Wednesday, 8 January 2020

दिल्ली-NCR के ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में 27 वां SATTE ( साउथ एशिया ट्रैवल एंड ट्रेड एक्जीबिशन) का हुआ, शुभारंभ।

8 जनवरी, 2020

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

नई दिल्ली: देश में हर साल आयोजित होने वाला दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा ट्रैवल एंड ट्रेड एक्जीबिशन SATTE यानी साउथ एशिया ट्रैवल एंड ट्रेड एक्सपो इस साल आज से दिल्ली-NCR, स्थित ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में शुरु हुआ।आज से शुरु होने वाला 27 वां SATTE Informa Markets के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। 8 जनवरी यानी आज से शुरु होकर अगले तीन दिन तक चलने वाला ये एक्सपो 10 दिसंबर को संपूर्ण होगा।
ट्रैवल व ट्रेड क्षेत्र से जुड़े 1050 से अधिक Exhibitors इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इस साल SATTE में भारत के 104 शहरों से 500 से ज्यादा घरेलू पर्यटन के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां हिस्सा ले रही हैं,घरेलू पर्यटन क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों के अलावा 50 अलग-अलग देशों के 1050 से ज्यादा Exhibitors भी शामिल हो रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि तीन दिनों के इस एक्जीबिशन में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े 30,000 से ज्यादा कारोबारी इसे देखने आएंगे
पर्यटन क्षेत्र से जुड़े इस सबसे बड़े कारोबारी एक्ज़िबिशन का उद्घाटन प्रहलाद सिंह पटेल, पर्यटन मंत्री (राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन में पर्यटन मंत्री के साथ भारत सरकार के शिपिंग मंत्री मनसुख लाल मांडविया (राज्य मंत्री- स्वतंत्र प्रभार), YB Tuan  मुहम्मद बख्तियार बिन वान चिक, मलेशिया के आर्ट्स एंड कल्चर व डिप्टी मिनिस्टर टूरिज्म, सुश्री निया निस्काया, इंडोनेशिया की डिप्टी मिनिस्टर टूरिज्म मार्केटिंग के साथ कई गणमान्य अतिथि शामिल थे।
हर साल की तरह इस वर्ष भी SATTE को देश विदेश की तमाम ट्रैवल व टूरिज्म संगठनों का सहयोग मिला है। मिसाल के तौर पर Indian Association of Tour Operators (IATO), Travel Agents Association of India (TAAI), Association of Domestic Tour Operators of India (ADTOI), Travel Agents Federation of India (TAFI), IATA Agents Association of India (IAAI), India Convention Promotion Bureau (ICPB), Universal Federation of Travel Agents Association (UFTAA), Pacific Asia Travel Association (PATA), Skal and Enterprising Travel Agents Association (ETAA)
एक्ज़िबिशन के उद्घाटन के मौकेपर SATTE-2020 के चेयरमैन व Informa Markets के डायरेक्टर श्री योगेश मुदरास ने कहा कि- देश- विदेश में तमाम आर्थिक और राजनैतिक उठा-पटक के बावजूद पर्यटन क्षेत्र सबसे तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र है। इसकी एक बड़ी वजह सरकार द्वारा उठाए गए कई कदम जैसे ई-वीज़ा आदि हैं। स्वदेश दर्शन स्कीम के तहत देशभर मे 13 थीम सर्किट तय किए गए हैं जो निश्चित तौरपर घरेलू और अंतरर्ष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देंगीं

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...