Sunday 30 May 2021

*हिंदी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*

30 मई 2021


नई दिल्ली: *राष्ट्र की सुरक्षा एवं देशवासियों के जीवन और अधिकारों की रक्षा मे समर्पित निष्पक्ष, निर्भीक, स्पष्टवादी और हुकुमरानों की आंखें खोलने वाले समस्त गैर चापलूस पत्रकार बंधुओ को हिंदी पत्रकारिता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई*।

☄️ *उस परम दिव्य शक्ति से प्रार्थना है कि इस भयानक कोरोना महामारी में आपका जीवन और परिवार सदा स्वस्थ, निरोग,सुखी और दीर्घायु रहे। 🌱🌿🌾*

✍️ *आपका शुभाकांक्षी:*🙏🏽 
 *डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)*
*{वरिष्ठ पत्रकार,समाज सेवक,मनोविज्ञानी, आध्यात्मिक प्रेरक,चिकित्सकीय शिक्षा व स्वास्थ्य परामर्शदाता}*

✒️ *मीडिया प्रतिनिधि: संयुक्त राष्ट्र संघ*
🎯 *मीडिया एसोसिएट:प्रधानमंत्री कार्यालय,आयुष एवं रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार*
🎯  *मीडिया पैनलिस्ट: दिल्ली,हरियाणा,पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश सरकार*
🎯 *मीडिया परामर्शक,दिल्ली पुलिस, बिहार पुलिस एवं दिल्ली नगर निगम*
🎯 *अवै.मीडिया परामर्शदाता,राजभाषा स्कॉलर एवं आंतरिक सुरक्षा विशेषज्ञ, केंद्रीय गृह मंत्रालय,भारत सरकार*
♦️ *प्रधान संपादक, दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *चेयरमैन, नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *चेयरमैन, क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*

*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
 *www.drjasbirarya.com*
*ईमेल:* *drjasbirarya@gmail.com*
📱 *9650380366, 9212412283*

Saturday 29 May 2021

पुलिस आयुक्त, S.N.श्रीवास्तव, ने संभावित लॉकडाउन में ढील से पहले पुलिस की तैयारियों की समीक्षा की।

29 मई 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: कोविड लॉकडाउन में संभावित ढील से पहले, दिल्ली पुलिस आयुक्त, एस.एन. श्रीवास्तव ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक कोविड और अपराध समीक्षा बैठक की। इस बैठक में स्पेशल और संयुक्त पुलिस आयुक्तों के वरिष्ठ रैंकों के अलावा, सभी जिले के डीसीपी ने बैठक में भाग लिया।
दिल्ली में लॉकडाउन के धीरे-धीरे खुलने की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए, पुलिस आयुक्त, ने सड़कों और बाजारों में अधिक लोग होने पर कोविड के उचित व्यवहार को लागू करने के लिए योजनाओं और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्र के अधिकारियों को संक्रमण सकारात्मकता दर क्षेत्र और इलाके के अनुसार अध्ययन करने फैलने वाले क्षेत्रों की पहचान करने और सामाजिक दूरी आदि जैसे कोविड उपायों को लागू करने के लिए संभावित कमजोर स्थानों की पहचान करने का निर्देश दिया।
उन्होंने उपायुक्त को यह भी निर्देश दिया कि उल्लंघन की जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पुलिस कर्मी सड़को पर जाएं। अपराध की स्थिति, लंबित मामलों की जांच, अपराधियों की निगरानी, ​​जेल से रिहा व्यक्तियों आदि का जायजा लेते हुए पुलिस आयुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियों को भी आगाह किया कि लोगों की आवाजाही बढ़ने से सड़क पर अपराध की घटनाएं भी बढ़ सकती हैं। इसलिए, पुलिस को कोविड महामारी से निपटने के उपायों के अलावा, अपराधों को रोकने के उपाय करने की दिशा में तुरंत अपना रुख करना चाहिए।

उन्होंने उपायुक्तों को अंतरिम जमानत या पैरोल पर रिहा किए गए कैदियों के सत्यापन के लिए पुलिस स्टेशन और जिला स्तर पर समर्पित पुलिस कर्मियों को उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
जिला साइबर सेल के कामकाज की समीक्षा की गई और डीसीपी को दिल्ली पुलिस साइबर सेल- साइपैड- जहां भी आवश्यक हो सहायता लेने के लिए कहा गया। दिल्ली पुलिस आयुक्त, एस.एन. श्रीवास्तव ने कहा कि हाल के सप्ताहों में कोविड से होने वाले नुकसान पर नकेल कसने के लिए समन्वित प्रयास किए गए हैं और ठोस कार्रवाई जारी रहनी चाहिए।

कोविड महामारी मैं शहीद कोरोना योद्धाओं के बच्चों को सतयुग दर्शन देगा निशुल्क शिक्षा।

29 मई 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन, (IMWA) के प्रतिनिधि मंडल ने सतयुग दर्शन विद्यालय फरीदाबाद के प्रशासन से मिलकर अनुरोध किया था कि जो पत्रकार कोरोना काल में शहीद हुए उनके बच्चों को अपने यहां सतयुग दर्शन विद्यालय में निशुल्क शिक्षा देने सहयोग करें।
"इम्वा" अध्यक्ष राजीव निशाना ने बताया सतयुग दर्शन विद्यालय प्रशासन ने हमारी इस बात को स्वीकार किया कर लिया है। और विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज मोहन पुरी ने कहा कि शहीद कोरोना योद्धाओं के मेधावी बच्चों को वह अपने यहां निशुल्क बोर्डिंग में दाखिला देंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की उम्र 6 से 14 के बीच होनी चाहिए।

आपको बता दें सतयुग दर्शन विद्यालय फरीदाबाद में भुपानी लालपुर रोड पर है। सतयुग दर्शन के इस सरहानीय पहल पर इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन ने स्कूल प्रशासन का धन्यवाद किया, साथ ही राजीव निशाना ने कहा की देश की और सामाजिक संस्थाओं को भी इस समय मीडियाकर्मियों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए।

"कोविड महामारी" के इस समय में इस भयानक बीमारी के दुष्प्रभावों से कोई भी अछूता नहीं रहा है। इस कठिन समय के दौरान।

29 मई 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: ऐसी ही एक पहल में, श्यामली राठौर ने लायंस क्लब वेज, मेंटर एंड मैस्कॉट इंडियन फिल्म फेडरेशन, एसएमईबीजेडजेड, आईसीएमईआई, एमएसएमईसीसीआईआई, राजस्थान अकादमी, शी कनेक्ट्स, प्राइमा फाउंडेशन जैसे कई प्रमुख संगठनों के साथ मिलकर मेथिलीन ब्लू के सफल उपयोग को साझा करने के लिए एक वेबिनार का आयोजन किया। विशेषज्ञ पैनल में वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ दीपक गोलवलकर शामिल थे, जो 70 साल के हैं और उनके पास 42 साल से अधिक का अनुभव है, डॉ गोलवलकर, जिन्हें भारत का ब्लू मैन भी कहा जाता है, पिछले 16 वर्षों से फेफड़ों से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए मेथिलीन ब्लू का उपयोग कर रहे हैं। वह पिछले 14 महीनों से COVID 19 की रोकथाम और उपचार के लिए MB का उपयोग कर रहे हैं और 6,000 से अधिक COVID रोगियों का इलाज कर चुके हैं।
डॉ. गोलवलकर को वरिष्ठ चिकित्सक, डॉ. जगदीप काकड़िया, डॉ.रमेश शाह और डॉ. दरयुश एच आलमदारी (ईरान से) द्वारा समर्थित किया गया था। डॉ.आलमदारी ने ईरान में कोविड के इलाज के लिए एमबी पर क्लिनिकल परीक्षण के चरण 1, 2 और 3 किया है और ल्यूको मेथिलीन ब्लू का उपयोग करके गंभीर रूप से बीमार रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया है। बेहद आकर्षक और सूचनात्मक वेबिनार ने COVID-19 की रोकथाम और इलाज में मेथिलीन ब्लू के उपयोग पर प्रकाश डाला और डॉक्टरों के पैनल ने अच्छी तरह से प्रलेखित डेटा और अपना अनुभव साझा किया।

उन्होंने दुनिया भर के कई अध्ययनों का भी उल्लेख किया जो विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए मेथिलीन ब्लू के उपयोग के सभी पहलुओं पर किए गए हैं। रोकथाम के साथ-साथ उपचार के लिए एमबी की खुराक और उपयोग पर अच्छी तरह से प्रलेखित और डेटा आधारित जानकारी साझा की गई।
वेबिनार में 410 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिनमें से 200 से अधिक डॉक्टर थे और यह 3 घंटे से अधिक समय तक चला। दर्शकों में कई डॉक्टर जो कोविड के इलाज में एमबी का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्होंने भी चैट बॉक्स में अपने अनुभव साझा किए। कुल मिलाकर, वेबिनार को बहुत सराहा गया और इसने COVID-19 की रोकथाम और उपचार के लिए एक वैज्ञानिक, अनुभव और अध्ययन आधारित आशा की किरण दी।
सुश्री श्यामली राठौर (अंजनय इंटरनेशनल) द्वारा आयोजित, वेबिनार में कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। श्री संदीप मारवाह (आईसीएमईआई) श्री गौरव गुप्ता (लायंस क्लब दिल्ली वेज) श्री जितेंद्र शर्मा (एमएमआईएफएफ) श्री जितेंद्र चावला (एसएमईबीआईजेड)श्रीमती अंजू हांडा (शी कनेक्ट्स) श्री इंद्रजीत घोष (MSMECCII)श्री सुभाष जिंदल (प्राइमा फाउंडेशन)श्री अशोक कोठारी (रत्नात्रीय फाउंडेशन) श्री रवि कुमार (पल्स) श्री नवरतन अग्रवाल (लायंस क्लब दिल्ली वेज) श्रीमान राहुल सेठ (महिला) श्रीमती नीतू सिंघल (नवदृष्टि टाइम्स) श्रीमती सुमन माहेश्वरी (राजस्थान अकादमी) और श्री नितिन राठौर (एनएफपीएल)

फोरम पूरे दिल से मेडिकल बिरादरी, सरकार और गैर सरकारी संगठनों को शामिल करके सामूहिक रूप से अधिक से अधिक लोगों तक ज्ञान का प्रसार करने के लिए सहमत हुआ। निकट भविष्य में इस तरह के कई और प्रयासों की उम्मीद है जब तक कि हम अंततः COVID-19 को हरा नहीं देते।

Thursday 27 May 2021

NDMC ने "ऑनलाइन सीखने और सिखाने के लिए स्मार्ट वीडियो कैसे बनाएं" - विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया।

27 मई, 2021

नरेन्द्र कुमार,

 
नई दिल्ली: विद्यार्थियों  को प्रगतिशील और रचनात्मक रूप से पढ़ाई में जोड़ने के लिये अच्छी और गुणवत्तापूर्ण ऑनलाइन शिक्षण सामग्री विकसित करने के उद्देश्य से, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के उपक्रम - ' विज्ञान प्रसार ' के सहयोग से एक इंटरैक्टिव वेबिनार का आयोजन किया। यह वेबिनार पालिका परिषद और नवयुग स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए - "ऑनलाइन सीखने और सिखाने के लिए स्मार्ट वीडियो कैसे बनाएं" - विषय पर आधारित था। 

इस अवसर पर पालिका परिषद के निदेशक (शिक्षा) डीपी सिंह ने कहा कि कोविड-19 महामारी से शिक्षण संस्थान बहुत प्रभावित हुए हैं और इसके परिणामस्वरूप पिछले साल से स्कूल बंद हैं और सीखने तथा सिखाने का तरीका कक्षाओ से बदल कर ऑनलाइन हो गया है।

उन्होंने आगे बताया कि इस महामारी की स्थिति के बावजूद, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद का शिक्षा विभाग अपने स्कूली छात्रों के शैक्षणिक भविष्य की देखभाल के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसी उद्देश्य के लिए, पालिका परिषद ने "अटल आदर्श शिक्षा" और "नवयुग प्रगति" नामक दो यूट्यूब चैनल लॉन्च किए। ये चैनल शिक्षा का एक ऐसा उत्कृष्ट उदाहरण हैं, जो पालिका परिषद विद्यालयों में प्रौद्योगिकी के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। 

इस वेबिनार में एजुकेशन विद साइंस से प्रख्यात पैनलिस्ट, सौरव सेन (वरिष्ठ सलाहकार), सुश्री प्राची गुप्ता (सामग्री प्रबंधक) पुनीत कद (परियोजना प्रबंधक), करनजीत (विद्यालय संपर्क प्रमुख) ने शिक्षकों के साथ सक्रिय रूप से विचारों का आदान प्रदान किया।
 
वेबिनार में सुश्री प्राची गुप्ता ने वीडियो रिकॉर्डिंग के तकनीकी पहलुओं को बहुत आसान तरीके से समझाया, जबकि श्रीमती सिम्मी सचदेवा - मोती बाग विद्यालय प्रमुख ने तकनीकी गैजेट्स की एक विस्तृत श्रृंखला के बारे में बताया, जो स्मार्ट शैक्षिक वीडियो रिकॉर्ड करने में उपयोग किए जाते हैं।

श्रीमती अंजुम सिद्दीकी, संयुक्त निदेशक (शिक्षा) ने भी शिक्षकों को प्रेरित किया और शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के लिए प्रस्तावित क्षमता निर्माण कार्यक्रमों को साझा किया. उन्होंने कहा कि यह वेबिनार पालिका परिषद के सभी शिक्षकों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रोत्साहन सत्र रहा, जिससे अब शिक्षक अपने बनाये वीडियो विद्यार्थियों के लिये और उपयोगी तथा सरल बना सकेंगे ।  

‌इस वेबिनार में समन्वयक एस.सी. मीना-  विद्यालय प्रमुख , हैवलॉक स्क्वायर -गोल मार्किट के साथ पालिका परिषद और नवयुग स्कूलों के 540 प्रतिभागी शिक्षकों ने वेबिनार में भाग लिया।

COVID और पोस्ट COVID Pts के लिए AKGsOVIHAMS द्वारा मुफ्त टेली परामर्श।

27 मई 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: कोविड 19 मामलों और दूसरी लहर में जटिलताओं के नवीनतम उछाल के साथ, AKGsOVIHAMS ने विशेषज्ञों की टीम द्वारा होम्योपैथिक और मनोवैज्ञानिक समाधान प्रदान करके कोविद और पोस्ट कोविड देखभाल से निपटने में लोगों की मदद करने के लिए मुफ्त टेली परामर्श के साथ शुरुआत  करने का प्रो डॉ एके गुप्ता, संस्थापक निदेशक AKGsOVIHAMS (ओम विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी एंड एलाइड मेडिकल साइंसेज) ने निर्णय लिया है।
सभी प्रभावित मरीज और उनके परिवार के सदस्य अपनी कोविड और पोस्ट कोविड से संबंधित समस्याओं के लिए होम्योपैथिक और मनोवैज्ञानिक समाधान के लिए विशेषज्ञों की समर्पित टीम से परामर्श कर सकते हैं, जिसमें प्रो डॉ.ए.के. गुप्ता, एमडी (होम) डॉ. संकेत गुप्ता एमडी (होम।) होम्योपैथी के लिए और मनोविज्ञान के लिए कार्तिक गुप्ता, एम. फिल (Cl.Psy.) धरित्री दत्ता गुप्ता, एम. फिल (Cl.Psy.) गले की समस्या खांसी, बुखार, सांस की तकलीफ, सांस फूलना, आदि किसी भी चिकित्सा समस्या से पीड़ित रोगी होम्योपैथिक विशेषज्ञों से परामर्श कर सकते हैं और चिंता, बेचैनी, नींद न आना, मूड स्विंग्स, अवसाद, शोक आदि वाले रोगी मनो वैज्ञानिक विशेषज्ञों से परामर्श कर सकते हैं। इस मुफ्त परामर्श सुविधा का लाभ शाम 5.30 बजे से रात 8.30 बजे (सोमवार-शनिवार) के बीच लिया जा सकता है।
अधिक जानकारी और उपचार के लिए www.ovihams.com पर विजिट करें और रजिस्टर करें।

होमियो-साइको क्योर एंड केयर विद वेलनेस को समर्पित AKGsOVIHAMS लंबे समय से मानवता की सेवा कर रहा है और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सबसे पहले एकीकृत चिकित्सा केंद्र होने के कारण ग्लोबल हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड और गौरव प्रशंसा से सम्मानित किया गया है और 300 से अधिक शिविर आयोजित किए विभिन्न सामान्य और कुछ दुर्लभ बीमारियों के लिए भी बड़ी संख्या में रोगियों का इलाज किया। AKGsOVIHAMS MND, Behcets Disease और Epidermolysis Bullosa (दुर्लभ और असाध्य रोग माने जाने वाले) के नैदानिक अनुसंधान में शामिल रहा है।

बीमारियों, स्वास्थ्य देखभाल, चिकित्सा और स्वास्थ्य विज्ञान के क्षेत्र में नवीनतम शोधों के साथ उपचार के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक नि: शुल्क मासिक ई-न्यूज़लेटर भी प्रकाशित किया जा रहा है, जिसमें एक समर्पित खंड माइंड द माइंड मनोवैज्ञानिक मुद्दों से संबंधित है। पाठकों की किसी भी चिकित्सा, स्वास्थ्य या मनोवैज्ञानिक समस्याओं से संबंधित प्रश्नों का उत्तर भी हमारे विशेषज्ञों द्वारा दिया जाता है। www.ovihams.com पर नाम और ई-मेल छोड़कर कोई भी इसे मुफ्त में सब्सक्राइब कर सकता है।

Tuesday 25 May 2021

आवश्यकता है ऑफिस मैनेजर के लिए एक स्मार्ट लेडी ऑफिसर की।

25 मई 2021


नई दिल्ली: हमारे सभी संगठनों के पूरे देश में फैले हुए कार्यों को ऑफिसली कंट्रोल व मैनेज करने वाली परमानेंट और फुल टाइमर एक ऐसी योग्य, अनुभवी, कार्य कुशल ,हिंदी-इंग्लिश भाषा पर कमांड व अच्छी टेक्नो- कम्युनिकेशन स्किल वाली स्वस्थ युवा महिला की तुरंत आवश्यकता है। जो हमारे सांगठनिक कार्यों का संचालन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कर सके।
चयनित महिला ऑफिसर को आवास और भोजन की सुविधा के साथ एक अच्छा सैलरी पैकेज, दुर्घटना एवं मेडिकल बीमा सहित दिया जाएगा।इच्छुक महिला कैंडिडेट शीघ्र अति अपना बायोडाटा सेंड करें:

*नोट: सिंगल या स्वतंत्र महिला कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी बेशक उस पर आश्रित उसकी माँ या बच्चा उसके साथ रह सकेगा।

✍️ *जारीकर्ता: डॉ० जसबीर आर्य* 
♦️ *प्रधान संपादक, दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *चेयरमैन, नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *चेयरमैन, क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
♦️ *निदेशक, भारतीय सुरक्षा एवं गुप्तचर सेना* 
♦️ *प्रधान संरक्षक, राष्ट्रीय महिला सेना*

🌿 *चेयरमैन* 🌿
🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 *विश्व आयुर्वेद अनुसंधान एवं विकास परिषद*
🌍 *ग्लोबल हेल्थ एंड मेडिकल काउंसिल 🇨🇭*

*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
*www.drjasbirarya.com* *worldayurvedresearch.com*
*www.globalmedicalcouncil.com*
*ईमेल:* *drjasbirarya@gmail.com*
📱 *9650380366, 9212412283*

Saturday 22 May 2021

दिल्ली पुलिस ने अंतर्राज्यीय शातिर स्नैचर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल फोन, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।

22 मई 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: दक्षिण जिले के थाना संगम विहार, के पुलिस कर्मियों ने एक अंतर्राज्यीय शातिर स्नैचर और थाना संगम विहार के बीसी को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है, उसकी निशानदेही पर 10 मोबाइल फोन और 01 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है और कई मामले सामने आए हैं।
मामला, 16 मई 2021 को थाना संगम विहार में दो लड़कों द्वारा मोबाइल फोन छीनने के संबंध में पीसीआर कॉल आई।  आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची जहां पीड़िता ने बताया कि जब वह गली में केमिस्ट की दुकान पर जा रही थी तभी अचानक दो लड़के मोटरसाइकिल पर आए और उसका मोबाइल फोन छीन कर मौके से फरार हो गए.  तदनुसार, उसकी लिखित शिकायत पर, थाना संगम विहार में मामला दर्ज किया गया और जांच की गई।

अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए थाना संगम विहार की एंटी-स्नैचिंग टीम जिसमें एसआई विकास सांगवान, हैडकांस्टेबल रवि, हैडकांस्टेबल रविंदर, कांस्टेबल बलकार, सहित इंस्पेक्टर विजय पाल SHO थाना संगम विहार के नेर्तत्व में शातिर स्नैचरों को पकड़ने के लिए एसीपी, संगम विहार के देखरेख में टीम का गठन किया गया।

जांच के दौरान टीम ने घटना के संभावित स्थानों के भागने के संभावित स्थानों के CCTV फुटेज एकत्र किए।  टीम ने आरोपी व्यक्तियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी एकत्रित की और सभी CCTV फुटेज को स्कैन किया और अंत में संदिग्ध मोटरसाइकिल को देखा लेकिन मोटरसाइकिल पर नंबर स्पष्ट नहीं थे। मार्ग और अपराध स्थल के आधार पर तकनीकी विश्लेषण भी किया गया और टीम ने आरोपी व्यक्ति को पकड़ने के लिए सभी उपलब्ध पहलुओं पर अथक प्रयास किया।एकत्रित जानकारी के आधार पर सूत्रों को तैनात किया गया। टीम के लगातार प्रयासों के बाद आखिकार दोनों स्नैचरों की पहचान इस्माइल उर्फ मोटा और जही उर्फ काल के रूप में की गई।

सर्विलांस और तकनीकी विश्लेषण के जरिए बदरपुर में आरोपी इस्माइल उर्फ ​​मोटा की लोकेशन की पहचान की  इसी के तहत पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए। जाल बिछाया और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी कब्जे से शिकायतकर्ता का आधार कार्ड, लूटे गए 10 मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल की गई  01 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

पकड़े गए आरोपी से लगातार पूछताछ के दौरान आरोपी इस्माइल उर्फ ​​मोटा ने खुलासा किया कि वह अपने दोस्त के साथ मिलकर स्नैचिंग करता था, जिसके पास चोरी की मोटरसाइकिल भी थी। उसने और आगे खुलासा किया कि दोनों सुनसान जगहों पर महिलाओं/लड़कियों को निशाना बनाते थे।  फरार सह-आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी की प्रोफाइल:-
इस्माइल उर्फ मोटा उम्र 29 वर्ष पुत्र अब्दुल शकूर निवासी संगम विहार, दिल्ली। वह थाना संगम विहार के सक्रिय बीसी भी हैं। वह पहले निम्नलिखित मामलों में शामिल पाया गया।

आरोपी के कब्जे से,
 1. 10 चोरी हुए मोबाइल फोन।
 2. 01 चोरी की मोटरसाइकिल।
 3. 01 शिकायतकर्ता का आधार कार्ड। बरामद किए गए।

उसके साथी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।  आगे की जांच जारी है।

Friday 21 May 2021

कोरोना महामारी में बेसहारा का सहारा बना निःशुल्क सल्हेश कोविड केयर सेंटर*

22 मई 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: आज इस महामारी में पूरा विश्व हाहाकार कर रहा हैं। रोटी, रोजी दवाई सभी मूल वस्तु के लिए त्राहि त्राहि कर रहा है लेकिन सरकार भी नए नए योजना से लोगो को लाभ पहुँचा रही है। लेकिन कुछ सुविधा के अभाव में बहुत लोग अपना जीवन भी गवा चुके है इसलिए देश के प्रतिष्ठित संस्था *अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद* के युथ विंग ने एक निःशुल्क कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की है।
जहाँ देश विदेश के कई बड़े बड़े डॉक्टर के द्वारा ऑनलाइन काउंसिलिंग किया जाता है और उनके देख रेख में इलाज किया जाता है। साथ ही संस्था के द्वारा जरूरतमंद लोगों को खाना दवा पहुचाने का काम कर रही है। इस संस्था का कार्य देखते हुए देश विदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है इस कार्य मे लगे सभी डॉक्टर को संस्था सदैव शुक्रगुजार रहेगी और हमेशा साथ होने का वचनबद्ध रहेगी इस कार्यं में रात दिन एक करने वाले सदस्य

ई संजय माही राष्ट्रीय अध्यक्ष युथ विंग 9990649594, ई जयप्रकाश कुमार राष्ट्रीय महासचिव युथ विंग 7250745730,अमित कुमार प्रदेश अध्यक्ष बिहार 9308789511, मुकेश कुमार धनबाद +91 98353 69350, राकेश कुमार पासवान हाजीपुर +918287959903, मनीष कुमार सिवान +917667161969, नीतू कुमारी सिवान, अम्बुज कुमार भागलपुर 8340317194, राजीव रंजन मोतिहारी 9661761311, ब्रह्मदेव पासवान दिल्ली 8510020038, विपिन कुमार दिल्ली 8851932558,जगनाथ पासवान शिवहर +919504509184,चांदनी सिंह सीतामढ़ी, राजेश कुमार गिरिगिह +918521649614,विकास बाबू गिरिडीह 7004324251,महेश पासवान नेपाल +977 981-5873777,बिट्टू पासवान नेपाल +977 980-7859482, उपेंद्र पासवान बक्सर 9546818879, ,सुभाष कुमार गोरखपुर 8840733178, प्रमोद कुमार पासवान कटिहार +91 90066 07272

ये सभी सदस्य हमेशा आपके लिए तत्पर हैं। कभी भी आप एक कॉल या मेसेज पर अपना इलाज व सुविधा ले सकते है।

NDMC की बैठक में 14 विभिन्न प्रस्तावों को मिली मंजूरी। इस बैठक की अध्यक्षता, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने की।

21 मई, 2021

नरेन्द्र कुमार,

 
नई दिल्ली: नगरपालिका परिषद की आज हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के मुख्यमंत्री, नई दिल्ली से विधायक और पालिका परिषद के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने की जबकि इस बैठक में पालिका परिषद के प्रमुख सदस्यों - नई दिल्ली की सांसद-मीनाक्षी लेखी और विधायक एवं पालिका परिषद सदस्य वीरेंद्र सिंह कादियान, पालिका परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र और सचिव  बी.एम. मिश्रा ने भी भाग लिया।
इस बैठक में परिषद के समक्ष रखे गए विभिन्न प्रस्तावों पर विचार किया गया, जिनमें से निम्नलिखित 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी :- 

1- पालिका परिषद क्षेत्र में विध्युत आपूर्ति हेतु एलटी पैनल और बस डक्टिंग को बदलने के लिए प्रारम्भिक अनुमान।

2- पालिका प्रसूति अस्पताल (पीएमएच), लोधी कॉलोनी- नई दिल्ली के लिए जीईएम पोर्टल के माध्यम से निविदा मंगवा कर तीन साल की अवधि के लिए नर्सिंग अर्दली / मल्टीटास्किंग श्रमिकों की आउटसोर्सिंग के लिए एल -1 फर्म को काम देना।

3- " पालिका-नेट " के माध्यम से पालिका केंद्र और अन्य 210 दूरस्थ कार्यालयों के साथ अन्य प्रतिष्ठानों के बीच मल्टी प्रोटोकॉल लेबल स्विचिंग कनेक्टिविटी से इ-ऑफिस का कार्यान्वयन करना।
4-  डॉ. एपीजे कलाम रोड  स्थित विद्युत भवन कार्यालय परिसर के ब्लॉक-ए,बी और सी के ब्लॉक्स में नया फर्नीचर लगाकर नवीनीकरण और सुधार कार्य करना।

5- सहायक वाणिज्य अधिकारी (श्रेणी 'ए' पद) के 04 पदों को जिन्हें 02 वर्ष से अधिक समय तक नियमित आधार पर न भरने के कारण समाप्त समझा गया, उनकी पुनस्थापना।

6- अधीक्षक अभियंता (विद्युत) की 06 रिक्तियों एवं कार्यपालक अभियंता (विद्युत) के 16 रिक्त पदों की पुनस्थापना जिनको 02 वर्ष से अधिक समय तक नियमित आधार पर न भरने के कारण समाप्त समझा गया था।
7- पालिका परिषद क्षेत्र के लिये विद्युत आपूर्ति हेतु एचटी 11 केवी, 350 एमवीए, सिंगल बस बार, इनडोर, वीसीबी स्विचगियर पैनल बोर्ड के साथ इसके अलग कंट्रोल और रिले पैनल की खरीद। 

8- ग्रिड सबस्टेशन डीटीएल/बीवाईपीएल से 33KV/11kV फीडर पालिका परिषद क्षेत्र में विभिन्न इलेक्ट्रिक सब स्टेशनों पर एएमआई/एएमआर रीडिंग के लिए एबीटी मीटर की स्थापना के लिए लिए प्रारंभिक अनुमान।

9- पालिका परिषद क्षेत्र में कॉमन कनेक्शन के एवज में  बी.के. दत्त कॉलोनी के प्रत्येक निवास को मीटर्ड पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराना।
10- बागवानी विभाग के निदेशक (बागवानी), उप निदेशक (बागवानी), सहायक निदेशक (बागवानी) और अनुभाग अधिकारी (बागवानी) के भर्ती नियमों की अधिसूचना।

11- पालिका परिषद में निदेशक (आयुष) के पद का सृजन और नियुक्ति वेतनमान मैट्रिक्स 144200-218200 के अन्तर्गत करना।

12- पालिका परिषद के बागवानी विभाग मे निदेशक (बागवानी स्कूल) के पद का सृजन और नियुक्ति 7th केंद्रीय  वेतनमान में  मैट्रिक्स 15600- 39100 ग्रेड पे 7600 के अन्तर्गत करना।

13- पालिका परिषद के ग्रुप बी और सी के कर्मचारियों के साथ- साथ आर एम आर और संविदा कर्मचारियों को नई दिल्लीं के नागरिकों को बेहतर सेवा और सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उनकी सराहनीय, समर्पित और उत्कृष्ट भूमिका के लिए "पालिका सम्मान" और "पालिका प्रशस्ति" पुरस्कार प्रदान करना।

14- कोविड-19 महामारी या किसी अन्य कारण से अगर अभिवावकों में से किसी एक की भी मृत्यु हो जाती है जो नियमित, संविदा या दैनिक वेतन भोगी के रूप में पालिका परिषद में कार्यरत है, उनके बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान करना।

Friday 14 May 2021

NDMC ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को कोविड-19 संबंधित टेलीमेडिसिन / टेली-परामर्श प्रदान करने के लिए "NETRA" कार्यक्रम लॉन्च किया।

14 मई 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मौजूदा प्रकोप के मद्देनजर, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के चिकित्सा सेवा विभाग ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के साथ मिलकर एक-“NETRA”- नेत्रा नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया है, इसके अंतर्गत कोविड-19 से प्रभावित अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को राहत और सहायता देने के लिये  टेलीमेडिसिन / टेली परामर्श प्रदान किया जाएगा।
यह सेवा कोविड-19 से प्रभावित नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के कर्मचारियों और उनके आश्रितों को टेलीफोन और व्हाट्सएप के माध्यम से मार्गदर्शन करने के लिए डॉक्टरों और विशेषज्ञों की एक टीम को मेडिकल हेल्पलाइन के रूप में नामित किया गया है।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की इस टेलीमेडिसिन, परामर्श टीम के सदस्यों में डॉ सुदीप कौशिक, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी / बाल रोग विशेषज्ञ / ( समन्वयक ) डॉ एम बोरा,  सीनियर मेडिकल ऑफिसर, डॉ वीरेंद्र कुमार मेडिकल अफसर ,डॉ सारिका रावल, एनेस्थेटिस्ट, डॉ सीमा आहूजा, एनेस्थेटिस्ट, डॉ जितेन्द्र कोली, एमडी (मेडिसिन) / सीनियर मेडिकल ऑफिसर, डॉ विराट कुंतलम, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, डॉ चंद प्रकाश, बाल रोग विशेषज्ञ (मेडिकल ऑफिसर) डॉ कैलाश कुमार सैनी, चिकित्सा अधिकारी और डॉ दीपक गौतम, चिकित्सा अधिकारी भी शामिल है।

ये चिकित्सा अधिकारी / विशेषज्ञ पालिका परिषद कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को टेलीफोनिक और व्हाट्सएप माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। डॉ अमिताभ कुमार, स्पेशलिस्ट - रेस्पिरेटरी मेडिसिन एसओपी प्रदान करेंगे, जो व्हाट्सएप समूह पर साझा किए जाएंगे। इन सभी के अलावा डॉ अमिताभ कुमार, विशेषज्ञ ( श्वसन चिकित्सा ) और डॉ सुदीप कौशिक, एसएमओ / बाल रोग विशेषज्ञ इस कार्यक्रम के समन्वयक होंगे। 

यह भी निर्णय लिया गया है कि सभी पॉजिटिव कर्मचारी या उनके परिवारजन  इन डॉक्टरों की टीम की निरंतर निगरानी में रहेंगे, क्योंकि जरूरत पड़ने पर उनको अस्पताल में भर्ती होने की सलाह देने के लिए, उनकी स्थिति का आकलन भी किया जाता रहे। 

नई दिल्ली नगरपालिका के सभी विभागाध्यक्षों को इस सुविधा के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए उनके नियंत्रण में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के संज्ञान में इसकी जानकारी लाने के निर्देश दिए गए है।

Wednesday 12 May 2021

महिलाओ की संस्था, इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 301 के इनकमिंग क्लब ऑफिसर्स इंस्टिट्यूट का ऑनलाइन आयोजन।

12 मई 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: इंटरनेशनल इनरव्हील संस्था समाज सेवा से जुड़ी महिलाओं की विश्व की सबसे बड़ी संस्था है। यह संस्था इस समय 104  देशों में कार्य रही है और भारत मे  इसकी 27 इकाई है जिन्हें इनरव्हीइनकमिंग क्लब ऑफिसर्स इंस्टिट्यूट ल डिस्ट्रिक्ट के नाम से जाना जाता है। इस संस्था की एक इकाई  इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 301  जोकि दिल्ली-NCR में कार्यरत है जिसमे लगभग 76 क्लब है।
पदाधिकारियों का कार्यकाल हर साल 1 जुलाई से प्रारंभ हो 30 जून तक रहता है। इस बार 1 जुलाई 2021 से प्रारंभ होने वाले नए साल 2021-22 के क्लब पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण इंस्टीट्यूट "12 मई को कोविड महामारी के चलते ऑनलाइन आयोजित किया गया।जिसमें गाजियाबाद, दिल्ली, हापुड़, नौएडा, गुड़गाँव, रोहतक व फरीदाबाद के सभी क्लब के सदस्यों ने शिरकत की।

कार्यक्रम की शुरुआत  2020 - 21 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रुचिका गुप्ता द्वारा सबका स्वागत किया गया। 2021 - 22 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अनीता जैन ने बताया कि यह इंस्टीट्यूट हर साल नए क्लब पदाधिकारियों को इनरव्हील की जानकारी देने और वह जिस पद पर है उसकी जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराने के लिए आयोजित किया जाता है।

2021 - 22 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अनीता जैन ने भारत की एसोसिएशन प्रेसिडेंट सरोज कटियार द्वारा 2021- 22 के लिए दिए गए लक्ष्य की जानकारी सभी क्लब लीडर्स को दी। उन्होंने बताया कि अपनी धरती मां का ख्याल रखना है। उसके लिए हमें बहुत अधिक वृक्षारोपण करना है, जल संरक्षण पर ध्यान देना है तथा अधिक से अधिक वस्तुओं को रिसाइकल करके इस्तेमाल करना है। हमें महिलाओं को सशक्त करना है और अनाथालय व वृद्ध आश्रम में काम करना है।
पास्ट इंटरनेशनल इनरव्हील प्रेसिडेंट मिन्ना कपूर व पास्ट डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन  प्रीती गुगनानी ने इनरव्हील की अगले वर्ष की थीम के बारे में जानकारी दी।पास्ट इंटरनेशनल इनरव्हील प्रेसिडेंट अनिता अग्रवाल, पास्ट नेशनल एडिटर सीमा खेतान व पास्ट डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन रवीन सलूजा ने इनरव्हील प्रोटोकॉल के बारे में बताया। पास्ट इंटरनेशनल इनरव्हील प्रेसिडेंट आभा गुप्ता व पास्ट डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन शशि कुमार ने इनरव्हील संविधान की जानकारी दी। पास्ट इंटरनेशनल इनरव्हील प्रेसिडेंट कपिला गुप्ता व पास्ट डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन रेनू गुप्ता ने इनरव्हील में होने वाले चुनाव की प्रक्रिया के बारे में समझाया।

पास्ट इंटरनेशनल इनरव्हील बोर्ड डायरेक्ट शशि गुप्ता व पास्ट एसोसिएशन सेक्रेटरी  करूणा भल्ला ने बताया कि हम किस तरह से टीम वर्क में कार्य कर सकते हैं। पास्ट एसोसिएशन प्रेसिडेंट उर्मिल बरेजा व पास्ट डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन रंजना मोहन ने बताया कि आप अपने क्लब में सदस्य वृद्धि के लिए क्या क्या कर सकते हैं। पास्ट एसोसिएशन सेक्रेटरी संगीता भारती व पास्ट डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन बीना जैन ने बताया कि आप इनरव्हील में सेवा कार्य के साथ-साथ अपने किसी भी हुनर से अपनी पहचान बना सकते हैं।
इस जूम मीटिंग में सभी सदस्यों में पूरे उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, क्लब लीडर्स इतनी संख्या में उपस्थित थे की ज़ूम मीटिंग की लिमिट से ज्यादा होने पर उनको यूट्यूब लिंक के माध्यम से इस इनकमिंग क्लब ऑफिसर्स इंस्टिट्यूट में शिरकत करनी पड़ी। प्रोग्राम के शुरू होने से पहले तथा अंत में सभी क्लब लीडर्स ने सीनियर्स के साथ साथ सफल प्रोग्राम के आयोजन लिए 2021 - 22 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अनीता जैन का गर्मजोशी के साथ अभिवादन किया।|अंत में मेजबान क्लब गाजियाबाद की अध्यक्ष 2021 - 22 अनीता कर्नवाल ने सबका तहेदिल से आभार प्रकट किया।

Monday 10 May 2021

"नई दिल्ली नगरपालिका परिषद" ने कोरोना - काल में अपने शिक्षकों के लिए मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर वेबिनार आयोजित किया।

10 मई 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: NDMC ने कोविड-19 महामारी के वर्तमान दूसरे चरण के मद्देनजर अपने शिक्षकों के भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक वेबिनार का आयोजन किया।
इस वेबिनार को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता आईटीबीपी के उप कमांडेंट ( मेडिकल ) डॉ सुमित दुबे ने कोविड -19 के लक्षणों, उपचार, घरेलू पृथक / एकांतवास, घरेलू उपचार और टीकाकरण आदि के विभिन्न मुद्दों को विस्तार से बताया और कहा कि महामारी के इस कठिन चरण के दौरान, यह हमारे जीवन की आवश्यकता है और समय की मांग है कि हम सभी मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें।

मनोवैज्ञानिक डॉ गीतांजलि कुमार ने कोविड-19 महामारी के चरणवार प्रभावों की व्याख्या की, जिस तरह से हम सभी इसे अपने जीवन में वर्तमान परिस्थितियों में देखते हैं। उन्होंने बताया कि हम में से अधिकांश चिंता, अकेलेपन, अवसाद और निराशावाद जैसे विभिन्न मनोवैज्ञानिक विकारों से पीड़ित हो रहे हैं। 

इस वेबिनार में, डॉ गीतांजलि ने ध्यान दिलाया कि इस कठिन समय में मानसिक स्वास्थ्य को कैसे बनाए रखना जरूरी है और इसे कैसे रखा जा सकता है,उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि कोविड-19 रोगियों के ऑक्सीजन स्तर में गिरावट के लिए मानसिक स्वास्थ्य कैसे जिम्मेदार है।

इस वेबिनार की अध्यक्षता नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के शिक्षा (निदेशक) डी पी सिंह द्वारा करते हुए इस बात पर जोर दिया गया कि हमारे जीवन के इस निराशाजनक दौर से बाहर आने के लिए आध्यात्मिकता का पहलू भी एक महत्वपूर्ण तत्व है। 

इस अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के साथ नवयुग स्कूलों के लगभग 500 से अधिक शिक्षकों के अलावा श्रीमती अंजुम सिद्दीकी, संयुक्त निदेशक (शिक्षा) और नवयुग स्कूल लोधी रोड के विद्यालय प्रमुख नर समन्वयक के रूप में वेबिनार में मुख्यतः भाग लिया।

Thursday 6 May 2021

दिल्ली के मीडियाकर्मियों को भी कोरोना योद्धा समझा जाए। ( IMWA )

06 मई 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: इंडियन मीडिया वेलफेयर संघ के अध्यक्ष राजीव निशाना ने सचिव विजय शर्मा के साथ जाकर उपराज्यपाल दिल्ली को एक ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने कहा।
वैश्विक परिदृश्य में जब कोरोना से युद्ध मे स्वास्थ्य सेवाओं, सफाई सेवा, पुलिस सेवा तथा मीडियाकर्मी भी देशभर में अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोरोना योद्धाओं की तरह अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं। मीडिया साथी कोरोना महामारी में पल-पल की जानकारी प्रशासन तथा जनता तक पहुँचाने का साहसिक कार्य कर रहे हैं। तेज़ी से फैलते संक्रमण की चपेट में हमारे कई पत्रकार साथी भी कोरोना महामारी के शिकार हो रहे हैं, जिस कारण कई तो स्वर्ग भी सिधार गए।

उपराज्यपाल को इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से इन मांगों के लिए ज्ञापन दिया गया।

1 मीडियाकर्मियों को दिल्ली में भी कोरोना योद्धा घोषित किया जाए।

2 शहीद पत्रकार के परिवार को जीवन यापन करने के लिए एक करोड़ की आर्थिक सहायता दि जाए।

3 शहीद हुए पत्रकार के परिवार के किसी एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी का प्रबंध किया जाए।

4 निजी अस्पतालों में पत्रकार व उनके परिवार के सदस्यों का इलाज निशुल्क किया जाए।

5 इम्वा दवारा जो दिल्ली सरकार के सूचना निदेशक को ज्ञापन दिया था उसका जवाब संग्लन है।

6 मीडियाकर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों के लिए प्रत्येक जिले में अलग से टीकाकरण काउंटर की व्यवस्था भी की जाए।

यह अनुरोध आपसे दिल्ली के तमाम पत्रकारों ( मान्यता प्राप्त/ गैर मान्यता प्राप्त) की तरफ से किया जा रहा है। आशा है आप यथाशीघ्र हमारी मांगों पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही का आदेश जारी करेंगे।

राजीव निशाना ने कहा हमने अपनी कुछ मांगों के लिए दिल्ली सरकार के सूचना निदेशक और दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया था लेकिन कोई लाभ नही मिला।

Tuesday 4 May 2021

फिल्म अभिनेत्री सेजल शर्मा ने लॉन्च की सुनील सिहाग 'गौरा' की "डे टर्न्स डार्क" नॉवेल।

04 मई 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल सेजल शर्मा ने पूर्व वायु सैनिक सुनील सिहाग गौरा के पहले इंग्लिश नॉवेल डे टर्न्स डार्क का विमोचन किया। सेजल शर्मा इस नॉवेल को देशभर में अंगदान जागरूकता के लिए प्रमोट करेगी। सेजल शर्मा ने कहा कि पूर्व वायु सैनिक सुनील सिहाग गौरा की इस किताब से होने वाले समस्त राजस्व को लेखक गौरा फाउंडेशन ट्रस्ट और राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संस्थान द्वारा चलाए जा रहे अंगदान जागरूकता अभियान में खर्च करेंगे।
अभिनेत्री सेजल शर्मा ने कहा की इस रोमांटिक नॉवेल का उद्देश्य सामाजिक सरोकार होने के कारण ही वो इस किताब का प्रचार करेगी और अपने प्रशंसकों से अपील करेगी की वो  इस नॉवेल को अधिक से अधिक पढ़ें। इस कहानी के माध्यम से लेखक सुनील ने अंगदान जागरूकता का और राजनीति में वोट की खरीद फरोख्त के मुद्दे उठाए है वो काबिले तारीफ है ये सामाजिक मुद्दे कहानी को भटकाते नहीं बल्कि कहानी में एक वास्तविकता और नयापन लाते हैं।

उन्होंने कहा कि लेखक की लेखन क्षमता का उत्कृष्ट नमूना इसकी शानदार भावुक ओपनिंग है जो पाठको को शुरू से ही बांधे रखता है वही अन्य खूबी इसका सरप्राइजिंग अंत है जो की इसे एक सफल नॉवेल की श्रेणी में ले जाता हैं। कहानी की ओपनिंग और एंडिंग के नयेपन ने इस रोमांटिक नॉवेल को लेखक ने थ्रीलर में बदल दिया है।

पूर्व वायु सैनिक सुनील सिहाग गौरा ने बताया कि अभिनेत्री सेजल शर्मा गौरा फाउंडेशन के सामाजिक सरोकार और अंगदान जागरूकता अभियान से जल्द ही आधिकारिक तौर पर जुड़ेगी। मॉडल से एक्ट्रेस बनी सेजल ने 'ओमया', 'इश्क न होवे रब्बा' और 1984 के सिख दंगों पर बनी '31 अक्टूबर' आदि फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाईं है। सेजल ने कहा कि फिल्म और कला से जुड़े लोगों को सामाजिक कार्यों के प्रति संवेदनशील और जागरूक होना चाहिए।

किसी भी क्षेत्र में नए लोगों को प्रोत्साहित करना हम सबका नैतिक दायित्व है और ये उनके लिए गर्व की बात है कि उन्हें एक पूर्व वायु सैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता और उभरते लेखक के साथ जुड़ने का और उनके सामाजिक कार्यों में योगदान का मौका मिला है जिसमे वो अपना सर्वोत्तम योगदान करेगी। वही लेखक सुनील सिहाग गौरा ने अभिनेत्री सेजल के डाउन टू अर्थ स्वभाव और मानवीय संवेदना की प्रशंसा करते हुए इस रोमांटिक नॉवेल को लॉन्च करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

NDMC ने ई-गवर्नेंस आधारित 49 ऑनलाइन नागरिक सेवाओं को लागू किया।

04 मई 2021

नरेन्द्र कुमार,

 
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के वर्तमान कठिन समय में, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) अपने नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से 49 नागरिक सेवाओं का लाभ उठाने की सुविधा प्रदान कर रही है। नई दिल्ली नगरपालिका का यह प्रयास है कि प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा घर बैठे ऑनलाइन प्रदान की जाए।
भारत में शहरीकरण की गति और वृद्धि ने नागरिक प्रशासन को भारी चुनौतियां दी हैं और इस लॉकडाउन अवधि के दौरान, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने नागरिकों और साथ ही अपने कर्मचारियों को सुविधा प्रदान करने के लिए ऑनलाइन सेवाओं की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया है,  जिससे पालिका परिषद कार्यालयों में उन्हें शारीरिक रूप से आने की आवश्यकता नही हो।नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने नागरिकों को समान, बिना भेद भावपूर्ण और पारदर्शी तरीके से नागरिक सेवाएं प्रदान करने में दक्षता और प्रभावशीलता में सुधार के दौरान ई-गवर्नेंस और एम-गवर्नेंस को मजबूत करने के लिए प्रौद्योगिकी हस्तक्षेप के माध्यम से कई आईटी-आधारित पहल की हैं। इस के लिए पालिका परिषद वेबसाइट और मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म पर नागरिकों के साथ अपनी सेवाओं और इंटरैक्शन करने की भरपूर कोशिश की गई है।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने नागरिकों की सुविधा के लिए अपनी वेबसाइट पर 49 ऑनलाइन सेवाओं की शुरुआत की है। इंटरनेट और इंट्रानेट के माध्यम से अनुप्रयोगों तक पहुँचने के लिए नागरिकों, कर्मचारियों, पेंशनर और अन्य के लिए उपयोगकर्ता अनुभव में सुधार करने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए सिंगल साइन ऑन (एसएसओ) पहचान एक्सेस प्रबंधन को भी लागू किया है। 

इस तकनीकी समाधान में 39 नागरिक सेवाएं और 3 पालिका परिषद कर्मचारी सेवाओं को पंजीकरण करने के बाद एकल लॉगिन के माध्यम से सेवाओं का लाभ उठाने के लिए रखा गया है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ऐसा पहला नगर निकाय है, जिसने नागरिकों के साथ-साथ अपने कर्मचारियों को भी ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने के लिए सिंगल साइन ऑन (एसएसओ) सेवाओं को लागू किया है।

Sunday 2 May 2021

देशवासियों से अपील: ध्यान से पढ़ें-समझें और हो सके तो आगे फॉरवर्ड भी करें।

02 मई 2021


नई दिल्ली: यह कहावत अपने देश में भी चरितार्थ हो रही है "पूरा रोम जल रहा है और नीग्रो बंसी बजा रहे है।
                *वरिष्ठ पत्रकार: डॉ० जसवीर आर्य*

सर्वप्रथम कुछ लिखने से पहले हम अपने देशवासियों से भावुक अपील करते है कि इस कोरोना काॅलीन ट्रामा संकट के दौर में सभी देशवासी आपसी सभी मतभेद भूलाकर और जाति, धर्म, पार्टी और प्रांतों की सोच से ऊपर उठकर केवल मानवता पर होने वाले इस कहर का मुकाबला करने के लिए एक हो जाए।

यह बड़ी हैरानी की बात है कि बेशक जहां दुनिया इस कोरोना महामारी से संभल रही हो पंरतु दुर्भाग्यवश भारत बिखर रहा है।

⁉️ *एक यक्ष प्रश्न है कि यदि भारत के लोग इसी तरह खत्म हो गए तो यहां ना सरकार, न पार्टियां और न राजनीति करने वाले होगें।इसीलिए मेरी सभी से प्रार्थना है कि आप सब धैर्य और शांति बनाए रखें जितना हो सके सब मिलकर कोरोना पीड़ितों की रक्षा करें।*

⭕ *इस संकट की घड़ी से उभरने के बाद पूरा देश एक मन से विचार करे कि चूक कहां हुई? और कौन इसका जिम्मेदार था? समय आने पर उनका भी हिसाब चुकता कर दिया जाए।*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*📢 जन आह्वान: बस बहुत हो चुका! अब और बर्दाश्त नहीं?*🔔
॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰
*हमें इन हालातों मे स्पष्ट देखाई दे रहा है कि इस घोर आपदा में सभी सियासतदान अपनी सियासत और अपने कुनबे को बचाने में लगे हुए हैं और मुल्क व आवाम को उसके रहमों करम पर अनाथों की तरह छोड़ दिया गया है।*
 
🔍 *हमारे विचार से केंद्र या राज्यों की ऐसी सरकारें किसी काम की नहीं जो अपनी जनता की जान को ना बचा सकें।*

*🇮🇳 यह देश अचानक इतना लाचार,कमजोर और बेचारा कैसे हो गया जो अपने ही नागरिकों की जिंदगी नहीं बचा पा रहा है?*

*🇨🇳 चीन को टक्कर देने के दावें करने वाले हमारे कागजी रहनुमाओं के सामने देश के बेबस नागरिकों को यह कहना-सुनना पड़ रहा है कि आज यहां डॉक्टर, नर्स, दवाइयां, ऑक्सीजन, मेडिकल संसाधन और पर्याप्त अस्पताल नहीं है? परंतु इन राजनैतिक हीरों की नाक के नीचे पूरे देश में खुलेआम- बेलगाम- बेधड़क इनकी कालाबाजारी हो रही है और ये सब 🙊 मोनी बाबा के मुखोटे धरे हुए हैं।

❓ *हम पूछते हैं कि सरकार इस कोविड-19 काॅल में लोगों से टैक्स और जुर्माना तो खूब वसूल रही है तो अब जनता को हो रहे इस खामियाजें का कौन हर्जाना देगा।किस लिए चुना जाता है ऐसी सरकारों को जो अपने नागरिकों को इलाज भी मुहैया ना करवा सके? लोकतंत्र में मतदाताओं द्वारा चुनी हुई सरकार जनता की संरक्षक होती है। अब जनता को स्पष्ट समझ आ चुका है कि कुछ लोग केवल सत्ता पर कब्जे का खेल खेल रहे हैं।ये ऊपर से भगवान अंदर से खांटी शातिर हैं।

बस हमारी अपील है कि अब पूरा देश इन राजनैतिक पार्टियों और नेताओं के दोहरे चरित्र के खिलाफ सावधान व संगठित हो जाए। इस त्रासदी ने हम सबको पूरी तरह से जगा दिया है।अब वो वक्त आ गया है देश के ऐसे खोखलें नायकों/मसीहों/फरिश्तों की छवि ओड़े बैठे सिकंदरों से मुक्ति पाने का।

हो सकता है अब हमें भी बागी कहा जाए लेकिन हम जनता के और मातम देख-सुन नहीं सकते इसीलिए हमें अपने यह बगावती तेबर ही मंजूर है।

*✅ याद रखें! हम सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन अपने देश की जनता को मरता-बिलखता हुआ देखकर 🤫 मुक दर्शक नहीं बने रह सकते। सत्ता चाहे केंद्र की हो या राज्यों की जिस जनता ने इनको चुना आज वो ही इनके सामने अपने प्राणों की भीख मांगे तो ऐसी नकारा-खटारा साबित हो रही सरकारों को जितना जल्दी हो सके जड़ से उखाड़ फेंक देना चाहिए यही न्याय का तकाजा है।*

 *हम अंत में यही कहना चाहते हैं कि जनता की अकाल मौत की जिम्मेदार सरकारों के खिलाफ पूरे देश में हमारे कलम ✒️ के सिपाही और संगठन के सैनिक ⚔️ आग उगलेगें जिसकी लपटों 🔥 में ऐसे पाखंडी राज स्वाहा होंगे।*

🙏 *आपका शुभचिंतक* 🙏🏼
*डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)*
*{वरिष्ठ पत्रकार,लेखक,समाज सेवक,मानवाधिकार एवं सिविल राइट्स एक्टिविस्ट}*

♦️ *प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
♦️ *निदेशक,भारतीय सुरक्षा एवं गुप्तचर सेना* 
♦️ *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फेडरेशन*
♦️ *अध्यक्ष,अनरजिस्टर्ड डॉक्टर्स फेडरेशन*
♦️ *चेयरमैन:अखिल भारतीय वैद्य-हकीम महासभा*
♦️ *प्रधान,अखिल भारतीय आर्य युवक सभा*
♦️ *अध्यक्ष,श्री गुरु रविदास क्रांति सभा*
♦️ *प्रधान,डॉ भीमराव अंबेडकर मोर्चा*
♦️ *प्रधान संरक्षक,राष्ट्रीय महिला सेना*
♦️ *चेयरमैन,राष्ट्रीय मानवाधिकार सेना*

*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
*www.drjasbirarya.com*
*ईमेल:* *drjasbirarya@gmail.com*
📱 *9650380366, 9212412283*

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...