Friday 28 July 2017

न्यू बिल्डिंग ओपनिग

दिल्ली
28/7/20217

पुलिस आयुक्त
श्री अमूल्य पटनायक जी ने 28/7/2017 को दिल्ली के जनकपुरी वेस्ट के C ब्लॉक में पुलिस कॉम्प्लेक्स और बिल्डिंग का उदघाटन किया गया इस कॉम्पलेक्स का शुभमहुर्त पुलिस आयुक्त श्री अमूल्य पटनायक जी के हाथों के द्वारा किया गया इस बिल्डिंग को बनाने में हर सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया पुलिस स्टाफ के लिए इस बिल्डिंग में पार्किंग एवं लिफ्ट भी बनाई गई है। 2014 में इस प्रोजेक्ट को चालू किया गया और कॉम्पलेक्स एवं बिल्डिंग को बनाने की जो लागत आई है।
27 करोड़ में बनकर तैयार हुई है।पुलिस स्टाफ के लिए इस बिल्डिंग के निर्माण में वेस्ट जॉन के DCP श्री विजय कुमार और एडिशनल DCP ने अपना बहुत योगदान दिया और इस समारोह में जनकपुरी से आये हुए नागरिक और पुलिस के बड़े अधिकारी इस बिल्डिंग के उदघाटन समारोह में शामिल हुए इस मौके पर पुलिस आयुक्त श्री अमूल्य पटनायक जी यहाँ आये सभी नागरिकों को बताया कि दिल्ली पुलिस इस तरह कई प्रोजेक्ट शुरू किये गए हैं।इस अवसर पर दिल्ली पुलिस प्लानिंग एवं इम्पिलीटेशन के स्पेशल CP टी. एन. मोहन और
स्पेशल CP लॉं एंड आर्डर पी. कामराज भी शामिल हुए और पुलिस आयुक्त श्री अमूल्य पटनायक जी ने यहाँ आये सभी लोगो का और मीडिया का धन्यवाद कहाँ।

दिल्ली टाइम्स न्यूज़
            &
क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो

चीफ रिपोर्टर & फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार

Wednesday 26 July 2017

दिल्ली पुलिस ने लॉन्च किया साइबर क्राइम की वेबसाइड

नई दिल्ली
26/7/2017

NDMC Convention center

दिल्ली पुलिस कमिशनर
श्री अमूल्य पटनायक जी  ने आज साइबर क्राइम की एक नई वेबसाईड लॉन्च किया।इस NDMC Convention Center Hall में 250 से ज्यादा स्कूल के कम्प्यूटर टीचर की मौजूदगी में साइबर क्राइम की वेबसाईड लॉन्च किया www. cyber cell delhi  ( EOW )के साइबर अपराध सेल द्वारा विकसित वेबसाईड को इस साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा की जानकारी और एक समाधान के रूप में दिखाया गया है।जोकि हर व्यक्ति को इसकी जरूरत पड़ सकती है।एक जागरूक नागरिक के रूप में हो या साइबर अपराध के शिकार के रूप में। पुलिस आयुक्त ने वहाँ आये हुए कम्प्यूटर टीचरों को साइबर क्राइम की जानकारी बताई गई कि कैसे साइबर क्राइम से बचा जा सकता है।वेबसाईड में शामिल कुछ साइबर अपराध जैसे डेबिट/क्रेडिड कार्ड. धोखाधड़ी. नकली सोशल मीडिया साइड. ई .मेल हैकिंग. नकली बीमा योजनायें. लॉटरी घोटाले. और ऑनलाईन धोखाधड़ी. ऐसे अपराधों से बचने के लिए खुद को कैसे सुरक्षित और सावधानिया रखनी होगी।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए पुलिस आयुक्त ने साइबर क्राइम के बढ़ते खतरों के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है।और इस लड़ाई में हम सभी    हितधारकों पुलिस. मीडिया. नागरिक. समाज. स्कूल. और नागरिक की जिम्मेदारी बनती है।की साईबर क्राइम को रोकने के लिए हम सबको साथ मिलकर लड़ना होगा।
और पुलिस आयुक्त श्री अमुल्य पटनायक  जी ने सभी स्कूल टीचरों का और मीडिया का और जो यहाँ आये वरिष्टऑफिसरों को धन्यवाद किया।

दिल्ली टाइम्स न्यूज़
            &
क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो

चीफ रिपोर्टर & फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार

Saturday 22 July 2017

22/7/2017 बहुजन सम्यक संगठन का स्थापना दिवस

दिल्ली के मावलंकर ऑडिटोरियम में हुआ बहुजन सम्यक संगठन का स्थापना दिवस

इनकम टैक्स कमिश्नर और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं प्रीता हरित आईआरएस

देश भर से हज़ारों की संख्या में आये कार्यकर्ता

दलितों समेत पिछडो को हक़ दिलाने की करी मांग

दिल्ली के मावलंकर हॉल में बहुजन सम्यक संगठन का तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया। इस संगठन की अध्यक्ष दिल्ली में इनकम टैक्स कमिश्नर प्रीता हरित आईआरएस हैं। प्रीता हरित आईआरएस के स्वागत के लिए देश भर से हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता आये। प्रीता हरित आईआरएस ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो खुद पिछड़े समाज से आती हैं और उन्होंने 22 साल की उम्र में ही सिविल की परीक्षा में सफलता हासिल की थी लेकिन उसके बाद भी उन्हें समाज से दूर रखा गया, उनको पिछड़े के रूप में देखा जाता था लेकिन डॉक्टर बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के विचारों से प्रेरित होकर उन्होंने बाबा साहब के सिद्धान्तों पर चलने की ठान ली और समाज के हर एक व्यक्ति को समानता का अधिकार दिलाने के लिए मैदान में उतर गई। और उसी के बाद बहुजन सम्यक संगठन बना लिया जिसकी स्थापना 22 जुलाई 2015 को की और इस वजह से आज तीन साल होने के बाद देशभर से हज़ारों कार्यकर्ता उनके साथ जुड़ते रहे।
बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रीता हरित ने सभी हर पिछड़े लोगों को हक़ दिलाने की मांग की, साथ ही हर घर को भेदकर घर घर मे अम्बेडकर के नारे से पूरे हॉल को गूंजा दिया।

Friday 21 July 2017

IGI एयरपोर्ट के नये पुलिस थाने की ओपनिग

दिनांक
21/7/2017 ओपनिग

IGI एयरपोर्ट के नजदीक नये पुलिस थाने का शुभमुहूर्त हुआ

इस नये पुलिस थाने का शुभमुहूर्त
दिल्ली पुलिस

आयुक्त श्री अमूल्य पटनायक जी
के द्वारा किया गया।और इस  IGI एयरपोर्ट के नये पुलिस थाने में DCP ऑफिस का मुहूर्त श्री अमूल्य पटनायक के द्वारा किया गया और इस थाने में श्री अमूल्य पटनायक जी ने हर जगह का मुआयना किया और देखा कि इस थाने में क्या क्या विशेषतायें है।उन्होंने देखा कि जैसे महिला पुलिस स्टॉफ के लिए अलग से सुविधाएं है और इसमें पुलिस रिकार्ड रूम और स्टाफ के लिए केन्टिंग की भी सुविधा मोहिया कराई गई है। इस थाने में ऐसी सुविधा है जहाँ नाबालिग बच्चों के रुकने के लिए रूम बनाये गये है।
आयुक्त श्री अमूल्य पटनायक जी
और DCP संजय भाटिया ने कहा कि देश का सबसे अच्छा पुलिस थाना बनाया गया है इस थाने में हर तरह की सुविधा है जैसे महिलाओं के लिए महिला डेस्क की व्यवस्था सबसे पहले की गई और  IGI एयरपोर्ट के थाना होने से लोगो को किसी तरह की परेशानी ना हो दिल्ली पुलिस हरवक्त मदद और हर तरह की सहायता के लिए दिल्ली पुलिस तैनात रहेंगी इस पुलिस थाने में हर पुलिस कर्मियों के लिए अलग अलग डेस्क बनाये गये है।और थाने में वाईफाई की सुविधा भी कराई गई हैं जोकि इस  IGI एयरपोर्ट के नये पुलिस थाने में हर सुविधा को ध्यान में रख कर बनाया गया है।

दिल्ली टाइम्स न्यूज़
           &
क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो
चीफ रिपोर्टर & फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार

Thursday 20 July 2017

तपशिल जाति आदिवासी

तपशिल जाति आदिवासी प्रकटन सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद की देश को तम्बाकू रहित करने की जारी हैं कवायद
हर दिन गावों व कस्बों को तंबाकू रहित करने की जी तोड मेहनत करता संगठन
विश्व तंबाकू दिवस से शुरू हुआ महारेली का आयोजन हर दिन होता हैं जागरुकता अभियान
सचिव सौमन कोले
दिल्ली ,20 जूलाई 2017। धूम्रपान से होने वाले बूरे परिणमों के प्रति समाज में जागरुकता लाने के लिए क्या साल में 31 मई तंबाकू दिवस मात्र एक दिन काफी होगा शायद नहीं इसी बात को ध्यान में रखते हुए तपशिल जाति आदिवासी प्रकटन सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद ने विश्व तंबाकू दिवस 31 मई 2017 से एक ऐसें अभियान की जंग छेड दी हैं जो हर दिन अपने 6500 वोलिएंटर के माध्यम से बंगाल के प्रत्येक गावों एंव कस्बों को तम्बाकू रहित करने की ठान चुके हैं। संगठन लोगों को तम्बाकू से होने वाले बूरे परिणमों के बारे में बताता हैं साथ ही डाक्टारों की टीम के सहयोग से तम्बाकू छोडने में भी मदद देता हैं। यह जानकारी दिल्ली देष की राजधानी दिल्ली आऐ सचिव सौमेन कोले ने मीडिया से मुललाकात के दौरान होते हुए बताया कि तपशिल जाति आदिवासी प्रकटन सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद द्वारा धानीयाखली, हुगली, पश्चिम बंगाल से इस अभियान की शुरुवात की हैं जो आगे चलकर तमाम राज्यों में भी की जाएगी ताकि देश को तम्बाकू रहित किया जा सके क्योकि कहते है कि समृद भारत की कल्पना तब तक नहीं की जा सकती जब तक गावों कस्बों को ना सुधारा जाए इसी को ध्यान मे रखते हुए इस राह पर चल रहे हैं। जिसके लिए संगठन के 6500 कर्मचारी रातदिन प्रयास कर रहे हैं ओर जल्द ही इस अभियान को देश के अन्य राज्यों में भी षुरु किया जाएगा
साथ ही सौमेन कोले ने बताया कि दिल्ली में भी इस तरह की मदद के लिए तैयार हैं कैंसर से भी ज्यादा खतरा हैं त्म्बाकू से जिसके चलते हर रोज ना जाने कितने लोगों का घर बर्बाद होता हैं । संगठन ने 31 मई से अपने अभियान की शुरुवात कर चुके हैं पिछले एक माह से विभिन्न विभिन्न गावों एंव कस्बों में सैकडों लोगों तक पहुच चुका हैं । तंबाकू के नकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक जिलां से शुरू होने वाला यह अभियान पश्चिम बंगाल के हर घर तक पहुंचने के लिए संगठन दिन रात प्रयास कर रहा हैं। यह विभिन्न पहल के दौरान जागरूकता पैदा करेगा ताकि छात्रों को ऐसी बुरी चीजों के बारे में जानें। इस घटना का उद्देश्य तंबाकू के लिए लालसा नामक रोग से पीड़ित सभी नागरिकों के बीच ज्ञान को विकसित करना था। तंबाकू के लिए लालसा का मुद्दा आधुनिक समय में एक दुःस्वप्न रहा है और हाल ही में खतरनाक दर से बढ़ रहा है।
कोले ने कहा हमारा संगठन इस रैली व कैंप के माध्यम से आग्रह करता हैं कि देश की युवा पीढी को तम्बाकू की लत से बचाने की जरुरत हैं ।साथ ही साथ कोले ने यह भी बताया कि हमारा संगठन छात्रों के लिए बेटी बचाओ बेटी पढाओ परियोजना और कन्याश्री प्रकल्पा परियोजना के साथ विभिन्न जिलों में सुरक्षित ड्राइविंग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सुरक्षित ड्राइव सेव लाइफ प्रोजेक्ट की तरह पूर्व भारत में विभिन्न सामाजिक पहल कदमियां रखता है। प्रत्येक कोने में अध्ययन सामग्री का वितरण करता हैं। सगंठन में कुल 6500 कर्मचारी हैं।

चीफ रिपोर्टर & फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार

Wednesday 19 July 2017

मास्टर दिव्यांशु जल्द नजर आयेगा फ़िल्म समर कैम्प में

*मास्टर दिव्यांशु जल्द नज़र आएगा फ़िल्म समर कैम्प में*                         किशोरों पर आधारित फिल्म समर कैम्प में पूर्वी दिल्ली के दिव्यांशु का चयन हुआ है। फिल्म की शूटिंग नासिक और मुम्बई में होगी। निदेशक कुनाल वी सिंह ने कहा कि यह फ़िल्म फरवरी 2018 तक कंप्लीट हो जाएगी।

 दिव्यांशु के लिए कहा कि उन्होंने दिव्यांशु की कला और उनकी एंकरिंग की तारीफ वो मुम्बई में सुन चुके हैं इस लिए उन्हें ऐसे ही चेहरे की तलाश थी। 9वीं कक्षा में पड़ने वाला दिव्यांशु कई स्टेज शो में एंकरिंग कर चुका है और कई टी वी के कार्यक्रम में भी बतौर एंकर पेश किए हैं। यह फ़िल्म राइज़िंग विक्रमादित्य फ़िल्मस के बैनर तले बन रही है। फ़िल्म  किशोर अवस्था के बच्चों पर आधारित है, फ़िल्म में कैम्प के दौरान दो गुट होते हैं और कैसे आपस मे खींचा तानी करते हैं दिखाया गया है, साथ ही यह बच्चे कैसे नकली बाबा की असली पोल खोलेंगे यह भी देखने के बाद पता चलेगा। 

14 साल का दिव्यांशु दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रहता है, दिव्यांशु बचपन से ही सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है, एक बार जब नेपाल में त्रासदी आई थी तब यह अपनी गली के बच्चोँ के साथ अपनी गुल्लक लेकर जिला दंडाधिकारी के पास पहुंच गया और गुल्लक के 185 रूपये सहयोग में दिए।

दिव्यांशु को एंकरिंग और एक्टिंग के साथ साथ फोटोग्राफी का भी शौक है।


DTN  &   CFIB
चीफ रिपोर्टर & फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार

दिल्ली पुलिस पासिंग परेड

दिल्ली
18/7/2017
आज दिल्ली के झरोदा कला में पासिंग परेड का आयोजन किया गया इस समारोह में ।

मुख्य अतिथि दिल्ली के राज्यपाल
श्री अनिल बैजल एवं
दिल्ली पुलिस  कमिश्नर श्री अमूल्य पटनायक (IPS)
इस पासिंग परेड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और दिल्ली पुलिस के और बड़े अधिकारी भी इस समारोह में शामिल हुए और अन्य राज्यो से आये दिल्ली पुलिस के जवानों ने इस इस समारोह की शोभा बड़ाई जिनमे  (14 ) IPS  (46) PSI (232) हैड कांस्टेबल (84)कॉन्स्टेबल और (32)जेल ऑफिसरों ने बड़े उत्साह के साथ दिल्ली पुलिस में शामिल हुए और इन ऑफिसरों ने दिल्ली पुलिस की शपथ ली और गोवा उड़ीसा समेत कई राज्यो से आये देश के जवानों में कुछ B.Tech और MBBS भी जो इस बार दीक्षांत समारोह में शामिल हुए दिल्ली के
राज्यपाल श्री अनिल बैजल ने भी इन सभी दिल्ली पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ाया और कहा कि परीक्षण के साथ दिल्ली में साइबर क्राइम  महिला सुरक्षा और आंतकवाद को खत्म करने में दिल्ली पुलिस की अहम भूमिका होगी और वही श्री अनिल बैजल और पुलिस कमिश्नर श्री अमूल्य पटनायक जी ने परेड की सलामी ली और उन सभी ऑफिसर के परिवार के लोगो ने इस परेड में हिस्सा लिया काफी सँख्या में लोग आये हुए थे और राज्यपाल श्री अनिल बैजल ने जवानों को पुरस्कार से सम्मानित किया जिन्होंने ट्रेनिग में अच्छा प्रदर्शन किया है। इनमे से (PSI)सोनम
(ACP)शुभम सुन्दर घोष और       हैड कांस्टेबल शोभित सिंह  कॉन्स्टेबल अजय कुमार है।जिन्होंने बेस्ट केडेट का पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

दिल्ली टाइम्स न्यूज़
            &
क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो

चीफ रिपोर्टर & फोटोग्राफर
नरेंद्र कुमार

Friday 14 July 2017

इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन

13/7/2017 को
इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा
राजीव निशाना जी के नर्तव में आज दिल्ली के जंतर मंतर पर विहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला जलाया गया क्योंकि विहार में पत्रकारों के साथ बदसलूकी और हमला किया गया जिसके विरोध में सभी पत्रकारो ने विरोध प्रदर्शन किया और ऐसी घटना भविष्य में दुवारा ना हो और पत्रकारों पर हमले मे घायल हुए उन्हें मुहावजा मिलना चाहिए और इसके लिए आज( इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन)द्वारा गृहमन्त्री तथा प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन दिया जायेगा कि इस पूरे मामले की CBI जांच करें l

दिल्ली टाइम्स न्यूज़
            &
क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो
चीफ रिपोर्टर & फोटोग्राफर
नरेंद्र कुमार

राष्ट्रवादी शिवसेना

13/7/2017 को

राष्ट्रवादी शिवसेना
के नर्तव मे दिल्ली के जंतर मंतर   मे आंतकी संगठनों की बढ़ती गतिविधियों वे हिन्दू नेताओं एवं सुरक्षा बलों के शीर्ष अधिकारियों को जान से मार देने की धमकियों से उत्तपन्न रोष के संदर्भ।

आंतकी संगठन अल कायदा द्वारा सुरक्षा बलों के उच्चधिकारियों और हिन्दू संगठनों के नेताओ को जान से मार देने तथा लश्करे तोएबा एवं हिजबुल मुजाहिदीन के आंतकियो द्वारा निर्दोष अमरनाथ यात्रियों पर जानलेवा हमले से देश के 100 करोड़ हिन्दुओ में गहरा रोष व्याप्त है।आई.एस.आई.एस का जाल कश्मीर घाटी के अलावा देश के कई अन्य भागों में फैलने की सूचनाएं समाचार पत्रों में रोजाना पड़ने को मिल रही हैं।अलकायदा ने तो स्पस्ट कहा है कि उसका पहला निशाना हिंदुस्तान होगा
जिसके चलते हुए आज राष्ट्रवादी शिव सेना ने जम्मूकश्मीर में काफी अमरनाथ यात्रियों पर हमले के विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर पर आंतकवादियो का पुतला जलाया गया और राष्ट्रवादी शिवसेना ने अपना विरोध प्रदर्शन किया काफी संख्या में लोग आये थे।

दिल्ली टाइम्स न्यूज़
             &
क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो

चीफ रिपोर्टर & फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...