Tuesday 31 October 2017

दिल्ली पुलिस ने भी वल्लभ भाई पटेल को श्रदांजलि अर्पित की

31/10/2017
    दिल्ली

दिल्ली पुलिस ने "राष्ट्रीय एकता दिवस" ​​पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की

31.10.17 - को, दिल्ली पुलिस ने "राष्ट्रीय एकता दिवस" ​​मनाया, भारत के प्रथम माननीय गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को अपनी 142 वीं जयंती पर सम्मानित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए। इण्डिया गेट लॉन्स में एक जीवंत सांस्कृतिक शाम का आयोजन किया गया था, जहां सभी प्रकार के लोग इस समारोह का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे।
दिल्ली पुलिस आयुक्त ,श्री अमूल्य पटनायक ने समारोह की अध्यक्षता में भाग लिया जिसमें 600 से अधिक स्कूली बच्चों ने भाग लिया, YUVA, निवासी कल्याण संगठनों, बाजार भत्ते संघों, पुलिस मित्रा और सार्वजनिक व्यक्तियों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया।
दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल के छात्र ने राष्ट्रीय सांस्कृतिक विरासत के विभिन्न प्रकृति पेश करने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया। लॉह पुरुष सरदार पटेल के प्रसिद्ध उद्धरणों वाले प्लैकर्ड वाले स्कूल बच्चों को समारोह के सभी जगह दिखाई दे रहे थे। दिल्ली पुलिस के संक्षिप्त इतिहास का एक स्टॉल भी पुलिस संग्रहालय द्वारा स्थापित किया गया था, जिसमें दिल्ली पुलिस से जुड़े कुछ ऐतिहासिक घटनाओं का प्रदर्शन हुआ था।

पुलिस आयुक्त,ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी, देश और उसके उपदेशों में एकजुट होने में उनके योगदान को याद किया, जो आज भी इतने सार्थक हैं। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल भारतीय पुलिस बल की स्थापना में अहम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें इस संस्था का एक हिस्सा होने पर गर्व महसूस होता है।
यह कार्यक्रम दिल्ली पुलिस बैंड की मधुर धड़कन के साथ समाप्त हुआ, जिसमें देशभक्ति और आधुनिक गीतों के सामंजस्यपूर्ण धुनों के साथ दर्शकों को उत्साहित किया गया है।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
  नरेन्द्र कुमार

Monday 30 October 2017

दानिप्स ने दानिक्स को हराया

30/10/2017
  दिल्ली

दानिप्स ने दानिक्स को हराया।

पूर्वी दिल्ली : यमुना ट्रॉफी के अफसर कप के दूसरे दिन  को दानिक्स और दानिप्स की टीमो के बीच शानदार मैच हुआ। सूरजमल विहार में डीडीए के युमना स्पोर्टस कामपेक्स में  दोनो के बीच खेले गए क्रिकेट मैंच में दानिप्स  एकादश ने दानिक्स एकादश की टीम को हरा दिया । 

जिसमें दानिक्स एकादश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 1 विकेट खोकर 97 रन बनाकर 98 रन  का  लक्ष्य दानिप्स एकादश को दिया। दानिप्स ने इस लक्ष्य को 18 ओवर से पहले ही आसानी से पार कर लिया। और ऑफिसर कप के सेमिफाइनल में अपना स्थान बना लिया।

दोनों टीमो के बीच पूर्वी दिल्ली जिला न्यायाधीश श्री राकेश तिवारी ने सिक्का उछाल कर मैच की शुरुआत की। दानिप्स टीम के कप्तान मोहम्मद अली और दानिक्स एकादश के कप्तान एम के दिवेदी हैं।

राकेश तिवारी ने कहा की यह एक अच्छी पहल है जिसके माध्यम से समाज के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया जा सकता है। और हम सबको दिल्ली को सुंदर बनाने के के लिए मिलकर प्रयास करने चाहिए ।

      समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए गत तीन वर्षों की तरह इस वर्ष भी यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यमुना ट्रॉफी का शुभारंभ किया गया है। यमुना ट्रॉफी का आयोजन इंडियन मीडिया वेलफ़ेयर एसोसिएशन के साथ हंस फाउंडेशन तथा आई डी एच सी सोसाइटी और यमुना ट्रॉफी मैनेजमेंट कमेटी द्वारा किया जा रहा है।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
  नरेन्द्र कुमार

Wednesday 25 October 2017

डेज़ी शाह की फ़िल्म ( रामरतन ) 3/11/17 को रिलीज हो रही है।

25/10/2017
   दिल्ली
डेज़ी शाह की फ़िल्म  रामरतन
3 नवम्बर 2017 को रिलीज होगी।
"सब स्टार मूवीज" की प्रथम फ़िल्म  (रामरतन) का वर्ल्डवाइड रिलीज   3/11/2017 को हो रही है।
निर्देशक गोविन्द सकारिया ने बताया की यह फ़िल्म एक कॉमेडी थ्रिलर है,जिसमे दर्शकों के लिए भरपूर मनोरंजन मसाला है।जो दर्शकों को यह  रामरतन फ़िल्म पसन्द आएगी।

इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार डेज़ी शाह, ऋषि भूटानी, महेश ठाकुर, सुधा चंद्रन, राजपाल यादव, सुमित वत्स, प्रशांत राजपूत, और सतीश कौशिक है।

फ़िल्म (रामरतन) का निर्माण
"सब स्टारमूवीज" के बैनर तले हुआ है,निर्देशक गोविन्द सकारिया, निर्माता संजय पटेल,
अशिवन पटेल व भरत डोडिया है। सह निर्माता कौशिक पटेल व पंकज डोडिया, कथा पटकथा प्रफुल पारेख, संवाद अनवर शाह,
संगीत बप्पी लाहिडी, कैमरा अरविन्द सिंह पूवर, नृत्य संयोजन लॉलीपॉप, मुदस्सर और शबीना खान, संपादक अशोक रुमाडे व आर्ट प्रदीप सिंह, जोकि इस फ़िल्म को बनाने में बहुत सहियोग दिया गया है।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
  नरेन्द्र कुमार

Saturday 21 October 2017

दिल्ली पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की

21/10/2017
दिल्ली

21अक्टूबर  2017 की प्रातः किंग्जवे कैम्प नई पुलिस लाईन मैदान में दिल्ली पुलिस ने कर्तव्य की बेदी पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद साथियों की याद में शोक परेड का आयोजन किया गया।जिसमें ।
पुलिस आयुक्त श्री अमूल्य पटनायक सहित आमंत्रित भूतपूर्व पुलिस आयुक्तों वरिष्ट पुलिस अधिकारियों के साथ साथ दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने शहीद साथियों की याद में  2 मिनट का मौन धारण किया। पुलिस आयुक्त श्री अमूल्य पटनायक ने विभिन्न केंद्रीय पुलिस संगठनों और राज्यों की पुलिस के शहीदों की संख्या को पढ़कर बताया। इस मौके पर भूतपूर्व पुलिस आयुक्त श्री B.K. गुप्ता,और श्री आलोक कुमार वर्मा, के साथ साथ दिल्ली पुलिस के अधिकांश वरिष्ट पुलिस अधिकारी कर्मी दिवगंत पुलिस कर्मियो के परिजन वे पुलिस परिवारो से जुड़े सदस्य उपस्थित थे।पिछले एक वर्ष के दौरान सितंबर 2016 से अगस्त 2017 तक( 383 ) पुलिस कर्मियों ने अपने प्राण न्योछावर किये हैं।
दिवगंत शूरवीरों मे दिल्ली पुलिस के (13) शहीद जवान भी शामिल है। जिनमे 
ASI महिपाल सिंह,(अपराध शाखा) ASI नरेश पाल सिंह, (शाहदरा जिला) ASI विजय सिंह, (बाहरी दिल्ली) हेड कांस्टेबल राकेश चन्द्र, (एयरपोर्ट) हेड कांस्टेबल राज कुमार, (स्पेशल सेल) कांस्टेबल सुखबीर सिंह,(मध्य जिला) कांस्टेबल विजेन्द्र कुमार मीणा, (PCR)
कांस्टेबल विकास कुमार,(दक्षिण जिला)कांस्टेबल विक्रम सिंह,(पक्षिचमी जिला)
कांस्टेबल रविन्द्र,(यातायात)
कांस्टेबल अशोक कुमार,(यातायात)
कांस्टेबल रविन्द्र दहिया,(यातायात)तथा कांस्टेबल धारा सिंह,(पक्षिचमी जिला)शामिल है।

केंद्रीय पुलिस संगठन एवं राज्यो की पुलिस  21 अक्टूबर का दिन स्मृति दिवस के रूप में मनाते हैं।
21अक्टूबर 1959 को भारतीय पुलिस बल की एक टुकड़ी पर लद्दाख इलाके में मार्तभूमि की रक्षा करते हुए चीनी सैनिकों ने घात लगाकर हमला कर दिया था
उस हमले में हमारे 10 जवान मार्तभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे तभी से सभी केंद्रीय पुलिस संगठन और राज्यो की पुलिस 21 अक्टूबर का दिन स्मृति दिवस के रूप में मनाते हैं।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
  नरेन्द्र कुमार

Sunday 15 October 2017

दिल्ली पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी ने भी की मिशन ओलम्पिक की तैयारी

15/10/2017
दिल्ली के स्पोर्टस ग्राउंड न्यू पुलिस लाइन्स किंग्सवे कैम्प मे
(PFWS) पुलिस फैमली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज दूसरे चरण ओलम्पिक 2017 के समारोह का आयोजन किया इस चरण को दिल्ली पुलिस के  6 वर्गों में रखा गया जिसमें    एथेलेटिक्स ,बैडमिंटन, फूटवॉल, कबडी, शूटिंग एवं कुश्ती में उपलब्ध बाकी प्रतिभाओ की दूसरी स्क्रीनिग के लिए जाने का लक्ष्य रखा गया था जैसा कि पहला चरण में नामित किया गया है।और ओलम्पिक की तैयारियों को देखते हुए  दिल्ली पुलिस फैमली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पुलिस कर्मियो के बच्चों को खेलो मे बहुत अच्छी तरह से ट्रेनिग दी जा रही हैं।जिससे कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलो मे अच्छा प्रदर्शन करे और इस समारोह मे पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी के
मुख्य अतिथि सुश्री सूचना पटनायक  President (PFWS)
एवं डॉ सुशी सिंह  vice President (PFWS)
और इस समारोह में आये खेल जगत की जानी मानी बड़ी हस्तियाँ भी उपस्थित थे जोकि कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट और अन्य पुरस्कारों से समानित है।
(1) श्री राजीव तोमर (2) श्री हरजीत सिंह (3) तीरथ राज (4) पुष्पाजंलि राणा (5) श्री अमित खन्ना ये सभी पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी के समारोह में उपस्थित हुए और काफी संख्या में दिल्ली पुलिस परिवार की फैमिली भी इस समारोह में आये हुए थे।जोकि बच्चों के खेलों का प्रदर्शन देखने के लिए बड़े उत्साह दिखाया बच्चों के प्रति

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
  नरेन्द्र कुमार

Monday 2 October 2017

दिल्ली पुलिस ने भी गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया

2/10/2017
दिल्ली
नई दिल्ली।जहाँ आज 2 अक्टूबर को पूरे भारत में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। वही आज नई दिल्ली मन्दिर मार्ग थाने में भी पुलिस आयुक्त श्री अमूल्य पटनायक जी ने भी 2अक्टूबर गांधी जयन्ती पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और इस स्वच्छता अभियान में दिल्ली पुलिस के बड़े वरिष्ट अधिकारियों ने भी स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मंदिर मार्ग थाने के परिसर में सभी बड़े वरिष्ट अधिकारियों ने झाड़ू लगाई और पुलिस कर्मियों को स्वच्छता का संदेश दिया पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा कि सफाई दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता है।जो कि हर थाने में आने वाले व्यक्ति को एक साफ सफाई का अच्छा माहौल मिले इसी उद्देश्य से हर थाने में निरक्षण किया जाता हैं।एवं समय समय पर और सफाई रखने वाले थानो को प्रोसाहित किया जाता है और जब पत्रकारों ने पूछा कि थाने की पार्किंग में सालो से जो गाड़ियाँ कबाड़ हो चूकि वाहनो के कारण फैली गंदगी के बारे में आप क्या कहेंगे इस सवाल पर पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा कि मुकदमो के कारण सीज की गई वाहनो को आवंटित की गई प्लाटो पर इन वाहनो को भेजने की कोशिश की जा रही है।

 
सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
  नरेन्द्र कुमार

2 अक्टूबर गांधी जयंती पर बच्चों और बड़ो ने स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

2/10/2017
  दिल्ली

नई दिल्ली स्थित सांगली मैस नगर पालिका सह शिक्षा उच्च माध्यामिक विद्यालय एवं प्रतिष्ठा युवा संगठन द्वारा स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता शपथ व सफाई अभियान का आयोजन गाँधी जयन्ती 2 अक्टूबर पर किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिनेश कुमार तंवर प्रधानाचार्य ने की
जिसमे 5 से 16 वर्ष के बच्चो ने भाग लिया कार्यक्रम में प्रतिष्ठा युवा संगठन के संरक्षक एवं समाज सेवी मोहित कुमार एवं संगीता अरोड़ा इंचार्ज उपस्थित रहे  दिनेश तंवर प्रधानाचार्य ने स्‍वच्‍छता की दिशा में अपना योगदान देने हेतु बच्चो को स्‍वच्‍छता शपथ दिलवाई  जिससे बच्चे स्वच्छ्ता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर आम लोगों को जागरूक कर सके कार्यक्रम का मुख्‍य उद्देश्‍य स्‍वच्‍छ भारत मिशन और इससे जुड़े कार्यों में बड़े पैमाने में बच्चो को जोड़ना है साथ ही ''गाँधी जी का सपना स्वच्छ भारत हो अपना'' के साथ युवाओ व बच्चो को जोड़ना है मोहित कुमार जी ने गाँधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निस्संदेह गांधी जी स्वच्छता के सबसे बड़े पैरोकारों में से थे उन्होंने एक बार सफाई के सन्दर्भ में कहा था कि ‘जिस नगर में साफ संडास नहीं हों और सड़कें तथा गलियां चौबीसों घंटे साफ नहीं रहती हों, वहां की नगरपालिका इस काबिल नहीं है कि उसे चलने दिया जाए' साफ़ है कि सफाई और स्वच्छता का इस महात्मा के जीवन में क्या अभिप्राय था महात्मा गांधी रोजाना सुबह चार बजे उठकर अपने आश्रम की सफाई किया करते थे वर्धा आश्रम में तो उन्होंने अपना शौचालय स्वयं बनाया था और इसे प्रतिदिन वह खुद ही साफ भी करते थे एक बार एक अंग्रेज ने महात्मा गांधी से पूछा था कि यदि आपको एक दिन के लिए भारत का बड़ा लाट साहब (वायसराय) बना दिया जाए तो आप क्या करेंगे गांधीजी ने तत्काल कहा था कि राजभवन के पास जो गंदी बस्ती है मैं उसे साफ करूंगा गाँधी जी ने जो सपना देखा था उसके लिए हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने कदम बढ़ाये है जिसके लिए हम युवाओ को भी आगे कदम बढ़ाने होंगे क्योकि भारत को स्वच्छ बनाने के लिए शुरू किए गए 'स्वच्छ भारत अभियान' ने आम लोगों को सफाई के प्रति काफी हद तक जागरुक किया है, लेकिन इस लक्ष्य को पाने के लिए हमें अभी भी बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी तभी हम  वर्ष 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाए जाने तक उनके स्वच्छ भारत के सपने को साकार करना है स्कूल के बच्चो एवं उपस्थित गणमान्य लोगों ने आस पास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया इसमें सहयोग अनिल कसाना, राहुल तौमर, सफाई कर्मचारी राजकुमार एवं गौतमजीत अन्य स्टाफ का रहा

कृपया इसे  पूर्ण  प्रकाशित कर अनुग्रहित करे .  

 धन्यवाद , 

जय हिन्द, जय भारत  

मोहित कुमार
प्रतिष्ठा  युवा संगठन
9015670782

Sunday 1 October 2017

राज्य मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अलग राज्यों से आये 6 युवाओं को किया सम्मानित

1/10/2017
दिल्ली

नई दिल्ली में कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने पूरे भारत के अलग-अलग प्रदेशों से आये 6 युवाओं को पुरस्कृत किया।
नेहरु युवा केन्द्र संगठन स्वच्छता के लिए 3 वर्ष से एक सघन एवं व्यापक अभियान चला रहा है। जिसके अन्तर्गत स्वच्छता एवं योग को प्रत्येक दिन की गतिविधि के अन्तर्गत अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही साथ महात्मा गांधी स्वच्छता अभियान भी 2 वर्ष से वार्षिक नियमित कार्यक्रम बना दिया गया है। इस वर्ष स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि नामक विशेष अभियान भी नेहरु युवा केन्द्र संगठन द्वारा सम्पूर्ण भारत में क्रियान्वित किया गया है। जिसमें लाखों युवाओं ने भाग लिया। इस महाअभियान के अन्तर्गत दो व्यापक स्तर पर प्रतियोगितायें आयोजित की गईं, प्रथम निबंध लेखन एवं ़िद्वतीय लघु फिल्म निर्माण। दोनों प्रतियोगिताओं में कश्मीर से कन्याकुमारी तक एवं गुजरात से अण्डमान निकोबार तक हज़ारों-हज़ारों युवाओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता की विशेषता एक भारत श्रेष्ठ भारत से जुड़ा होना है जिसमें युवाओं को किसी भी भारतीय भाषा में निबंध या फिल्म बनाकर भाग लेने की अनुमती थी।
महानिदेशक, नेहरु युवा केन्द्र संगठन, मेजर जनरल दिलावर सिंह (सेवानिवृत्त) ने अवगत कराया कि इस अनुठे प्रतियोगिता के आंकलन के लिए जो निर्णायक मण्डल का पैनल बनाया गया था उसमें मीडिया विशेषज्ञ के अलावा अन्य स्थानीय भाषाओं के विशेषज्ञों को भी रखा गया था। निबंधन लेखन एवं लघु फिल्म निर्माण में क्रमशः विजेता प्रथम कु. रमनदीप कौर (पंजाब), द्वितीय कु. रितुजा श्रीनिवास ठाकुर (महाराष्ट्र), एवं तृतीय श्री जक्की श्रीकान्त (तेलंगाना) तथा लघु फिल्म निर्माण, प्रथम श्री संगेथलाल पी. एस. (केरल), द्वितीय श्री राजवीर चीमा (पंजाब) एवं तृतीय श्री विपिन जैन (मध्य प्रदेश) रहे, जिनके पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम पर भी निम्न विचार व्यक्त किये।  
निबंध लेखन विजेताओं के विचार
प्रथम विजेता कु. रमनदीप कौर (पंजाब) ने कहा कि ‘‘स्वच्छता हमारी प्रथम महत्वपूर्ण आवश्यकता होनी चाहिए जैसे कि भोजन प्राथमिकता है।’’
द्वितीय विजेता कु. रितुजा श्रीनिवास ठाकुर (महाराष्ट्र) ने कहा कि ‘‘देश के हर नागरिक को अपने आस-पास और देश की सफाई रखनी चाहिए।’’
तृतीय विजेता श्री जक्की श्रीकान्त (तेलंगाना) ने कहा कि ‘‘68 मकानों में से 58 मकानों ने अपने-अपने टाॅयलेट बनवाये है जिनको मेरे द्वारा प्रेरित किया गया।’’
लघु फिल्म निर्माण विजेताओं के विचार
प्रथम विजेता श्री संगेथलाल पी. एस. (केरल) ने कहा कि‘‘ स्वच्छता प्रत्येक नागरिक के दिल से प्रारंभ होनी चाहिए।’’
महानिदेशक, मे. जनरल, दिलावर सिंह (से.नि.) ने यह भी बताया कि इन दोनों प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करताओं को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस एवं गांधी जयंती के अवसर पर दिनांक 2 अक्टूबर 2017 को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार के तरफ से भी माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा भी पुरस्कार एवं सम्मानित किया जाएगा तथा भविष्य में यह विजेता स्वच्छाग्रही के रूप में कार्य करते हुए देश के अन्य युवाओं को भी प्रेरित करेंगे।

सीनियर रिपोर्टर एवं फोटोग्राफर
  नरेन्द्र कुमार

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...