Thursday 29 April 2021

"कोरोना महामारी अलर्ट" आपको कोरोना है या नहीं इससे बिल्कुल ना डरे हमेशा याद रखें:जो डर गया सो मर गया। 🇬🇬 वरिष्ठ मेडिकल पत्रकार: डॉ० जसवीर आर्य

29 अप्रैल 2021


नई दिल्ली: *कोरोना पॉजिटिव को नेगेटिव करने वाले कुछ सफल घरेलू इलाज*
👉 *दिन मे 3 बार अपने पूरे परिवार को फिटकरी वाला पानी पिलाएं।*

👉 *यदि आप पब्लिक डीलिंग करते हैं तो गर्म पानी में फिटकरी मिलाकर उसे थर्मस में रखकर निरंतर थोड़े-थोड़े अंतराल में कुल्ला,गरारे करे और एक-दो घूंट पीते रहे।*

👉 *भोजन के साथ गहरे लाल रंग के प्याज को काटकर सेंधा नमक डालकर सलाद के रूप में इस्तेमाल करें।* 

👉 *सुबह व रात को गर्म पानी में सेंधा नमक और हल्दी मिलाकर गरारे करे।यदि आपको सर्दी-जुखाम है तो इसकी भाप भी ले।*

👉 *आप अपनी डाइट में प्रतिदिन प्राकृतिक रूप से विटामिन-सी से भरपूर फलों जैसे आंवला,अंगूर, संतरा, मौसमी और नींबू आदि का अधिक इस्तेमाल करें।*

👉 *सुबह शाम खाली पेट योग, ध्यान व प्राणायाम करें तथा हमेशा खुश रहें और पॉजिटिव अप्रोच व आध्यात्मिक सोच रखें।*

👉 *घर में सुबह-शाम गाय के शुद्ध घी से गाय के ही उपलो/कंडों के छोटे टुकड़ों को जलाकर उसकी धूनी करें।*

👁️‍🗨️ *प्रदूषण व धूम्रपान के कारण कमजोर हो रहे फेफड़ों पर कोरोना खतरनाक प्रहार कर रहा है इसलिए अपने फेफड़ों को शुद्ध वायु और प्राणायाम के द्वारा मजबूत करें।*

🚫 *अनावश्यक रूप से ना किसी से मिले और ना ही घर से बाहर जाएं।*

*नोट: इस विकराल माहौल से परेशान कोई भी स्त्री-पुरुष अकेला, लाचार, हताश और घबराहट महसूस करें तो वह हमसे निशुल्क ऑनलाइन कंसल्टेशन कर सकता है।* 

👀 *विशेष बहुत जल्दी हमारा एक अध्यात्मिक आयुर्वेदिक आश्रम तैयार होने जा रहा है जहां हम अध्यात्मिक व पर्यावरण प्रेमियों को निशुल्क आश्रय प्रदान करेंगे।*

 ✍️ *जनहित में जारीकर्ता* 
*डॉ० जसबीर आर्य (Ph.d)*
*{वरिष्ठ पत्रकार,लेखक, मेडीको-सोशल एक्टिविस्ट, आयुर्विज्ञान शिक्षा एवं स्वास्थ्य परामर्शदाता}*

👉 *मीडिया एसोसिएट:*
*आयुष एवं स्वास्थ्य मंत्रालय,भारत सरकार*

🌿 *चेयरमैन* 🌿
🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 *विश्व आयुर्वेद अनुसंधान एवं विकास परिषद*
🌍 *ग्लोबल हेल्थ एंड मेडिकल काउंसिल 🇨🇭*

*वेबसाइट:* *worldayurvedresearch.com*
*www.globalmedicalcouncil.com*
📲 *9650380366, 9212412283*

Wednesday 28 April 2021

मृतकों की अस्थियों को एकत्रित कर उनका विधिवत विसर्जन करेगी देवोत्थान समिति... अनिल नरेन्द्र।

28 अप्रैल 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: "श्री देवोत्थान सेवा समिति" (पंजी) के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल नरेन्द्र ने कोरोना काल के भयावह वातावरण में अपने परिजनों की किसी कारणवश गंगाजी में अस्थि विसर्जन ना करने वालो को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए, सभी अस्थि कलशो के एकत्रीकरण व उनके विधिवत वैदिक रीति से विसर्जन करने की प्रक्रिया के निमित कार्य शुरू करने की घोषणा की है।
श्री नरेंद्र ने कहा, कि समिति के महामंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में जल्द ही यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा। गौरतलब है, कि समिति पिछले 19 वर्षो से पूरे देश ही नही, अपितु विदेशों से करीब 1,42,647 (एक लाख बयालीस हजार छह सौ संतालीस) उन अस्थि कलशो का संग्रहण कर कनखल स्थित सतीघाट पर प्रतिवर्ष विसर्जन करता आया है, जिनका अपना कोई नहीं होता।
महामंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 15 मई 2021 से समिति की विभिन्न युवा टीमें दिल्ली एनसीआर से उन सभी अस्थि कलशो को सम्मान एकत्रीकरण करेगी, जिन्हें मां गंगा के आंचल में मोक्ष कराकर सदगति प्रदान की जाएगी। पितृपक्ष तक पूरे भारतवर्ष से एकत्रित कर उन्हें 100 किलो दूध की धारा के साथ विसर्जन किया जाएगा।

दिल्ली पुलिस महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो की मदद कर रही हैं वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले आरोपियों को भी धरदबोचा।

28 अप्रैल 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: कोरोना महामारी के समय जनता परेशान हैं वहीं दूसरी और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, पुलिस स्टेशन पंजाबी बाग की टीम द्वारा एक व्यक्ति श्रेय ओबेराय द्वारा किए जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के बारे में एक गुप्त जानकारी एकत्र की गई।
तुरंत इस सूचना पर एक छापेमारी पुलिस टीम, जिसमें एसआई प्रमोद कुमार, एसआई सुदीप पुनिया, एसआई सुधीर राठी, हैडकांस्टेबल कृष्ण, हैडकांस्टेबल अजय, हैडकांस्टेबल रणबीर गुलिया और कांस्टेबल श्री चंद और इस महामारी में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम गठित किया गया। एसीपी विजय सिंह चंदेल, पंजाबी बाग की देखरेख में और SHO नरेंद्र सिंह चाहर, थाना पंजाबी बाग,के नेर्तत्व मे।

छापेमारी के दौरान, श्रेय ओबेराय उम्र 30 वर्ष गुजराँवाला अपार्टमेंट, विकासपुरी, दिल्ली, से उसकी कार DL-3CAX- 8943 वेरना र्ब्लैक कलर के साथ दो ऑक्सीजन सिलेंडरों सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह इन ऑक्सीजन सिलेंडर को प्रत्येक 37,000/रुपये में खरीद रहा है। और वह इन सिलेंडरों को सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार 50,000/ रुपये में आगे बेचता है।

पुलिस द्वारा निरंतर पूछताछ पर उसने और खुलासा किया कि वह ऑनलाइन खिलौने बेचने के व्यवसाय में लगा हुआ है और उसने अपने सहयोगी अभिषेक नंदा से इन सिलेंडरों की खरीद की है, जो अत्यधिक दरों पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का काम करता है। उसके बताये गए उदाहरण में अभिषेक नंदा उम्र 32 वर्ष बीएम ब्लॉक, शालीमार बाग, दिल्ली से आरोपी को भी पकड़ा गया। वह सीलिंग फैन मोटर और ब्लेड के व्यवसाय में लगा हुआ था।

पूछताछ के दौरान,अभिषेक ने खुलासा किया कि वह 37,000 ,रुपये प्रत्येक सिलेंडर बेच रहा था। उसके बताये ठिकाने से सिलेंडर बरामद, किये। आवश्यक वस्तु अधिनियम, और  महामारी अधिनियम के तहत थाना पंजाबी बाग में मामला दर्ज किया गया है। और अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर की वसूली के प्रयास किए जा रहे हैं। जांच चल रही है ।

Tuesday 27 April 2021

दिल्ली में लोगों की जान और कोरोना फैलने से बचाने के लिए सख्त लाकडाउन की जरुरत।

28 अप्रैल 2021

नरेंन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली अब भगवान भरोसे चल रही है, दिल्ली की चुनिंदा सरकार रोज होने वाली लाखों की टेस्टिंग को अपनी नाकामी छुपाने के लिए हजारों में ला रही है, लेकिन मौतों के आंकड़े डरा रहे हैं। अब लोग टेस्ट कराने जाते हैं, तो वहां से बैरंग लौट आते है,कल्पना कीजिए कि यदि किसी निम्न या मध्यमवर्गीय परिवार में किसी के लक्षण हो, तो टेस्ट की उपलब्धता ना होने पर वो पुनः अपने परिवार में आकर मिल जाता है,और पूरे परिवार को संक्रमित कर देता है।
इससे लोगों को बचाए जाने की सख्त जरूरत है, ना कि इस समय में भी दिल्ली की सरकार आंकडो की बाजीगरी को कम दिखाने में लगी है।... मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लचर लाकडाउन लगाकर और समस्या खड़ी कर दी। लोग इस बार लाकडाउन में खुलेआम घूम रहे हैं, बाजारों, मौहल्लों में हर प्रकार की दुकानें खुली है, बडी मार्किटो के शटर जरुर डाउन है, सड़कों पर निकलो तो जगह जगह पुलिस बैरियर जरुर लगे हैं, लेकिन कोई रोक-टोक नहीं है, आलम ये है कि लाकडाउन के बावजूद मरीजों की संख्या व मौत के आंकड़े बढ रहे है।

पिछली बार जब कोरोना आया था तब बिना तैयारी के मरीजों का आंकड़ा मुश्किल से 8500 हजार के आसपास हाईलेवल पर था और मौतों का आंकड़ा भी इतना नही था, जितना इस बार है, फिर भी केजरीवाल साहब की उल्टी नीति ने पूरी दिल्ली को संकट में ला दिया। पहले नाइट कर्फ्यू लगाया, फिर वीकेंड कर्फ्यू लगाया, फिर पूरा कर्फ्यू लगाया, इसका फायदा ना होकर, बल्कि नुकसान हुआ यदि इसे पहले 15 दिन कडा लाकडाउन, फिर थोडे हालात सुधरने पर वीकेंड और फिर नाइट कर्फ्यू होता, तो शायद हम इस कोरोना की दूसरी लहर का मुकाबला कर सकते, हालात बिगडे,तो व्यापारी भाईयों ने खुद लाकडाउन की मांग कर डाली।

लेकिन अब लाकडाउन के बाद भी भंयकर हालात के बाद भी मरीज बढ रहे हैं, मौतें बढ रही है,इसका आंकलन भी गंभीरता से किया जाना चाहिए। राजधानी दिल्ली में आगामी 15 मई तक पिछली साल की तरह ही कडक लाकडाउन लगना चाहिए सभी विमान सेवा, रेलसेवा, सभी बार्डर सील,... आवश्यक पांच श्रेणियों के कोरोना वारियर्स (डाक्टर,पैरा मेडिकल स्टाफ, सुरक्षाकर्मी, सफाई कर्मी, मीडिया कर्मी) को छूट...बाकी सभी घरो में बंद, गली, मौहल्लों व बाजारों में पहले जैसी सख्ती होगी, तभी हम इस बार भी कोरोना से जीत पाएंगे,वरना... अफसोस रहेगा कि दिल्ली का मुखिया दिल्ली वालों की रक्षा नही कर पाया। इस पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विचार करें।

Monday 26 April 2021

दिल्ली पुलिस ने की कड़ी सख्ती गलत खबर फैलाने वाले सोशल मीडिया पोस्ट पर अब होगी कानूनी कार्रवाई।

27 अप्रैल 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: कोविड-19 के दौरान ऐसे समय में जब दिल्ली पुलिस इस महामारी के दौरान लोगों की मदद करने के अपने कर्तव्य के आह्वान से परे जा रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सोशल मीडिया पर प्रेरित तत्व दिल्ली पुलिस के बारे में गलत जानकारी और फर्जी खबरें फैला रहे हैं। इस संकट की घड़ी में मानवीय कार्य करने में दिल्ली पुलिस सबसे आगे रही है।
पुलिस ने न केवल अस्पताल के प्रवेश, भोजन, दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ लोगों को मदद प्रदान की है। बल्कि अस्पतालों को ऑक्सीजन की खरीद में भी मदद की है। अस्पतालों से कॉल आने पर सभी जिलों की पुलिस रोगियों की जान जोखिम से बचाने के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन टैंकरों और सिलेंडर से लदे वाहनों को एस्कॉर्ट करके ऑक्सीजन परिवहन के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था कर रही है। कई मामलों में दिल्ली पुलिस के जवानों द्वारा इस तरह की व्यवस्था करने के प्रयासों के कारण मरीजों की जान बचाई जा सकती है।

कम से कम, हमारे पुलिस कर्मी कोरोना महामारी से हुई लोगों की मौतों को अंतिम संस्कार भी कर रहे हैं, क्योंकि उनके परिजन शव लेने से इनकार कर रहे हैं या अंतिम संस्कार करने में असमर्थ हैं। इस प्रयास में जबकि हम अच्छे सामरी और नागरिकों के साथ हाथ मिला रहे हैं और हर तरह से उन्हें प्रोत्साहित और समर्थन कर रहे हैं। यह देखा गया है कि सोशल मीडिया पर निहित समूह गलत सूचनाएँ फैला रहे हैं और दिल्ली पुलिस पर आरोपित, असत्यापित और असंसदीय आरोप लगा रहे हैं। ऑक्सीजन टैंकरों को रोकना ” "लोगों को कोविड संसाधन जानकारी साझा करने / बढ़ाने से रोकना”आदि।

इस महामारी के संकट के समय सोशल मीडिया पर घूम रही इस तरह की गलत सूचनाओं पर संज्ञान लेते हुए, जिसमें दहशत और अराजकता पैदा करने की संभावना है, दिल्ली पुलिस ने गलत सूचना फैलाने वाले सोशल मीडिया पोस्ट पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। और  एफआईआर क्राइम ब्रांच में दर्ज की गई और जांच की गई।

दिल्ली पुलिस ने पेश की इंसानियत की मिसाल एक 85 वर्षीय बुजुर्ग मृतक महिला को लेकर गई शमशान घाट, और किया अंतिम संस्कार।

26 अप्रैल 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: थाना सराय रोहिल्ला के पुलिस कर्मियों ने एक बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार में एक परिवार की मदद की।
25 अप्रैल 2021 को लगभग  सवा दो बजे, के आसपास इंस्पेक्टर जितेंद्र तिवारी,ATO थाना सराय रोहिल्ला को एक बूढ़ी महिला की मौत के बारे में एक कॉल आया। फोन करने वाले ने आगे बताया कि मृतक के पोते को छोड़कर परिवार में केवल महिलाएं हैं और कोई भी पड़ोसी मृतक के अंतिम संस्कार में परिवार की मदद के लिए आगे नहीं आ रहा है और उसे पुलिस की मदद की जरूरत है।
इस सूचना पर तुरंत, इंस्पेक्टर जितेंद्र तिवारी, ATO थाना सराय रोहिल्ला के देखरेख में हैडकांस्टेबल संदीप, हैडकांस्टेबल ओमप्रकाश, हैडकांस्टेबल पुष्कर और कांस्टेबल नवनीत, पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। घटना स्थल पर यह देखा गया कि एक बुजुर्ग महिला जिसका नाम बलबीर कौर, उम्र 85 वर्ष की अवधि में मृत्यु हो गई थी जो काफी लंबे समय से बिस्तर पर थी।

दिल्ली पुलिस के पुलिस कर्मियों ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए। स्वेच्छा से मदद के लिए आगे और अंतिम संस्कार की आवश्यक व्यवस्था की और बुजुर्ग महिला के शव को आदर्श नगर श्मशान केंद्र ले गई और अंतिम संस्कार किया गया।

Saturday 24 April 2021

सिटिजन रिपोर्टर या जासूस बने।

24 अप्रैल 2021


नई दिल्ली:  कोरोना आपदा के इस भीषण दौर में आप भी देशवासियों के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं! आप चाहे तो अपने क्षेत्र में हमारे DTN Media के सिटीजन रिपोर्टर बनकर इलाके की घटनाओं या समस्याओं या कोरोना के कारण हो रही लोगों की परेशानियों/अव्यवस्थाओं को उजागर कर सकते हैं।

इसके अलावा आप हमारे NSIF के जासूस/गुप्तचर/Secret Agent बनकर अपने क्षेत्र में कोरोना से संबंधित दवाइयों या उपकरणों या ऑक्सीजन की हो रही कालाबाजारी का भी पर्दाफाश कर सकते हैं।

ध्यान रखे! हमारी खबरों/ सूचनाओं या शिकायतों का हमेशा तुरंत असर होता है और सरकार एक्शन माॅड में आती है क्योंकि हमारे संगठन का नेटवर्क है ही ऐसा।

तो आइए! देर ना करें, आप भी हमारे साथ मिलकर देश-समाज के लिए कुछ बेहतर करें।अधिक जानकारी के लिए शीघ्र संपर्क करें:।

✍️ *जारीकर्ता
डॉ०जसबीर आर्य (Ph.D)
प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़
Director, National Security & Intelligence Force(NSIF)

 Web.
*www.delhitimesnews.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
📱 *9650380366, 9212412283*

Thursday 22 April 2021

"दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस" ने दिल्ली हार्ट एंड लंग्स हॉस्पिटल में समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा कर कई रोगियों की जान बचाई।

22 अप्रैल 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट थाना पहाड़ गंज के स्टाफ ने बताया कि 22 अप्रैल 2021 को दिल्ली हार्ट एंड लंग्स हॉस्पिटल, पंचकुइयां रोड के चिकित्सा अधिकारियों से एक जानकारी प्राप्त हुई कि अस्पताल में खतरनाक रूप से ऑक्सीजन का भंडार कम हो रहा है।
और कई मरीज सक्रिय ऑक्सीजन, वेंटिलेटर पर हैं और उनका जीवन दांव पर है। समय पर अगर ऑक्सीजन की आपूर्ति नही हुई तो रोगियों के लिए घातक हो सकती है और कानून और व्यवस्था की समस्या भी पैदा कर सकती है। उन्होंने मदद के लिए एसीपी थाना पहाड़गंज से संपर्क किया।
तुरंत इस सूचना पर कारवाई करते हुए एसीपी ओ.पी. लेखवाल पहाड़ गंज और एटीओ थाना पहाड़ गंज इंस्पेक्टर निकेश कुमार द्वारा सभी प्रयास किए गए। पुलिस अधिकारियों के लगातार प्रयासों से आखिकार ऑक्सीजन की व्यवस्था नारायणा से की गई। एसीपी ओ.पी. लेखवाल पहाड़गंज और एटीओ पहाड़गंज निकेश कुमार द्वारा तुरंत त्वरित और कार्रवाई ने ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया और दिल्ली हार्ट और लंग्स अस्पताल के कई रोगियों की समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा कर दिल्ली पुलिस के इस सरहानीय कार्य ने रोगियों की जान बचाई।

दिल्ली में कोरोना महामारी के चलते, सप्ताह के लॉकडाउन में देहाड़ी दर मज़दूरों को बाँटा राशन और सैनिटेरी पैड।

22 अप्रैल 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: विश्व सत्संग सभा पिछले कई वर्षों से मलिन बस्तियों और सड़कों में अपना समय बिताने वाले बच्चों को पड़ाने का कार्य कर रही है। पिछले साल भी इस संस्था ने 1000,परिवार को राशन बाँटा था और एक साल से महिलाओं की स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हुए 1200, महिलाओं को सैनिटेरी पैड और माहवारी की समस्याओं के बारे में उजागर किया।
इस संस्था के संस्थापक सतगुरु दलिप सिंघ जी के द्वारा दिखाए रास्ते पर चल कर हमारे सब वालंटीर्ज़ पिछले साल से लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते है और सप्ताह का लाक्डाउन देहाड़ी दर मज़दूरों के लिए कठिन है, और आज इस संस्था ने रघुबीर नगर में बच्चों द्वारा आया गया फोन बहूत ही भावुक सा था बच्चों और वहा पर ग़रीब मज़दूरों को कोरोना के चलते हुये राशन में कमी आ रही है, खाने को समान नही है।
इसी के चलते हुए विश्व सतसंग सभा द्वारा राम नवमी के पावन अवसर  में 40 मजदूरो को राशन और सैनिटेरी पैड दिए गए, ताकि इस महामारी में वो अपना और अपने परिवार का ध्यान रख सक़े।
आइये आप सभी भी हमारे साथ जुड़े ओर जरूरतमंद परिवारों को इस  इस महामारी में उनकी मदद करे।

Wednesday 21 April 2021

"कोरोना महामारी" में सुरक्षा और नागरिकों की मदद करना चाहते है तो हमसे जुड़े।

21 अप्रैल 2021


नई दिल्ली: आम लोग सेवा और सुरक्षा हेतु हमसे जुड़ें और हमारे पुराने सदस्य अपने आईडी कार्ड को जल्द नवीकरण कराएं! यदि आप किसी भी तरह से लोगों की मदद करना चाहते हैं तो हमारे संगठन में आपका स्वागत है।कोरोना त्रासदी के कारण देश की आर्थिक, सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थायें काफी चरमरा रही है ऐसी स्थिति में सरकार को कोसने की बजाय जनता के जिम्मेवार व जागरूक लोगों को जनता की हर संभव सेवा में आगे आना चाहिए।

कोरोना की सरकारी गाइडलाइन के अनुसार भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सामाजिक संगठनों और मीडिया संस्थानों के कार्यकर्ताओं/पत्रकारों को सार्वजनिक जगहों पर अपने पेशेवर/पब्लिक ड्यूटी संबंधी कार्यों को संपन्न करने की पूरी छूट है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे 25 वर्ष पुराने संगठन के दो विंग हैं एक मीडिया दूसरा NGO है जो पुलिस विभाग के साथ-साथ सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अधिस्वीकृत है, अत:आप अपनी इच्छा व आवश्यकतानुसार इनसे जुड़कर ज्यादा से ज्यादा पीड़ित मानवता की सेवा-सहायता करें।

🙏कृपया अधिक जानकारी के लिए हमारे कार्यालय में संपर्क करें:‐

✍️ *जारीकर्ता
डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)

♦️ *प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
♦️ *डायरेक्टर,राष्ट्रीय सुरक्षा एवं गुप्तचर सेना*
*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
📱 *9650380366, 9212412283*

दिल्ली पुलिस कर रही हैं हर सम्भव मदद पुलिस ने सिंघू बॉर्डर से ट्रक की आवाजाही की सुविधा दी जिसमें अस्पताल के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर थे।

21 अप्रैल 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: आज 21 अप्रैल को आउटर नॉर्थ जिला, के पुलिस स्टेशन अलीपुर दिल्ली में सुबह नौ बजे के आसपास एक सूचना मिली कि एक ट्रक जिसका नंबर HR 66B 9517 जो ऑक्सीजन कंटेनर लेकर कुंडली बॉर्डर पर KMP फ्लाईओवर पर रुका हुआ था और उसे समय पर जल्दी ही जयपुर गोल्डन अस्पताल रोहिणी पहुंचना था। जोकि वर्तमान कोविड -19 परिदृश्य, दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के कारण।
इसकी सूचना मिलने पर तुरंत कारवाई करते हुए, थाना अलीपुर के एसएचओ ने ईआरवी स्टाफ एएसआई मनोज के साथ मोटरसाइकिल पर पेट्रोलिंग करते हुए KMP फ्लाईओवर कुंडली बार्डर पर पहुंचे। और ट्रक को ऑक्सीजन कंटेनर से भरा हुआ पाया गया। अलीपुर की स्थानीय पुलिस ने हरियाणा की मध्यस्थता की और यातायात पुलिस को सूचित किया।  इसके बाद थाना अलीपुर SHO की देखरेख में अलीपुर की पुलिस टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर से भरे ट्रक को कम से कम समय में जयपुर गोल्डन अस्पताल पहुंचाया।
वर्तमान कोविड -19 परिदृश्य में जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर समाप्त हो गए हैं। और दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की तत्काल आवश्यकता है। दिल्ली पुलिस के इस सरहानीय कार्य ने सैकड़ों व्यक्तियों की जान बचाई है।

Tuesday 20 April 2021

NDMC द्वारा कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई के दौरान अपने कर्मचारी के चिकित्सा उपचार के लिए कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा।

20 अप्रैल, 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: कोविड -19 महामारी के वर्तमान नए चरण में अपने कर्मचारियों की मदद करने के उद्देश्य से, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने चिकित्सा बीमा और किसी भी उपलब्ध सरकारी या निजी अस्पताल में चिकित्सा उपचार सहित कुछ विशेष कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है। इसमें किसी भी उपलब्ध सरकारी /प्राइवेट अस्पताल में कराए गए कोविड के चिकित्सा उपचार के व्यय की प्रतिपूर्ति पालिका परिषद की अनुमोदित दरों पर 100% किये जाने का प्रावधान भी किया गया है।
विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 अब कहर ढा रही है और चिकित्सा सुविधाओं का बुनियादी ढांचा पूरे देश में एक बड़े दबाव का सामना कर रहा है, जिसमें  दिल्ली और उससे जुड़ा एनसीआर क्षेत्र भी शामिल है। केंद्रीय गृह मंत्रालय और दिल्ली सरकार द्वारा जारी निर्देशों और दिशानिर्देशों के अनुसार समय-समय पर पालिका परिषद क्षेत्र में मूलभूत नागरिक सेवाएं निर्बाध और सुचारू रूप से प्रदान करना महामारी की स्थिति के दौरान नई दिल्ली नगरपालिका परिषद द्वारा जारी है, जिनमें स्वच्छता, पानी और बिजली की आपूर्ति और चिकित्सा सेवाएं इत्यादि शामिल है, विभिन्न विभागों में काम करने वाले पालिका परिषद कर्मचारी आवश्यक सेवाओं के रूप में घोषित किए गए कार्यों में निरन्तर और प्रभावी ढंग से कार्यरत है।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी समेकित दिशा-निर्देशों के संदर्भ में इन आवश्यक सेवा कर्तव्यों में भाग लेने वाले सभी कर्मचारियों / श्रमिकों को इस महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने कार्यस्थलों पर सुरक्षा उपायों के साथ अनिवार्य चिकित्सा बीमा प्रदान किया जाएगा।
 
दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में कोरोना महामारी बहुत तेजी से फैल रही है और स्थिति दयनीय होती जा रही है, यह भी देखा जा रहा है कि उपचार / बिस्तर इत्यादि सुविधाओं का उन अस्पतालों में अभाव हो रहा है, जो अस्पताल पालिका परिषद द्वारा उदार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत कर्मचारियों के इलाज के लिये सूचीबद्ध है। यह स्थिति पालिका परिषद  कर्मचारियों में दहशत पैदा कर रही हैं।

इस स्थिति को देखते हुए, तत्काल चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए, ड्यूटी पर रहते हुए उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए कल्याणकारी उपाय के रूप में सभी कर्मचारियों, भूतपूर्व कर्मचारियों, संविदात्मक / आरएमआर कर्मचारियों और उनके आश्रितों के उपचार के लिए चिकित्सा सुविधा की किसी भी उपलब्ध सरकारी या प्राइवेट अस्पताल के लिये अनुमति देना आवश्यक है, यदि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और किसी भी उपलब्ध सरकारी या प्राइवेट  अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं। इनमें चिकित्सा / उपचार के बाद पालिका परिषद / चरक पालिका अस्पताल के मुख्य लेखा विभाग के माध्यम से ओपीडी और आईपीडी में उपचार लागत के 100% व्यय की प्रतिपूर्ति एनडीएमसी की दरों पर किये जाने की मंजूरी दी गयी है।

इन सुविधाओं को 31 दिसंबर, 2021 तक या सरकार द्वारा कोरोना महामारी समाप्ति तक जारी रहेगी, जो भी इनमें से जो भी पहले हो।

Wednesday 14 April 2021

डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं।

14 अप्रैल 2021


नई दिल्ली:मित्रों! बाबा साहब डॉ०भीमराव अंबेडकर जी एक ऐसी महान शख्सियत थे जो आज हम सबके बीच में भारत के संविधान के रूप में जिंदा है। बाबा साहब के बनाए संविधान ने आज पूरे भारत को एकता के सूत्र में पिरोया हुआ है। संविधान निर्माण के बाद आज तक इस देश में जितने भी तख्तो‐ताज बदले हैं उसका आधार भी बाबा साहब का लिखा हुआ संविधान ही है।
आज जो सरकार इस देश पर राज कर रही है वह भी इसी संविधान की ही देन है और जो इस सरकार के विपक्षी/विरोधी या आलोचक है उन्हें भी यह अधिकार बाबा साहब का संविधान ही प्रदान करता है। यही विशेषता है बाबा साहब के बनाए संविधान में जो सबको बराबर बोलने, लिखने,करने और जीने की आजादी देता है जिसे लोकतंत्र कहते हैं।

आइए! हम सब मिलकर उस महान आत्मा को सच्चे दिल से याद करें और उनके बनाए हुए संविधान का पालन और रक्षा करें।धन्यवाद।जय हिंद!जय भारत!जय संविधान!जय बाबा साहेब।

✍️ *नमनकर्ता:*🙏🏽
डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)
{वरिष्ठ पत्रकार, समाज सेवक, मनोविज्ञानी, आध्यात्मिक प्रेरक, चिकित्सकीय शिक्षा व स्वास्थ्य परामर्शदाता}

🎯 *मीडिया एसोसिएट: प्रधानमंत्री कार्यालय,आयुष एवं रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार*
🎯  *मीडिया पैनलिस्ट: दिल्ली, हरियाणा, पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश सरकार*
🎯 *मीडिया परामर्शक, दिल्ली पुलिस, बिहार पुलिस एवं दिल्ली नगर निगम*
🎯 *मीडिया परामर्शदाता, राजभाषा स्कॉलर एवं आंतरिक सुरक्षा विशेषज्ञ, केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार*

♦️ *प्रधान संपादक, दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *चेयरमैन, नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *चेयरमैन, क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*

*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
 *www.drjasbirarya.com*
*ईमेल:* *drjasbirarya@gmail.com*
📱 *9650380366, 9212412283*

Saturday 10 April 2021

*कार्यकर्ताओं के लिए जरूरी सूचना*

10 अप्रैल 2021


नई दिल्ली:  देश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच लॉक डाउन की बढ़ती संभावना को देखते हुए, आप सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि इस समय पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं कई राज्यों ने तो नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया है कुछ नई पाबंदियों का भी ऐलान होने वाला है। यदि कोरोना की स्थिति खतरनाक होती है तो संभवत: लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है।अतः हम अपने सभी सक्रिय सदस्यों को कहना चाहते है यदि आपने अपना पहचान पत्र इस वर्ष नवीकरण नहीं कराया है तो उसे जल्द से जल्द नवीकरण करा लें जिससे आपको भविष्य में किसी असुविधा का सामना ना करना पड़े ध्यान रखें: कि वैलिड आई कार्ड होने से पब्लिक ड्यूटी या न्यूज़ रिपोर्टिंग के तहत आपको देश में एक जगह से दूसरी जगह जाने में कोई रुकावट उत्पन्न नहीं होगी।

अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में शीघ्र संपर्क करें।धन्यवाद।

✍️ जारीकर्ता
डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)

♦️ प्रधान संपादक, दिल्ली टाइम्स न्यूज़
♦️ चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स
♦️ चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो
♦️ अध्यक्ष,विश्व आयुर्वेद अनुसंधान एवं विकास परिषद
♦️ चेयरमैन: वैश्विक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा परिषद
♦️ प्रधान,अखिल भारतीय आर्य युवक सभा
♦️ अध्यक्ष, श्री गुरु रविदास चैरिटेबल ट्रस्ट
♦️ प्रधान: डॉ भीमराव अंबेडकर मोर्चा

*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
*www.worldayurvedresearch.com*
*www.globalmedicalcouncil.com*
*www.drjasbirarya.com*
*ईमेल:* *drjasbirarya@gmail.com*

📱 *9650380366, 9212412283*

Friday 9 April 2021

दिल्ली-NCR का कुख्यात अवैध हथियार तस्कर, दिल्ली पुलिस STF क्राइम ब्रांच, के हत्थे चढ़ा।

9 अप्रैल 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: एसटीएफ, क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध हथियार सहित सप्लायर व्यक्ति को गिरफ्तार किया। वह दिल्ली- NCR के क्षेत्र में अपराधियों को विभिन्न प्रकार के हथियारों की आपूर्ति कर रहा था उसके पास से बरामद हथियार अपराधियों को सप्लाई किए जाने थे। इस संबंध में आर्म्स एक्ट, थाना क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया गया। दिल्ली - NCR में कट्टर अपराधियों द्वारा सेमी, ऑटोमेटिक हथियारों के बढ़ते उपयोग के मद्देनजर। एसटीएफ, क्राइम ब्रांच, की टीम को अपराधियों द्वारा अवैध हथियार, गोला-बारूद की आपूर्ति में शामिल अपराधियों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने का काम सौंपा गया था।
एक समर्पित टीम। एसीपी पंकज सिंह, एसटीएफ की करीबी देखरेख में इंस्पेक्टर सुनील तेवतिया, के नेर्तत्व में एसआई प्रियंका, एएसआई दानवीर, एएसआई प्रमोद, हैडकांस्टेबल रोहित, हैडकांस्टेबल वीरेंद्र, हैडकांस्टेबल रविंदर, कांस्टेबल शशिकांत, कांस्टेबल गुरविंदर और कांस्टेबल आशीष,का गठन किया। डीसीपी भीष्म सिंह, क्राइम ब्रांच ने बताया इन कुख्यात अपराधियों द्वारा अवैध हथियारों, गोला-बारूद के आपूर्ति कर्ताओं पर नकेल कसने के लिए स्रोतों को तैनात किया गया। और कांस्टेबल गुरविंदर द्वारा एक गुप्त सूचना प्राप्त करने पर पुलिस टीम ने दिल्ली के पावर हाउस के पास खजूरी पुश्ता रोड पर 08 अप्रैल 21 की रात में एक जाल बिछाया। और एक सलीम नाम के व्यक्ति को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया। जब वह किसी को हथियार और गोला-बारूद पहुंचाने के लिए बुलेट मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचा। जांच पड़ताल के दौरान पकड़े गए कुख्यात तस्कर के कब्जे से कुल 4 पिस्टल और 39 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

पकड़े गए व्यक्ति की प्रोफाइल,
आरोपी सलीम, उम्र 29 वर्ष पूर्वी विनोद नगर, दिल्ली और उसका जन्म गांव पांची में हुआ था। जिला बागपत, यूपी। सलीम ने 5 वीं कक्षा तक पढ़ाई की। गाँव में और फिर उनके पिता दिल्ली चले आये उनके पिता हासिम भी एक आर्म्स सप्लायर थे और उनके खिलाफ दिल्ली और यूपी में आर्म्स एक्ट, हत्या आदि के 12 से अधिक मामले दर्ज है।

सलीम ने अपने पिता की बिजली की दुकान में मरम्मत का काम करना शुरू किया और लगभग 9 महीने पहले अपने पिता की मृत्यु के बाद, उसने अपराधियों को अवैध हथियार, गोला- बारूद बेचना शुरू कर दिया। उन्हें पहले भी थाना कल्याणपुरी ने अटेम्प्ट टू मर्डर एंड आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था।

आरोपी के कब्जे से
1. दो ऑटोमेटिक .32 पिस्तौल
2. एक ऑटोमेटिक .30 पिस्तौल
3. एक .315 बोर देशी पिस्तौल,
4. 39 जिंदा कारतूस,
5. एक बुलेट मोटरसाइकिल,
बरामद की गई।
 
आगे मामले की जांच जारी है।

Thursday 8 April 2021

"विश्व स्वास्थ्य दिवस" *भारत अन्य देशों के लिए आशा की किरण बनकर उभरा*

08 अप्रैल 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: वैदिक प्रभात फाउंडेशन ने ग्लोबल ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल ऑफ इंडिया (जीटीटीसीआई) के साथ विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक पैनल चर्चा की: 7 मई 2021 को ललित होटल, नई दिल्ली में "महामारी के दौरान भारत की भूमिका" जीटीटीसीआई के संस्थापक गौरव गुप्ता ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत कैसे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ। हर्षवर्धन गोयल के गतिशील नेतृत्व में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का नेतृत्व कर रहा है।
पैनल चर्चा के मुख्य अतिथि सुजीत कुमार (उड़ीसा से संसद के माननीय सदस्य) थे जिन्होंने महामारी के दौरान भारत की भूमिका का सम्मान किया। पैनल चर्चा में महामहिम डॉ। रियाद कामेल अब्बास (सीरियाई अरब गणराज्य के राजदूत) महामहिम केएल गंजू (कोमोरोस के हॉनी कौंसल जनरल), अर्नेस्ट नाना अदजेई (घाना उच्चायोग के व्यापार आयुक्त), डू थांग हैई (वियतनाम दूतावास के डीसीएम), श्री कुलीबली डी हेर्वे (बुर्किना फासो के राजनयिक), डॉ डीआर कार्तिकेयन (सीबीआई के पूर्व निदेशक), श्रीमती, मृणालिनी श्रीवास्तव IPS, सुश्री जुन्गवा किम (कोरिया दूतावास) शामिल हुए।
सीरिया के राजदूत ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे समय के साथ भारत और सीरिया के बीच संबंध मजबूत हुए हैं। केएल गंजू ने पूरी दुनिया को टीके लगाने की भारत की उदारता और निर्माण क्षमता की सराहना की और भारत वास्तव में दुनिया को एक बड़ा परिवार "वसुधैव कुटुम्बकम" मानता है। कोरियाई दूतावास के शोधकर्ता ने सभी को बताया कि वह "भारत में सुरक्षित महसूस करती है क्योंकि इसने महामारी को संभालने का जबरदस्त काम किया है"।
वियतनाम के डीसीएम ने भारतीय टीकों में अपने विश्वास को फिर से जोड़ा और बताया कि वियतनाम के राजदूत ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर भारतीय वैक्सीन कोवैक्सिन लिया है। डॉ। डीआर कार्तिकेयन ने सभी को बताया कि कैसे "भारतीय प्राचीन प्रथाओं और दवाओं ने भारत को महामारी से लड़ने में मदद की" पैनल चर्चा में डॉ। विनोद के वर्मा (आदित्य बिड़ला समूह), प्रशांत शर्मा (ब्यूरो चीफ न्यूज़ इंडिया), शुभम गुप्ता (पीआरओ - जीटीटीसीआई), सलीम अहमद खान, अंजलि गोयल, राज कुमार बैसोया और निशांत शर्मा की शानदार उपस्थिति देखी गई।

यह निष्कर्ष उन पैनल चर्चा से निकाला जा सकता है जिनमें 8 देशों की उपस्थिति थी जो दुनिया इन अंधेरे समय के दौरान भारत को आशा की एक किरण के रूप में देखती है और भारत जरूरत के समय में पहुंचकर सभी देशों के लिए एक वैश्विक मित्र के रूप में उभरा है।

Monday 5 April 2021

घरो में चोरी करने वाले दो चोर, दिल्ली पुलिस पीसीआर स्टाफ के शिकंजे में।

05 अप्रैल 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: एडिशनल डीसीपी संदीप ब्याला,पीसीआर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी में बताया 04 अप्रैल को लगभग डेढ़ बजे, के आसपास दिल्ली पुलिस पीसीआर मोबाइल पेट्रोल वैन के पुलिस कर्मी कांस्टेबल सोनू और कांस्टेबल ड्राइवर दिनेश कुमार को दिल्ली के पूर्वी पटेल नगर के चावला पार्क में एक घर का ताला तोड़ने के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली।
मोबाइल पेट्रोल वैन के पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर उस स्थान पर पहुंचे और फोन करने वाले से मुलाकात की।  फोन करने वाले ने बताया कि घर उसके चाचा का है जो यहां नहीं रह रहा है। कॉल करने वाले के साथ मोबाइल पेट्रोल वैन के स्टाफ घर में घुस गए। उन्होंने एक कमरे में दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा।

पुलिस को देखते ही दोनो संदिग्ध व्यक्ति भागने की कोशिश में बाहर भागने लगे। पुलिस कर्मियों द्वारा तुरंत कारवाई करते हुए। कुछ दूरी पीछा करने के बाद, पीसीआर एमपीवी स्टाफ ने दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ने में कामयाब रहा। पकड़े गए आरोपी व्यक्तियों की पहचान (1) मो. आरिफ आयु 21 वर्ष बाबा फरीद पुरी, आनंद पर्वत, दिल्ली और (2) मो. समीर आयु 28 वर्ष बाबा फरीद पुरी, आनंद पर्वत, दिल्ली।

इस दौरान थाना पटेल नगर की स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई गिरफ्तार अभियुक्तों को उन्हें सौंप दिया गया।  इस संबंध में थाना पटेल नगर में मामला दर्ज किया गया।

Saturday 3 April 2021

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने फरार इनामी कुख्यात अपराधी को धर दबोचा।

03 अप्रैल 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह,स्पेशल सेल साउथर्न रेंज ने बताया। एसीपी अत्तर सिंह की करीबी देखरेख में इंस्पेक्टर के नेतृत्व में स्पेशल सेल दक्षिणी रेंज। की एक टीम ने कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है जो एटीएम लुटेरों के अंतरराज्यीय गिरोह का सक्रिय सदस्य है पकड़े गए शोरभ उर्फ सब्बा उम्र 24 वर्ष गांव सोंध, थाना तौरु जिला नूंह, हरियाणा। उसे तौरु, जिला नूंह (मेवात) हरियाणा में शिखो टोल प्लाजा के पास से सुबह लगभग साढे चार बजे गिरफ्तार किया गया।
में हाल ही में एटीएम तोड़ने की घटनाओं के मद्देनजर इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की एक टीम को इन अपराधों के अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए खुफिया जानकारी जुटाने का काम सौंपा गया। टीम के सदस्यों ने जानकारी जुटाई और इन अपराधों के पीछे मेवात के गिरोह के फरार सदस्यों की पहचान की गई। पिछले कुछ महीनों के प्रयासो से उस समय कामयाबी मिली जब 01 और 02 अप्रैल 2021 की रात को एक विशेष जानकारी प्राप्त हुई,जोकि शोरभ उर्फ सब्बा कामा (राजस्थान) के इलाके में छुपा हुआ है। वह शिखो टोल प्लाजा से होकर 02 अप्रैल को एक टैक्सी में जिला नूंह हरियाणा। से सुबह 4 से 5 बजे के बीच वह अपने संपर्क से मिलने को हरियाणा के मेवात जाएगा।
गुप्त सूचना पर एक टीम जिसमें एसआई रंजीत, एसआई सतविंदर, एएसआई बलराज, हैडकांस्टेबल नवीन, हैडकांस्टेबल अमित, कांस्टेबल शिशुकांत और कांस्टेबल मोहित आदि को उक्त टोल प्लाजा के पास तैनात किया गया। शोरभ उर्फ सब्बा को सुबह लगभग साढे चार बजे एक टैक्सी में यात्रा करते हुए और उक्त टोल प्लाजा से गुजरते हुए देखा गया। शौरभ उर्फ सब्बा द्वारा पुलिस टीम की मौजूदगी को देखते ही वह तुरंत टैक्सी से उतर गया और भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन स्पेशल सेल की टीम के सदस्यों द्वारा तुरंत कारवाई करते हुए उसे दबोच लिया गया। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ कानून के उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

पूछताछ में शौरभ उर्फ सब्बा ने खुलासा किया है कि वह दिल्ली एनसीआर में एटीएम को तोड़ने, उखाड़ने और नकदी निकालने के लिए प्रेरित करने वाले एटीएम लुटेरों के दो मेवात आधारित अंतरराज्यीय गिरोह का सक्रिय सदस्य है। किंगपिन शाहिद उर्फ आडवाणी सहित 7 गिरोह के सदस्यों के साथ सोरभ ने वर्ष 2019 में दिल्ली और हरियाणा में 8 एटीएम उखाडे थे। शौरभ दो साल से फरार है और वह इन सभी मामलों में अदालतों में नहीं आ रहा था। उसे इन मामलों में पीओ घोषित करने की प्रक्रिया चल रही है।

शौरभ उर्फ सुब्बा अपने एक अन्य गिरोह के 6 सहयोगियों के साथ लियाकत-ज़ावेदा के नेतृत्व में दिसंबर 2020 से जनवरी 2021 तक सिर्फ दो महीने के अंतराल में गैस कटर और अन्य उपकरणों के साथ 12 एटीएम को तोड़ा व काटा। सोरभ उर्फ सब्बा दूसरे गिरोह के किंगपिंग दूसरे गैंग में से एक लियाकत का सगा भाई है। आरोपी व्यक्ति द्वारा एटीएम बूथों में घुसने के बाद CCTV कैमरों पर काले रंग का स्प्रे करते थे और गैस - कटर की मदद से ATM खोलते और केबिन से कैश निकालते थे। दोनों गिरोह में शौरभ उर्फ सब्बा का मुख्य काम एटीएम की जांच करना था। वह विशेषज्ञ मैकेनिक होने के नाते यह तय करना था कि क्या एटीएम को गैस कटर और अन्य उपकरणों की मदद से खोला जा सकता है। या ATM को पूरे एटीएम मशीन को उखाड़ फेंकना है।

पकड़े गए अभियुक्त व्यक्तियों ने दिल्ली में इन अपराधों के लिए इस्तेमाल में क्रेटा, स्कॉर्पियो आदि सहित विभिन्न वाहनों का इस्तेमाल किया था,वे अलग-अलग और कम रोशनी वाले क्षेत्रों में एटीएम की पहचान और टारगेट करते थे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में दो महीने में एटीएम तोड़ने के उपरोक्त सभी 12 मामले, स्पेशल सेल साउथर्न रेंज की एक ही टीम द्वारा 03 फरवरी 2021 को लियाकत की गिरफ्तारी से हल किए गए थे। स्पेशल सेल ने अब तक इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जैसे लियाकत, शमशाद, वकील, राहुल उर्फ विपिन, शकील उर्फ मिस्त्री और शौरभ उर्फ सब्बा, जो उपरोक्त सभी मामलों में वांछित थे। इन व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ, दिल्ली में एटीएम को तोड़ने या उखाड़ने का अपराध काफी हद तक निहित रहा है।

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...