Friday 30 March 2018

फेम इंडिया और एशिया पोस्ट ने किया 25 सर्वश्रेष्ठ सांसद का चयन।

30,मार्च 2018

नईदिल्ली:-

फेम इंडिया श्रेष्ठ सांसद अवार्ड 2018 का आयोजन विज्ञान भवन नई दिल्ली में किया गया।


इस खास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे केंद्रीय विज्ञान मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने कहा कि सांसद लगातार कार्य करते रहते हैं लेकिन यह देश का पहला अवार्ड होगा जो सार्वजनिक रूप से सांसद को दिया जा रहा है। फेम इंडिया ने सकारात्मक पत्रकारिता के लिए आगे आया है वह काफी बेहतरीन कार्य है। हर्षवर्द्धन ने कहा कि आज इस तरह की अवार्ड की खास जरूरत है।

केंद्रीय संसदीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि सांसद को चार तरह की परीक्षा होती है जिसमें अगर वे सफल होते हैं तो वे सर्वश्रेष्ठ होते हैं। फेम इंडिया ने बेहतरीन कार्य किया है।

केंद्रीय कोयला खान मंत्री हरि भाई चौधरी ने कहा कि सांसदों के पास ज्यादा जिम्मेवारी होती है वे उसपर खरे उतरते है तो वे सर्वश्रेष्ठ होते हैं। फेम इंडिया सर्वश्रेष्ठ अवार्ड को संबोधित करते हुए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि राजनीति अल्पकालिन होती है लेकिन धर्म दीर्घकालीन राजनीति है। जिसको समझने की जरूरत है। इस खास आयोजन में 25 सर्वश्रेष्ठ सांसद को अवार्ड दिया गया।

फेम इंडिया श्रेष्ठ सांसद अवार्ड के बारे में बताते हुए फेम इंडिया के प्रधान संपादक उमाशंकर सोंथालिया ने कहा कि हमने सर्वे में उन रत्न को ढूंढ निकाला है जो संसदीय परंपरा का भली भांति निर्वहन करने को प्रयासरत हैं, सर्वे में हमने 25 ऐसे सांसदों को चुना है जो अपनी अपनी श्रेणी में श्रेष्ठ होने की प्रतिभा रखते हैं। इन्होंने परंपरा का निर्वहन करते हुए अपने क्षेत्र के कल्याण और क्षेत्रवासियों के साथ संपर्क में सामंजस्य बनाए रखा है। सोंथालिया ने बताया कि प्रसिद्ध सर्वे एजेंसी एशिया पोस्ट और फेम इंडिया के द्वारा किया गया है। जो पहले भी ऐसे सर्वे कर अपनी श्रेष्ठता कायम की है।

एशिया पोस्ट के चीफ एडिटर राजीव मिश्रा ने कहा कि सर्वे में आठ प्रमुख बिंदुओं पर कार्य किया, जिनमें सदन में उपस्थिति और बहस में भागीदारी, जनता के हित में प्रश्न उठाने, लोकतंत्र की मजबूती के लिए निजी विधेयक लाने, क्षेत्र की जनता के लिए सुलभता व मददगार, लोकप्रियता और छवि को प्रमुख माना गया है। इस सर्वे में भारत सरकार के किसी भी मंत्री को शामिल नहीं किया गया है।

इन्हें मिला श्रेष्ठ  सांसद का अवार्ड

प्रभावशाली सांसद की केटेगरी में गुजरात के भाजपा सांसद डॉ. किरीट भाई सोलंकी ने अपना स्थान बनाया। बेजोड़ सांसद की केटेगरी में टॉप पर बिहार के मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव रहे। सक्रिय सांसद की केटेगरी में निशिकांत दुबे ने जगह बनाई जो झारखंड के गोड्डा से चुनाव जीते हैं। सरोकार केटेगरी में  दिल्ली के सांसद उदित राज, लगन केटेगरी में उत्तर प्रदेश से बांदा के सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा और इरादे केटेगरी में रोडमल नागर ने टॉप किया। हौसला केटेगरी की बात करें, तो हरियाणा के युवा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने पहला स्थान पाया। विरासत केटेगरी में दुष्यंत चौटाला ने टॉप किया। मजबूत सांसद की केटेगरी में केरल के सांसद एनके प्रेमचंद्रन को पहला स्थान मिला। लोकप्रिय केटेगरी में ओम बिड़ला सबसे आगे रहे, कर्मयोद्धा केटेगरी में राजस्थान के सांसद चंद्रप्रकाश जोशी ने सबसे अधिक नंबर हासिल जागरूक केटेगरी में उत्तर प्रदेश के सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल पहले पायदान पर पहुंचे। जज्बा केटेगरी में शिवसेना के सांसद अरविन्द सावंत ने टॉप किया। प्रयत्नशील केटेगरी में ओड़िसा के सांसद रविन्द्र कुमार जेना को सबसे अधिक अंक मिले।

शख्सियत केटेगरी में उत्तर प्रदेश के वीरेंदर सिंह मस्त को पहला स्थान प्राप्त हुआ। उत्तराधिकार केटेगरी में नार्थ-ईस्ट के सांसद गौरव गोगोई टॉप पर रहे. उम्मीद केटेगरी में उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के सांसद शरद त्रिपाठी पहले स्थान पर पहुंचे। असरदार सांसद की केटेगरी में भाजपा के सांसद सुधीर गुप्ता को पहला स्थान हासिल हुआ. शानदार सांसद में ओड़िसा के कलिकेश सिंहदेव सबसे आगे आये। जननायक केटेगरी में तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगात राय की धमक बनी। संघर्षशील केटेगरी में शिरोमणि अकाली दल के प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने सबों को पीछे छोड़ा. इसी तरीके से कर्मठ सांसद की केटेगरी में हरियाणा के रमेश चंद्र कौशिक ने टॉप किया।और इन सभी सांसदों को सम्मानित किया गया।



सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

Monday 26 March 2018

राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित राजभाषा भारती का हुआ विमोचन।

26,मार्च 2018
नई दिल्ली:-

राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 26/03/2018 को जयसिंह रोड, नई दिल्‍ली स्थित NDMC कंवेंशन सेंटर में प्रकाशकों के साथ राजभाषा हिंदी के टंकण/मुद्रण संबंधी तकनीकी समस्‍याओं पर विचार-विमर्श किया गया।

इस चर्चा का मुख्‍य उद्देश्‍य प्रकाशकों के द्वारा हिंदी फांट / हिंदी सॉफ्टवेयर संबंधी समस्‍याओं का निराकरण करना था जिसे गूगल/माइक्रोसाफ्ट तथा सी-डेक आदि संस्‍थाओं के सहयोग से किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता राजभाषा विभाग के सचिव श्री प्रभास कुमार झा द्वारा की गई तथा संयुक्‍त सचिव (रा.भा.) डॉ. बिपिन बिहारी सहित केंद्र सरकार के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बोलते हुए सचिव (रा.भा.) ने कहा कि आज अंग्रेजी की तुलना में हिंदी का कंटेंट बहुत कम है जिसका प्रमुख कारण विभिन्‍न हिंदी के साफ्टवेयरों की आपसी तालमेल में कमी है। जिसपर हम सबको मिलकर काम करना होगा। एक फांट से दूसरे फांट में कंवर्जन करते समय भाषा का स्‍वरूप बिगड जाता है। इसलिए समय की मांग है कि एक ऐसा कंवर्जर तैयार किया जाए जो विभिन्‍न फांटों को एक दूसरे में परिवर्तित करने में सहायक हो सके।

इस मौके पर बोलते हुए वाणी प्रकाशन के अरुण महेश्‍वरी का कहना था कि जब तकनीकी के साथ हिंदी में कार्य करने की बात आती है तो सबसे बडी समस्‍या पेजमेकर जैसे साफ्टवेयर के साथ यूनीकोड फांट का समर्थन न होना है। जिसके कारण यूनीकोड में प्राप्‍त प्रिटिंग मैटीरियल को पुन: टाइप करना पडता है। इसके अतिरिक्‍त श्री महेश्‍वरी का कहना था कि प्रकाशकों को यूनीकोड आदि की पर्याप्‍त जानकारी न होना भी एक बडी समस्‍या है। जिसपर सरकार की ओर से पहल करते हुए प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।

कार्यक्रम में माइक्रोसाफ्ट के निदेशक श्री बालेंदु ने यूनीकोड की वर्तमान समय में उपयोगिता तथा साथर्कता पर विस्‍तार से प्रकाश डाला। श्री बालेंदु ने बताया कि यूनीकोड में बहुत सी विशेषताएं हैं, जिनके बारे में लोगों को जागरुक करने की आवश्‍यकता है। इससे पूर्व कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्‍वागत करते हुए राजभाषा विभाग के संयुक्‍त सचिव डॉ. बिपिन बिहारी ने कहा कि राजभाषा विभाग इस तरह का आयोजन पहली बार कर रहा है। जिसमें प्रकाशकों से सीधे संवाद कर राजभाषा कार्यान्‍वयन संबंधी आने वाली समस्‍याओं पर चर्चा की जा रही है।

इस आयोजन से न सिर्फ राजभाषा संबंधी कार्यों को गति मिलेगी बल्कि हिंदी का बाजार भी सशक्‍त होगा। उनका कहना था कि इस आयोजन का मुख्‍य उद्देश्‍य पाठकों तक भरपूर मात्रा में हिंदी कंटेंट उपलब्‍ध कराना है। कार्यक्रम में केंद्रीय हिंदी संस्‍थान के निदेशक नंद किशोर पाण्‍डेय ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर दिल्‍ली पब्लिक लाइब्रेरी, विभिन्‍न साहित्‍य अका‍दमी, राष्‍ट्रीय पुस्‍तक न्‍यास, केंद्रीय शब्‍दावली आयोग आदि के अधिकारियों के साथ-साथ बडी संख्‍या में प्रकाशक मौजूद रहे।

नई दिल्‍ली स्थित  NDMC कंवेंशन सेंटर में प्रकाशकों के साथ आयोजित बैठक में गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग द्वारा प्रकाशित होने वाली पत्रिका राजभाषा भारती के 153 वें अंक का विमोचन किया गया।
विदित हो कि गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग द्वारा विगत 40 वर्षों से राजभाषा भारती का प्रकाशन किया जा रहा है। तथा राजभाषा के प्रचार-प्रसार की दिशा में महत्‍वपूर्ण यह पत्रिका केंद्र सरकार के कार्यालयों को निशुल्‍क प्रेषित की जाती है।




सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

ITO, पुलिस मुख्यालय के बाहर पत्रकारों ने किया आक्रोश विरोध प्रदर्शन

26, मार्च 2018
नई दिल्ली:-

(IMWA) इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के नर्तव में
सेकड़ो पत्रकारो ने मिलकर आज ITO पुलिस मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।क्योंकि
JNU प्रोटेस्ट में महिला फ़ोटो जर्नलिस्ट के साथ पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी के विरोध में आज  ITO  में दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर पत्रकारों का आक्रोश  प्रदर्शन व सेकड़ो की संख्या में धरने पर बैठे पत्रकारो की मांग है। जब तक घटना में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई नही की जाती तब तक धरना चलेगा।

आए दिन पुलिसकर्मियों द्वारा मीडियाकर्मियों से की जा रही मारपीट के विरोध में है इंडियन मीडिया वेलफ़ेयर एसोसिएशन द्वारा पुलिस मुख्यालय पर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया।
साथ ही दिल्ली पुलिस आयुक्त से दोषी Addl. DCP को तत्काल प्रभाब से हटाया जाए, और पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की मांग की।

दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में पत्रकारों द्वारा प्रदर्शन कर एक ज्ञापन दिल्ली पुलिस के Spl, आयुक्त दीपेंद्र पाठक को सौंपा।
दीपेंद्र पाठक ने कहा कि अभी तक 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है, और जांच चल रही है, अगर जांच में DCP स्तर तक के अधिकारियों  दोषी पाए गए तो उनके भी खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इंडियन मीडिया वेलफ़ेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेश झा ने कहा कि अगर बुधवार तक हमारी मांगे नही मानी गई तो हम उपराज्यपाल के यहां भूख हड़ताल करेंगे।

धरने में  (ippci) के अध्यक्ष नरेन्द्र भंडारी ने कहा कि अभी तो क्राइम रिपोर्टर ही प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। अगर जरूरत पड़ी तो बुधवार को सभो बीटों के पत्रकार इकट्ठा होंगे। (IMWA) के अध्यक्ष राजीव निशाना, ने कहा कि दोषी सिर्फ पुलिसकर्मियां नही बल्कि DCP स्तर के अधिकारी हैं। इस प्रदर्शन में सकील अहमद, आमिर अहमद राजा, महेश, नरेन्द्र कुमार, शहज़ाद, गीता चौहान, राणा, अजय,सचिन मीणा,बंसी लाल, कमल जी,विवेकानन्द चौधरी, परमानन्द झा, कंचन नेगी, निशा जैन,प्रवीण, सहज़ादा अमन, अब्दुल वाज़िद, सचिन,अमलेश राजू, रविंदर कुमार,मनोज  शर्मा,फरहान,रोहताश, अतीक अहमद, के अलावा सैकड़ो की संख्या में पत्रकार भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए।



सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

Saturday 24 March 2018

NDMC के सदस्यों द्वारा सराहनीय कदम TB के बारे मे जरूरी जानकारियां दी गई।

24 मार्च, 2018
नई दिल्ली:-

विश्व TB दिवस को मनाने के लिए  NDMC परिषद के सदस्य, श्री अब्दुल रशीद अंसारी, डॉ.अनिता आर्य और श्री B.S. भाटी ने नई दिल्ली में शहीद भगत सिंह मार्ग पर  NDMC चेस्ट पॉलीक्लिनिक में रोगियों को डिजिटल X-Ray मशीन समर्पित किया।

TB रोग के उन्मूलन पर जोर देते हुए, श्री अन्सारी ने कहा कि यह सही है, यह परीक्षण बहुत सरल और आसान है। और उपचार मुफ्त है। अगर दवाएं नियमित रूप से DOTS उपचार के तहत ली जाती हैं, तो रोगी इस बीमारी से हमेशा से छुटकारा पा सकता है। और कहा कि यह अब एक निषिद्ध और सामाजिक कलंक नहीं है, इसलिए मरीजों को अपने नजदीक NDMC क्लीनिकों में इलाज के लिए किसी भी वक़्त और बिना झिझक के आगे आना चाहिए।

NDMC स्वास्थ्य टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए, परिषद के सदस्य डॉ। अनीता आर्य ने कहा कि यह गर्व और महान संतोष की बात है। कि NDMC चेस्ट पॉलीक्लिनिक न केवल NDMC क्षेत्र में अपनी चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार कर रहा है। बल्कि बाकी के आस-पास के क्षेत्रों को भी शामिल करता है। दिल्ली की  92 प्रतिशत की उल्लेखनीय इलाज दर हासिल की।

अपने संबोधन में श्री B.S.भाटी ने कहा कि NDMC स्वास्थ्य टीम को TB के मामलों में कटौती के लिए नई दिल्ली क्षेत्र में दरवाजे से दरवाजे पर आने के लिए और बिना किसी हिचकिचाहट के इलाज के लिए मरीजों को सलाह देने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता को इस संबंध में सूचनाओं को बड़े पैमाने पर प्रसारित करके लोगों को इस दिशा-निर्देशों और मानदंडों से अवगत कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, स्कूल और कॉलेज के छात्र इस दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

इस अवसर पर निदेशक (मेडिकल सर्विसेज) Dr, रणबीर सिंह ने कहा कि NDMC चेस्ट पॉलीक्लिनिक सभी आधुनिक सुविधाओं से है।जैसे रक्त परीक्षण, DOTS केंद्र, कुशल और अच्छी तरह से योग्य डॉक्टरों की टीम से सुसज्जित है। डिजिटल X-Ray मशीन, जिसे आज नियुक्त किया गया है, X-Ray फिल्मों की बेहतर गुणवत्ता और मरीजों के  X-Ray एक्सपोजर को कम प्रदान करेगा।

NDMC के शिक्षा विभाग द्वारा NDMC स्कूल के छात्रों के बीच विश्व  TB दिवस पर "वांटेड: लीडर्स फॉर TB फ्री वर्ल्ड" के विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। पॉलीक्लिनिक के परिसर में सबसे अच्छा घोषित पोस्टर प्रदर्शित किए गए हैं।


सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने CRPF's की 79 वी स्थापना दिवस परेड को सम्बोधित किया

24,मार्च 2018
नई दिल्ली:-

CRPF की 79 वी वर्षगांठ के अवसर पर
केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने  CRPF के योगदान को आतंकवाद द्वारा उठाए गए विभिन्न सुरक्षा चुनौतियों, उत्तर पूर्व में उग्रवादी हिंसा और विद्रोहियों की लड़ाई में भाग लेने CRPF, जवानों की प्रशंसा की और श्री राजनाथ सिंह ने 79 वीं वर्षगांठ के अवसर पर गुरुग्राम में सेना कर्मियों को संबोधित किया गया।

श्री राजनाथ सिंह ने कई घटनाओं को याद किया जहां  CRPF के बहादुर जवानों ने सफलतापूर्वक माओवादियों के बुरे इरादों को नाकाम कर दिया और कहा कि देश को CRPF पर गर्व है। उन्होंने कहा कि सेना ने सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। जो कि देश के आर्थिक विकास के लिए  है।

गृह मंत्री ने कहा कि CRPF द्वारा माओवादियों पर भारी नुकसान पहुंचाने में सफल रहा है। जो युद्ध के अंतिम चरण में हैं।

क्योंकि हताशा की रणनीति का उपयोग कर रहे थे। उन्होंने माओवादियों की गतिविधियों को उजागर करते हुए। सरकार के विकास कार्यक्रमों के लोगों को सूचित करने के लिए आग्रह किया। सेना के बहुआयामी भूमिका को उजागर करते हुए उन्होंने कहा कि क्या यह जम्मू और कश्मीर, वामपंथी चरमपंथ, उत्तर पूर्व, चुनाव या आंतरिक सुरक्षा है, देश CRPF को देखता है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि CRPF न केवल सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन कर रहा है, बल्कि स्वच्छता अभियान, (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ) अभियान में सक्रिय भूमिका भी निभा रहा है। और डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करता है।

इस अवसर पर गृह मंत्री ने शहीदों और अन्य कर्मचारियों के उनके प्रशंसनीय प्रदर्शन कार्य के लिए पदक और प्रशंसा पत्र दिये गए है, इससे पहले गृह मंत्री ने  CRPF परेड़ का निरीक्षण किया और सलामी ली गई।

इससे पहले इस अवसर पर श्री RR भटनागर, DG, CRPF बल कर्मियों द्वारा किए गए विभिन्न बहादुर कार्यों पर गए, क्योंकि 1939  में अपनी यात्रा शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर, LWE क्षेत्रों और उत्तर पूर्व में बल की सक्रिय भागीदारी के कारण पिछले एक साल में अकेले 172 आतंकवादियों और कई माओवादियों को निष्कासित कर दिया गया है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि CRPF हमेशा आंतरिक सुरक्षा की चुनौती से आगे बढ़ता रहेगा
इस समारोह में जवानों ने शानदार प्रदर्शन किया।


सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

Friday 23 March 2018

गृह राज्य मंत्री भी शहीद दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। भगत सिंह, राजगुरू, और सुखदेव, के शहीद दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया।

नई दिल्ली: 23 मार्च 2018

गृह राज्य मंत्री श्री हंसराज गंगाराम अहिर ने आज यहां भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहीद दिवस के दिन एक समारोह   में भाग लिया।

इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव हमारे सभी के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए अपना बलिदान दिया हैं। जो आज हम आनंद ले रहे हैं। उनके बलिदान को बर्बाद होने की अनुमति नहीं दी जाएगी, उन्होंने कहा। कि हम उन सभी को श्रद्धांजलि देते हैं। जो आज अपने शहीद दिवस पर बलिदान हुए थे। और उन्होंने कहा स्वतंत्रता संग्राम और 1857 के आंदोलन पर भी बात की।

श्री अहिर ने कहा कि आज हम यहां भाग्यशाली है। कि आजादी के सेनानियों के परिवारों के बीच हम उपस्थित है। उन्होंने कहा कि हम स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों का सम्मान करते हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी मांगों के बारे में उनसे एक ज्ञापन मिला है।

और इन मांगों पर विचार करेंगे। उनकी कुछ मांगों में उनके बच्चों के लिए बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराने और दिल्ली में स्वतंत्रता सेनानियों के रहने के लिए 'आवास' की स्थापना और उनके ठहरने के लिए।

इस कार्यक्रम के अवसर पर
संसद सदस्य श्री प्रसंणा कुमार पटसनी, एवं श्री प्रसन्ना आचार्य

और श्री नित्यानंद राय भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

Thursday 22 March 2018

कुख्यात मेवात फरार अपराधी, लतीफ को Spl, Cell ने गिरफ्तार किया।उसके पास से एक पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किये।

22,मार्च 2018
नई दिल्ली:-

ACP अत्तर सिंह, की देखरेख के दौरान  Spl, Cell / SR की एक टीम ने कुख्यात मेवाती गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को लतीफ (उम्र 29 वर्ष ),S/o रहिम  R/o गाँव हाथिया, PS बरसाणा, जिला मथुरा बदरपुर सीमा से लतीफ को पकड़ा  शातिर अपराधी पर कई आपराधिक मामले है।  दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर  50 हजार रुपये का इनाम रखा था।

दिल्ली NCR में काम करने वाले अन्य राज्यों के अपराधियों के खिलाफ निरंतर तलाश में लग रहे
Insp, शिवकुमार के नर्तव वाली  Spl, Cell / SR की एक टीम मेवात स्थित अपराधियों के एक गिरोह पर काम कर रही थी। इस गिरोह के सदस्यों की गतिविधियों पर गुप्त नजर रखी गईं। इस गिरोह की गतिविधियों के बारे में उपयोगी जानकारी इकट्ठा करने के लिये 2-3 महीनों से अधिक के गहन प्रयासों के बाद, Insp, शिवकुमार को एक गुप्त सूचना मिली कि इस गिरोह के एक सक्रिय सदस्य लतीफ उनके सहयोगियों के साथ NCR में आ रहा है। इस जानकारी के अनुसार, लतीफ अपराध के लिए अपने सहयोगियों से मुलाकात के लिए लगभग 9 बजे दिल्ली के बदरपुर सीमा पर आएगा।  Insp, शिव कुमार के नर्तव में एक टीम का गठन किया गया था और बस स्टैंड में बदरपुर के निकट मथुरा रोड पर एक जाल बिछाया गया था। बॉर्डर, दिल्ली, जहां लतीफ को रात में 21.03.1 बजे गिरफ्तार किया गया था। इस अपराधी के पास से एक पिस्तौल  और  3 जीवित कारतूस उसके कब्जे से बरामद किए।

पुलिस ने लतीफ, से पूरी तरह से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि 25.06.15 को वह अपने सहयोगियों के साथ मुबारिक उर्फ राजू, तारीफ, मुदाससर, अंसार और सद्दीक ने दिल्ली हवाईअड्डा से दिन में श्रीराम को पिस्तौल की नोंक पर अपहरण कर लिया था। श्रीराम एक CEO थे।
इस्पात स्क्रैप व्यवसाय में काम करने वाले गुडविल ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर प्रतिष्ठित कंपनी।

एक्साइज़ किए गए व्यक्तियों ने व्यापारियों को आकर्षित करने के लिए स्क्रै की बिक्री के लिए एक समाचार पत्र दिया था। विज्ञापन देखने पर श्रीराम दिल्ली पहुंचकर सौदा करने के लिए पार्टी के पास आए थे। श्रीराम जैसे ही हवाई अड्डे से बाहर निकल आये, उसे बंदूक की नोंक पर अपहरण कर लिया गया था। अपराधियों ने कंपनी के मालिक एस, मुर्गनंथम से रिहाई के लिए 50 लाख रु। की मांग की थी। लतीफ, ने आगे बताया कि जब दिल्ली पुलिस ने मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर हथिया गांव को घेर लिया एक खंडहर जगह का इस्तेमाल किया, गया था।और अपराधी पुलिस से बचने के लिए श्रीराम को वहीं छोड़ने के स्थान से भाग गए। श्रीराम को हाथीया गांव में एक घर से पुलिस ने बचाया।

मामले की जांच के दौरान अभियुक्त मुबारिक उर्फ राजू को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था।और बाकी 5 सहित लतीफ, को आपराधिक घोषित किया गया था।

दिल्ली पुलिस के आयुक्त ने फरार हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक के लिए  50,000 / रुपये की घोषणा की थी। ।

यह यहां भी उल्लेखनीय है कि मेवात स्थित अपराधियों ने दिल्ली और आस-पास के राज्यों में सशस्त्र डकैती, जबरन वसूली, अपहरण, पशु तस्करी, पुलिस पर हमले जैसे कई गंभीर अपराध किए हैं। ये  शातिरअपराधी बहुत क्रूर और अत्यधिक खूंखार हैं। पुलिसकर्मी, पुलिस वाहनों पर हमला करने से भी ये बदमाश संकोच नही करते। कुछ मामलों में, उन्होंने पुलिस को इन्हें पीछा न करने के लिए अपने ट्रक से गायों को फेंक दिया था और पुलिस पर पत्थरो से हमला करने में भी संकोच नहीं करते है।उन्होंने अपने वाहन के सामने और पीछे बम्पर पर लोहे की सलाखों से वाहनो पर इस्तेमाल किया जाता ताकि वे भागने के लिए पुलिस वाहनों को मार कर नुकसान पहुंचा सके।और मेवात  गिरोह के शातिर अपराधी हमेशा परिष्कृत हथियारों से पूरी तरह से सशक्त रहते हैं।

गिरफ्तार लतीफ,का परिवार
लतीफ, एक गरीब परिवार का है। वह पूरी तरह से अनपढ़ है। लतीफ के पिता अपने मूल गांव में अपनी छोटी सी एक दुकान चलाते हैं। लतीफ के 4 भाई और 3 बहनें हैं। लतीफ का विवाह हो चुका है और उसके 4 बच्चे हैं।
वह फल बेचने में लगा था 10-12 साल तक जयपुर में।

पर्याप्त पैसा कमाने के लिए वह मेवात क्षेत्र के स्थानीय अपराधियों के गिरोह में शामिल हो गया। लतीफ ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बंदूक की नोंक पर गाय तस्करी, चोरी, डकैती, फिरौती, के लिए अपहरण आदि, शुरू करने लगा।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

गृह राज्य मंत्री श्री हंसराज गंगाराम अहिर ड्रग लॉ प्रवर्तन पर 2 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उदघाटन करेंगे।

22 मार्च, 2018

 नई दिल्ली:-

गृह राज्य मंत्री श्री हंसराज गंगाराम अहिर,

23,मार्च 2018 को नेशनल कांफ्रेंस फॉर ड्रग लॉ प्रवर्तन का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन  गृह मंत्रालय के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने किया है।

24 मार्च को समापन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे।

मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने में शामिल 50 से अधिक राज्य और केंद्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इस सम्मेलन में उनकी भागीदारी भी शामिल है। इसमें राज्य पुलिस बल, राज्य उत्पाद शुल्क विभाग, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI), केंद्रीय ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (CBN), CBI और अन्य केंद्रीय एजेंसियां ​भी​शामिल हैं। जो दवा प्रवर्तन कार्य में शामिल हैं। 110  से अधिक प्रतिनिधि इस सम्मेलन में शामिल होने की उम्मीद  हैं।

सम्मेलन कार्य सत्र विभिन्न विषयों पर जर्चा जैसे 'भारत में मादक पदार्थों की तस्करी के व्यापक संदर्भ', 'वित्तीय जांच' और 'विदेशी और साइबर जांच' पर केंद्रित रहेगा। सम्मेलन में भाग लेने वाले विभिन्न एजेंसियों के साथ-साथ महत्वपूर्णे  विषयों पर विशेषज्ञ भी मौजूद होंगे। ( UN) और विदेशी कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा भी अपना अनुभव साझा किया जाएगा।

सम्मेलन से हमे उम्मीद है। कि नशीली दवाओं के कानून प्रवर्तन के लिए एक रोडमैप को तैयार करना चाहिए और सबको साथ आना होगा।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

Tuesday 20 March 2018

विदेश मंत्रालय गृह राज्यमंत्री श्री किरेन रिजिजू ने जापान के प्रतिनिधियो से मुलाकात की।

नई दिल्ली: 20 मार्च, 2018

यात्रा के दौरान भारत और जापान के बीच हस्ताक्षरित ज्ञापन सहयोग के अनुवर्ती के रूप में, गृह मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू और  श्री ममोरु मैकावा, पॉलिसी समन्वय के उपाध्यक्ष, जापान के कैबिनेट कार्यालय के बीच पहली द्विपक्षीय वार्ता के दौरान सितंबर 2017 में जापान के प्रधान मंत्री श्री शिंजो अबे से भारत के बीच, दोनों पक्षों ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के लिए प्रतिबद्धता पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की।

2018 की आपदा जोखिम पर पहले भारत-जापान कार्यक्रम के अवसर पर गृह राज्यमंत्री द्वारा आयोजित रात्रिभोज में बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच विचारों का विनियम और संबंधों को मजबूत बनाने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सितंबर 2017 में जापान के प्रधान मंत्री की अहमदाबाद यात्रा को याद करते हुए जनता ने जोरदार स्वागत किया, श्री रिजिजू ने जोर देकर कहा कि हमारे साझा मूल्य और राजनीतिक, आर्थिक और रणनीतिक हितों में उच्च स्तर की अभिसरण एक मजबूत भारत के लिए स्थायी आधार प्रदान करते हैं। -जपान साझेदारी

उच्च स्पीड ट्रेन में शामिल प्रमुख परियोजनाओं के लिए भारत में जापानी निवेश और सहयोग के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए श्री रिजिजू ने भारत के अधिनियम पूर्व नीति और जापान की नि: शुल्क और ओपन इंडो-प्रशांत रणनीति के बीच तालमेल पर पहुंच गया।

श्री किरेन रिजिजू ने रिश्तों को और मजबूत बनाने में सभी संभव सहयोग का विस्तार करने का आश्वासन दिया है। जिससे कि बहुपक्षीय आयामों में साझेदारी और सहयोग के निर्माण के लिए और मजबूत द्विपक्षीय संबंधों का उपयोग किया जा सके।

भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में विकास कार्य के लिए भारत-जापान अधिनियम ईस्ट फोरम के बैनर के तहत दोनों पक्षों ने चर्चा शुरू करने पर खुशी जाहिर की। श्री रिजीजू ने आपदा लचीला बुनियादी ढांचा गठबंधन स्थापित करने और 2020 के लिए "आपदा न्यूनीकरण और रिकवरी के लिए वैश्विक सुविधा" के सह-अध्यक्ष के लिए भारत की भागीदारी के लिए जापान को सहयोगी देश के रूप में सक्रिय सहयोग की मांग की।

दोनों पक्षों ने भी आदान-प्रदान का स्वागत किया आपदा जोखिम में कटौती के क्षेत्रों में सूचना, प्रौद्योगिकी और सहयोग, विशेषकर पूर्व चेतावनी प्रणाली में, भूकंप जोखिम प्रबंधन के लिए क्षमता निर्माण, सुनामी तैयारियों और सुनामी जोखिम में कमी MoS (Home) भारत में कुछ जगहों पर संयुक्त मॉक ड्रिल्स जैसी कंक्रीट गतिविधियों के लिए भी वांछित संगठन था।

DRR पर कार्यशाला में भाग लेने के लिए भारत का दौरा करने वाले श्री ममोरु मेकावा, ने द्विपक्षीय बैठक में चर्चा के साथ-साथ उन कार्यकलापों में जिनके बारे में चर्चा की जाएगी, ठोस गतिविधियों में पूर्ण सहयोग और सक्रिय समर्थन में जापान की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

जापान के और भारत के राजदूत, के अधिकारी इस बैठक के दौरान जापान के सदस्य NDMA, गृह मंत्रालय (MHA) के वरिष्ठ अधिकारी और विदेश मामलों के मंत्रालय भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...