Wednesday 30 June 2021

इंडिया मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन ने की "अधिवक्ताओं के मन की चौपाल"

30 जून 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: अधिवक्ताओं ने कहा सरकार हमसे क्यों खफा है" विषय पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में कई मांग उठी जिसमें प्रत्येक अधिवक्ता को 10 हजार रूपए महीना या एक मुश्त 1 लाख रुपए व जिन अधिवक्ताओं ने इस महामारी में अपना जीवन खोया है उनके परिवार को सरकार द्वारा एक करोड़ की सहायता राशि दी जाए।
इस विषय पर हमने अपने मुख्य अतिथियों के साथ चर्चा की और उनकी राय जानी कि सरकार अधिवक्ताओं के हितों का ध्यान क्यों नहीं रख रही है। आज कोविड-19 की महामारी विश्वव्यापी फैल चुकी है। सरकार ने अधिवक्ताओं के प्रति मुंह क्यों मोड़ रखा है। सरकार आर्थिक सहायता देने से क्यों मुकर रही है। ऐसे कई मुद्दों पर चर्चा की गई कि अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार अपना प्रयास क्यों नहीं कर रही है।

इस विषय पर बार कौंसिल दिल्ली के सचिव एडवोकेट पियूष गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अधिवक्ता भाइयों के प्रति आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए राशन किट के वितरण  सुविधा मुहैया कराई है तथा वह लगातार अधिवक्ता भाइयों को आर्थिक सहायता प्रदान करवाने के लिए प्रयत्न कर रहे हैं। चर्चा को आगे बढ़ाते हुए टैक्सेशन बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अथॉरिटी के सम्मुख हम किस तरीके से अपनी बात को रख सकते हैं तथा कोविड-19 में जिन अधिवक्ताओं की मौत हुई उन अधिवक्ता भाइयों के आश्रितों को कम से कम एक करोड़ धनराशि दी जाए तथा आर्थिक तंगी से पीड़ित अधिवक्ताओं को ₹10000 मासिक लॉकडाउन शुरू होने से लॉकडाउन खत्म होने तक दिए जाए।

एडवोकेट विष्णु शर्मा बार कौंसिल दिल्ली के मेंबर अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थितियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें बैंक से लोन कम ब्याज पर दिलवाने की बात मन की चौपाल में रखी तथा उन्होंने कहा कि लोकडाउन में वकील साथियों की कई तरह की मदद की है। एडवोकेट नीतू वर्मा ने भी इस मुद्दे पर विचार रखते हुए कहा  कि सरकार इस तरह अधिवक्ताओं की अनदेखी नहीं कर सकती, अधिवक्ताओ के हितों को ध्यान में रखते हुए उनको आर्थिक सहायता प्रदान करें। एडवोकेट सुनील कुमार शर्मा, अध्यक्ष इलाहाबाद हाई कोर्ट, उन्होंने बताया कि हमारे अधिवक्ता भाइयों को जो कि कोविड-19  महामारी में मृत्यु के ग्रास बन गए हैं उनके परिवार वालों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

कार्यक्रम का आयोजन राजीव निशाना की अध्यक्षता में संपादित किया गया। राजीव निशाना ने कहा सरकार को इस महामारी के समय प्रत्येक अधिवक्ता को एक लाख की सहायता राशि देनी चाहिए ताकि इनको आर्थिक मजबूती मिले। मुख्य रूप से इस कार्यक्रम मे विष्णु शर्मा को-चेयरमैन, बार काउंसिल दिल्ली, बार कौंसिल दिल्ली के सचिव एडवोकेट पियूष गुप्ता, एडवोकेट दिनेश कुमार गुप्ता पूर्व अध्यक्ष टैक्सेशन बार एसोसिएशन, इम्वा  ओवरसीज अध्यक्ष सुरेश पुष्पाकर, इम्वा सचिव विजय शर्मा, राहुल शर्मा, अंजलि भाटिया, एडवोकेट सुनील कुमार शर्मा, अध्यक्ष, इलाहाबाद हाई कोर्ट, एडवोकेट उदय शंकर, वरिष्ठ पूर्व उपाध्यक्ष, इलाहाबाद हाई कोर्ट, एडवोकेट धीर सिंह कसाना सचिव स्टेट बार एसोसिएशन, एडवोकेट दिव्य दर्शन शर्मा, सचिव तीस हजारी कोर्ट,  एडवोकेट अमर विवेक अग्रवाल, प्रैक्टिसिंग एडवोकेट अटॉर्नी  हरियाणा पंजाब हाई कोर्ट एंड सुप्रीम कोर्ट, एडवोकेट प्रदीप राय, उपाध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन शामिल हुए।

Tuesday 29 June 2021

देवांशी रंजन 'डायना अवार्ड' से सम्मानित।.

29 जून 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली:  राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज की तृतीय वर्ष की छात्रा सुश्री देवांशी रंजन को वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमणकाल के दौरान निर्भिक रुप से सामाजिक व मानवीय सेवाओं में अग्रणी भूमिका निभाने पर डायना अवार्ड से सम्मानित किया।
वर्चुअल मीटिंग के दौरान हाईनैस प्रिंस विलियम,द ड्यूक आफ कैम्ब्रिज,ड्यूक एक्सेस व प्रिंस हैरी की उपस्थिति में यह अवार्ड देवांशी रंजन को दिया गया। इस अवार्ड मिलने के बाद सुश्री देवांशी रंजन ने कहा,कि सेवा भावना की प्रेरणा मुझे अपने पिता श्री राजीव रंजन (डीसीपी, एयरपोर्ट) व अपनी मम्मी से मिली है।

देवांशी का नाम आर श्रेणी के अंतर्गत रोल आफ आनर 2020 में सूचीबद्ध हैं। बहरहाल, देवांशी को मिले इस अवार्ड के बाद उनके अपने मित्र उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं,साथ ही उनका कहना है कि देवांशी इस अवार्ड के लिए डिजर्व भी करती है।

Monday 28 June 2021

दिल्ली पुलिस आयुक्त, द्वारा सर गंगाराम कोलमेट अस्पताल और हमदर्द नेशनल फाउंडेशन की टीमो को किया सम्मानित।

29 जून 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: पुलिस आयुक्त,एसएन श्रीवास्तव ने 28 जून को सर गंगाराम कोलमेट अस्पताल और हमदर्द नेशनल फाउंडेशन की टीमों को सम्मानित किया, जिन्होंने रोहिणी और शाहदरा में कोविड देखभाल केंद्र चलाने के लिए आवश्यक डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था करने में बहुमूल्य सहायता प्रदान की पुलिस कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए।जहां पुलिस कर्मियों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर लगातार इस कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ी, वहीं दूसरी लहर के दौरान दिल्ली के अस्पताल में ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी के कारण उनका और उनके परिवारों का ख्याल रखना आवश्यक था।
हमदर्द फाउंडेशन और सर गंगाराम कोलमेट अस्पताल के समय पर सहयोग से शाहदरा और रोहिणी में दो कोविड केयर सेंटर शुरू किए गए। कोविड केयर सेंटरों ने लगभग 125 पुलिस कर्मियों और उनके (124) परिवारों को सेवा प्रदान की, साथ ही 47 रोगियों की गंभीर सहायता की, जिन्हें अन्य बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया था।
दिल्ली पुलिस आयुक्त S N श्रीवास्तव, ने कहा कम समय में कोविड केयर सेंटर स्थापित करने में समय पर और मूल्यवान सहायता प्रदान करने के लिए दोनों संस्थानों को धन्यवाद दिया इन संस्थानों के पूरे दिल से सहयोग के कारण नेक पहल को तत्काल सफलता मिली। उनके निस्वार्थ और नेक योगदान ने पूरे दिल्ली पुलिस परिवार का स्थायी आभार और सम्मान अर्जित किया है और हमें इस कठिन समय में नए जोश और समर्पण के साथ शहर के निवासियों के लिए काम करना जारी रखने के लिए प्रेरित किया है।
संस्थानों के सम्मानित सदस्यों में डॉ अश्विनी मेहता, चिकित्सा निदेशक- सर गंगाराम कोलमेट अस्पताल, हमद अहमद, अध्यक्ष, हमदर्द नेशनल फाउंडेशन (इंडिया)-एचईसीए, हामिद अहमद, सचिव, हमदर्द नेशनल फाउंडेशन (इंडिया)- एचईसीए, साजिद अहमद, कोषाध्यक्ष, हमदर्द नेशनल फाउंडेशन (इंडिया)-एचईसीए, डॉ रजत चोपड़ा, सीनियर कंसल्टेंट सर गंगाराम हॉस्पिटल, डॉ सलीम नाइक, सीनियर कंसल्टेंट बत्रा हॉस्पिटल और डॉ रश्मि सलूजा, मेडिकल एडवाइजर, सर गंगाराम कोलमेट हॉस्पिटल।

श्रीमती एस सुंदरी नंदा स्पेशल आयुक्त /GA, संजय सिंह स्पेशल आयुक्त/ पश्चिमी क्षेत्र, राजेश खुराना स्पेशल आयुक्त / सेंट्रल जोन,  रोमिल बनिया आयुक्त /GA, प्रणव तायल डीसीपी रोहिणी और इस अवसर पर आर. साथियासुंदरम डीसीपी शाहदरा जिले मौजूद थे।

नारकोटिक्स, क्राइम ब्रांच की टीम ने एक कुख्यात ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हेरोइन बरामद की।

29 जून 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: डीसीपी चिन्मय बिस्वाल, क्राइम ब्रांच नारकोटिक्स, के कार्यालय ने बताया कि स्टाफ ने इरफ़ान उर्फ बोना नामक का एक कुख्यात ड्रग सप्लायर को किया गिरफ्तार। दिल्ली पुलिस नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली के निहाल विहार और उत्तम नगर इत्यादि क्षेत्रों में गुप्त रूप से सक्रिय प्रतिबंधित हेरोइन की आपूर्ति गिरोह का भंडाफोड़ किया है। और पकड़े गए अपराधी के कब्जे से 01 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। इस संबंध में  NDPS Act के तहत थाना क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया गया।
दिल्ली पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए दिल्ली में सक्रिय अपराधी नशीली दवाओं के तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली के निहाल विहार, के क्षेत्र में गुप्त जानकारी इकठ्ठा कर रही थी क्योकि काफी शिकायतें अवैध ड्रग्स की बिक्री को लेकर मिली थीं। पुलिस टीम की कड़ी मेहनत के प्रयास के बाद 23 जून को नारकोटिक्स सेल क्राइम में तैनात ASI सुभाष चंद को गुप्त सूचना मिली कि इरफ़ान उर्फ बोना नामक एक व्यक्ति जो हेरोइन का तस्कर है और किसी अनजान व्यक्ति को हेरोइन सप्लाई देने के लिए, सत्संग वाली गली, निहाल विहार के पास आने वाला है।

सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसीपी मयंक बंसल,नारकोटिक्स सेल की करीबी देखरेख में, इंस्पेक्टर राकेश दुहान के नेतृत्व में ASI सुभाष चंद, हैडकांस्टेबल रमेश कुमार, कांस्टेबल सुखबीर सिंह और महिला कांस्टेबल जनिता मीना को शामिल करके एक टीम बनायीं गयी। अपराधी को पकड़ने के लिए।

क्राइम ब्रांच की टीम ने रसगुल्ला फैक्ट्री के पास गुरुद्वारा वाली गली के पीछे, निहाल विहार, एरिया में जाल बिछाया और ड्रग सप्लायर इरफ़ान उर्फ बोना S/O मो. इस्लाम निवासी आरजेडजी-49, निहाल विहार दिल्ली उम्र-28 वर्ष जो कि वह बुलेट मोटर साइकिल पर आया था उसे मौके पर रंगे हाथों 01 किलो हेरोइन के साथ धरदबोचा पकड़े गए आरोपी तस्कर ने हीरोइन की थैली बुलेट बाइक पर बांध रखी थी। हीरोइन और बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।

पकड़ा गया कुख्यात ड्रग सप्लायर, पहले भी लूटपाट करता रहा है और थाना निहाल विहार का B.C है, जिस पर पहले से ही लूटपाट छीना झपटी, चोरी और गाड़ी चोरियों के 11 से अधिक मामले दर्ज है।

मामले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले  गिरोह की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है। आरोपी इरफान उर्फ बोना के पास से हेरोइन की बरामदगी से निहाल विहार और उत्तम नगर दिल्ली के इलाकों में सक्रिय ड्रग सप्लायर्स के नेटवर्क में काफी सेंध लगी है|

कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले-पहले सक्रिय हो जाएं कार्यकर्ताओं।

28 जून 2021


नई दिल्ली: हमारे सभी शाखा अध्यक्षों, ब्यूरो चीफों, पत्रकारों, विज्ञापन प्रतिनिधियों, मेडिकल फ्रेंचाइजरों, एकेडमिक कंसलटेंटों और कमीशन एजेंट से निवेदन।
        डॉ० जसवीर आर्य: राजभाषा स्कॉलर,सुरक्षा विशेषज्ञ व                मीडिया प्रतिनिधि:भारत सरकार,


जैसाकि आप सभी जानते हैं कि अभी हमारे देश ने कोरोना की भयानक दूसरी लहर में कारोबारी नुकसान के अलावा अपनों को खोया है। जिसमें हमारे भी कई अजीज भगवान को प्यारे हो गए। प्रभु कृपा से सभी देशवासियों के अदम्य साहस और एकता से इस पर काबू पाया गया है परंतु यह खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है।

क्योंकि हमारे मेडिकल वैज्ञानिकों के द्वारा सितंबर-अक्टूबर मे तीसरी लहर के आने की भी प्रबल संभावनाएं व्यक्त की जा रही है तो हम अपने से जुड़े हुए तमाम कार्यकर्ताओं व सहयोगियों का आह्वान करते है कि इस वर्ष काम बहुत कम हुआ है और चुंकि समय बहुत कम है और हमें करना बहुत कुछ है तो आप किसी शुभ मुहूर्त का इंतजार ना करें जिन्होंने भी अपना आई कार्ड या ब्रांच रेन्यू नहीं करवाई है तो उसको जल्द से जल्द करवा ले।अपने अपने संगठनों की कमेटियों का पुनर्गठन कर लें और अपने क्षेत्रो में बैठकों/कार्यक्रमों/ट्रेनिंग कैंपों का दौर आरंभ करें।

आपको जानकर खुशी होगी कि इस बार हमने अपने कार्यकर्ताओं की आर्थिक उन्नति के लिए भी कई प्रकार के कार्यक्रम तैयार किए हैं जिससे आप लोगों को प्रतिमाह अच्छी खासी इनकम "₹" भी होगी।

हम चाहते हैं कि तीसरी लहर शुरू होने से पहले ही अपने सभी संगठनों को पूरे भारत में पूरी तरह अपडेट कर दें।आप इसकी तैयारी करिए हम आपके साथ हैं।आप अपने वरिष्ठ साथियों के साथ विचार-विनिमय करके अपनी अपनी बैठकों की तारीखें निश्चित करके हमें अवगत कराएं ताकि आपके यहां आकर संगठनों को विस्तार दिया जा सके।धन्यवाद।जय हिंद! जय भारत।

✍️ आपका:डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)

♦️ *प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज (DTN)*
♦️ *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स (NMF)*
♦️ *चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो (CFIB)*
♦️ *निदेशक,भारतीय सुरक्षा एवं गुप्तचर सेना (NSIF)* 
♦️ *प्रधान संरक्षक,राष्ट्रीय महिला सेना (NWF)*
♦️ *अध्यक्ष,राष्ट्रीय मानव अधिकार सेना (NHRF)*
🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 🌿 *अध्यक्ष,विश्व आयुर्वेद अनुसंधान एवं विकास परिषद (WARDC)* 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 🌿
🇨🇭 *चेयरमैन,ग्लोबल हेल्थ एंड मेडिकल काउंसिल (GHMC) 🇨🇭*

*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
*www.drjasbirarya.com* *worldayurvedresearch.com*
*www.globalmedicalcouncil.com*
*ईमेल:* *drjasbirarya@gmail.com*
📱 *9650380366, 9212412283*

Friday 25 June 2021

जुआ खेलते हुए भारी नकदी के साथ 15 जुआरियों को दिल्ली पुलिस के स्टाफ ने धरदबोचा।

25 जून 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: डीसीपी एंटो अल्फोन्स नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ की टीम को उत्तरी जिले के क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी विकसित करने और उन्हें पकड़ने का काम सौंपा गया।
 23 जून को हैडकांस्टेबल संजीव स्पेशल स्टाफ को गुप्त सूचना मिली कि पुलिस स्टेशन वजीराबाद क्षेत्र में सोनू नाम का एक व्यक्ति जुआ रैकेट चला रहा है। यदि छापेमारी की जाती है तो उसे अन्य जुआरियों के साथ गिरफ्तार किया जा सकता है और सट्टे में लगी भारी मात्रा में नकदी बरामद की जा सकती है।
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, इंस्पेक्टर तिलक चंद्रा के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ की एक समर्पित टीम, जिसमें एसआई हंसा राम, एसआई राकेश कुमार, एएसआई ज़मीर हैदर, हैडकांस्टेबल संजीव, हैडकांस्टेबल अंसार, हैडकांस्टेबल मंजीत, कांस्टेबल परवीन और कांस्टेबल परवीन,और एसीपी उमा शंकर की करीबी देखरेख में जुआरियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया।

टीम हरकत में आई और गुप्त सूचना को और विकसित किया और रात करीब 11 बजे के आसपास दिल्ली के गली नंबर 16 वजीराबाद में टीम द्वारा छापेमारी की गई, जहां सरगना सोनू सहित 15 लोग जुआ खेलते पाए गए सभी 15 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया और एक बड़ी नकदी यानी 1,15,800/-रुपये सट्टेबाजी में दांव पर लगाये गये और 260 ताश के पत्ते मौके से बरामद किये गये। इसके बाद थाना वजीराबाद में सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में पता चला कि 46 वर्षीय सोनू राज जुए का सरगना और आयोजक है। उसे पहले भी थाना यानी रूप नगर, सब्जी मंडी और तिमारपुर में जुआ अधिनियम के 3 मामलों में गिरफ्तार किया गया था। वह किराए पर आवास लेकर जुआ का आयोजन करता था। जुआ आमतौर पर शाम लगभग 07 बजे से देर रात तक शुरू होता है। आगे मामले की जांच जारी है।

 पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से
 • नकद रु 1,15,800/-
 • 260 ताश,के पत्ते मौके से बरामद किए गए।

Thursday 24 June 2021

दिल्ली पुलिस आयुक्त ने दो जन संपर्क वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

25 जून 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव,ने 24 जून को पुलिस मुख्यालय,जय सिंह रोड, नई दिल्ली से दो जन संपर्क वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, ताकि आम जनता में कोविड के उचित व्यवहार के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके और टीकाकरण की आवश्यकता के बारे में जनता को शिक्षित किया जा सके।
दिल्ली अनलॉक के बाद एक प्रवृत्ति देखी गई है कि लोग खरीदारी और अन्य गतिविधियों के लिए बाजारों में आते हैं, जो महामारी को नियंत्रित करने के लिए किए गए प्रयासों को फिर से प्रभावित कर सकते हैं,इसलिए लोगों को मास्क पहनने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने आदि के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर अभियान चलाना आवश्यक महसूस किया गया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर S.N. श्रीवास्तव ने कहा"ये वाहन नागरिकों के साथ संवाद करने और जिम्मेदार कोविड सुरक्षा व्यवहारों के बारे में जनता को जागरूक करने के हमारे प्रयासों को बढ़ावा देंगे।"
दिल्ली पुलिस ने सार्वजनिक घोषणा (PA) सिस्टम, प्रमुख स्थानों पर तख्तियां प्रदर्शित करने और उल्लंघन करने वालों को फूल चढ़ाने, RWA और MWA के साथ बैठक, के अलावा विभिन्न माध्यमों से लोगों को कोविड प्रोटोकॉल पर शिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित किया है। और  लोगों के बीच कोविड उपयुक्त व्यवहार की भावना पैदा करना है,ताकि मास्क पहनना शारीरिक दूरी बनाए रखना और खुद ही सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करना उनकी आदत बन जाए। इस पहल का उद्देश्य दिल्ली के नागरिकों के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं, मोबाइल एप्लिकेशन, हेल्पलाइन नंबर और अन्य सुविधाओं के बारे में जागरूकता फैलाकर पुलिस-जनसंपर्क को मजबूत करना है।
ये तकनीकी-संशोधित मिनी ट्रक वाहन (जन संपर्क वाहन) दिल्ली के लोगों के साथ स्थानीय इलाकों और समुदायों के साथ एक गतिशील जुड़ाव बनाने के लिए ऑडियो-विजुअल सुविधाओं से लैस हैं।  पुलिस के प्रति लोगों की धारणा में बदलाव लाने और दिल्ली पुलिस की छवि बनाने के लिए इस पहल ने पुलिस को लोगों के करीब ला दिया। इन दोनों वाहनों में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगी है, जो कोविड-19 के प्रसार और लॉकडाउन की अवधि के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए अच्छे कार्यों और प्रसिद्ध चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा शिक्षाप्रद संदेशों को प्रदर्शित करती है। साथ ही लोगों से दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों को करते समय सुरक्षा उपायों का पालन करने का आग्रह करने वाले संदेश स्क्रीन के माध्यम से प्रदर्शित किए जाएंगे।

एक तकनीकी-समझदार समुदाय पुलिस संपर्क पुलिस अधिकारी और एक महिला लोक सुविधा अधिकारी (PFO) जनता के साथ बातचीत करने और महामारी को नियंत्रित करने के लिए उचित व्यवहार और टीकाकरण के महत्व के बारे में जानकारी का प्रसार करने के लिए वाहन में सवार हैं। इन वाहनों में दिल्ली पुलिस की विभिन्न सामुदायिक पुलिसिंग और नागरिक केंद्रित सुविधाओं, जैसे तत्पर, हिम्मत प्लस, और वरिष्ठ नागरिक ऐप, शिष्टाचार, नाज़ुक, शक्ति, आँख और कान, यातायात प्रहरी, पुलिस मित्र, के बारे में लोगों को जागरूक करने की सुविधा भी है।  मित्र, निगेहबान, निर्भीक, पहचान, युवा और पड़ोस निगरानी योजनाएं, ERSS-112 और विभिन्न अन्य हेल्पलाइन नंबर।

ये वाहन कई कॉलोनियों/आवासीय क्षेत्रों और प्रमुख स्थानों जैसे मॉल, मुख्य बाजारों और अन्य उच्च फुटफॉल क्षेत्रों जैसे मेट्रो स्टेशनों आदि को कवर करेंगे।

दिल्ली पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर उसके पास से ट्रिगर चाकू बरामद किया।

24 जून 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट थाना कोतवाली, के स्टाफ ने एक शातिर अपराधी को ट्रिगर चाकू के साथ पकड़ा, मामला 22 जून को हैडकांस्टेबल सुनील और कांस्टेबल दिनेश, पुलिस पोस्ट, बल्लीमारान, थाना कोतवाली, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सड़क पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।
गश्त के दौरान रात करीब पौने दस बजे के आसपास वे टाउन हॉल मेन चांदनी चौक रोड पहुंचे तो देखा कि इलाके में एक व्यक्ति रात के समय संदिग्ध हालत में घूम रहा था। जिसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी। पुलिस स्टाफ ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन रुकने के बजाए वह पुलिस को देखते ही तेजी से भागने लगा।

टीम ने तुरंत संदिग्ध व्यक्ति का पीछा कर उसे पकड़ने में कामयाब रहे। उसकी गहन तलाशी लेने पर उसके पास से एक ट्रिगर चाकू बरामद हुआ। तदनुसार, थाना कोतवाली में शस्त्र अधिनियम, के तहत मामला दर्ज किया गया।

आरोपी की पहचान छोटू उर्फ ​​अथा, के रूप में की गई। वह एक शातिर अपराधी और ड्रग एडिक्ट है। वह कोई भी अपराध करने के लिए इधर-उधर घूम रहा था।

 गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
1.छोटू उर्फ अथा,उम्र 27 वर्ष निवासी जेजे कॉलोनी, बवाना, दिल्ली और स्थाई पता- जिला। सीवान, बिहार, (वह पहले भी थाना हजरत निजामुद्दीन, थाना एनडीएलएस आदि में दर्ज धोखाधड़ी, चोरी आदि के 3 मामलों में शामिल पाया गया है। और उसे अक्टूबर, 2020 में जेल से रिहा किया गया था)

 आरोपी के कब्जे से बरामद,
 • एक ट्रिगर चाकू।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद द्वारा वर्ष 2021- 2022 के लिए स्वास्थ्य लाइसेंस शुल्क में बढ़ोतरी की घोषणा।

24 जून, 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: पालिका परिषद (NDMC) क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियों जैसे होटल, रेस्तरां, कॉफी शॉप, लॉजिंग हाउस, मिठाई की दुकानें और दैनिक खाने-पीने योग्य सामान बेचने वाले छोटे स्टॉल/कियोस्क को चलाने के लिए विभिन्न ट्रेड लाइसेंसों के जारी करने या नवीनीकरण के लिए स्वास्थ्य लाइसेंस शुल्क में वार्षिक वृद्धि को 23 अगस्त, 2018 के परिषद के निर्णय के अनुसार 01अप्रैल 2021 से लागू करने की घोषणा की है।
इस निर्णय के तहत छोटे कियोस्क/स्टॉल, मदर डेयरी बूथ, वाटर ट्रॉली आदि के लिए कोई वृद्धि नहीं की जा रही है। शेष श्रेणियों में भी  न्यूनतम बढ़ोतरी, 100/ रुपये से लेकर 1700/- रूपये वार्षिक किया जाएगा, लेकिन इसमें 5-सितारा होटल शामिल नही होंगे।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद इस साल स्वास्थ्य लाइसेंस के लिए करीब 200 मामलों पर कार्रवाई करेगी। इन मामलों में से 25 प्रतिशत मामलों के लिए स्वास्थ्य लाइसेंस शुल्क में कोई वृद्धि नहीं होगी, जिसमें सभी छोटी दुकानें, स्टॉल, पानी की ट्रॉली आदि शामिल हैं। 

इस निर्णय के अनुसार 40% मामलों में  400/- रुपये की वृद्धि होगी, 30% मामलों में 900/- रुपये की वृद्धि होगी, 2% मामलों में 100 रुपये और पांच सितारा होटलों आदि को कवर करने वाले 1% मामलों में 4300/- रुपये की वृद्धि प्रति मामला प्रति वर्ष के लिये की गई है।

"CFIB & मीडिया फोर्स" के कार्यकर्ताओं के साथ उत्तरप्रदेश के पांच जिलों की बैठकें हुई संपन्न।

24 जून 2021


नई दिल्ली: दिनांक 19 जून से 22 जून-2021 तक उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा, हापुड़, गाजियाबाद बुलंदशहर व अलीगढ़ जिले में क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो (CFIB) व नेशनल मीडिया फोर्स (NMF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जसवीर आर्य और उपाध्यक्ष बाबा दीपेंद्र ब्रह्मचारी (केदार सेवा साधना ट्रस्ट) के नेतृत्व में बैठकों का आयोजन कर जिले में संगठन का विस्तार और कार्यकर्ताओं की समस्याओं पर विचार किया गया।
युवा नेता डाॅ० जसवीर आर्य ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को सक्रिय और संगठित होने का आह्वान किया और कहा कि बहुत जल्दी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों का भी दौरा किया जाएगा।
इन बैठकों में राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला कार्यकारिणी के प्रमुख अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में मौजूद राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर अखिलेश पांडे, श्री मोहन सिंह, प्रदुमन सिंह बिधुड़ी, नरेश बिधुड़ी, सचिन जाटव, मनोज भाटी, ग्राम प्रधान भगत सिंह भाटी, संजीव भाटी, दरोगा फतेह सिंह चौहान, एडवोकेट गौरव यादव, सुरेंद्र सिंह लोधी, सचिन कुमार,वैद्य बहुरिया सिंह आर्य, कपिल तोमर, कमलदीप तोमर और निखिल शर्मा जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने विचार व सुझाव रखे।✍️ *जारीकर्ता*🙏
 *सुजीत गुप्ता (कार्यालय सचिव)*

♦️ *दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
📱 9968004686, 9868422283

Wednesday 23 June 2021

NDMC, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन शिकायतों के निवारण के लिए "ऑनलाइन जन सुविधा कैम्प" का महीने में दो बार आयोजन करेगी।

23 जून, 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: पालिका परिषद (NDMC) ने सार्वजनिक मुद्दों और शिकायतों को दूर करने और अपनी विभिन्न सेवाओं की प्रशासनिक दक्षता में सुधार के लिए अनेक प्रौद्योगिकी आधारित पहल की हुई है। इस दिशा में और विस्तार करते हुए पालिका परिषद द्वारा सीधे तौर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनता की शिकायतों के निवारण के लिए एक "ऑनलाइन जन शिकायत निवारण कैम्प"  की शुरूआत की जा रही है।
इसके लिये नई दिल्ली नगरपालिका परिषद हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे के बीच 'जन सुविधा कैम्प' का आयोजन करेगी ताकि जनता की शिकायतों को सुना जा सके और उनका समाधान किया जा सके तथा उन्हें यह सुविधा बिना किसी कार्यालय में जाए ही घर बैठे उपलब्ध कराई जा सके। 

इस ऑनलाइन जन सुविधा कैम्प में भाग लेने के लिये नई दिल्ली नगर पालिका परिषद क्षेत्र के निवासी हर महीने के दूसरे और चौथे गुरुवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे के बीच एक यूआरएल लिंक (https://online.ndmc.gov.in/online_grv/ ) पर अपनी शिकायतें दर्ज कराएंगे और शिकायत दर्ज होने के बाद, शिकायतकर्ता को अगले दिन (शुक्रवार) शाम 05:00 बजे तक एक वीडियो कॉन्फ्रेंस लिंक मिल जाएगा।

फिर प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को विभागाध्यक्ष हर एक पंजीकृत शिकायत को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2.00 बजे के बीच सुनने के लिए ऑनलाइन उपस्थित रहेंगे। इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति को अपनी शिकायत प्रस्तुत करने और उसी के अनुसार उसका निवारण करने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा। यदि शिकायत का मौके पर समाधान नहीं होता है, तो संबंधित विभाग प्रमुख द्वारा एक सप्ताह के भीतर लिखित सूचना भेजी जाएगी।  इस संबन्ध में सभी विभागों के अध्यक्षों को 22 जून, 2021 को एक कार्यालय आदेश जारी कर के अवगत भी करा दिया गया है।

यह वीडियो कॉन्फ्रेंस आधारित जन सुविधा कैम्प नागरिकों के साथ पालिका परिषद अधिकारियों की सार्वजनिक बातचीत को फिर से शुरू कर रहा है ताकि उनकी शिकायतों को दूर किया जा सके, जो कि कोविड-19 की परिस्थितियों के कारण कम हो गए थे।

Tuesday 22 June 2021

दिल्ली पुलिस द्वारा युवाओं की एक सेना तैयार कर रही है - संभावित "कोरोना महामारी" की तीसरी लहर के लिए।

23 जून 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: DCP, URVIJA GOEL वेस्ट डिस्ट्रिक्ट, दिल्ली पुलिस द्वारा युवाओं की एक सेना तैयार कर रही है - संभावित COVID-19 की तीसरी लहर के लिए। वर्तमान वर्ष देश के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है, इसलिए संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने अभी से इस चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करने की तैयारी शुरू कर दी है।
दिल्ली पुलिस ने 60 उम्मीदवारों के साथ 'कोविड केयर असिस्टेंट' के नाम से एक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है, इन प्रशिक्षित युवाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में सेवा में लाया जा सकता है। दिल्ली पुलिस अपने ट्रेनिंग पार्टनर आईएसीटी के साथ मिलकर इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का संचालन कर रही है।
प्रशिक्षुओं को बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल निर्देशों के साथ www.yuva.iact.live पोर्टल के माध्यम से 15 दिनों में, 50 घंटे का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाता है। सफदरजंग अस्पताल के एक नर्सिंग हेड की मदद से युवा प्रशिक्षुओं को चिकित्सा और शल्य चिकित्सा उपकरणों में बुनियादी ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।
दिल्ली पुलिस और आईएसीटी इन पाठ्यक्रमों के लिए पश्चिम जिले में ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं जैसे कोविड देखभाल सहायक, आपातकालीन देखभाल सहायक आदि। 60 में से 54 उम्मीदवारों ने प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा किया जिन्हे डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य टीमों की सहायता के लिए रखा जाएगा।
आपको बता दें कि युवा योजना दिल्ली पुलिस की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत झुग्गियों, स्कूल ना जाने वाले, बेरोजगार युवाओं को, ना सिर्फ प्रशिक्षण देकर समाज की मुख्य धारा में लाया जाता है बल्कि उन्हें रोजगार भी प्रदान किया जाता है।

राहगीरों के गला दबाकर लूटने वाले कुख्यात अपराधी दिल्ली पुलिस के शिकंजे में।

22 जून 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली:डीसीपी एंटो अल्फोन्स नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट,ने बताया,18 जून 2021 को एक शिकायतकर्ता निवासी बालाजी लॉज, फूल मार्केट, हैदराबाद, तेलंगाना, ने अपनी शिकायत में बताया कि वह हैदराबाद, आंध्र प्रदेश से दिल्ली आया था। सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह लाल किले से छत्ता रेल, लाल बत्ती की ओर पैदल जा रहे थे।
जब वह लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 3 के पास पहुंचा, तो तीन संदिग्ध लड़के आए और एक ने पीछे से गर्दन दबा दी और दूसरे ने उसका मोबाइल फोन उसके हाथ से लूट लिया, और उसके बटुए में 3,500 रुपये नकद और दस्तावेज आदि और नकद 28,500/ रुपये पैंट की जेब से लूट को अंजाम देने के बाद वे मौके से फरार हो गए। तदनुसार, थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

जांच टीम में एसआई नीरज, I/C पीपी लाल किला, एएसआई सुरेंद्र प्रकाश, हैडकांस्टेबल मुकेश, कांस्टेबल अमित, इंस्पेक्टर रितु राज,SHO थाना कोतवाली के नेर्तत्व में टीम गठित की गई। और एसीपी उमा शंकर, कोतवाली। की करीबी देखरेख में लुटेरों को पकड़ने के लिए टीम ने घटना स्थल पर तकनीकी जांच की और दोषियों के बारे में कोई सुराग पाने के लिए अपने-अपने सूत्र तैनात किए गए।

टीम द्वारा काफी प्रयासों के बाद आखिकार टीम ने रणनीतिक रूप से आरोपी हर्ष को पकड़ लिया। और मुकेश उर्फ फौजी को 18.जून को दिल्ली के लाल किला के पास पुराने लाजपत राय मार्केट से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से कुल 22,800/- रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस टीम ने उनके तीसरे सहयोगी अमन उर्फ नेपाली, को 19 जून को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पर्स जिसमें 3,500/ रुपये नकद, और शिकायतकर्ता का एक मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि आरोपी व्यक्ति आपराधिक इतिहास वाले कुख्यात अपराधी हैं। वे शराबी और नशीली दवाओं के आदी हैं और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराध करते हैं। वे चोरी की संपत्ति को किसी राहगीर को बेच देते थे।

पकड़े गए आरोपियों की प्रोफाइल:
(1) हर्ष उम्र 22 वर्ष पुत्र विनोद निवासी खजूरी, दिल्ली,(पहले थाना कोतवाली, थाना कश्मीरी गेट और थाना लाहौरी गेट में दर्ज डकैती और चोरी के मामलों में शामिल पाए गए। उन्हें मई, 2021 में जेल से रिहा किया गया था)
(2) मुकेश उर्फ फौजी उम्र 23 पुत्र ओम शंकर निवासी नई सीलमपुर, दिल्ली, (पहले थाना सीलमपुर के चोरी के मामलों में शामिल पाया गया था। वह मार्च, 2020 में जेल से रिहा हुआ था)
(3) अमन उर्फ नेपाली उम्र 22 वर्ष निवासी झुग्गी पुराना लाजपत राय मार्केट लाल किला, दिल्ली।
आगे मामले की जांच जारी।

(हर्ष और मुकेश उर्फ ​​फौजी के कब्जे) से 22,800/- रुपये नकद बरामद।
• अमन उर्फ नेपाली के पास से एक पर्स जिसमें 3,500/नकद,और शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन और शिकायतकर्ता का पहचान पत्र बरामद किया गया।

Saturday 19 June 2021

"अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" के विषय पर ICHR, की वेबीनार का सफल आयोजन किया।

18 जून 2021,

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" के विषय पर आईसीएचआर की वेबीनार को भारत सरकार के केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने संबोधित किया वेबीनार में 7 देशों के राजदूत व राजनयिकों ने भी केंद्रीय मंत्री के साथ योग व भारतीय संस्कृति पर चर्चा की विदेशी राजदूतों ने भी वेबीनार में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए व योग दिवस शुरू कराने के लिए भारत के प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य डॉ.लोकेश मुनि, लद्दाख के एमआईएमसी के संस्थापक अध्यक्ष भिक्खु संघसेना, भारत में डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वेन, त्रिनिदाद और टोबैगो के राजदूत डॉ रोजर गोपाल, मॉरीशस की राजदूत शांता बाई हनूमंजी, बुर्किना फासो के राजनयिक हर्वे डी कौलीबैली, कोमोरोस के मानद महावाणिज्य दूत के एल गंजू, कोस्टा रिका देश की पूर्व राजदूत मारीएला क्रूज अल्वारेज, ICHR के कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता, निशांत शर्मा, नील शर्मा, AAFT के चांसलर संदीप मारवाह व ICHR के महासचिव केएल मल्होत्रा आदि ने भी योग व भारतीय संस्कृति पर महत्वपूर्ण विचार रखे।

Thursday 17 June 2021

कार्यकर्ताओं अब आप एक्टिव मोड मे आ जाएं क्योंकि आपके प्रदेश मे हमारे धुआंदार दौरे होने वाले है।

17 जून 2021


नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, एवं उत्तराखंड के चुनावों पर हमारी पैनी नजर है। इस बार हमारा सीधा फंडा है "जो पार्टी हमारे कार्यकर्ताओं को टिकटे देगी हम उसी पार्टी के लिए खड़े होगें" हमारा मानना है कि जब यह देश ही हमारा है तो फिर हिंदुस्तान की जनता और यहां की पार्टियां हमारे लिए कैसे पराई हो सकती हैं।
                 समाज शास्त्री: डॉ.जसवीर आर्य,

हमारे कार्यकर्ता वर्षों से जनता की सेवा कर रहे हैं। इस बार हमारे कार्यकर्ता अपना स्टैंड लेने के लिए पूर्णतया आजाद हैं। हम भी अपने कार्यकर्ताओं से यही कहना चाहते है कि आप अपने-अपने राज्यों में निष्पक्ष सर्वे करें जो पार्टी आपको जनता की कसौटी पर खरी नजर आए आप उसे ही अपना समर्थन प्रदान करें।

इस बार हमारे केंद्रीय थिंक टैंक ने सोचा है कि जो पार्टी हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं को बिना किसी पक्षपात के अपने राज्य में चुनावी टिकटे प्रदान करेगी तो हमारा संगठन उसी पार्टी के लिए पसीना बहाएगा।

अत: इस चुनावी अखाड़े में उतरने की प्रबल इच्छा रखने वाले हमारे दमदार पहलवानों से अनुरोध है कि आप जल्द से जल्द हमें बताएं कि आप इस बार किस पार्टी से अपने राज्य में चुनाव लड़ना चाहते हैं? ताकि हम उस पार्टी की हाई कमांड के सामने बेबाक अपने कार्यकर्ताओं की डिमांड रख सकें।धन्यवाद।जय हिंद!जय भारत।

🙏*आपका शुभचिंतक* 🙏
डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)
{वरिष्ठ पत्रकार, लेखक,समाज सेवक,मानवाधिकार एवं सिविल राइट्स एक्टिविस्ट}

♦️ *प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
♦️ *चेयरमैन, प्राइवेट डिटेक्टिव फेडरेशन ऑफ इंडिया* 
♦️ *चेयरमैन,नेशनल कंफर्डेशन ऑफ मीडिया एसोसिएशन्स*
♦️ *अध्यक्ष,अनरजिस्टर्ड डॉक्टर्स फेडरेशन*
♦️ *चेयरमैन:अखिल भारतीय वैद्य-हकीम महासंघ*
♦️ *प्रधान,अखिल भारतीय आर्य युवक सभा*
♦️ *अध्यक्ष,श्री गुरु रविदास क्रांति सभा*
♦️ *प्रधान,डॉ०भीमराव अंबेडकर मोर्चा*
♦️ *प्रधान संरक्षक,राष्ट्रीय महिला सेना*
♦️ *चेयरमैन,राष्ट्रीय मानवाधिकार सेना*
♦️ *मुख्य संरक्षक,अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा*
♦️ *चेयरमैन,दलित-मुस्लिम एवं अति पिछड़ा महासंघ*
♦️ *चेयरमैन,राष्ट्रीय पंजाबी महासभा*
♦️ *चेयरमैन,नौजवान जाट सभा*
♦️ *चेयरमैन,भारतीय किसान-मजदूर एकता मंच*

*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
*ईमेल:* *drjasbirarya@gmail.com*
📱 *9650380366, 9212412283*

मध्य जिला, दिल्ली पुलिस द्वारा, समाज के नेक कार्य के लिए आयोजित स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में कौशल विकास के लिए "युवा" प्रशिक्षण कार्यक्रम।

17 जून 2021,

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: कोविड-19 प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर 11 युवा प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र और आशय पत्र जारी किया गया, 20 बेरोजगार युवाओं का दूसरा जत्था कौशल प्रशिक्षण के लिए फ्रंट लाइन कोविड स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में नामांकित है, जिसका मकसद कोविड-19 की अगली संभावित तीसरी लहर से लड़ने का है।COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान आने वाली कठिनाइयों के साथ-साथ हमारे प्रशिक्षण भागीदार Star Edu के सहयोग से COVID-19 दिल्ली पुलिस सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की तीसरी लहर की संभावना के बारे में विशेषज्ञों के संदेह को देखते हुए। और स्टार इमेजिंग पाथ लैब ने युवा प्रशिक्षुओं के लिए बुनियादी कोविड स्वास्थ्य देखभाल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। इस विकट स्थिति में जब स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र दबाव में है, रोजगार अनिश्चित है, इस योजना का उद्देश्य हमारे युवा प्रशिक्षकों को अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के रूप में उपयोग करना है।
मई 2021 को शुरू हुए दिल्ली पुलिस युवा पहल के तहत 11 युवा प्रशिक्षुओं के पहले बैच को 10 दिनों का अल्पावधि कोविड स्वास्थ्य कार्यकर्ता बुनियादी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान किया गया है। कोर्स पूरा होने पर सभी 11 युवा प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए हैं। इनमें से 08 युवा प्रशिक्षुओं को नियुक्ति के लिए आशय पत्र जारी किया जा चुका है। कोविड -19 महामारी की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए, 20 युवा प्रशिक्षुओं के दूसरे बैच को बच्चों के स्वास्थ्य कोविड देखभाल और निदान का बुनियादी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। नव नामांकित युवा प्रशिक्षुओं को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
16 जून 2021 को डीसीपी जसमीत सिंह, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के सहयोग से चिल्ड्रन हेल्थ केयर डायग्नोस्टिक वैन का उद्घाटन किया, Star Edu और स्टार इमेजिंग पाथ लैब के निदेशक समीर भाटी।  चिल्ड्रन हेल्थ केयर डायग्नोस्टिक वैन को कोविड -19 की अगली संभावित तीसरी लहर से लड़ने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया।
डीसीपी मध्य जिला ने 11 प्रशिक्षित उम्मीदवारों और 20 नए नामांकित युवा प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत भी की और उन्हें कोविड स्वास्थ्य कार्यकर्ता बुनियादी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए बधाई दी। इस प्रक्रिया में मध्य जिला पुलिस कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य कर्मियों का एक पूल बना रही है और वंचित जरूरतमंद युवाओं को मुख्यधारा में ला रही है।

Wednesday 16 June 2021

मेवात के दो शातिर वाहन चोरो को सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के स्टाफ ने किया गिरफ्तार।

16 जून 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की AATS एक टीम ने मेवात के 2 कुख्यात ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर दोनों सगे भाईयो से चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए गए। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से चोरी के दोपहिया वाहनों की चोरी की हालिया वृद्धि को देखते हुए, मेवाती गिरोह के बारे में जानकारी विकसित करने के लिए, एसआई संदीप गोदारा  I/C एएटीएस के नेतृत्व में एक टीम जिसमें एसआई रविशंकर त्यागी, इस्लामुद्दीन, एएसआई  कंवर पाल, विनोद कुमार, हैडकांस्टेबल  विनोद, सुरेंद्र, राकेश,परवीन, शेखर,अजय, लुकमान कांस्टेबल परवीन, अतुल, और राजेश, एसीपी योगेश मल्होत्रा की करीबी देखरेख में ​​टीम गठन किया गया अपराधियों को पकड़ने के लिए अपने स्रोत जुटाए, टीम के प्रयास का नतीजा निकला, जब टीम ने मेवाती ऑटोलिफ्टर गैंग की पहचान की।14 जून 21 को उक्त व्यक्तियों के बारे में गुप्त जानकारी मिलने के बाद दो व्यक्ति चोरी के लिए दिल्ली आ रहे हैं और चोरी के वाहनों यानी बाइक और स्कूटी की डिलीवरी लेना। टीम ने कथित व्यक्तियों की गतिविधियों और टीम द्वारा एकत्र की गई जानकारी का पता लगाया। कथित व्यक्ति नई दिल्ली रेलवे स्टेशन फ्लाईओवर, जीबी रोड रेड लाइट, के पास ब्लैक कलर हीरो मोटरसाइकिल पर आ रहे है।

इस सूचना पर 14 जून की शाम के समय एएटीएस की टीम ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन फ्लाईओवर, जीबी रोड रेड लाइट के पास, जाल बिछाया। और लगभग पौने सात बजे के आसपास एक काले रंग की हीरो मोटरसाइकिल पर सवार को देखा गया। पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन मोटर साइकिल सवार ने पुलिस टीम की मौजूदगी को देखते हुए। मोटर साइकिल सवार ने बाइक की स्पीड तेज कर भागने लगा AATS टीम हरकत में आई और उक्त व्यक्तियों को पकड़ने में कामयाब रहे।

पकड़े गए दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ के दौरान उन्होंने कबूल किया कि वे सगे भाई हैं और ऑटो लिफ्टिंग के कई मामलों में शामिल हैं. वे मेवात क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं और वाहनों को चोरी करने के उद्देश्य से ही दिल्ली में प्रवेश करते हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि हरियाणा, यूपी और राजस्थान के मेवात क्षेत्र में अपने लिंक के माध्यम से वे आसानी से संभावित खरीदारों को आकर्षक दामो पर चोरी के वाहन बेचे जाते हैं। उन्होंने यह भी कबूल किया कि उन्होंने मेवात क्षेत्र में कई चोरी के दोपहिया वाहन बेचे थे। चोरी और चोरी के वाहनों को प्राप्त करने के बाद, पुलिस से बचने के लिए वे कुछ समय के लिए मेवात में छिप जाते हैं और फिर से मामला ठंडा होने पर वह दिल्ली आते हैं और चोरी करना शुरू करते हैं। वे 6-7 व्यक्तियों के साथ दिल्ली आते थे और प्रत्येक व्यक्ति एक बाइक चुराकर 6-7 चोरी के वाहनों को एक साथ मेवात ले जाता था।

नौ चोरी के दोपहिया वाहन यानी ड्यूक बाइक, पुस्लर, पैशन मोटर साइकिल, हीरो स्प्लेंडर, स्कूटी (होंडा एक्टिवा), फासिनो स्कूटी (यामाहा) को उपरोक्त आरोपी व्यक्ति के कहने पर बरामद किया गया। अपने उपरोक्त कार्य प्रणाली के माध्यम से उन्होंने पिछले दो वर्षों के दौरान अब तक लगभग 100 से अधिक चोरी के वाहन बेचे हैं।

आरोपियों के कब्जे से 09 चोरी की गाडिय़ां बरामद की गई हैं।
1. एक ड्यूक, केटीएम 390
2. एक बजाज पल्सर
3. वन पैशन PRO9 (हीरो)
4.01 स्प्लेंडर (हीरो)
5. 03 स्कूटी एक्टिवा (होंडा)
6. 01 स्कूटी फासिनो (यामाहा)
7. वन एचएफ- डीलक्स (हीरो)

1. साजिद उम्र 28 वर्ष पुत्र सहजाद निवासी गांव रिहादा, पुन्हाना, मेवात, हरियाणा वह 7वीं तक पड़ा  हैं। उनके पास ग्लैमरस और हाई प्रोफाइल लाइफ जीने के सपने हैं। अपने सपनों को पूरा करने के लिए, उन्होंने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से वाहनों की चोरी करना शुरू कर दिया और चोरी करने के बाद, उन्होंने मेवात क्षेत्र में चोरी के वाहनों को संभावित खरीदारों को बहुत सस्ते दामो पर बेच दिया।

2. मुस्तफा उम्र 24 वर्ष पुत्र शाहजाद निवासी गांव रिहादा, पुन्हाना, मेवात, हरियाणा वह कला में स्नातक है और वर्तमान में बेरोजगार है। उनके पास ग्लैमरस और हाई प्रोफाइल लाइफ जीने के सपने हैं। अपने सपनों को पूरा करने के लिए, उन्होंने अपने बड़े भाई साजिद के साथ दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रो से वाहनों को चोरी करना शुरू कर दिया और चोरी के बाद दोनों आरोपियों ने मिलकर मेवात क्षेत्र में चोरी के वाहनों को संभावित खरीदारों को बहुत सस्ती दामो पर बेच दिया।

मामले की जांच प्रगति पर है।

Tuesday 15 June 2021

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने अवैध हथियारों के साथ दो कुख्यात तस्करो को धर दबोचा।

16 जून 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह स्पेशल सेल साउथर्न रेंज,ने बताया। एसीपी अत्तर सिंह की करीबी देखरेख में इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के नेतृत्व में स्पेशल सेल,साउथर्न रेंज की एक टीम। ने दो कुख्यात हथियार तस्करो को गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय रैकेट का किया भंडाफोड़। पकड़े गए आरोपी,(1) सुनील उर्फ सेठी उम्र 21 गांव शेरनगर जिला मथुरा यूपी और (2) जयबीर सिंह उम्र 21 वर्ष गांव शेरनगर जिला। मथुरा यूपी। स्पेशल सेल ने इससे पहले ऐसे कई अंतरराज्यीय हथियारों के गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफल रहा।
सेंधवा, खरगोन, धार और बुरहानपुर मध्यप्रदेश से हथियार खरीदने और दिल्ली एनसीआर में आपूर्ति करने में शामिल अवैध हथियारों के तस्करों के खिलाफ स्पेशल सेल टीम द्वारा शुरू किए गए निरंतर अभियान की खोज में, इनके सदस्यों की पहचान करने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे थे। सुनील उर्फ ​​सेठी और जयवीर सिंह द्वारा अपने अन्य साथियों की मिली भगत से हथियारों की तस्करी की अवैध गतिविधियों की जानकारी ली जा रही थी।
उनके और इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी विकसित करने के लिए मैनुअल सर्विलांस लगाया गया।इस संबंध में अधिक जानकारी जुटाने के लिए गुप्त सूत्रों को भी तैनात किया गया। दो महीने से अधिक समय के निरंतर प्रयासों के बाद, हैडकांस्टेबल देवेंद्र को 13 जून को एक गुप्त सूचना मिली कि सुनील उर्फ सेठी, दिल्ली के जसोला-अपोलो मेट्रो स्टेशन, सरिता विहार, के पास हथियारों की आपूर्ति देने के लिए शाम 4 से 5 बजे के बीच आएगा। जयवीर को हथियार और गोला-बारूद, देने के लिए।

इस सूचना पर एक छापेमारी टीम जिसमे,एसआई आदित्य, एसआई रंजीत, एएसआई देवेंद्र भाटी, हैडकांस्टेबल अजय, हैडकांस्टेबल अमित,हैडकांस्टेबल आश मोहम्मद, हैडकांस्टेबल नवीन, हैडकांस्टेबल साजिद, हैडकांस्टेबल हेमंत और इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के नेर्तत्व में छापेमारी टीम के साथ दिल्ली के सरिता विहार में उक्त मेट्रो स्टेशन के पास जाल बिछाया गया। शाम करीब सवा चार बजे के आसपास एक संदिग्ध व्यक्ति दो बैग यानी एक कंधे पर और दूसरा दाहिने हाथ में लेकर मेट्रो स्टेशन की ओर आ रहा था।

मुखबिर ने उसकी पहचान सुनील उर्फ ​​सेठी के रूप में की और 10 मिनट के बाद, एक अन्य व्यक्ति आया और मुखबिर द्वारा जयवीर के रूप में पहचाना गया। वह सुनील उर्फ सेठी के पास आया और उसने जयवीर को एक नीले और भूरे रंग का बैग सौंप दिया। स्पेशल सेल की टीम तुरंत हरकत में आई। और दोनों व्यक्तियों को घेर कर धर दबोचा। उनकी तलाशी लेने पर मौके से उनके दो बैगों से .32 की बारह ऑटोमेटिक पिस्तौल और 24 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। सुनील उर्फ ​​सेठी के पास से 24 जिंदा कारतूस के साथ छह पिस्तौल और जयवीर के पास से छह पिस्तौल बरामद की गई। पुलिस स्टेशन में आर्म्स के तहत मामला स्पेशल सेल में दर्ज किया गया।

पूछताछ के दौरान सुनील उर्फ ​​सेठी ने खुलासा किया है कि उसे मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से एक अवैध हथियार निर्माता से बरामद पिस्टल और कारतूस की आपूर्ति मिली थी। उसने आगे खुलासा किया है कि वह पिछले 3 वर्षों से दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और यूपी पश्चिम में अवैध हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति में लिप्त है। उसने यह भी खुलासा किया है कि करीब 3 साल पहले उसे पास के गांव के एक व्यक्ति ने उसके हथियारों की तस्करी के गिरोह में शामिल होने का लालच दिया था।

शुरू में सुनील उर्फ सेठी ने एक साल तक उनके कूरियर के रूप में काम किया लेकिन बाद में उन्होंने हथियारों की तस्करी का अपना नेटवर्क विकसित किया। जयवीर सिंह ने भी खुलासा किया कि सुनील उर्फ ​​सेठी ने उसे अपने गिरोह में शामिल होने और हथियारों की तस्करी की गतिविधियों में मदद करने का लालच दिया था। ज्यादा पैसे के लालच ने जयवीर को सुनील उर्फ ​​सेठी के साथ उसकी अवैध गतिविधियों में शामिल कर लिया। दोनों दिल्ली एनसीआर, यूपी हरियाणा और एमपी में अपराधियों को अवैध हथियारों की आपूर्ति में शामिल रहे।सुनील उर्फ ​​सेठी ने यह भी खुलासा किया है कि उसे मध्यप्रदेश से पिस्टल मिलता था और वह उसे आगे जयवीर को सप्लाई करता था जो इसे आगे दिल्ली एनसीआर और आसपास के राज्यों यूपी और हरियाणा में अपराधियों को बेचता था।

पकड़े गए दोनों आरोपितों को संबंधित अदालत में पेश कर 2 दिन के पीसी रिमांड पर लिया गया है। आरोपी व्यक्तियों से आगे की पूछताछ जारी है। इस गिरोहों के संपर्कों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

DCBA ने सीमा शुल्क ब्रोकर और उनके सदस्य के लिए कोविड -19 टीकाकरण शिविर का किया आयोजन।

15 जून 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: DCBA ने सीमा शुल्क  ब्रोकर और उनके सदस्य के लिए कोविड -19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया है। पहला शिविर आईजीआई हवाई अड्डे के पास न्यू कस्टम्स हाउस में चल रहा है और 15 जून से 18 जून 2021 तक आयोजित किया जाएगा।
डीसीबीए द्वारा सैकड़ों सीमा शुल्क ब्रोकर उनके कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। यह दिल्ली सीमा शुल्क की मदद से ही संभव हो पाया था। टीकाकरण शिविर का आयोजन दिल्ली कस्टम और मेदांता अस्पताल के सहयोग से किया गया है।

शिविर का उद्घाटन मुख्य आयुक्त श्रीमती रंजना झा ने श्री मनीष कुमार आयुक्त,श्रीमती सिम्मी जैन प्रधान आयुक्त, आयात,श्रीमती फराह इकबाल गुप्ता,अपर आयुक्त,श्री रमन राज सूद, अध्यक्ष डीसीबीए और सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया।  प्रबंध समिति के सदस्य।
सीमा शुल्क ब्रोकर रसद और आपूर्ति श्रृंखला प्रणाली के महत्वपूर्ण घटकों में से एक हैं और उनकी अत्यधिक मूल्यवान सेवाओं के माध्यम से COVID-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के संबंध में अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं के रूप में पहचाने जाते हैं।  अपने जीवन को जोखिम में डालते हुए,सीमा शुल्क ब्रोकर हवाई अड्डों, बंदरगाहों और समुद्री बंदरगाहों से ऑक्सीजन सांद्रता, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, पीपीई  किट, टीके आदि सहित सभी जरूरी कोविड से संबंधित कार्गो / सामग्री को साफ करने के लिए 24×7 काम कर रहे हैं।

टीकाकरण शिविर की तत्काल आवश्यकताओं पर प्रकाश डालते हुए, डीसीबीए के माननीय सचिव, संतोष कुमार चौधरी ने बताया कि पहले से ही बड़ी संख्या में सीमा शुल्क ब्रोकर, उनके कर्मचारी और परिवार के सदस्य घातक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और हमारे कई सदस्य उनके कर्मचारी और युवा उद्यमी हैं। हमारे सेक्टर से अपनी जान गंवाई।

श्री चौधरी ने आगे साझा किया कि टीकाकरण अभियान के प्रति सीबी समुदाय की प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है और आने वाले दिनों में दिल्ली-NCR क्षेत्र में विभिन्न सीमा शुल्क स्थानों/आईसीडी में अधिक टीकाकरण शिविर आयोजित करके इसे जारी रखा जाएगा। एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण में वर्तमान में व्यापार जगत के एक हजार से अधिक लोगों का टीका करण किया जा रहा है। श्री चौधरी के अनुसार संघ की समस्त प्रबंध समिति के अथक प्रयासों से ही यह संभव हो सका है।
डीसीबीए की प्रबंध समिति की अध्यक्षता रमन राज सूद, अध्यक्ष,श्री गुरविंदर सिंह, उपाध्यक्ष; श्री संतोष चौधरी, माननीय सचिव श्री राजबीर सिंह, माननीय संयुक्त सचिव; श्री भीम सिंह जैन,माननीय कोषाध्यक्ष; श्री पी. एस.अत्री, सलाहकार और प्रबंध समिति के सदस्य- श्री अनिल कुमार मिश्रा,श्री देवेंद्र लाल पिपिल,श्री देवेंद्र सिंह भदौरिया,श्री महेंद्र सिंह यादव;  श्री राजीव कुमार शर्मा,श्री रोहित कपूर,श्री वनीत अग्रवाल,श्री विजय राघवन,श्री विक्रांत गोगिया और श्री योगेश कुमार।

श्री विजय राघवन,श्री विक्रांत गोगिया और श्री देवेंद्र सिंह भदौरिया ने COVID-19 टीकाकरण से संबंधित सभी सरकारी नियमों और विनियमों और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, इस सफल टीकाकरण शिविर के आयोजन के लिए मेदांता अस्पताल, स्थानीय प्रशासन और सीमा शुल्क प्राधिकरण के साथ समन्वय का नेतृत्व किया।

हम मेदांता की टीम, सीमा शुल्क अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने आयात और रसद उद्योग के अधिक हित के लिए टीकाकरण शिविर आयोजित करने के लिए पूर्ण समर्थन दिया।

कार्यक्रम के आयोजन से पहले डीसीबीए ने घातक कोरोनावायरस से लड़ने के लिए टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने सदस्यों के बीच एक व्यापक अभियान शुरू किया था।  एसोसिएशन के संवेदीकरण कार्यक्रम ने निम्नलिखित नारे का प्रचार किया।

बाजू दिखाओ, COVID हटाओ / अपनी आस्तीनें रोल करें

भाई, बहन ने मिलकर बचाई पक्षी की जान। इसे कहते "जीव रक्षा से बड़ा कोई धर्म नहीं।

15 जून 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: बेजुबान परिंदों की सेवा करना मनुष्य का धर्म है, क्यूंकि ये परिंदे भूखे रहकर भी इंसानों को अपनी भूख नहीं बता पाते, लेकिन नवजात शिशु को जब कोई बडा पक्षी अपना भोजन बनाने के लिए दबोच ले, तो उससे भी इनकी रक्षा करना मानव का धर्म है।
प्रातः यमुना खादर, तीसरे पुस्ते रोड़ पर चील ने कबूतर के घौंसले से एक नवजात शिशु को अपने पंजों में दबा लिया और उड़ने लगा, तभी वहां से गुजर रहे भाई बहन नमन शर्मा व शुभांगी शर्मा (शेरी) ने किसी तरह उस चील के पंजे से इस बच्चे को बचा लिया और बच्चा चील के पंजे से छूटकर नीचे गिर गया और तड़पने लगा।
हालांकि दोनों बच्चों ने कभी परिंदो को हाथ से पकड़ा नही था, लेकिन उस नवजात शिशु की जान किसी तरह बच सके, इसलिए दोनों ने एक प्लेट में बच्चे को बैठाया,घर लाए और घर से मोटरसाइकिल निकाल कर तुरंत चांदनी चौक श्री जैन लाल मंदिर स्थित पक्षियों के अस्पताल में उसे ले गए, जहां वहां पर बैठे डाक्टर ने तुरंत उस कबूतर के बच्चे को देखा,जो गंभीर हालत में था। डाक्टर ने पक्षी को चेक करके बताया, कि आप ठीक समय पर इसे यहां ले आए, यदि थोड़ी देर और हो जाती तो शायद यह पक्षी जिंदा नही रहता।
अस्पताल के अटैंडेंट ने इस नन्हे पक्षी को पिंजरे में रख दिया और बकायदा मुझे उसका गार्जियन बताते हुए एक पर्ची दी और मेरे हस्ताक्षर करवाए, सचमुच आज मुझे और मेरी बहन को इतनी आत्मिक संतुष्टि मिली,कि चलो एक पक्षी की जान बचा ली,साथ ही चीले भी भूखी होगी, उनके लिए भी पांच किलो बेसन का गाठिया खरीदकर वहां डालकर आए बहरहाल, प्रत्येक मनुष्य को बेजुबान परिंदों की सेवा करने व उनकी रक्षा करने के लिए आगे आना चाहिए।

Monday 14 June 2021

डिप्टी पोस्ट वार्डन (सिविल डिफेंस) आरोपी को एक फर्जी दिल्ली पुलिस एएसआई के रूप में किया गिरफ्तार।

15 जून 2021,

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: डीसीपी हरेंद्र के. सिंह ने बताया दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक डिप्टी पोस्ट वार्डन (सिविल डिफेंस) को गिरफ्तार किया है, क्योंकि वह दिल्ली पुलिस की वर्दी पहने हुए दिल्ली पुलिस का एएसआई बनकर आया था। पकड़े गए आरोपी की पहचान जय किशन यादव उम्र 22 वर्ष निवासी माया पुरी, फेज II, दिल्ली के रूप में हुई है। उसे वर्ष 2019 में दिल्ली सिविल डिफेंस में नामांकित किया गया था और डिप्टी पोस्ट वार्डन के पद पर पदोन्नत किया गया था। जामनगर हाउस,नई दिल्ली में उसके कार्यालय से भी इसकी पुष्टि की गई है।
                        आरोपी जय किशन यादव

घटना, के दिन कांस्टेबल योगेश कुमार, 7वीं BN. में तैनात DAP, 13 जून 2021, की शाम को अपने दोस्तों को विदा करने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन आया था। प्लेटफार्म पर उसने आरोपी को दिल्ली पुलिस की एएसआई रैंक की वर्दी पहने देखा। चूंकि, एएसआई के पद पर कोई सीधी भर्ती नहीं होती है। और केवल कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को एएसआई के पद पर पदोन्नत किया जाता है और वह भी 15-20 साल की सेवा के बाद लेकिन यहां आरोपी ने बीस के दशक की शुरुआत में गंभीर संदेह पैदा किया।

कांस्टेबल योगेश कुमार के मन में शक होने पर उसने आरोपी से इतनी जल्दी इस उम्र में एएसआई के पद पर पहुंचने के बारे में पूछताछ शुरू कर दी आरोपी ने यह कहकर सवालों से बचने की कोशिश की कि उसे 2019 में दिल्ली पुलिस द्वारा सीधे भर्ती किया गया है।  इससे कांस्टेबल के संदेह की पुष्टि और ज्यादा हो गई। कांस्टेबल योगेश कुमार द्वारा पहचान पत्र के बारे में पूछे जाने पर आरोपी जय किशन ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया कोई पहचान पत्र नहीं दिखाया।

कांस्टेबल योगेश कुमार ने आरोपी जय किशन पर पैनी नजर रखते हुए, एक PCR कॉल की और प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे बीट स्टाफ की मदद से आरोपी जय किशन को भागने की कोशिश करते हुए उसे पकड़ लिया गया।

आरोपी जय किशन से पूछताछ में पता चला कि वह पहले डीटीसी बसों में सिविल डिफेंस मार्शल था और बाद में डिप्टी पोस्ट वार्डन के पद पर पदोन्नत हुआ। आरोपी ने करीब डेढ़ साल पहले दिल्ली पुलिस की वर्दी सिलवाई थी।  यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या वह पहले पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल कर किसी आपराधिक वारदात में शामिल रहा था।
                        (कांस्टेबल योगेश कुमार,)

कांस्टेबल योगेश कुमार जिन्होंने बड़ी होशियारी और सतर्कता दिखाई और यहां तक ​​कि एक ऐसे व्यक्ति से पूछताछ करने का साहस दिखाया जो स्पष्ट रूप से अपने से वरिष्ठ पद पर दिखता था। इस सरहानीय कार्य के लिए उचित प्रशंसा और इनाम की आवश्यकता थी। इसके तहत कांस्टेबल योगेश कुमार को प्रशस्ति पत्र और दस हजार रुपये का नकद इनाम देकर सम्मानित किया। प्रोत्साहित करने और अन्य पुलिस कर्मियों के लिए एक उदाहरण स्थापित करने के लिए। यह एक बार फिर पुष्टि करता है कि एक पुलिस वाला हमेशा 24 X 7 ड्यूटी पर होता है,चाहे पोस्टिंग या ड्यूटी का स्थान कुछ भी हो।

गर्मी के मौसम में पानी की कमी को देखते हुए, NDMC, क्षेत्र के विवेकानंद कैंप में पहले से ज्यादा जलापूर्ति की।

14 जून,2021

नरेन्द्र कुमार,

 
 नई दिल्ली:नगरपालिका परिषद क्षेत्र के विवेकानंद कैम्प में पानी की कमी और आपूर्ति के समय पानी इकट्ठा करने के लिए टैंकरों पर भीड़ इकट्ठा होने के बारे में मीडिया में खबरों के संदर्भ में तथ्य इस प्रकार हैं।
 विवेकानंद कैम्प में लगभग 775 झुग्गी है, यहां की लगभग आबादी 3875 है, जिसमे स्त्री, पुरूष और बच्चें सभी शामिल है। इस क्षेत्र की क्लस्टर और अनियोजित घनी प्रकृति की आबादी की बसावट के कारण पाइपलाइन्स से यहां पानी की आपूर्ति मुश्किल हो जाती है। इसलिए पानी के टैंकर के माध्यम से यहां पीने योग्य पानी की आपूर्ति की जाती है।नई दिल्ली नगरपालिका परिषद प्रतिदिन सुबह 9 किलोलिटर क्षमता के 3 टैंकर पानी के और शाम को 9 किलोलिटर क्षमता के 4 टैंकर कैम्प के दोनों छोर पर भेज रही है।  गर्मी के मौसम में पानी की बढ़ती मांग के साथ टैंकरों की संख्या बढ़ाकर 9 किलोलिटर क्षमता के 4 पानी के टैंकर सुबह और शाम को 9 किलोलिटर क्षमता के 5 पानी के टैंकर कर दिए हैं।पिछले वर्ष जून 2020 के महीने में कैम्प को 9 किलोलिटर क्षमता के 3 पानी के टैंकर प्रत्येक सुबह और शाम को 9 किलोलिटर क्षमता के 4 पानी के टैंकर से जलापूर्ति की गई थी।
बढ़ी हुई मांग के साथ, पालिका परिषद ने विवेकानंद कैम्प में पानी के टैंकर की आपूर्ति को बढ़ाकर सुबह 9 किलोलिटर क्षमता के 7 पानी के टैंकर और शाम को 9 किलोलिटर क्षमता के 9 टैंकर किये जा रहे हैं। यह पिछले वर्ष की तुलना में पानी की आपूर्ति की मात्रा से लगभग दोगुना है।  ये आपूर्ति पीने के पानी और खाना पकाने के पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए हैं।  विवेकानंद कैम्प में सामुदायिक शौचालय इकाइयों (सीटीयू) में पर्याप्त मात्रा में शौच और स्नान के लिए पानी की अलग से व्यवस्था की जाती है।
 इसके अलावा भी यहां कैम्प में पानी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए पालिका परिषद इसके दोनों  छोर पर 10,000 लीटर क्षमता की 2 बड़ी क्षमता वाली पानी की टंकियां स्थापित कर रही है, जिससे यहां पानी के भंडारण क्षमता को और बढ़ाकर 40,000 लीटर कर दिया जाएगा। इसे 25 जून, 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही एक स्थायी समाधान के रूप में 30,000 लीटर के भूमिगत जल भंडार के निर्माण के साथ-साथ व्यक्तिगत घरों में पानी की पाइप लाइन बिछाने की परियोजना को जल्द से जल्द लागू करने की योजना भी तैयार की गई है। 

यहां जलापूर्ति के समय कोविड उपयुक्त व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए पहले से ही  पुलिस व एसडीएम को आवश्यक पुलिस बल एवं कार्यपालक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के लिए पत्र भेजे जा चुके हैं और इनके अतिरिक्त पालिका परिषद ने भी कोविड उपयुक्त व्यवहार को लागू कराने के लिए 12 सुरक्षा कर्मचारियों की यहां नियुक्ति की है।

दिल्ली पुलिस की क्रैक टीम ने शातिर लुटेरे को धर दबोचा।

14 जून 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: थाना साउथ रोहिणी के क्रैक स्टाफ ने एक शातिर स्नैचर को गिरफ्तार, कर एक छीनी गई सोने की चेन,चोरी की साइकिल/स्कूटी और  मोबाइल फोन बरामद। मामला यह है कि शिकायतकर्ता सुश्री रितु निवासी  सेक्टर-3, रोहिणी, दिल्ली, पीड़ित रितु ने बताया कि 10 जून.21 को एक संदिग्ध लड़का स्कूटी पर आया और उसकी सोने की चेन छीनकर भाग गया। पीड़िता के बयान पर मामला थाना दक्षिण रोहिणी में दर्ज किया गया।
SHO दक्षिण रोहिणी के नेर्तत्व में।अपराधी को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की क्रैक टीम में एसआई वीरेंद्र सिंधु, हैडकांस्टेबल प्रदीप बडेसरा, कांस्टेबल बलजीत और कांस्टेबल आशीष, SOC, और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि स्कूटी पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति ने शिकायतकर्ता की सोने की चेन छीन ली गई थी। उसके बाद विभिन्न आने जाने वाले मार्गों के CCTV फुटेज की जाँच की गई और पाया गया कि महादेव चौक, विजय विहार के पास इसी तरह की स्कूटी को थोड़ी देर के लिए रुका हुआ था और स्कूटी सवार के कपड़े भी समान थे और सवार का चेहरा थोड़ा पहचानने योग्य था।

इसलिए स्नैचरों के डोजियर की जाँच की गई। आरोपी समीर उर्फ ​​कामरान उर्फ ​​अर्जन पुत्र वाहिद खान उर्फ ​​अब्दुल वाहिद निवासी जैन कॉलोनी, चौहान पट्टी, कार्निका, शहर वजीराबाद, दिल्ली। डोजियर चेक करते समय इसी तरह थी सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा उक्त आरोपी के बारे में खुफिया जानकारी जुटाई गई और जानकारी से पता चला कि उक्त आरोपी स्नैचिंग कर रहा है और वर्तमान में वजीराबाद के इलाके में रह रहा है। इस गुप्त सूचना पर 12 जून, को वजीराबाद ब्रिज के पास जाल बिछाया गया और रात करीब साढ़े 10 बजे के आसपास आरोपी समीर उर्फ ​​कामरान उसी स्कूटी से वजीराबाद की ओर आ गया, जिसका इस्तेमाल उक्त स्नैचिंग की घटना में किया गया था।

दिल्ली पुलिस की क्रैक टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए। स्कूटी सवार को पकड़ लिया गया। और उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 3 कीमती मोबाइल फोन और एक छीनी हुई सोने की चेन बरामद हुई। पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि वह छीने गए मोबाइल फोन को बेचने के लिए खरीदारों की तलाश में था और वह अपनी प्रेमिका को छीनी गई सोने की चेन गिफ्ट करना चाहता था, लेकिन पिछले तीन दिनों से वह उससे नहीं मिल सका। इसलिए वह छीनी गई सोने की चेन गिफ्ट नहीं कर सका। और पूछताछ में आरोपी ने बताये गए ठिकाने से 03 और चोरी की गई। मोटर साइकिल/स्कूटी भी बरामद की गई।

आरोपी के कब्जे से।
एक छीनी गई सोने की चेन, 04 चोरी की मोटरसाइकिल/स्कूटी और 03 मोबाइल फोन बरामद किये गए।

पकड़े गए आरोपी की अन्य संलिप्तता के संबंध में मामले की आगे की जांच जारी है।        

       
अभियुक्त व्यक्ति की पिछली भागीदारी।
1. शस्त्र अधिनियम- 01
2. डकैती- 02
3. .स्नैचिंग- 10
4. एमवीटी - 07
विभिन्न पुलिस थानों के कुल मामले: 20

आरोपी व्यक्ति की प्रोफाइल।
8वीं क्लास ड्रॉपआउट और अविवाहित वह गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है और उसकी तीन बहनें और तीन भाई हैं। उसकी दो गर्लफ्रेंड हैं और उन्हें प्रभावित करने के लिए उसने उन पर बहुत खर्च करना शुरू कर दिया। इसलिए उसने डकैती/स्नैचिंग/चोरी आदि करना शुरू कर दिया।

Saturday 12 June 2021

केन्द्र शासित प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के युवा जनरल सेक्रेटरी कोरोना से काल के ग्रास बने, पिछले महीने मां को भी खोया....

12 जून 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली:  केन्द्र शासित क्रिकेट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्री पी.प्रमोद का कोरोना महामारी के संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई। 38 वर्षीय श्री प्रमोद की फरवरी 2021 में शादी हुई थी। सभी केन्द्र शासित प्रदेशों में सरकारी वर्गों में शामिल अधिकारियों को क्रिकेट प्रतियोगिता से जोड़ने और उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराने में श्री प्रमोद का बहुत बड़ा हाथ था।
ये रहा कि पिछले महीने ही अपनी मां की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद वे दिन रात उनकी सेवा में लगे रहे लेकिन अपनी मां को बचा नही सके,और खुद भी कोरोना महामारी, की चपेट में आ गए, लेकिन आज उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
तीन महीने पहले ही प्रमोद की शादी हुई थी। उनकी धर्मपत्नी इस समय सदमे में हैं। क्योंकि उन्होंने अल्प समय में अपने ससुराल में पहले अपनी सासु मां और अब अपने पति को कोविड संक्रमण के चलते खो दिया। स्व. पी.प्रमोद की लोकप्रियता और उनके समर्पण को आज भी याद कर रहे हैं।

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...