Thursday 30 November 2017

राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर लगाये आरोप वादा खिलाफी का मांगा बेरोज़गारी भत्ता

30/11/2017
     दिल्ली

नई दिल्ली : NCP की युवा इकाई राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चांद बाबू रहमान के नेतृत्व में अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध नौजवानों के साथ वादा खिलाफी व कुम्भकर्णी नींद से जगाने के लिये ज़ोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की माँग थी कि सरकार बेरोजगारी भत्ता लागू करे, युवा आयोग का गठन करे, व शून्य ब्याज दर पर उन्हें ऋण उपलब्ध कराया जाये। प्रदर्शकारियों को पुलिस ने डीआरडीओ के पास ही सड़क पर बैरिकेड लगा कर रोक दिया। जब प्रदर्शनकारी पहला बैरिकेड पार कर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन पर वाटर कैनन का इस्तेमाल कर आगे बढ़ने से रोक दिया । प्रदर्शनकारियों में राजीव झा.राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट,रा.यु.का. एस.पी.शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव शिव कुमार पाण्डेय, प्रभारी दिल्ली प्रदेश सहित 500 युवक-युवतियों भी शामिल हुए।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

Sunday 26 November 2017

आज के दिन अपनाया गया था हमारा संविधान

26/11/2017
  दिल्ली

नई दिल्ली । आज का दिन एक एतिहासिक दिन है क्योंकि 26 नवंबर 1949 को  हिंदुस्तान का संविधान अपनाया (adopt) किया गया था । इस उपलक्ष्य में रोहिणी कोर्ट परिसर में श्री रजनीश भटनागर ( माननीय  जिला एवं सत्र न्यायाधीश ) के द्वारा रोहिणी कोर्ट मे 25 एवं 26 नवम्बर को कोर्ट परिसर को रोशनी कर के उस दिन का  मनाया जा रहा है। यहाँ ज्ञात हो की संविधान
 वर्ष 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

मंच से नही मन से होता है।नारी सम्मान÷रामदास अठावले÷नारी शक्ति समारोह में महिलाओं व समाज सेवियों को उत्कर्ष कार्यो के लिए सम्मानित किया गया

दिल्ली
25/11/2017

नई दिल्ली :- महिलाओं की हर क्षेत्र में सफलता के बढ़ते कदमों को प्रोत्साहन देने के लिये नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन में 'नारी शक्ति सम्मान समारोह' का आयोजन किया गया  किसान यात्रा संदेश द्वारा आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ( सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता) रहे। कार्यक्रम में कई महिलाओं व स्वयंसेवी संस्थाओं को उनके द्वारा महिलाओं के हितों के लिए समाज मे किये गए सर्वोत्तम कार्यों के लिये सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था तपशिल जाति आदिवासी प्रकटन सैनिक कृषि विकास शिल्प केन्द्र को उसके महिलाओं की बेहतरी के लिए किए गए प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। संस्था के सचिव सोमेन कोले की गैरमौजूदगी के कारण यह अवार्ड संगठन के एडवाइजरी कमिटी मेंबर काशीनाथ सिंह को दिया गया। उन्होने बताया कि पिछले 37 वषों से कृषि विकास शिल्प केन्द कोलकाला के साथ दिल्ली में भी महिलाओं के विकास कार्यो में मदद करता रहा है चाहे वह बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान या कन्याश्री हमारी संस्था महिलाओं की हर संभव मदद करती हैं और भारत में महिलाओं की तरक्की के लिए दिन रात प्रयत्नशील है। कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अथितियों में शरद यादव, सांसद प्रसन्ना पी. के. पाठसानी व वशिष्ठ नारायण सिंह, समाजसेवी गुरुशरण सिंह, पूर्व आईपीएस एम डी झा,नंदन झा के साथ-साथ कई धर्मगुरु तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गणि राजेन्द्र विजय महाराज जी ने करी तथा मंच का संचालन पंडित नरेंद्र शर्मा व ललित गर्ग ने किया।कार्यक्रम का आयोजन किसान
विकास यात्रा द्वारा किया गया।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
  नरेन्द्र कुमार

Friday 24 November 2017

पुलिस कर्मियों के लिए दिल्ली पुलिस व एक्सिस बैंक की एक सहियोग पहल

नई दिल्ली  24/11/2017 को
कॉनवेशन हॉल निकट  NDMC बिल्डिंग जंतर मंतर नई दिल्ली में
दिल्ली पुलिस व एक्सिस बैंक ने संयुक्त रूप से मिलकर दिल्ली पुलिस के  (26)दिवगंत पुलिस कर्मियों के आश्रितों को लगभग एक करोड़  पचास लाख रुपए
( 1.50.00000 )की आर्थिक मदद के लिए चैक वितरित किए इस मौके पर पुलिस आयुक्त श्री अमूल्य पटनायक विशेष पुलिस आयुक्त श्री  S.वासुदेव राव, श्री P. कामराज, श्री S.नित्यानंदम, एक्सिस बैंक के श्री संजय सायलस, श्री N.चक्रवर्ती,
श्री K.K.श्रीवास्तव, के अलावा दिल्ली पुलिस अधिकांश वरिष्ट पुलिस अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।दिवगंत पुलिस कर्मियों के आश्रित जिन्हें इस समारोह में  5 लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद मुहैया कराई गई हैं।दिल्ली पुलिस व एक्सिस बैंक द्वारा मुहैया कराई गई इस आर्थिक मदद के लिए आभार व्यक्त किया एक्सिस बैंक द्वारा दिवगंत पुलिस कर्मियों के आश्रितों के अलावा दिल्ली पुलिस परिवार कल्याण समिति, जो दिल्ली पुलिस परिवारों से जुड़े बच्चों के लिए मिशन ओलम्पिक 2020 व वजीफा कार्यक्रम के लिए काम कर रहे है। की मदद के लिए भी 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद का चैक दिया इस मौके पर पुलिस आयुक्त श्री अमूल्य पटनायक ने एक्सिस बैंक और उसके प्रबंधन व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी व कर्मी देश के अन्य सुरक्षा बलों के उपेक्षा कही ज्यादा मेहनत करते है।इस मौके पर पुलिस आयुक्त महोदय ने दिल्ली पुलिस की वेलफेयर शाखा द्वारा तैयार की एक बुकलेट
(A Book let on welfare Schemes")का भी विमोचन किया इस बुकलेट मे दिल्ली पुलिस द्वारा अपने कर्मियों के लिए जारी विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं का समावेश किया है।ताकि पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को उनके हित में जारी लाभकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके इस मौके पर दिल्ली पुलिस की एक महिला कांस्टेबल मंजू देवी को भी विशेष तौर पर दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई।महिला कांस्टेबल मंजू देवी एक आकस्मिक दुर्घटना में दिवगंत हो गई थी।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

भारत रक्षा मंच का 3 दिवसीय अधिवेशन 1 दिसम्बर से दिल्ली में

24/11/2017

नई दिल्ली l देश में कई ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाने वाले प्रसिद सामाजिक संगठन भारत रक्षा मंच का आगामी अधिवेशन 1 दिसंबर से दिल्ली में होने जा रहा है I मंच के दिल्ली प्रान्त के संयोजक डॉ. पी. के. सिंघल ने बताया की अधिवेशन में केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू व सुब्रमण्यम स्वामी,महेश चंद शर्मा  तथा उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान और ठाकुर अमर सिंह के साथ- साथ जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अमृतानन्द देवतीर्थ जी सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति अधिवेशन में शामिल होंगे I डॉ. सिंघल ने बताया की ये अधिवेशन आगामी 1 से 3 दिसंबर तक छतरपुर मंदिर परिसर में होने जा रहा है, अधिवेशन में पुरे देश के सभी राज्यों से लगभग 1500 से अधिक प्रतिनिधियों के आने की सम्भावना है तथा इस महान आयोजन में प्रतिनिधियों एवं अथितियों के निवास, भोजन की भी पूरी वयवस्था की गई है I भारत रक्षा मंच भारत की आंतरिक सुरक्षा हेतु समाज को जागृत, मुखर, आत्मविश्वास युक्त एवम भारत -भक्त बनाने के काम में लगा एक राष्ट्रवादी एवम देशव्यापी संघठन है।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

Saturday 18 November 2017

पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी (PFWS)पुलिस कर्मियों के बोर्डो के बच्चों ने की मिशन ओलम्पिक की तैयारी

दिल्ली
18/11/2017
 
पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी  (PFWS) द्वारा
सपोर्ट्स ग्राउंड न्यू पुलिस लाइन्स किंग्सवे कैम्प दिल्ली। में समारोह आयोजित किया गया।

पुलिस फैमिली वेलफेयर
सोसाइटी (PFWS) एक  अभिभावक संगठन है जो दिल्ली पुलिस परिवारों के कल्याणकारी गतिविधियों की देखरेख करता है। यह आज एक सामुदायिक समारोह की योजना बना   रहा है, जो आज 18.11.2017 को स्पोर्ट्स ग्राउंड, NPL में छह खेलों के अंतर्गत पुलिस वार्डों के चयन प्रक्रिया के समापन के बाद अंतिम चयन और मिशन ओलंपिक -2017 के परिणाम घोषित करने के लिए जश्न मनाया जाता है यानी एथलेटिक्स, बैडमिंटन, फ़ुटबॉल, कबड्डी, शूटिंग और कुश्ती स्क्रीनिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले बच्चों की कुल संख्या चरण -1 के 82 और मिशन के स्क्रीनिंग -2 के 152 थे।
 
 पुलिस कर्मियों के वार्डों के बीच खेल प्रतिभा को बनाने के लिए, इस साल की शुरुआत में इस खेल का उत्कृष्टता कार्यक्रम शुरू किया गया।

इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री विजेंदर सिंह, प्रख्यात बॉक्सर, अर्जुन पुरस्कार विजेता और ओलंपिक पदक विजेता, विशेष आमंत्रित श्रीमती मंजू श्री राव, साई, करानी सिंह शूटिंग रेंज, दिल्ली और श्रीमती आशा अग्रवाल, निदेशक मंडल शामिल हैं। अर्जुन पुरस्कार प्राप्तकर्ता और राष्ट्रीय रिकार्ड धारक (एथलेटिक्स), उप निदेशक, शिक्षा, GNTT समारोह में उपस्थित थे। समारोह में भाग लेने वाले कुछ अन्य महत्वपूर्ण खेल हस्तियां श्री राजीव तोमर, प्रख्यात पहलवान और एक अर्जुन पुरस्कार विजेता, राष्ट्रमंडल और एशियाई स्वर्ण चैंपियन और श्री ललित माथुर, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और ओलंपियन श्री हरजीत सिंह, राष्ट्रीय चैंपियन (बैडमिंटन) श्री अंकुर मित्तल, शॉटगन खिलाड़ी और राष्ट्रमंडल और विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता, श्री तिरथ राज, कप्तान भारतीय टीम और स्वर्ण पदक विजेता (02 बार) कबड्डी में एशियाई खेलों और एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और फुटबॉल के कोच श्री संजय सिंह मंच पर बैठे थे। । इसके अलावा, कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और स्वर्ण पदक विजेता, जिन्होंने चयन प्रक्रिया में बाहरी कोच के रूप में मदद की, इस घटना में भाग लिया।

सम्मान के अतिथि, पुलिस आयुक्त,अमूल्य पटनायक
पूरे कार्यक्रम के लिए उपस्थित थे, जिसमें उपलब्धियों और मेहमानों के सत्कार भी शामिल थे। Spl। सीपी (एल एंड ओ-नॉर्थ), स्प्ल सीपी (एपी), संयुक्त सीपी / एनआर, संयुक्त सीपी / एपी और उत्तर-पश्चिम जिला और डीएपी, एडीएल के अन्य अधिकारी डीसीएसपी / सलाहकारों के साथ कल्याणकारी अधिकारियों ने समारोह में भाग लिया। डॉ। सुशी सिंह, उपाध्यक्ष (PFWS)सबसे वरिष्ठ ( PFWS ) कार्यकर्ता थे, जिन्हें वरिष्ठ टीम के नेताओं और पुलिस अधिकारियों की पत्नियों की सहायता में सहायता प्रदान की गई थी।

स्वागत के लिए उद्घाटन की टिप्पणी में श्रीमती सुशी सिंह, उपाध्यक्ष ने ( PFWS ) मिशन ओलंपिक -2017 के दृष्टिकोण को रेखांकित किया। इस खेल के उत्कृष्टता कार्यक्रम का लक्ष्य पुलिस परिवारों के भीतर प्रतिभा को बनाने और बनाने के लिए पर्याप्त सहायता प्रदान करना है ताकि ओलंपिक में इस परिणति के साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी के लिए आवश्यक कौशल तैयार कर सकें। ( PFWS ) श्री अमुल्या पटनायक के संरक्षक द्वारा सभी हितधारकों, परोपकारियों के सदस्यों और समग्र समर्थन के सदैव समर्थन के साथ यह दूर का सपना संभव होगा।

श्री विजेंद्र सिंह इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बेहद खुश हुए और खेल के सभी छह विषयों में भविष्य की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं की। उन्होंने ( PFWS ) से मुक्केबाजी को शामिल करने पर विचार करने का अनुरोध किया, जो कि दिल्ली और हरियाणा का पसंदीदा खेल है और यह भी एक रोमांचक खेल होने के अलावा आत्मरक्षा का एक अच्छा रूप है। उन्होंने खेल के कामकाज को बढ़ावा देने के लिए राजपत्रित अधिकारियों के रूप में खिलाड़ियों की सीधे भर्ती की संभावनाओं की जांच के लिए पुलिस आयुक्त से भी अनुरोध किया।

सीपी, दिल्ली  PFWS  के पदाधिकारियों और वरिष्ठ महिला पत्नियों की ईमानदारी और व्यवस्थित दृष्टिकोण से बहुत प्रसन्न हुआ, जिन्होंने इस कार्यक्रम को वास्तविकता बनाने के लिए अपनी बहुमूल्य प्रतिबद्धता दी है। उन्होंने सभी हितधारकों, विशेषकर डीएपी और जिलों द्वारा किए गए विभिन्न योगदानों के सामंजस्य में कल्याणकारी विंग के व्यावसायिक दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने 2018 में मुक्केबाजी और अन्य विषयों को शामिल करने की संभावना पर गौर करने का वादा किया और साथ ही मुख्यालयों की भर्ती नीति की जांच भी की ताकि खिलाड़ी दिल्ली पुलिस में शामिल हो सकें।

भाग लेने वाले वार्ड के परिवार युवा बच्चों द्वारा खेल के उत्कृष्टता के लिए खोज के अनुभव को साझा करने के लिए उत्साहित थे। प्रतिभागियों और प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स हस्तियों ने प्रतिभागियों को प्रेरित करने के लिए अपने मौलिक अनुभव साझा किए। तीन शॉर्ट-लिस्ट हासिल करने वाले, जिन्होंने अपने अनुभव साझा किए थे, उर्वशी मलिक (एथलेटिक्स) डी ओ कॉन्स्ट भूपेंदर मलिक, यतीन चौधरी (कबड्डी) एस / ओ एचसी योगेडर और अदिति सेहरावत (शूटिंग) डी / ए एएसआई अजय कुमार

इन्सप्र द्वारा परिणाम की घोषणा के साथ इस घटना का समापन हुआ के.पी. राणा, इंस्प। /  ( PFWS )-मिशन ओलंपिक अंतिम चरण में 157 बच्चों (एथलेटिक्स -19, बैडमिंटन -18, फ़ुटबॉल -32, कबड्डी -53, शूटिंग -24, रेसलिंग -11) को चरण-आई में दो छिद्रों के परिणामस्वरूप चुना गया। इससे प्रतिभा का अंतिम समूह प्रदान किया गया, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में ख्याति प्राप्त करने के लिए उत्कृष्टता के उच्च स्तर के लिए आगे बढ़ेगा। डीसीपी / कल्याण द्वारा धन्यवाद  के साथ समारोह समाप्त हुआ।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
  नरेन्द्र कुमार

Thursday 9 November 2017

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जी ने युवा पुलिस अधिकारियों को तकनीकी विकास के युग में एक बहु-आयामी भूमिका के लिए खुद को उन्मुख करना चाहिए

9/11/2017
दिल्ली

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने युवाओं को तकनीकी विकास के युग में बहु-आयामी भूमिका के लिए खुद को उन्मुख करने के लिए कहा है। भारतीय पुलिस सेवा ( IPS ) अधिकारियों के 69 वें बैच को आज यहां संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि व्यवहारिक और व्यवहारिक अभिविन्यास बौद्धिक उत्कृष्टता के समान उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों से उन लोगों के प्रति सहानुभूति और सहानुभूति व्यवहार के साथ लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए आग्रह किया। उन्होंने जोर दिया कि उनके कैरियर में पुलिस अधिकारियों के गुणों में हमेशा ईमानदारी, अखंडता, कड़ी मेहनत और निरंतर अपने दिन-प्रतिदिन कामकाज में उत्कृष्टता का प्रयास करना शामिल है। उन्होंने कहा कि जनता की मदद करने के उद्देश्य की एक जिम्मेदारी के साथ जिम्मेदारी संभालने के लिए एक( IPS ) अधिकारी की नौकरी के लिए महत्वपूर्ण है।

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पुलिस कामकाज के विकास के लिए इष्टतम तरीके से उपयोग किया जाना चाहिए और लोगों की समस्या को जल्दी और कुशलता से संबोधित करना चाहिए। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में अपने अनुभवों से उपाख्यानों का उल्लेख करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि  IPS अधिकारियों के प्रति समाज की धारणा सकारात्मक होनी चाहिए और अधिकारियों को भी लोगों के प्रति संवेदनशीलता, सुरक्षा और सुरक्षा की भावना विकसित करना चाहिए, ताकि वे अपनी समस्याओं पर चर्चा कर सकें। आसानी के साथ उनके समाधान है उन्होंने अधिकारियों को विकास के एक दृष्टिकोण के साथ भविष्य की नौकरी जिम्मेदारियों में एक दूरदर्शी नेतृत्व की भूमिका के लिए प्रोत्साहित किया। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यह नौकरी से संतुष्टि का सार है और सेवा के दीर्घकालिक विकास का व्यापक रूप से भी है।

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि  IPS अधिकारियों को नियमित रूप से उचित निगरानी और प्रदर्शन समीक्षा के साथ अपने दल के सदस्यों के प्रेरणा के लिए बिजली प्रतिनिधिमंडल की आदत को पैदा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ शासन सफलता का मंत्र है।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
  नरेन्द्र कुमार

Wednesday 8 November 2017

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की धुंए और कोहरे से बचने के लिए दिशा निर्देश

8/11/2017
  दिल्ली

दिल्ली NCR में जिस तरह से धुंए और कोहरा छाया हुआ है।वाहनो के ड्राइवरों को दिशा निर्देश जारी की है।

यातायात पुलिस के
संयुक्त आयुक्त(( गरिमा भटनागर )

सर्दियों के मौसम के रूप में धूमिल दिन आगे की उम्मीद की जा सकती है। यह सलाह दी जाती है कि मोटर चालक दुर्घटनाओं और संबंधित चोटों से बचने के लिए कुछ सावधानी बरतें। धुंध के कारण दुर्घटनाओं से बचने के लिए मोटर यात्री को निम्नलिखित उपाय करने की सलाह दी जाती है: -
DO:
ड्राइव करने से पहले - और अपनी यात्रा के दौरान मौसम के पूर्वानुमान की जांच करें।
 अगर कोई कोहरे की चेतावनी है, तो जब तक यह साफ नहीं हो जाता तब तक आपकी यात्रा में देरी हो सकती है
यदि आप कोहरे में गाड़ी चलाते हैं, तो इन सुरक्षित-ड्राइविंग युक्तियों का पालन करें।
 धीरे-धीरे धीरे-धीरे धीरे-धीरे चलें और गति पर चलें जो परिस्थितियों के अनुरूप है।
 सुनिश्चित करें कि आपके वाहन की पूर्ण प्रकाश व्यवस्था चालू है
अपने कम बीम हेडलाइट्स का उपयोग करें, उच्च बीम को कोहरे में नमी बूंदों को प्रतिबिंबित करते हैं, जिससे यह देखने के लिए कठिन हो जाता है।
 यदि आपके वाहन पर कोहरे रोशनी है, तो अपने कम बीम के अलावा, उनका उपयोग करें
 धैर्य रखें, गुजरने से बचें, लेन बदलना और ट्रैफिक को पार करना।
फुटपाथ अंकन का उपयोग करने के लिए मार्गदर्शन में मदद करें केंद्र रेखा के बजाय सड़क के दाहिने किनारे का उपयोग मार्गदर्शिका के रूप में करें।
 अपनी निम्न दूरी बढ़ाएं आपको ब्रेक से सुरक्षित रूप से अतिरिक्त दूरी की आवश्यकता होगी
 देखो और आगे किसी भी खतरे के लिए सुनें।
 अपने वाहन में विचलन को कम करें उदाहरण के लिए, अपने सेल फोन बंद करें, संगीत के लिए आपका पूरा ध्यान आवश्यक है।
 किसी भी इलेक्ट्रॉनिक रूप से संचालित चेतावनी संकेतों के लिए देखें।
 यथासंभव आगे देखिए।
 अपनी खिड़कियां और दर्पण को साफ रखें अपनी दृष्टि को अधिकतम करने के लिए अपने डीफ्रॉस्टर और वाइपर का उपयोग करें
 यदि कोहरे को जारी रखने के लिए बहुत घना है, तो सड़क से पूरी तरह से खींचें और एक सुरक्षित पार्किंग क्षेत्र में अपनी गाड़ी की स्थिति बनाए रखने की कोशिश करें। अपने कम बीम हेडलाइट्स को रखने के अलावा, अपने आपातकालीन फ्लावर चालू करें
नं:
सड़क के यात्रा के हिस्से पर न रोकें आप चेन-प्रतिक्रिया टक्कर में पहला लिंक बन सकते हैं
 अचानक गहराई न करें, भले ही कोहरे साफ हो जाए। आप अपने आप को अचानक कोहरे में वापस पा सकते हैं
 एक वाहन को धीरे-धीरे आगे बढ़ने के लिए या किसी वाहन से दूर रहने के लिए गति न दें जो बहुत बारीकी से अनुसरण कर रही है
अपने हेडलाइट्स को ओवरड्राइव नहीं करें

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

Sunday 5 November 2017

यमुना ट्रॉफी:- CGST को हरा कर IAS का ऑफिसर कप पर कब्जा

5/11/2017
    दिल्ली                                   

पूर्वी दिल्ली : यमुना ट्रॉफी के ऑफिसर कप के फाइनल में  IAS  की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए  CGST  को हरा कर यमुना ट्राफी के ऑफिसर कप अपने नाम कर लिया । अक्षरधाम में  DDA  के कॉमनवेल्थ गेम विलेज में दोनों टीमो के बीच शानदार रोमांचक मैच हुआ। 

जिसमें  IAS  एकादश ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।  CGST  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 105 रन बनाकर 106 रन का लक्ष्य IAS  एकादश को दिया। जिसे IAS  ने आसानी शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए 15वें ओवर की आखिरी वाइड बाल में चौके के साथ अपनी जीत दर्ज कराई और इस तरह  IAS  ने ऑफिसर कप अपने नाम कर लिया।

दोनों टीमो के बीच दिल्ली की कक्षा 6 की छात्रा प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना कुमारी वेदिका ने सिक्का उछाल कर मैच की शुरुआत की।  IAS  टीम के कप्तान निखिल कुमार और  CGST  टीम के कप्तान अजित डेन हैं।

मैच जीतने पर  IAS  की टीम में उत्साह था तथा उन्होंने कहा की यह एक अच्छी पहल है जिसके माध्यम से समाज के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया जा सकता है। और हम सबको दिल्ली को सुंदर बनाने के के लिए मिलकर प्रयास करने चाहिए ।

      समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए गत तीन वर्षों की तरह इस वर्ष भी यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यमुना ट्रॉफी का शुभारंभ किया गया है। यमुना ट्रॉफी का आयोजन  ( IMWA )इंडियन मीडिया वेलफ़ेयर एसोसिएशन के साथ हंस फाउंडेशन तथा आई डी एच सी सोसाइटी और यमुना ट्रॉफी मैनेजमेंट कमेटी द्वारा किया जा रहा है।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
   नरेन्द्र कुमार

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...