Saturday 30 March 2019

युवा देश के प्रति कर्तव्य का निर्वाह करें : केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

30 मार्च 2019

सीनियर फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार

नई दिल्ली: "फेस ग्रुप" के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता के विजयी प्रतियोगियों के सम्मान में एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम  केंद्रीय मंत्री डॉ.हर्षवर्धन के निवास तीस जनवरी नई दिल्ली पर किया गया। "फे़स ग्रुप" के चेयरमेन डॉ.मुश्ताक अंसारी,की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ.हर्षवर्धन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जिनके कर कमलों द्वारा कलाकारों को पुरस्कृत देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डोलफिन फुटवेयर के डायरेक्टर सैयद फरहत अली, सलीम अंसारी, बिलाल अंसारी, आदि विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने प्रतियोगियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिस तरह आपने इस प्रतियोगिता में विजय हासिल की है। उसी तरह अन्य प्रतियोगिताओं में भी सफलता हासिल करें और देश के विकास में सहयोगी बनें ! भ्रष्टाचार, आतंकवाद विरोधी मुहिम में सरकार के भागीदार बनें तथा देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह करें। इस अवसर पर सोनम पाहवा, तनूजा नंदा, अबुल बारिक, अंजली निमेश,नमन नन्दा, सुरभि, परविंदर कौर, शिवम वर्मा आदि को सम्मानित किया गया।

Friday 29 March 2019

मोबाइल एक्ससरीज़ नकली प्रोडक्ट्स की बिक्री रोकने के लिए दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

29 मार्च 2019

सीनियर फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली : मोबाइल एक्सेसरीज बनाने वाली एक नामी कंपनी ने दिल्ली में कंपनी के नकली प्रॉड‌्क्ट्स की बिक्री को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) में एक शिकायत दर्ज कराई है। कंपनी ने आशंका जताई कि दिल्ली में भी बड़े पैमाने पर उसके नकली प्रॉडक्ट्स बेचे जा रहे हैं और इसलिए पुलिस इस मामले की तुरंत जांच कर नकली प्रॉडक्ट्स की बिक्री पर रोक लगाए और आरोपियों को गिरफ्तार करे।


हेडफोन, ईयर फोन, चार्जर, पावर बैंक, डाटा केबल जैसी मोबाइल एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी यू-बॉन के डायरेक्टर  रवींद्र मलिक,ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को एक लिखित शिकायत देकर बताया कि हाल ही में कोलकाता के फैंसी मार्केट में वहां की एंटी करप्शन ब्रांच ने रेड डालकर बड़ी तादाद में कंपनी के नाम पर बिक रहा नकली सामान बरामद किया है। यह रेड पिछले हफ्ते 20 मार्च को ही डाली गई थी।

और इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। बाद में कोलकाता पुलिस ने इस संदर्भ में एक एफआईआर भी दर्ज की। मलिक के मुताबिक, उस केस की जांच में यह बात सामने आई है। कि दिल्ली में भी बड़े पैमाने पर कंपनी के नकली प्रॉडक्ट्स बेचे जा रहे हैं। चूंकि कंपनी का मुख्यालय नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के जीटीबी नगर इलाके में ही है, इसलिए कंपनी ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में भी इस संबंध में औपचारिक तौर पर एक शिकायत दर्ज करा दी है। और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Wednesday 13 March 2019

स्विस ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत की उभरती बैडमिंटन खिलाड़ी पर रहेगी सबकी नजर।

13, मार्च  2019


सीनियर फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली, भारत की नवोदित बैडमिंटन खिलाड़ी कुहु गर्ग, कल से स्विटजरलैंड के बसेल में शुरू हो रही स्विस ओपन बैटमिंटन चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के साथ अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के अपने कैरियर को शुरूआत करने वाली है। कुहु गर्ग, एवं उसके पार्टनर ध्रुव कपिला, ने मिश्रित युगल -मिक्स्ड डबल- में पहले चरण में अपने प्रतिद्वंदियों को आसानी से पराजित किया और अब अगले चरण में चीन के लु कैयांड छेन लू की पांचवी वरीयता प्राप्त जोड़ी से मुकाबला करना है।


अगले चरण में अपनी जीत के प्रति आश्वस्त कुहु गर्ग ने कहा, “यह जरूर है। कि आरंभिक चरण में हमने आसानी से जीत हासिल की और अगले चरण में हमें पांचवी वरीयता प्राप्त जोड़ी से मुकाबला करना है। लेकिन जब हम अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में उतरते हैं तो हमें आरंभिक चरण में ही प्रबल दावेदारों से कठिन प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार रहना होता है। अगर कुहु गर्ग और धुव्र कपिला अपने प्रतिद्वंद्वियों को परास्त कर देते हैं तो अगले चरण में उन्हें डेनमार्क की प्रबल जोड़ी मठियास क्रिस्टियानसीन एवं क्रिस्टिना पेडरसन से मुकाबला करना होगा। उत्साही कुहु गर्ग ने कहा, “डेनमार्क की यह जोड़ी बैडमिंटन की बेहतरीन जोडियों में से एक है और इनके खिलाफ मुकाबले में उतरना वाकई गर्व की बात होगी।


अपने नए पार्टनर ध्रुव कपिला के बारे में कुहु ने कहा, “यह पहला मौका है जब वह धुव्र कपिला के साथ खेल रही है। वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है और मुझे विश्वास है कि हम अच्छा खेलेंगे। हमारे लिए अगला मुकाबला मुहत्वपूर्ण है। कुहु गर्ग को स्विस ओपन के अलावा कई और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में खेलना है। अगले सप्ताह वह फ्रांस में ओरेलांस इंटरनेशनल में और इसके बाद नई दिल्ली में इंडिया ओपन सुपर सीरिज टूर्नामेंट में खेलेगी।


वह कहती है, “आगे के हफ्ते उसके लिए बहुत ही रोमांचकारी साबित होंग। मैं इन सभी टूर्नामेंटों में अच्छा खेल दिखाना चाहती हूं खास तौर पर भारत में होने वाले टूर्नामेंट में। मैंने बहुत ही मेहनत की है और मुझे उम्मीद है कि इन सभी टूर्नामेंटों में अच्छे परिणाम निकलेंगे। राष्ट्रीय स्तर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुहु गर्ग का सफर बहुत ही रोमांचकारी रहा है। देहरादून की 20 वर्षीय कुहु गर्ग ने लगातार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उसकी प्रमुख जीत ग्रीस ओपन रही। इसके अलावा वह रसिया ओपन में उप विजेता रही। हाल में ही कुहु गुवाहाटी में आयोजित प्रतियोगिता में मिश्रित युगल में भी उपविजेता रही थी।


अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिश्रित युगल में उसकी 37 वीं वरियता है और उसने रोहन कपूर के साथ मिलकर खेले हैं। बैडमिंटन के प्रति उसका रूझान आठ साल की उम्र से ही रहा है और तभी से बैडमिंटन खेलती रही है। उसके पिता अशोक कुमार अच्छे बैडमिंटन खिलाडी रहे हैं। और अपने साथ उसे बैडमिंटन कोर्ट पर ले जाते थे और इस तरह से धीरे - धीरे बैडमिंटन से लगाव हुआ।

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...