मे चालू कर लिया जाएगा। "स्मार्ट बस-क्यू शैलटर 20 सथनों पर पीपीपी मॉडल के अन्तर्गत बनाए जाएगें,जिनमें वॉटर ATM, डिजीटल एंटरेकटिव पैनल और पेनिक बटन जैसी सुविधाएं होगी यह कार्य वित्तीय वर्ष 2020-21 मे किए जाने का प्रस्ताव है। 

पालिका परिषद् क्षेत्र में वर्ष 2020-21 के दौरान विशेष टॉयलेट बनाए जाएगें, जो विशेषतः महिला प्रयोगकर्ताओं को समर्पित होंगे,पालिका परिषद् के माध्यमिक और उच्च-माध्यमिक विद्यालयों में जहॉं अभी तक ओपन जिम उपलब्ध नहीं है,वहॉं इन्हें स्थापित करने का प्रस्ताव भी है। परिषद् क्षेत्र में 60 वर्षा जल संचयन गड्ढे बनाने की परियोजना उन्नति के स्तर पर है और यह कार्य वित्तीय वर्ष 2020-21 में पूरा कर लिया जाएगा,"दिल्ली जल बोर्ड" से आने वाली पानी की उन पाइप लाइनों पर, जो पालिका परिषद् के जलाशयों से जुड़ती है, वहॉं 18 पानी के मीटर लगाए गए है। इनके फलस्वरूप 15.53 प्रतिशत पानी के बिलों मे बचत हो रही है। नगरपालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोल मार्केट में फाईटॉइड तकनीक आधारित सीवर जलशोधन संयंत्र (STP) सफलतापर्वूक कार्य कर रहा है। ऐसे और संयंत्र अन्य चार विद्यालयों में भी लगाए जाने का प्रस्ताव है। "अकबर भवन" पर बहुमंजिलीय वाणिज्यिक परिसर वित्तीय वर्ष 2020-21 में चालू हो जाएगा। पालिका विद्यालयो में बास्केट बॉल, वालीबॉल और अन्य खेलों के लिए परिसर बनाए जाने का कार्य मार्च-2020 तक पूरा कर लिया जाएगा।
लोधी रोड मे विश्वस्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय भवन बनाने की योजना है, जो 2020-21 में चालू हो जाएगी। पालिका परिषद् ने 13 ऐसे भवनों को चुना है,जहॉं छत पर आधारित वर्षा जल संचयन योजना को लागू किया जाएगा। 82 पुस्तकालयों में से 8 पालिका ज्वायफुल लाइब्रेरी बनकर तैयार हो चुकी है और अन्य शेष का कार्य वित्तीय वर्ष 2020-21 में होगा। "मोती बाग" में कौशल विकास केन्द्र-मंदिर मार्ग पर JPN लाइब्रेरी और इन्दिरा निकेतन गर्ल्स हॉस्टल के अतिरिक्त खंड का निर्माण भी वित्तीय वर्ष 2020-21 में पूरा होने की संभावना है। और "पंचकुईयां रोड" पर बापू समाज सेवा केन्द्र का पुनर्विकास कार्य भी वित्तीय वर्ष 2020-21 में पूरा होगा, जिसमें पिछली सारी गतिविधियों के अतिरिक्त एक आधुनिक लाइब्रेरी और गांधी जी के जीवन पर आधारित एक संग्रहालय और गैलरी भी स्थापित करने का प्रस्ताव है। प्रधानमंत्री जी द्वारा शुभारंभ किए गए राष्ट्रीय एलईडी कार्यक्रम के अन्तर्गत एलईडी आधारित बल्बों को वर्तमान में चल रहे बल्बों से बदलने का कार्य पूरा कर लिया गया है, जिससे उर्जा की खपत में बचत होगी साथ ही सौर उर्जा आधारित 95 सोलर लाईट पोल भी परिषद् क्षेत्र के गोल चौराहों पर लगा दिए गए हैं।

पालिका परिषद् ने अपने क्षेत्र में 15 किलोवाट क्षमता के ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं और ऐसे ही 100 स्टेशन 150 किलोवॉट क्षमता के और स्थापित करने का प्रस्ताव है। जिनसे एक साथ एक समय में 3 गाडियों को तीव्रता से चार्ज किया जा सकेगा। और चरक पालिका अस्पताल में श्वसन तंत्र की जांच प्रयोगशाला, नींद संबंधी रोगों की प्रयोगशाला, महिलाओं के लिए नया श्वसन रोग-उपचार वार्ड, विडियो कॉफ्रेंस प्रणाली,सी-आर्म सुविधा तथा कैथ लैब स्थापित करने का प्रस्ताव भी इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रस्तावित है। पालिका परिषद् क्षेत्र को कूड़ा-करकट रहित शहर बनाने के लिए सड़क किनारे से लोहे की कूड़ा ट्रालियों को चरणबद्व क्रम में हटाए जाने की योजना है।ऑर्गेनिक जैविक अपशिष्ट निपटान के लिए चार ऑर्गेनिक वेस्ट कनवर्टर लगाने की योजना में अब तक मधुलिमये मार्ग और राजाजी मार्ग पर दो कनवर्टर लगाए जा चुके हैं शेष दो अन्य भारती नगर और सांगली मैस में बनाए जाएगें। इस बजट में 17 ऐसे ही और ऑर्गेनिक वेस्ट कनवर्टर आवासीय क्षेत्रों में लगाए जाने की योजना प्रस्तावित की गई है। जिससे ओखला तक जैविक अपशिष्टों को ले जाने के दौरान परिवहन से उड़ने वाले धुएं को रोका जा सके और शहर का प्रदूषण कम किया जा सके।
स्मार्ट क्लास के अनुभव पर प्राप्त सकारात्मक प्रतिक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक विद्यालयों में भी स्मार्ट क्लास लगाने का कार्य वर्ष 2019-20 में प्रस्तावित किया गया था। इस प्रक्रिया के अन्तर्गत पालिका परिषद् और नवयुग विद्यालयों में अत्याधुनिक इंटरेक्टिव फलेट पैनल लगाने का कार्य वर्ष 2020-21 में प्रस्तावित है। वाई-फाई आधारित टेबलेट बेस कक्षाओं की माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में स्थापना और इसके लिए फाइबर बेस्ड इंटरनेट कनेक्टिवीटी का प्रस्ताव भी वर्ष 2020-21 के बजट में प्रस्तावित है।

नीति आयोग से मिले अनुदान के अन्तर्गत पालिका परिषद् विद्यालयों में 4 और अटल टिंकरिंग लैब स्थापित किए जाने का कार्य प्रक्रियाधीन है,जो कि मार्च-2020 में पूरा हो जाएगा साथ ही 18 अन्य विद्यालयों में भी ऐसी पालिका टिंकरिंग प्रयोगशाला स्थापित करने का 2020-21 के सत्र के लिए प्रस्तावित है। पालिका परिषद् विद्यालय परिसरों में सुरक्षा की दृष्टि से पैनिक बटन के साथ सीसीटीवी कैमरें लगाने का कार्य भी 2020-21 के लिए प्रस्तावित है। इसके साथ ही 42 विद्यालयों में ताजा पकाया हुआ गरम मिड-डे मील उपलब्ध कराने के लिए 3 रसोई बनाने का भी प्रस्ताव है। भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे सीमा दर्शन कार्यक्रम के तहत पालिका परिषद् के 45 विद्यार्थियों और पॉंच अध्यापकों ने सीमाओं का भ्रमण किया और वहॉं हमारे सैनिको के समक्ष पारम्परिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन भी किया। इस कार्यक्रम को वित्तीय वर्ष 2020-21 में भी जारी रखने का प्रस्ताव है,

पालिका परिषद् के 5 विद्यालयों में साईकल क्लब बनाए जाने का प्रस्ताव इस वित्तीय वर्ष में किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत ऐसे प्रत्येक विद्यालय को 20 साईकल उपलब्ध कराई जाएगी और यह क्लब साईकलों के माध्यम से फिट इंडिया अभियान और अन्य सामाजिक संदेशों को प्रचारित तथा प्रसारित करेगा। वायु और धूल-प्रदूषण को कम करने की दिशा में सघन पौधारोपण अभियान चलाने का प्रस्ताव है, जिससे कि खुले और कच्चें एवं मिट्टी वाले क्षेत्रों को हरियाली क्षेत्र में बदलकर धूल और वायु प्रदूषण को रोका जा सके इसलिए पालिका परिषद् द्वारा पॉंच हजार पौधे और पॉंच लाख झाडियॉं इत्यादि लगाने का प्रस्ताव है। इसके साथ ही पालिका परिषद् क्षेत्र के कॉलोनी पार्को के 50 एकड़ क्षेत्र तथा CPWD के पार्कों के 50 एकड़ के क्षेत्र के सौन्दर्यकरण का कार्य भी वर्ष 2020-21 में प्रस्तावित किया गया है।

पालिका परिषद् ने 20 मैट्रिक टन हरित कूड़े के प्रतिदिन खाद में परिवर्तित करने के प्रस्ताव को बजट में शामिल किया है। यह खाद पालिका परिषद् के हरियाली कार्यों में उपयोग में लाई जा सकेगी। जिससे ऐसे अपशिष्टों को लाने ले जाने पर खर्च होने वाले व्यय और गाडि़यों से प्रदूषण में भी कमी लाई जा सकेगी। पालिका परिषद् के स्कूल ऑफ गार्डनिंग में स्किल इंडिया अभियान के अन्तर्गत एक सार्टिफिकेट कोर्स चालू किए जाने का प्रस्ताव है,जिसके अन्तर्गत एग्रीकल्चर कॉउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा शहरी क्षेत्र में गार्डनिंग विषय पर कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। पालिका परिषद् ने अपने क्षेत्र की हरियाली को और उन्नत एंव संरक्षित करने के उद्देश्य से इस बजट में एक पालिका गार्डन सेन्टर चालू करने का प्रस्ताव किया है,जिसके माध्यम से जनता को नाममात्र के मूल्यों पर उनके घरों, बालकोनी और बेकयार्ड में हरियाली विकसित करने के लिए इनपुट उपलब्ध कराये जा सकेंगे।

पालिका परिषद् ने अपने इस साल के बजट में रू 10 करोड़ के फण्ड का प्रावधान आवासीय कल्याण समितियों और मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशनों के द्वारा क्षैत्रीय स्तर पर कार्य करने के लिए किया है। पालिका परिषद् क्षेत्र में आपदा तैयारियों की समीक्षा करके व्यापक कार्यान्वयन योजना के साथ अनिवार्य बुनियादी ढाँचे सहित विभिन्न आवश्यक शमन तंत्र का निर्माण करने के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में 10.00 करोड़ रुपये का आवंटन भी किया गया है। वही पालिका परिषद् अब तक अपने 40 वर्ष आयु से अधिक के सफाई-सेवकों की प्रतिवर्ष स्वास्थ्य जॉच, निदान और उपचार करवा रही है। अब इस वार्षिक स्वास्थ्य जॉंच के अन्तर्गत 30 वर्ष से अधिक आयु के सफाई सेवकों और 40 वर्ष से अधिक आयु के अन्य सभी कर्मचारियों को शामिल करने का प्रस्ताव भी इस वित्तीय वर्ष के बजट में रखा गया है।

पालिका परिषद् सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के प्रयासों की दिशा में ऐसे स्ट्रीट फूड कयोस्क चुने हुए हॉट स्पॉट पर स्थापित करने का प्रस्ताव कर रही है,जहॉं हमारे पारम्परिक स्ट्रीट फूड स्वस्थ और साफ-सूथरे वातावरण में उपलब्ध हो सके यहॉं साप्ताहिक आधार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगें।
पालिका परिषद् अध्यक्ष ने प्राप्त होने वाले राजस्व की जानकारी देते हुए यह भी बताया कि विद्युत वितरण से कुल राजस्व प्राप्तियों में संशोधित अनुमान 2019-20 में रू० 1411.40 करोड़ का अनुमान है जबकि वर्ष, 2018-19 में रू० 1335.76 करोड़ की वास्तविक आय है,वर्ष 2020-21 के लिए बजट अनुमान रू० 1445.10 करोड़ है,पालिका परिषद् वर्ष 2019-20 में 700 करोड़ रुपये का संपत्ति कर संग्रहण करने की आशा कर रही हैं। वर्ष 2020-21में रू 720 करोड़ एकत्र करने की योजना बनाई हैं। वर्ष 2020-21 के लिए संपत्ति कर दरों में किसी भी वृद्धि का प्रस्ताव नहीं करता हूँ। नगरपालिका की संपत्तियों से लाइसेंस शुल्क के लिए 2018-19 में वास्तविक प्राप्तियां रू० 485.40 करोड़ था। संशोधित अनुमान 2019-20 के लिए अनुमान रू० 599.59 करोड़ और बजट अनुमान 2020-21 में रू० 639.94 करोड़ हैं।

पालिका परिषद् अध्यक्ष ने इस अवसर पर अपने सभी सहयोगियों और कर्मचारियों विशेष रूप से सफाई सेवकों, मालियों, बेलदारों और लाइनमैनों को नई दिल्ली क्षेत्र को स्वच्छ, हरित और आशावान शहर बनाने के लिए उनकी अथक सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...