Wednesday, 1 January 2020

"ऋषिकेश में महा सम्मेल" 29/30 दिसम्बर 2019 को ऋषिकेश में वरिष्ट पत्रकार एवं चेयरमैन डॉ.जसवीर आर्य जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

01 जनवरी 2020

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

नई दिल्ली: क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो, नेशनल मीडिया फोर्स, दिल्ली टाइम्स न्यूज़, विश्व आयुर्वेद अनुसंधान एवं विकास परिषद, ग्लोबल हेल्थ एंड मेडिकल काउंसिल एवं हिमालय और हिंदुस्तान फाउंडेशन सहित सभी संगठनों का एक राष्ट्रीय सम्मेलन,
29-30, दिसंबर 2019 को ऋषिकेश में वरिष्ठ पत्रकार एवं चेयरमैन डॉ. जसवीर आर्य जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें सभी संगठनों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया जिसकी विशेष जानकारी क्राइम फ्री इंडिया एवं दिल्ली टाइम्स के अगामी अंकों में प्रकाशित की जाएगी।
सम्मेलन में कुछ प्रमुख प्रस्ताव पारित किए गए। जैसे डॉ. जसवीर आर्य की अध्यक्षता में भारत में जितने भी सम्प्रकित मीडिया संगठन व सामाजिक संस्थाएं है। उनका एक राष्ट्रीय फेडरेशन बनाकर उनका एक केंद्रीय कार्यालय दिल्ली में बनाया जाए, दूसरा क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो (CFIB) का एक खोजी पत्रकारिता प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया जाए जिसमे सामाजिक कार्यकर्ताओं को पत्रकारिता की भी ट्रेनिंग दी जाए इसकी जिम्मेदारी अनुभवी पत्रकार डॉ फारुख अंसारी जी को दी गई।
कार्यक्रम बड़े हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ इसमें मीडिया अध्यात्म आयुर्वेद योग आयुष पद्धतियों एवं समाजिक संस्थाओं एवं फिल्मी दुनिया से जुड़े विद्वानों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...