Tuesday 24 November 2020

ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त, H.E. बैरी O' फैरेल AO, ने पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग प्रमुख से महत्वपूर्ण विषय पर की मुलाकात।

24 नवंबर 2020

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: H.E. बैरी O' फैरेल AO, ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त, सुश्री सारा रॉबर्ट्स, कार्यवाहक महावाणिज्य दूतावास, ऑस्ट्रेलिया, मुंबई के साथ और तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडम, अजित कुमार से मुलाकात की।
23 नवंबर 20 को उच्चायुक्त ने एडमिरल के साथ बातचीत की और रक्षा और सुरक्षा में द्विपक्षीय सहयोग, सामरिक साझेदारी जैसे साझा हितों के विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और हिंद महासागर के आर्थिक राज्यों के रूप में समुद्री हितों को साझा किया। उच्चायुक्त ने पश्चिमी नौसेना कमान में एयरक्राफ्ट कैरियर डॉक का भी दौरा किया।
उच्चायुक्त की यात्रा महत्वपूर्ण थी क्योंकि यह हाल ही में संपन्न हुए क्वाड अभ्यास मालाबार 2020 के साथ हुआ था जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका ने भाग लिया था। रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी के एक फ्रिगेट एचएमएएस बैलरट ने मालाबार 20 के दोनों चरणों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और 10 से 13 नवंबर 20 तक इसके परिचालन बदलाव के लिए गोवा बंदरगाह पर कुछ समय बिताया।
उच्चायुक्त द्वारा वर्तमान यात्रा दोनों राष्ट्रमंडल राष्ट्रों द्वारा आनंदित अच्छे संबंधों के अनुसार है और दोनों नौसेनाओं के बीच मौजूदा संबंधों को और मजबूत करने की उम्मीद है।
(1)- वाइस एडमिरल अजीत कुमार FOC-IN-C वेस्ट के कार्यालय में गणमान्य व्यक्तियों के बीच विचारविमर्श।

(2)- वाइस एडीएम अजीत कुमार, एफओसी-आईएन-सी वेस्ट ने भारत की समुद्री विरासत पर एक पुस्तक को एच.ई.ई. बैरी ओ 'फैरेल एओ, ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त,

(3)- एच.ई. बैरी ओ 'फैरेल एओ, ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त आगंतुक की पुस्तक पर हस्ताक्षर करते हैं।

(4)- एच.ई. बैरी ओ 'फैरेल एओ, ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में एयरक्राफ्ट कैरियर ड्राई डॉक का दौरा किया।


(वरिष्ट पत्रकार,)
डॉ० जसबीर आर्य,

प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स

वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366

Monday 23 November 2020

डॉ बृज मोहन मिश्रा ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के नए सचिव का कार्यभार संभाला।

23 नवंबर, 2020

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: एजीएमयूटी कैडर के 2008 बैच के IAS अधिकारी डॉ बृज मोहन मिश्रा ने आज नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया।
डॉ बृज मोहन मिश्रा ने अमित सिंगला का स्थान लिया हैं, जिन्हें दिल्ली सरकार में सचिव (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) के रूप में स्थानांतरित किया गया है। डॉ बृज मोहन मिश्रा ने दिल्ली के अतिरिक्त अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों,केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप एवं कई नगर निकायों में सेवारत रहकर अनेक जिम्मेदारियां निभा चुके है।
डॉ बृज मोहन मिश्रा ने पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली में उपायुक्त (राजस्व) के पद पर दिल्ली सरकार में अपनी सेवाएं दी है। उन्होंने दिल्ली के दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में उपायुक्त की क्षमता में और दिल्ली के उत्तरी नगर निगम में अतिरिक्त आयुक्त के पदों पर भी काम किया है।
डॉ बृज मोहन मिश्रा ने अरुणाचल प्रदेश में विभिन्न पदों पर भी कार्यरत रहते हुए अपनी सेवाएं दी है। उनमें उपायुक्त - लोहित जिला, सचिव - नागरिक उड्डयन, सचिव - खनन, सचिव - वित्त और सचिव सह आयुक्त - कर और उत्पाद शुल्क पद प्रमुख रहे है ।

डॉ बृजमोहन मिश्रा ने उदय प्रताप कॉलेज (स्वायत्तशासी) वाराणसी, उत्तरप्रदेश से बीएससी करने के बाद किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ से एमबीबीएस भी किया है।

Sunday 22 November 2020

भारत, सिंगापुर और थाईलैंड त्रिपक्षीय समुद्री अभ्यास SITMEX-20 के दूसरे संस्करण में भाग ले रहे हैं।

22 नवंबर 2020

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: भारतीय नौसेना (IN) जहाज जिसमें स्वदेश निर्मित ASW corvette Kamorta और मिसाइल corvette Karmuk शामिल हैं, भारत, सिंगापुर और थाईलैंड त्रिपक्षीय समुद्री अभ्यास SITMEX-20 के दूसरे संस्करण में भाग ले रहे हैं, जो 21 से 22 नवंबर को अंडमान सागर में हैं।
भारतीय नौसेना द्वारा होस्ट किया गया SITMEX का पहला संस्करण, सितंबर 2019 में पोर्ट ब्लेयर से संचालित किया गया था। इंडियन नेवी (IN,) रिपब्लिक ऑफ़ सिंगापुर नेवी (RSN) और रॉयल थाई नेवी के बीच आपसी व्यवहार को बेहतर बनाने के लिए SITMEX श्रृंखला का आयोजन किया जाता है। RTN)। अभ्यास के 2020 संस्करण को RSN द्वारा होस्ट किया जा रहा है।
RSN का प्रतिनिधित्व Formidable ’क्लास फ्रिगेट  Intrepid’ और Endurance ’क्लास लैंडिंग शिप टैंक Endeavour’ और RTN द्वारा Chao Phraya ’क्लास फ्रिगेट Kraburi’ द्वारा किया जाता है।

COVID-19 महामारी के मद्देनजर समुद्र में केवल गैर-संपर्क के रूप में ’अभ्यास, तीन दोस्ताना नौसेना और समुद्री पड़ोसियों के बीच समुद्री क्षेत्र में बढ़ते तालमेल, समन्वय और सहयोग पर प्रकाश डालता है। समुद्री अभ्यास के दो दिनों में तीनों नौसेनाएं नौसेना युद्धाभ्यास, सतही युद्ध अभ्यास और शस्त्र संचालन सहित विभिन्न अभ्यासों में भाग लेंगी।
मैत्रीपूर्ण नौसेनाओं के बीच अंतर को बेहतर बनाने के अलावा, SITMEX श्रृंखला के अभ्यास का उद्देश्य आपसी विश्वास को मजबूत करना और क्षेत्र में समग्र समुद्री सुरक्षा को बढ़ाने के लिए सामान्य समझ और प्रक्रियाओं को विकसित करना है।


( वरिष्ट पत्रकार,)
डॉ० जसबीर आर्य,

प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स

वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366

Saturday 21 November 2020

बंगाल में दीदी की दादागिरी खत्म करने का वक्त आ गया: डॉ० जसवीर आर्य,

21 नवंबर 2020


नई दिल्ली: *हमारा लक्ष्य: प० बंगाल  में अबकी बार हर हाल मे मोदी सरकार *प्रिय साथियों जैसाकि आप देख रहे हैं कि देश और विदेश में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के India's Top Achievements की ख्यातियां बढ़ती ही जा रही है जिससे देश के कुछ भ्रष्ट, गद्दार, धोखेबाज, बेईमान व देशद्रोही किस्म के विरोधी लोग आम जनता को मोदी जी के बारे में दारू पी कर दिन रात गुमराह करने पर लगे रहते हैं परंतु हमारा संगठन मोदी जी के कामों को आम जनता और सोशल मीडिया में निरंतर प्रचारित-प्रसारित कर रहा है।
              वरिष्ट पत्रकार डॉ० जसवीर आर्य,

इसी कड़ी मे हम बंगाल मे भी मोदी जी की भाजपा सरकार को स्थापित करने हेतु अपना काम कर रहे हैं ताकि बीमार बना दी गई क्रांतिकारियों की महान धरती पश्चिम बंगाल को पुनर्जीवित किया जा सके। इस समय बंगाल को मोदी मंत्र: सबका साथ- सबका विकास -सबका विश्वास की बहुत जरूरत है ताकि वहां धर्म-जाति के नाम पर भेदभाव/तुष्टीकरण की जगह आम जनता के लिए कल्याण, विकास, सुरक्षा व प्रगति के कार्य हो जिससे पश्चिम बंगाल को शिखर पर पहुंचाया जा सके।

बिहार किला फतह के बाद अब हमारा अगला टॉस्क पं बंगाल है। बहुत जल्दी हमारी बंगाल के कार्यकर्ताओं के लिए एक कार्य योजना तैयार हो रही है। जिसकी शुरुआत हम कोलकाता से करेंगे फिर बंगाल के विभिन्न जिलों में संगठन के कार्यकर्ताओं से बैठकों का दौर शुरू होगा।

अतः आप तैयार रहिए और अपनी टीम को भी शीघ्र सक्रिय कर ले इसके अलावा आप हमारे केंद्रीय कार्यालय से निरंतर संपर्क बनाए रखें ताकि आपके साथ मिलकर प्रचार कार्यक्रमों की व्यवस्था की जा सके।

इसके अलावा बंगाल का हमारा कोई भी साथी/कार्यकर्ता/मित्र हमसे मिलना चाहे तो दिल्ली आकर मिल सकता है अथवा अपने यहां हमारी बैठक आयोजित कर सकता है इन्हीं शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद।जय हिंद! जय भारत! जय दुर्गा! जय भवानी!

            निवेदक* ✍️
डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)
*{वरिष्ठ पत्रकार,लेखक, समाज सुधारक,मेडीको-सोशल एक्टिविस्ट,आयुर्विज्ञान शिक्षा एवं स्वास्थ्य परामर्शदाता}

*प्रधान संपादक व चेयरमैन*

*दिल्ली टाइम्स न्यूज़* 
*नेशनल मीडिया फोर्स*
*क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*

*अखिल भारतीय आर्य युवक सभा*
 *श्री गुरु रविदास चेरिटेबल ट्रस्ट*
*विश्व आयुर्वेद अनुसंधान एवं विकास परिषद*
 *ग्लोबल हेल्थ एंड मेडिकल काउंसिल*

*वेबसाइट:*
*www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com* *worldayurvedresearch.com*
*www.globalmedicalcouncil.com*
📲 *9650380366, 9212412283*

Friday 20 November 2020

पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव द्वारा "सक्षम" कार्यक्रम के तहत सीसीएल, युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

21 नवंबर 2020

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: शाहदरा जिला पुलिस ने शाहदरा कार्यालय परिसर में 20 नवंबर को "सक्षम" योजना के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता दिल्ली पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव द्वारा किया गया। और इस कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ट पुलिस अधिकारी भी उपस्थित हुए।
दिल्ली पुलिस द्वारा सीसीएल और युवाओं के पुनर्वास के लिए लगातार मार्गदर्शन का प्रयास कर रही है। "सक्षम" एक ऐसी पहल है जो शाहदरा जिला पुलिस द्वारा ऐसे सीसीएल के पुनर्वास के लिए शुरू की गई है। जो या तो छोटे अपराधों में शामिल थे। समाज के कमजोर वर्ग के युवाओं को उन्हें समाज की मुख्यधारा में वापस लाना और उन्हें सम्मान के साथ अपना जीवन जी सके। दिल्ली पुलिस के लगातार प्रयासों के बाद सुधार किया गया है। साथ ही सहयोगियों के साथ "ब्रह्मा कुमारी" और "आशियाने एक उम्मीद" व्यापार समुदाय के प्रतिनिधियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत अमित शर्मा डीसीपी शाहदरा के स्वागत भाषण के साथ हुई, जिसमें उन्होंने शाहदरा जिला द्वारा शुरू की गई “सक्षम” योजना के बारे में सभी को जानकारी दी और इस पहल को सफल बनाने के लिए विभिन्न हितधारकों की भूमिका के बारे में बताया। इसके साथ दिल्ली पुलिस आयुक्त, और  स्पेशल आयुक्त सेंट्रल ज़ोन, जॉइंट आयुक्त सेंट्रल रेंज और जॉइंट आयुक्त साउथर्न रेंज ने 11 CCL  युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए, जिन्हें इस प्रेरक और सुधारक कार्यक्रम के माध्यम से सुधारा गया है।
एम एस पार्क क्षेत्र के एक प्रतिभागी  युवा Candidate ने दिल्ली पुलिस की पहल को देखा और धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने आगे बताया कि उनका जीवन कैसे बदल रहा है और वह शाहदरा जिला पुलिस द्वारा की गई इस पहल के माध्यम से समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त कर रहे हैं।
"सक्षम" कार्यक्रम के अवसर पर दिल्ली पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव, ने प्रतिभागियों को संबोधित किया और उन्होंने बताया कि अपने भविष्य के जीवन में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए इच्छुक लोगों को प्रोत्साहित किया और यह भी कहा कि वे दिल्ली पुलिस की प्रेरणा से उनके द्वारा चुने गए रास्ते पर चलते रहें। और सलाह दी कि वे कभी पीछे मुड़कर नहीं दिखना चाहिए अतीत में हुई गलतियों पर उन्होंने जोर देकर कहा कि दिल्ली पुलिस का मुख्य उद्देश्य यह है कि समाज अपराध मुक्त होना चाहिए और आम जनता को वास्तव में महसूस करना चाहिए कि वे सुरक्षित और सुरक्षित रहे। उन्होंने आगे बताया कि सीसीएल, युवा यूथिन के साथ सभी स्तरों पर रचनात्मक तरीके से जुड़ने के लिए दिल्ली पुलिस और अन्य व्यापारिक समुदायों के समर्पण पर भी जोर दिया। उन्होंने पूरे जोश के साथ इस पहल को जारी रखने को कहा।

पुलिस आयुक्त ने कहा उत्तर जिले में तैनात एक कॉन्स्टेबल थान सिंह का एक अच्छे कार्य का उदाहरण देते हुए बताया प्रतिभागियों को कांस्टेबल थान सिंह ने कमजोर समाज के बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न करने के लिए उत्सुक है। आयुक्त ने कांस्टेबल सीमा ढाका का उदाहरण भी दिया जिन्होंने 75 दिनों के भीतर 76 लापता बच्चों को उनके परिवारों के साथ फिर से मिलवाया, जिसमें 14 साल से कम उम्र के 15 बच्चे और 08 साल से कम उम्र के 16 बच्चों का पुनर्मिलन किया गया। इस पहल के लिए उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है।

संजय जैन, सदस्य मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन गांधी नगर ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया और उपयुक्त उम्मीदवारों को नौकरी प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की अंतिम भाषण में संजय कुमार सेन Addl, डीसीपी शाहदरा जिला ने दिल्ली पुलिस आयुक्त और वरिष्ट पुलिस अधिकारियों व अन्य प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में आये सभी CCLs में भारी उत्साह देखा गया। सभी सीसीएल ने शाहदरा जिला पुलिस द्वारा उनके भविष्य के लिए सराहना और पहल के लिए नारा बुलंद किया।


(वरिष्ट पत्रकार,)
डॉ० जसबीर आर्य,
प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स

वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366

देश वासियों को छठपूजा की लख-लख बधाइयां। डॉ० जसवीर आर्य,

20 नवंबर 2020

नई दिल्ली: *लोक आस्था के महापर्व "छठपूजा" पर हमारे सभी पूर्वांचली एवं बिहारी भाई-बहनों को बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं*
भगवान सूर्यदेव एवं छठ मैया आप सबको सदा स्वस्थ, आनंदित, दीर्घायु एवं अन्न-धन-धान्य से परिपूर्ण करें। (*आपका शुभाकांक्षी*
*डॉ० जसबीर आर्य((Ph.D)*

*(वरिष्ठ पत्रकार,समाज सेवक, मनोविज्ञानी, आध्यात्मिक प्रेरक, चिकित्सकीय शिक्षा व स्वास्थ्य परामर्शदाता)*

*मीडिया एसोसिएट: प्रधानमंत्री कार्यालय एवं आयुष मंत्रालय, भारत सरकार*
*मीडिया पैनलिस्ट: दिल्ली, हरियाणा,पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश सरकार*
*मीडिया परामर्शक, दिल्ली पुलिस, बिहार पुलिस एवं दिल्ली नगर निगम*

*मीडिया प्रतिनिधि, राजभाषा स्कॉलर एवं आंतरिक सुरक्षा विशेषज्ञ, केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार*

 *वेबसाइट:* *www.drjasbirarya.com*
*ईमेल:* *drjasbirarya@gmail.com*
📱 *9650380366, 9212412283*

Monday 16 November 2020

गृहमंत्री अमित शाह, ने दिल्‍ली में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार के साथ समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किए।

15 नवंबर, 2020

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजधानी दिल्‍ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और दिल्‍ली के अस्‍पतालों की मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर पर बढ़ते दबाव के संदर्भ में कोविड-19 की स्थिति की आज समीक्षा की। बैठक में केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री, दिल्ली के उपराज्‍यपाल, दिल्ली के मुख्‍यमंत्री, दिल्ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री, केन्‍द्रीय गृह सचिव, केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के सचिव, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. के पॉल; एम्‍स के निदेशक,आईसीएमआर के महानिदेशक, डीआरडीओ सचिव, सशस्‍त्र बल चिकित्‍सा सेवा के महानिदेशक और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के आरंभ में, डॉ. वी. के. पॉल ने एक प्रस्‍तुति दी जिसमें दिल्‍ली में कोविड-19 की बिगड़ती स्थिति को रेखांकित किया गया। यह इंगित किया गया कि दिल्ली में प्रतिदिन एक्टिव मामलों की संख्‍या में काफी वृद्धि हुई है। हालांकि रोगियों की मृत्‍यु दर (सीएफआर) अभी भी नियंत्रण में है,फिर भी स्वास्थ्य एवं मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर, जैसे डेडिकेटेड कोविड-19 बेड, वेंटिलेटर्स की सुविधा वाले बेड और आईसीयू पर पहले से ही दबाव दिखाई दे रहा है। तदनुसार, निगरानी बढ़ाने, कंटेनमेंट उपायों को लागू करने, टेस्टिंग बढ़ाने तथा आवश्‍यक मेडिकल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को तेजी से तैयार करने की आवश्‍यकता है।केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। सर्वप्रथम, यह निर्देश दिया गया कि कि दिल्‍ली में आर टी- पीसीआर टेस्‍ट के लिए टेस्टिंग क्षमता दोगुनी की जाएगी - दिल्‍ली में लैब की क्षमता का अधिक से अधिक उपयोग करके; जिन क्षेत्रों में समाज के गरीब और  ऐसे लोग रहते हैं जिन्हे संक्रामण की अधिक संभावना, वहां स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय तथा आईसीएमआर द्वारा मोबाइल टेस्टिंग वैनों को तैनात करके; देश के जिन भागों में टेस्टिंग लैब का उपयोग नहीं हो रहा है, वहां की कुछ टेस्टिंग लैब को अस्‍थायी रूप से दिल्‍ली में ला करके; तथा दिल्‍ली के पड़ोसी क्षेत्रों की क्षमता का उपयोग करके। दिल्‍ली में हाल के सप्ताहों में अत्यधिक बढ़ गई पॉजिटिविटी रेट को कम करने के लिए ऐसा करना  आवश्‍यक समझा गया। 

गृह मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि अस्‍पताल की क्षमता तथा अन्‍य मेडिकल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर की उपलब्‍धता में काफी वृद्धि की जानी चाहिए। यह निर्णय लिया गया कि धौला कुआं स्थित डीआरडीओ की मौजूदा मेडिकल सुविधा में आईसीयू की सुविधा वाले 250-300 बेड और शामिल किए जाएंगे। यहां कुल उपलब्‍ध 1000 कोविड-19 बेड्स में से लगभग 250 बेड्स पर आईसीयू की सुविधा पहले से उपलब्ध है। ऑक्‍सीजन की सुविधा वाले बेड्स की उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्‍य से छतरपुर में स्‍थापित 10,000 बेड वाले कोविड केयर सेंटर को भी मजबूत किया जाएगा। श्री अमित शाह ने स्वास्थ मंत्रालय और दिल्ली सरकार को BIPAP मशीनों तथा  उच्च प्रवाह nasal canulas की अपेक्षित संख्या में उपलव्ध कराने के लिए अगले 48 घंटों के भीतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
मोदी सरकार ने दिल्ली में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को देखते हुए CAPF से अतिरिक्‍त डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ देने का निर्णय किया है, उन्हें शीघ्र ही एयरलिफ्ट करके दिल्ली लाया जायेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि कोविड-19 संबंधी मेडिकल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर की उपलब्‍धता तथा मरीजों की भर्ती की स्थिति के इंस्पेक्शन तथा पहले लिए निर्णय के अनुसार, बेड्स की उपलब्धता की सही स्थिति को स्‍पष्‍ट रूप से दर्शाने के लिए, डेडिकेटेड बहु-विभागीय टीमें, दिल्‍ली के सभी प्राइवेट अस्‍पतालों में जाएंगी। दिल्‍ली नगर निगम (एमसीडी) के कुछ चिन्हित अस्‍पतालों को भी विशेषकर हल्‍के-फुल्‍के लक्षण वाले कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए डेडिकेटेड अस्‍पतालों के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। मेडिकल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को मजबूत करने से यह सुनिश्चित होना चाहिए कि दिल्‍ली में कोविड- 19 के बढ़ते रोगियों का उपचार करने के लिए पर्याप्‍त संख्‍या में बेड/वेंटिलेटर्स/आईसीयू उपलब्ध हैं। यह भी तय किया गया कि केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय, COVID-19 के उपचार के लिए प्लाज्मा चिकित्सा और प्लाज्मा प्रशासन के लिए, जल्द से जल्द, एक मानक प्रोटोकॉल जारी करेगा।

गृह मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि पहले आरंभ किए गए सारे कंटेनमेंट उपायों, जैसे की कंटेनमेंट जोनों की स्‍थापना, कंटेक्‍ट ट्रेसिंग तथा क्‍वारेंटिंग और स्‍क्रीनिंग, विशेषकर समाज के ऐसे वर्ग के लोग जिन्हे संक्रामण की अधिक संभावना है की लगातार समीक्षा की जानी चाहिए ताकि रोकथाम उपायों को लागू करने में कोई कमी नहीं रह जाए। इन कंटेनमेंट कार्यनीतियों को कड़ाई से लागू करने में कोई ढील नहीं होनी चाहिए। संबंधित अधिकारी, विशेषकर जिला स्‍तर के अधिकारी, इस संबंध में अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए व्‍यक्तिगत रूप से जिममेदार होंगे तथा किसी प्रकार के उल्‍लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा।
गृह मंत्री ने कोविड-19 के होम आइसोलेशन वाले रोगियों की ट्रैकिंग रखने तथा तत्‍काल मेडिकल सुविधा की आवश्‍यकता पड़ने पर उनको तुरंत नियमित अस्‍पतालों में शिफ्ट करने की जरूरत पर विशेष रूप से बल दिया। यह भी निर्णय लिया गया कि संपूर्ण दिल्ली में घर-घर सर्वेक्षण, AIIMS, दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगमों (एमसीडी) की टीमों द्वारा आयोजित किया जाएगा; इसके बाद, सर्वेक्षण में पाए गए सभी रोग-संबंधी व्यक्तियों का टेस्ट किया जाएगा और आवश्यक उपचार प्रदान किया जाएगा।

गृह मंत्री ने निदेश दिया कि लोगों को समुचित कोविड-19 बिहेवियर के बारे में बताने तथा लंबे समय में मेडिकल और स्‍वास्‍थ्‍य मानदंडों पर इस रोग के पड़ने वाले नकारात्‍मक प्रभाव के बारे में जानकारी देने संबंधी ठोस संवाद कार्यनीति होनी चाहिए। उन्‍होंने दिल्‍ली सरकार के प्राधिकारियों तथा दिल्‍ली पुलिस आयुक्‍त को भी निदेश दिया कि वे आवश्‍यक उपायों, विशेषकर फेस मास्‍क पहनने को कड़ाई से लागू कराएं ताकि समुचित कोविड-19 बिहेवियर के अनुपालन में कोई ढिलाई नहीं हो। अंत में, गृह मंत्री ने दिल्‍ली में कोविड-19 के मामले कम करने तथा प्रभावित व्‍यक्तियों, विशेषकर गरीब एवं असुरक्षित लोगों, का समय पर आवश्‍यक उपचार करने में कमी नहीं होने देने की तत्‍काल जरूरत को दोहराया। उन्‍होंने जानकारी दी कि दिल्‍ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र के पड़ोसी क्षेत्रों में कोविड-19 की स्थिति की आगामी सप्‍ताहो में लगातार समीक्षा की जाएगी।


( वरिष्ट पत्रकार,)
डॉ० जसबीर आर्य,
प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स

वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366

Saturday 14 November 2020

*दिल्ली टाइम्स न्यूज* एवं *क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो* की और से *दीपावली* की *शुभकामनाए* डॉ०जसवीर आर्य,

    🙏🙏🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🙏🙏
                *दिल्ली टाइम्स न्यूज*
                            
               *क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*     
                       
              *नेशनल मीडिया फोर्स*
           🌹🌹🙏🙏🙏🙏🌹🌹
   *की ओर से आपको सपरिवार* *शुभ दीवाली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज,व गंगा स्नान की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं.* 

*यह दीपोत्सव पर माँ लक्ष्मी आपके जीवन को सुख, समृद्धि,शांति, सौहार्द एवं अपार खुशियों की रोशनी से जग-मग करे*।
         *निवेदक* ✍️ डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)*
*{वरिष्ठ पत्रकार,लेखक, समाज सुधारक,मेडीको-सोशल एक्टिविस्ट,आयुर्विज्ञान शिक्षा एवं स्वास्थ्य परामर्शदाता}*
 ⛳ *प्रधान संपादक व चेयरमैन*🚩
🎤 *दिल्ली टाइम्स न्यूज़ 🎤*
 ⚔️ *नेशनल मीडिया फोर्स ⚔️*
🤺 *क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो 🤺*
🏋🏾‍♀️ *अखिल भारतीय आर्य युवक सभा* 🏋️‍♂️
 🛐 *श्री गुरु रविदास चेरिटेबल ट्रस्ट* ♌
🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 *विश्व आयुर्वेद अनुसंधान एवं विकास परिषद*
 🇨🇭 *ग्लोबल हेल्थ एंड मेडिकल काउंसिल**वेबसाइट:*
*www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com* *worldayurvedresearch.com*
*www.globalmedicalcouncil.com*
📲 *9650380366, 9212412283*

Friday 13 November 2020

अवैध हथियारों के साथ दो कुख्यात तस्कर बाप-बेटे दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के शिंकजे में।

14 नवंबर 2020

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह, स्पेशल सेल, साउथर्न रेंज,कार्यालय से मिली जानकारी में बताया। एसीपी अत्तर सिंह, स्पेशल सेल दक्षिणी रेंज की करीबी देखरेख में एक टीम इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेर्तत्व में और इंस्पेक्टर करमवीर सिंह, स्पेशल सेल की टीम ने दो कुख्यात अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार करके एक अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी चलाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
पकड़े गए तस्कर (1) प्रेमपाल उम्र 56 वर्ष गांव तालीम नगर, थाना जवान, जिला। अलीगढ़, यूपी और (2) रिंकू कुमार उम्र 29 वर्ष तालीम नगर, थाना जवान, जिला, अलीगढ़, यूपी। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों से अवैध हथियारों की आपूर्ति प्राप्त करके दिल्ली एनसीआर और यूपी वेस्ट में हथियारों की तस्करी में शामिल थे।

सेंधवा, खरगोन, धार और बुरहानपुर (मप्र) से हथियारों की खरीद में शामिल अवैध हथियारों के तस्करों के खिलाफ स्पेशल सेल द्वारा लगातार अभियान चलाए जाने और दिल्ली एनसीआर में आपूर्ति करने के बाद इन गिरोह के सदस्यों की पहचान के लिए काफी ठोस प्रयास किए जा रहे थे। स्पेशल सेल ने पूर्व में कई ऐसे अंतरराज्यीय हथियार सिंडिकेट का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की थी। स्पेशल सेल की टीम को एक प्रेमपाल द्वारा हथियारों की तस्करी की अवैध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली। और उनके गिरोह के बारे में जानकारी विकसित करने के लिए कड़ी निगरानी रखी गई। इस संबंध में अधिक जानकारी जुटाने के लिए गुप्त स्रोतों को तैनात किया गया।

11 नवंबर को एक गुप्त जानकारी प्राप्त हुई थी कि प्रेमपाल दिल्ली में अपने एक संपर्क व्यक्ति को अवैध हथियारों की आपूर्ति देने के लिए, ISBT सराय काले खां, मध्यरात्रि 12 बजे से 1 बजे के बीच आएगा। इस सूचना पर टीम ने उक्त स्थान के पास एक जाल बिछाया गया।जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को देखा गया। और वह एक भारी वोल्टेज स्टेबलाइजर और एक बैग ले जा रहे थे।
प्रेमपाल ने अपने बेटे रिंकू कुमार को 7 पिस्तौल दिए जिन्होंने इन हथियारों को अपने बैग में रखा और किसी का इंतजार करने लगे। पुलिस टीम ने बिना समय गवाय तुरंत कारवाई करते हुए। दोनों तस्करों को पकड़ लिया गया। प्रेम कुमार द्वारा लिये गए वोल्टेज स्टेबलाइजर की जांच पड़ताल करने पर .32 बोर की (15) अर्ध-स्वचालित पिस्तौलें बरामद हुईं। रिंकू कुमार के बैग से .32 बोर की (5) सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और (2) सिंगल शॉट पिस्टल भी बरामद की गईं। बरामद अवैध हथियारो को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

पूछताछ में पकड़े गए दोनों आरोपी प्रेमपाल और रिंकू कुमार ने खुलासा किया है कि उन्हें मप्र के सेंधवा के एक हथियार निर्माता से बरामद पिस्तौल की आपूर्ति मिली थी। प्रेमपाल ने यह भी खुलासा किया है कि वह पिछले 20 वर्षों से दिल्ली एनसीआर और यूपी वेस्ट में हथियारों की आपूर्ति में लिप्त है। उसने इन हथियारों को दिल्ली एनसीआर के अपराधियों को सप्लाई किया है। वर्ष 2001 में, वह अलीगढ़ के एक कुख्यात हथियार आपूर्तिकर्ता के संपर्क में आया जिसने उसे कूरियर के रूप में काम करने का लालच दिया। बाद में प्रेमपाल ने दिल्ली एनसीआर और यूपी में आपूर्ति के लिए मध्य प्रदेश के सेंधवा से अवैध हथियारों की खरीद का अपना नेटवर्क विकसित किया।

आरोपी प्रेमपाल इससे पहले दिल्ली और यूपी में हथियार तस्करी, गैंगस्टर एक्ट और दंगों सहित 8 मामलों में शामिल रहा है। वर्ष 2014 में उसे स्पेशल सेल द्वारा उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से 20 अर्ध-स्वचालित पिस्तौल बरामद किए गए थे। उन्होंने पिछले 8 वर्षों में दिल्ली/NCR में 1000 से अधिक हथियारों की आपूर्ति करने का खुलासा भी किया है।

प्रेमपाल का अवैध हथियारों को सप्लायर करने का तरीका जैसे बैटरियों, स्टेबलाइजर्स, रिफाइंड ऑयल के कंटेनरों आदि को छुपाकर मध्यप्रदेश से अवैध हथियारों को लाता था। और वह 10 /12 हजार रुपये में पिस्तौल खरीदता था। और वह इसे अधिक मूल्य पर बेचता था।

टीम द्वारा इस गिरोहों के नेटवर्क के आगे-पीछे पहचान करने के प्रयास जारी हैं।

Thursday 12 November 2020

NDMC, द्वारा 31 दिसंबर, 2020 तक संपत्ति कर में 10% छूट की घोषणा।




नई दिल्ली:
12 नवंबर, 2020

नरेन्द्र कुमार,

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने संपत्ति कर बिलों में उल्लिखित भुगतान पर 31 दिसंबर, 2020 तक 10% छूट की घोषणा की है। इसके बाद पालिका परिषद के संपत्ति कर बिलों पर 31 जनवरी तक 5% छूट ही लागू होगी।
पालिका परिषद ने पहले ही 05 नवंबर, 2020 को एक सार्वजनिक सूचना जारी करके परिषद क्षेत्र में संपत्ति करदाताओं पर कर-देयता का निर्धारण करने के लिए वर्ष 2020-21 के लिए मूल्यांकन सूची को पहले ही प्रमाणित कर दिया है।

इस के परिणामस्वरूप संपत्ति कर बिल सभी संपत्ति मालिकों को भेजे जा रहे हैं और उम्मीद है कि ये 20 नवंबर, 2020 तक सभी संपत्ति करदाताओं को प्राप्त हो जाएंगे। यदि फिर भी किसी करदाता को इस महीने के अंत तक बिल प्राप्त नहीं होता है तो डुप्लिकेट बिल पालिका परिषद के मुख्यालय - पालिका केंद्र में लेखा अधिकारी (संपत्ति कर विभाग) के कार्यालय से सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे के बीच व्यक्तिगत आकर या vinaybehl2640@gmail.com पर ईमेल पर अनुरोध भेजकर प्राप्त किये जा सकते है।

पालिका परिषद की ओर से संपत्ति करदाताओं को यह भी सूचित किया गया है कि कुछ संपत्ति करदाताओं / मूल्यांकनकर्ता, जिन्होंने बायलॉस (उप-कानून ) 2009 (यूनिट एरिया मेथड) को दिल्ली के माननीय उच्च न्यायालय में चुनौती दी है और उनका संपति कर मूल्यांकन 01 अप्रैल, 2010 से भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार  उनके प्रभावी मूल्य को फिर से निर्धारित किया जाना आवश्यक था, ऐसे अधिकांश मामलों में आवश्यक कार्यवाही प्रक्रियाओं को पूरा किया जा चुका है।

हालाँकि ऐसे आकलनकर्ताओं से वांछित जानकारी न मिलने के कारण मूल्यांकन के लिए अभी भी कुछ मामले लंबित हैं और ऐसी संभावनाएँ हो सकती हैं कि बिलों को कंप्यूटर द्वारा जनरेट किए जाने वाले मूल्य के आधार पर इस तरह के आकलनकर्ताओं को पूर्व में उपलब्ध मूल्य के आधार पर बिल भेज दिया जाए।

इस प्रकार के मामलों में मूल्यांकनकर्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि वे बिल में बताए गए स्वीकार्य मूल्य को नजरअंदाज करें और वास्तविक किराए के आधार पर अपने स्वयं के मूल्यांकन के अनुसार संपत्ति कर का भुगतान करें, यदि संपत्ति किराए पर या पुराने निर्धारित आकलन के आधार पर, नए मूल्यांकन को अंतिम रूप दिया गया है तो इन मामलों के संबंध में मूल्यांकन प्रक्रिया नई दिल्ली नगरपालिका परिषद  अधिनियम की धारा 63 (1) के प्रावधानों के तहत पूरी हो जाने के बाद बकाया राशि को तय किया जाएगा।

पालिका परिषद कोविड -19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए संपत्ति कर के भुगतान के लिए वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए दिसंबर, 2020 के दौरान अपनी कॉलोनियों में आवासीय कल्याण संघों (आरडब्ल्यूए) के परामर्श से संपत्ति कर शिविरों का आयोजन भी करेगी।

Wednesday 11 November 2020

*बिहार में NDA की जीत के बाद, अब बंगाल में दीदी की दादागिरी खत्म करने का वक्त आ गया* डॉ०जसवीर आर्य,

12 नवंबर 2020


नई दिल्ली: बिहार के बाद अब बंगाल के कार्यकर्ताओं से निवेदन, साथियों हमारा लक्ष्य: प० बंगाल में अबकी बार हर हाल मे मोदी की भाजपा सरकार, प्रिय साथिओं! जैसाकि आप देख रहे हैं कि देश और विदेश में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के India's Top Achievements🇮🇳 की ख्यातियां बढ़ती जा रही है जिससे देश के कुछ भ्रष्ट, गद्दार, धोखेबाज, बेईमान व देशद्रोही किस्म के विरोधी लोग आम जनता को मोदी जी के बारे में पव्वा पी कर दिन रात गुमराह करने पर लगे हुए हैं।
        लेखक: ✍️ वरिष्ठ पत्रकार डॉ.जसवीर आर्य,

परंतु हमारा संगठन मोदी जी के कामों को आम जनता और सोशल मीडिया में निरंतर प्रचारित-प्रसारित कर रहा है। इसी कड़ी मे हम बंगाल मे भी मोदी जी की भाजपा सरकार को स्थापित करने में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि बीमार बना दी गई क्रांतिकारियों की धरती पश्चिम बंगाल को पुनर्जीवित किया जा सके। इस समय बंगाल को मोदी मंत्र "सबका साथ- सबका विकास -सबका विश्वास" की बहुत जरूरत है ताकि वहां धर्म-जाति के नाम पर भेदभाव/तुष्टीकरण की जगह आम जनता के लिए कल्याण,विकास, सुरक्षा व प्रगति के कार्य हो जिससे पश्चिम बंगाल को शिखर पर पहुंचाया जा सके।

बिहार के चुनावों के नतीजो के बाद हमारा अगला टॉस्क पं बंगाल है। बहुत जल्दी हमारी कोर टीम आप लोगों के बीच होगी।जिसकी शुरुआत हम कोलकाता से करेंगे फिर बंगाल के विभिन्न जिलों में संगठन के कार्यकर्ताओं से बैठकों का दौर शुरू होगा।

अतःआप तैयार रहिए और अपनी टीम को भी शीघ्र सक्रिय कर ले इसके अलावा आप हमारे केंद्रीय कार्यालय से निरंतर संपर्क बनाए रखें ताकि आपके साथ मिलकर प्रचार कार्यक्रमों की व्यवस्था की जा सके। धन्यवाद।

*जय हिंद! जय भारत! जय बंगाल! जय दुर्गा! जय काली कलकत्ते वाली*

 ✍️ *आपका: डॉ. जसवीर आर्य (वरिष्ठ पत्रकार)*
 *संयोजक, नेशनल मोदी विजनI*
 *प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़।*
 *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स।*
 *चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो।*
 *चेयरमैन, इंडियन मेडिकल प्रैक्टिशनर फ्रंट*

*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
*wwww.crimefreeindiabureau.com*
*www.globalmedicalcouncil.com*
📱 *9212412283,  9650380366*

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के थाना करोल बाग के स्टाफ ने तीन स्नैचर्स गिरफ्तार कर एक सनसनीखेज स्नैचिंग का मामला सुलझा लिया।

12 नवंबर, 2020

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: डीसीपी संजय भाटिया, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कार्यालय ने बताया। थाना करोल बाग के पुलिस कर्मियों द्वारा, तीन स्नैचरों को धर दबोचा पकड़े गए। आरोपी (1) लव चौधरी, उम्र 28 वर्ष (2) ललित उम्र 22 वर्ष (3) रोहित उर्फ बल्लू उम्र 32 वर्ष, की गिरफ्तारी के साथ स्नैचिंग का एक सनसनीखेज मामला सुलझा लिया गया है। और आधार कार्ड और नकद 10,900 रु छीने गए आरोपियों के कब्जे से बरामद किए गए हैं।
मामला, थाना करोल बाग में ट्रक की खिड़की तोड़ने के बाद स्नैचिंग के संबंध में पीसीआर कॉल की गई थी और इस मामले को देखने के लिए। एसआई मुकेश को आवश्यक कार्रवाई के लिए काम सौंपा गया। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद एसआई मुकेश ने शिकायतकर्ता छोटे लाल से मुलाकात की। पीड़ित ने बताया कि वह एक ट्रक ड्राइवर हैं और 07 नवंबर को लगभग रात सवा दो बजे, के आसपास वह नोट गिन रहे थे।

और माल उतारने के दौरान तीन अज्ञात व्यक्ति गली नं,37 रेगरपुरा में एक दूसरे के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। इस बीच उन्होंने शिकायतकर्ता के ट्रक का साइड का शिशा तोड़ दिया। जब शिकायतकर्ता ने उन्हें शांत करने की कोशिश की तो उनमें से एक ने उनका पर्स छीन लिया जिसमें 10,900 रुपये नकद, आधार कार्ड और अन्य कार्ड थे और वे सभी संदिग्ध व्यक्ति मौके से भाग गए। इसके बाद शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज किया गया।

जांच के दौरान, एक समर्पित टीम जिसमें एसआई मुकेश तोमर, एसआई मोहित असिवाल, हैडकांस्टेबल दिलशाद, हैडकांस्टेबल रवि कुमार मीणा, कांस्टेबल साजन, कांस्टेबल मोनू, और कॉन्स्टेबल राजेश का गठन किया इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह, SHO करोल बाग के नेर्तत्व में और एसीपी H.S.P. सिंह थाना करोल बाग, की करीबी देखरेख में टीम को आरोपियों को पकड़ने के लिए, सीसीटीवी फुटेज की जांच करने और मानव बुद्धि विकसित करने के लिए कहा गया था।

टीम ने तुरंत कारवाई करते हुए। घटना स्थल और सभी प्रमुख मार्गों के पास सीसीटीवी फुटेज की जाँच की गई। लेकिन CCTV फुटेज में कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ। पीड़ित शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए स्नैचरों के विवरण की मदद से स्नैचरों के बारे में जानकारी विकसित करने के लिए विभिन्न स्रोतों से संपर्क किया गया था। और काफी प्रयासों के बाद और तकनीकी निगरानी की मदद से तीनों स्नैचरों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से आधार कार्ड और 10,900 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।

पूछताछ के दौरान, यह पता चला है कि सभी स्नैचर एक ही इलाके के निवासी हैं और वे एक दूसरे के पड़ोसी हैं। पकड़े गए व्यक्तियों ने खुलासा किया कि वे धूम्रपान और शराब पीने के आदी हैं और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वे बुरी संगत में पड़ गए। सभी ने सामूहिक रूप से स्नैचिंग की योजना बनाई और अपराध किया। यह भी पता चला कि स्नैचर्स राहगीरों पर नज़र रखते थे। और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर उन्हें निशाना बनाते थे। स्नैचर्स अपराध की योजना बहुत प्रभावी ढंग से बनाते थे और हमेशा उन व्यक्तियों पर ध्यान केंद्रित करते थे जो क्षेत्र के लिए अजनबी होते थे।

पकड़े गए आरोपियों से
आधार कार्ड।
नकद 10,900/रू बरामद किए गए।

*अबकी बार फिर से नीतीश सरकार* हमारा बिहार चुनावी मिशन सफल। ✍️ लेखक: डॉ० जसवीर आर्य,

11 नवंबर 2020


नई दिल्ली: प्रिय मित्रो! जैसाकि आप सभी जानते हैं कि हम बिहार में पिछले कई दिनों से "अबकी बार फिर नीतीश सरकार" अभियान के तहत पूरे बिहार में  जोरदार मेहनत कर रहे थे। हमारे कार्यकर्ताओं ने दिन-रात बहुत ही ताबड-तोड़ काम किया। आज उसी का नतीजा है कि नीतीश जी फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं हमारे साथ परमात्मा का यह शुभ संजोग है कि हम जिस राज्य में भी प्रचार करते हैं वहां पर भाजपा गठबंधन अवश्य जीता है।
हमारे कई विरोधी अपनी गलत फहमी के तहत हमें बीजेपी का वर्कर समझते हैं उनको हम यही कहना चाहते हैं कि हम किसी पार्टी विशेष के लिए काम नहीं कर रहे है। हम देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के कामों से प्रभावित है इन दोनों के नेतृत्व में देश सुरक्षित और दिनों दिन विकसित हो रहा है।

हमारा मानना है कि केंद्र में एक मजबूत और स्थिर सरकार ही देश को आगे बढ़ा सकती है इसके लिए एक योग्य पार्टी का बहुमत में होना बहुत जरूरी है और यही काम हम जनता के बीच में जाकर कर रहे है।

चुंकि हम पूरे देश मे गाँव देहातो की आम जनता के बीच सच्चे मन से काम करते हैं इसीलिए जनता का हम पर विश्वास बना हुआ है यही कारण है कि अब हमारा संगठन पूरे देश में राष्ट्रव्यापी होता जा रहा है। जनता में हमारे काम से ही हमारी प्रतिष्ठा होती है और हम जनता को यह समझाने में सफल हो रहे हैं कि मोदी जी देश की सुरक्षा और मजबूती के लिए बहुत ही शानदार कार्य कर रहे हैं।

यदि देश के किसी पत्रकार या आम नागरिक या हमारे कार्यकर्ता के हक-अधिकार पर कोई आंच आती है तो हम उसके खिलाफ भी आवाज उठाते हैं और सरकार तक अपना सख्त संदेश पहुंचाने में भी पीछे नहीं हटते है।

अतः मैं अपने कार्यकर्ताओं का आह्वान करता हूं कि आप लोग अपने आपको देश और जनता की सेवा में सदैव समर्पित रखें और अपनी टीम को हमेशा एक्टिव मोड में रखे हमारा अगला पड़ाव बंगाल होगा। धन्यवाद जयहिंद! जय भारत*

               *निवेदक*
 ✍️ *डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)*
*{वरिष्ठ पत्रकार,लेखक,समाज सुधारक,मेडीको-सोशल एक्टिविस्ट,आयुर्विज्ञान शिक्षा एवं स्वास्थ्य परामर्शदाता}*

 *प्रधान संपादक व चेयरमैन*
 *दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
 *नेशनल मीडिया फोर्स*
 *क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*

*अखिल भारतीय आर्य युवक सभा*
*श्री गुरु रविदास चेरिटेबल ट्रस्ट* 
*विश्व आयुर्वेद अनुसंधान एवं विकास परिषद*
 *ग्लोबल हेल्थ एंड मेडिकल काउंसिल*

*वेबसाइट:*
*www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com* *worldayurvedresearch.com*
*www.globalmedicalcouncil.com*
📲 *9650380366, 9212412283*

Monday 9 November 2020

मोदी का दोस्त डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हारा भारत में भी मोदी सरकार के लिए खतरे की घंटी।

9 नवंबर 2020


नई दिल्ली: अपने बड़पोलेपन के लिए मशहूर ट्रंप की नीतियों और कार्य पद्धति को लेकर अमेरिका में भारी आक्रोश था ट्रंप ने अपने शासनकाल में सबसे पहले अपना  विरोधी मीडिया को बनाया जिस कारण मीडिया ने पूरे अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ अभियान छेड़ा जिसका खामियाजा डोनाल्ड ट्रंप को अपनी हार के रूप में भुगतना पड़ा।
            ( ✍️वरिष्ट पत्रकार डॉ०जसवीर आर्य,)

भारत में भी मोदी सरकार के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है। अब मोदी सरकार को भी ट्रंप की हार से सावधान हो जाना चाहिए। बेशक! नरेद्र मोदी देश की मजबूती व प्रगति के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं परंतु जनता में उनका संदेश बहुत गलत जा रहा है।

मेरी नजरों में इसका सबसे प्रमुख कारण जनता से जुड़ी हुई किसी योजना को जनता के हिसाब से ना बनाना और न ही जनता से कोई फीडबैक लेकर केवल उसका व्यापारी करण कर उसे  प्रचारित ज्यादा कर दिया जाता है।

इसके अलावा विभिन्न मंत्रालय के काम- काज की रफ्तार बहुत सुस्त होना है। दुर्भाग्यपूर्ण पिछली सरकार की तरह PMO सहित विभिन्न मंत्रालयों में बैठे हुए सरकारी अधिकारी जनता तक मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में सही जानकारीयां नहीं पहुंचा पा रहे हैं जिसकी बड़ी वजह इनके सरकारी अफसरों का मीडिया कर्मियों से उचित तालमेल ना होना है क्योंकि यह लोग कथित बड़े चैनलों और बड़े अखबारों के अलावा किसी को पत्रकार ही नहीं समझते जबकि यह भूल जाते हैं कि पत्रकार असली वही है जिसकी जनता में पैठ हो।

वातानुकूलित कमरों में बैठ कर कागजों पर काम करने वाले यह अधिकारी आम मीडिया बंधुओं के साथ निरंकुशता का व्यवहार करते हैं जिस कारण मीडिया कर्मी में भी आक्रोश रहता है।

अतः समय रहते मोदी सरकार को अपने प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों तथा विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारियों के व्यवहार और कार्यशैली की भी समीक्षा करनी चाहिए तथा यह पता लगाना चाहिए कि जनता पर उनका क्यों गलत प्रभाव पड़ रहा है और जनता से जुड़े मीडिया कर्मियों को विश्वास में लेकर आम लोगों तक अपनी गतिविधियों का प्रसार करना चाहिए खासतौर पर विविध मंत्रालयों के मीडिया अधिकारियों तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत पीआईबी के अधिकारियों के कामो की निगरानी की जानी चाहिए क्योंकि इनके अफसरशाही रवैए के कारण मोदी सरकार की छवि प्रभावित हो रही है।

देश की सत्ता पर बैठे हुक्मरानों को साफ तौर से समझ लेना चाहिए कि सरकार और जनता के बीच की सबसे महत्वपूर्ण और प्रासंगिक कड़ी मीडिया को ही माना जाता है मोदी सरकार को अपने भोपू मीडिया से शीघ्र अति निजात पा लेनी चाहिए क्योंकि जनता में इनके कारण मोदी की नकारात्मक छवि बन रही है और जनता को ऐसा लगता है कि यह भोपू मीडिया पैसे लेकर मोदी का स्टूडियो गान कर रहे हैं?

साथ ही मोदी के सलाहकारों और थिंक टैंकरों को स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारों से बिना देरी किए अपना व्यवहारिक रिश्ता कायम कर अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक जमीनी स्तर पर पहुंचाने की दिशा में जोरदार कार्य करना चाहिए वरना बहुत देर हो चुकी होगी।

अभी मोदी के पास पर्याप्त समय है इसीलिए मोदी को अभी से ही जाग जाना चाहिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिना समय गवाएं अपनी सरकार के कामों की निष्पक्ष समीक्षा करनी चाहिए वर्ना भारत में मोदी को भी ट्रंप जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
 *निवेदक* 

 *डॉ जसवीर आर्य,*
*(वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवक)*

*प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़।*
 *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स।*
*चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो।*

*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.nationalmediaforceindia.com* *www.crimefreeindiabureau.com*
📱 *9212412283,  9650380366*

Saturday 7 November 2020

दिल्ली पुलिस साइबर यूनिट CyPAD की टीम ने एक अवैध अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया।

07 नवंबर 2020

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: DCP, ANYESH ROY साइबर यूनिट (CyPAD) की टीम ने कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया। मामला एक शिकायत मिली थी कि राजौरी गार्डन से एक अवैध अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा था। जहां से विदेशों में रहने वाले बेवजह लोगों को माइक्रोसॉफ्ट इंक द्वारा तकनीकी सहायता प्रदान करने के नाम पर लोगो को ठगा जा रहा था।
शिकायत मिलने पर तुरंत एक समर्पित टीम का गठन किया गया। इंस्पेक्टर मनोज, के नेर्तत्व में एसआई अजीत, एसआई हरजीत, एसआई विजेन्द्र, एसआई सुनील, और अन्य स्टाफ एसीपी आदित्य गौतम की करीबी देखरेख में। आरोपियों की जानकारी को सत्यापित करने और विवरण एकत्र करने के लिए मोबाइल नंबरों के साथ-साथ मनी ट्रेल और आरोपी के स्थान के संबंध में तकनीकी विश्लेषण किया गया था।

इस दौरान टीम द्वारा एक परिसर में छापेमारी की गई और मौके वारदात पर आरोपी व्यक्तियों को एक फर्जी कॉल सेंटर का संचालन करते हुए पाया गया। जहां से विदेशों में लोगों को परेशान करने के लिए कॉल किए जा रहे थे और उन्हें उन अभियुक्तों द्वारा धोखा दिया जा रहा था जो Microsoft Inc. से आने का नाटक कर रहे थे। छापेमारी के दौरान आरोपी अमेरिका में रहने वाली एक महिला डॉक्टर को धोखा देने की कोशिश कर रहे थे। छापेमारी टीम द्वारा आरोपी से कॉल को ले लिया गया था और पीड़ित को धोखाधड़ी व घोटाले के बारे में जानकारी दी गई थी। और इस तरह ठगी से विदेशी महिला को बचाया गया।
पकड़े गए आरोपी का विवरण इस प्रकार है।
(1) साहिल दिलवारी,उम्र 27 वर्ष सुभाष नगर, दिल्ली, (2) सेहजॉइन उम्र 23 वर्ष, सुभाष नगर,दिल्ली, (3) चैतन्य चुग उम्र 24 वर्ष मोती नगर, दिल्ली, (4) योगेश चोपड़ा उम्र 22 वर्ष शारदा पुरी दिल्ली, (5) नितिन कुमार उम्र 23 वर्ष, जनकपुरी दिल्ली,(6) गुरदित सिंह उम्र 25 वर्ष, टैगोर गार्डन दिल्ली, (7) सुकेश कुमार उम्र 31 वर्ष, कृष्णा पार्क एक्सटेंशन दिल्ली, (8) नमन अरोरा उम्र 23 वर्ष  वीरेंद्र नगर दिल्ली, (9) संजय पाल,उम्र 23 वर्ष, सागरपुर दिल्ली, (10) दीपेंद्र सिंह उम्र 27 वर्ष महिपालपुर दिल्ली, (11) सुधीर शर्मा उम्र 32 वर्ष, करावल नगर दिल्ली, (12) मयंक तिवारी उम्र 35 वर्ष महावीर एन्क्लेव दिल्ली, (13) गौरव सोमी उम्र 32 वर्ष कृष्णा नगर दिल्ली, (14) अवतार सिंह उम्र 30 वर्ष विष्णु गार्डन दिल्ली,(15) Syrel सैम डेविड उम्र 23 वर्ष उत्तम नगर दिल्ली, (16) आयुष चौधरी उम्र 28 वर्ष भारत नगर दिल्ली, (17) उमंग मनचंदा उम्र 25 वर्ष गीता एन्क्लेव दिल्ली,

पकड़े गए आरोपियों के काम करने का तरीका, मुख्य आरोपी साहिल दिलावरी एक स्नातक है और पिछले तीन वर्षों से एक फर्जी कॉल सेंटर का संचालन कर रहा है। घोटाले का शिकार विदेशों में रहने वाले लोग हैं। आरोपी इस तरह के अनसुने लोगों के कंप्यूटर पर पॉप-अप भेजते हैं कि उनके सिस्टम से छेड़छाड़ की गई है। और उन्हें Microsoft द्वारा तकनीकी सहायता के लिए दिए गए नंबर पर कॉल करना चाहिए। जब पीड़िता द्वारा कॉल करती है। तो आरोपी Microsoft तकनीकी सहायता टीम से होने का नाटक करते हैं और उसे अपने कंप्यूटर का रिमोट एक्सेस देते हैं। उसके बाद वे पीड़ित को बताते हैं कि उनके सिस्टम में malwares, spywares, आदि सहित कई दुर्भावनापूर्ण प्रोग्राम पाए गए हैं जबकी वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं है।
आरोपीे बड़ी "सावधानी" से पीड़ित को बताते हैं कि यदि तत्काल उपचारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो उनकी बैंकिंग साख से समझौता हो सकता है। उसकी वित्तीय सुरक्षा के लिए सहमत हैं। आरोपी द्वारा मांगी गई राशि का भुगतान करने के लिए। भुगतान यूएस और कनाडा की शेल कंपनियों को किया जाता है, जहां से इसे भारत में आरोपी के बैंक खातों में वायर्ड किया जाता है। भुगतान प्राप्त करने के बाद, आरोपी पीड़ितों के सिस्टम से malwares, वायरस आदि को साफ करने का दिखावा करते हैं और उन्हें सदस्यता के लिए साइन अप भी करते हैं।
 
आरोपियों के सिस्टम से बरामद किए गए आंकड़ों के अनुसार, यूएस और कनाडा में 1168.2019 के बीच 2268 पीड़ितों से इसी तरह से कुल 1,081,365 अमरीकी डालर (8 करोड़ रुपये से अधिक) की राशि को आरोपियों ने धोखा दिया है।

मामले की जांच जारी है सभी संबंधित उपकरणों को जब्त कर लिया गया है। दूसरों की भागीदारी की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Friday 6 November 2020

स्वाति मालीवाल ने किया GB रोड का निरीक्षण, शॉट सर्किट से लगी थी कोठे में आग, आयोग ने MCD और दिल्ली फायर सर्विस को नोटिस।

06 नवंबर 2020

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: DCW दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल, ने दिल्ली के रेड लाइट एरिया जीबी रोड का निरीक्षण किया। वीरवार देर रात जीबी रोड के कोठे में आग लगने की दुर्घटना घटी थी जिसके बाद वहां रहने वाली सभी महिलाओं को अस्थाई शेल्टर में रखवाया गया है। आयोग की अध्यक्षा ने शुक्रवार को जीबी रोड के दुर्घटनाग्रस्त इलाके का जायजा लिया एवं वहां रहने और काम करने वाली महिलाओं से बात की।
मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए आयोग ने अब दिल्ली नगर निगम और दिल्ली फायर सर्विस को नोटिस जारी किया है। आयोग ने नोटिस में पूछा है कि जीबी रोड के ये कोठे किसकी शह में चल रहे हैं और कैसे बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के ये कोठे चल रहे हैं। गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग लंबे समय से जीबी रोड को बंद करवाने और वहां काम करने वाली महिलाओं के पुनर्वास के लिए लड़ाई लड़ रहा है। आयोग ने इन कोठों से अब तक कई लड़कियों और महिलाओं को रेस्क्यू भी करवाया है। आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने इन कोठों में रहने वाले महिलाओं की बदहाली को लेकर भी कई बार आवाज़ उठाई है। जीबी रोड के इन कोठों में छोटे छोटे कमरों और तेहखनों में कई सौ महिलाएं रह रही हैं।

आयोग ने नोटिस में नगर निगम से पूछा है कि क्या निगम द्वारा कभी जीबी रोड का सर्वे किया है और वहां के हालातों को जाना है। साथ ही आयोग ने ये भी पूछा है की क्या नगर निगम द्वारा इन कोठों को बंद करवाने के लिए कोई कदम उठाए हैं ? फायर सर्विस को भेजे गए नोटिस में आयोग ने पूछा है कि क्या जीबी रोड में आग लगने जैसी दुर्घटना की स्तिथि में पर्याप्त इंतजाम उपलब्ध हैं और क्या इन इमारतों के लिए विभाग द्वारा कोई NOC जारी किया गया है।
आयोग के प्रवक्ता राहुल तहिल्यानी, ने बताया कि आयोग जीबी रोड में अमानवीय हालातों में चल रहे देह व्यापार के खिलाफ सख्त है और लंबे समय से जारी इस लड़ाई को और ज़ोर शोर से शुरू करने वाला है।

आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल, ने कहा जब से मैंने दिल्ली महिला आयोग का कार्यभार संभाला है तबसे हम इन कोठों को बन्द करवाने और यहां रहने वाली महिलाओं के पुनर्वास की लड़ाई लड़ रहे हैं। ये कोठे बेहद शक्तिशाली और प्रभावशाली लोगों की शह में चलते हैं और यहां रहने वाली महिलाएं एक दर्दनाक जीवन जी रही हैं। भगवान का शुक्र है कि इस आग की घटना में कोई घायल नहीं हुआ है, इन छोटे छोटे तेहखानो में न जाने कितनी ज़िन्दगी बीत रही हैं। हमने नगर निगम और दिल्ली फायर सर्विस विभाग को नोटिस भेजा है, इन कोठों को अपने कार्यकाल में बन्द करवाना मेरा लक्ष्य है।

Thursday 5 November 2020

कमिश्नर ने कहा उज्ज्वल भविष्य के लिए। आत्मनिर्भर बन रहें हैं। युवा, दिल्ली पुलिस और IACT की संयुक्त पहल "SANKALP" का सरहानीय कदम।

05 नवंबर 2020

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: "एक कदम आत्मनिर्भरता की ओर" दिल्ली पुलिस की यह मुहीम एक बेहतर कुशल और सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और उपलब्धि हासिल करने के लिए तैयार है। कोरोना महामारी का ये दौर जहाँ क्लास रूम ट्रेनिंग्स पूरी तरह से बंद हो चुकी थी ऐसे समय में बेरोज़गारी से तंग आकर गलत राह की और न बढ़े इसलिए वहां इन भटके हुए बच्चों को शिक्षा की राह से जोड़े रखने के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर आया e-learning पोर्टल "SANKALP" जिसकी शुरुवात दिल्ली पुलिस ने IACT Education के साथ मिलकर की जिसका उद्देश्य इन बच्चों को निजी स्थानों से शिक्षा प्रदान करना था। इस पोर्टल के ज़रिये बच्चों ने अपने चयनित कोर्सेज की ट्रेनिंग पूरी की।
जहाँ इस e-learning पोर्टल "SANKALP" के माध्यम से बाल अपराधियों को डिजिटल लिटरेसी, कौशल प्रशिक्षण और भी बहुत सारे कोर्सेज प्रदान किये जायेंगे। इसके साथ ही इस e-learning पोर्टल को बहुत ही इंटरैक्टिव बनाया गया हैं जिससे की बच्चे इसे आसानी से इस्तेमाल कर पाये और साथ ही अपने डाउट क्लियर कर पाए।
यह कार्यक्रम 04 नवंबर 20 को पश्चिमी जिले के SHO, अनिल शर्मा और DCP, दीपक पुरोहित के नेतृत्व में हुआ। जिसके मुख्य अतिथि दिल्ली पुलिस कमिशनर, S.N. श्रीवास्तव ने वहां सभी को संबोधित करते हुए कहा "पश्चिमी ज़िले के इस मुहीम की बहुत-बहुत प्रसंशा करते हैं और इस आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम को इन् बाल अपराधियों के उज्जवल भविष्य को सवारने की और बढ़ाना आवश्यक है।

IACT एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से दिल्ली के महाराजा सूरजमल इंस्टीटूट ऑडिटोरियम, जनक पुरी में एक जॉब फेयर आयोजित किया गया। जिसके तहत एम्प्लॉयर्स को अपने संगठनों के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों से मिलने का मौका मिला। यह एक ऐसा मंच है, जहां युवा लड़के और लड़कियां कॉरपोरेट सेक्टर के सामने आते हैं और आत्मविश्वास हासिल करते हैं। क्योंकि वे शॉर्टलिस्टिंग और चयन की कठोर प्रक्रिया से गुजरते हैं। इस जॉब फेयर के अंतर्गत इन बच्चो को बहुत सारी अच्छी कंपनियों में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। उम्मीदवारों ने एक साक्षात्कार के बाद लिखित और व्यावहारिक परीक्षा दी मेगा जॉब फेयर युवाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थितिको ऊंचा करने और अधिक कुशल और रोजगारपरक कार्यबल बनाने की एक बड़ी दृष्टि का हिस्सा है। इस मेले में 200 युवाओं को नौकरियां दिए गए।
इस कार्यक्रम के साथ ही राजीव कुमार, निदेशक, IACT एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड ने कहा "SANKALP का उद्देश्य भटकते हुए बाल युवाओ को शिक्षा की राह से जोड़कर एक नयी राह दिखाना है इसके साथ ही इस e-learning पोर्टल के द्वारा जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज निःशुल्क उपलब्ध कराना है। यह पोर्टल बहुत ही इंटरैक्टिव है और बच्चे ऑनलाइन क्लासेज के अलावा अपने डाउट भी क्लियर कर सकते हैं। यह कार्यक्रम बहुत ही सफलतापूर्वक भटकी हुई जिंदगियों को नयी दिशा देते हुए पूरा हुआ।


( वरिष्ट पत्रकार,)
डॉ० जसबीर आर्य,

प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स

वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366

Wednesday 4 November 2020

कोरोना वारियर्स को ब्रह्माकुमारीज़ केंद्रों पर निगम के सफाई कर्मचारियों एवं समाजसेवियों को सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित।

4 नवंबर 2020

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: कोरोना योद्धा सफाई कर्मी हमारे क्षेत्र को हमारे वातावरण को जो स्वच्छ रखते हैं और करोना काल में जहां लोग बाहर निकलने से डरते हैं। ऐसे समय मे जिन्होंने अपने जीवन से ज्यादा अपने फर्ज को महत्व दिया। ऐसे हमारे सफाई कर्मचारी कोरोना वारियर्स और समाजसेवियों को दिल से धन्यवाद किया गया।
दक्षिण दिल्ली नगर निगम द्वारा 03 नवंबर को मधु विहार क्षेत्र में एवं आज 04 नवंबर को चाणक्य प्लेस क्षेत्र में ब्रह्माकुमारीज़ केंद्रों पर निगम के सफाई कर्मचारियों एवं समाजसेवियों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गए।
03 नवंबर को ब्रह्माकुमारीज मधु विहार द्वारा दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों एवं समाजसेवियों के लिए सम्मान समारोह में करोना योद्धाओं का दिल से धन्यवाद, किया गया जिसमे निगम पार्षद श्रीमती ममता प्रदीप धामा, श्री पवन राठी, जिला महा सचिव एवं पूर्व निगम पार्षद मधु विहार, समाजसेवी व भाजपा कार्यकर्ता सुनील प्रकाश, श्री प्रदीप धामा एवं सैनिटरी इंस्पेक्टर राजेश जी सहित नगर निगम के लगभग 70 सफाईकर्मियो ने भाग लिया। जिनको सम्मान पत्र, मास्क देकर  उनका दिल से धन्यवाद किया गया।
ब्रह्माकुमारी बीके बृंदा ने अपने वक्तव्य में कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने पर जोर देने एवं स्वयं को ईश्वर से जोड़ने से मनोबल बढ़ेगा और हम एवं हमारा परिवार भी सुरक्षित रहेगा। सेवाकेंद्र संचालिका बीके रूपा ने उनको राजयोग ध्यान द्वारा शांति अनुभूति करवाई। कर्मियों ने कहा कि ऐसे प्रोग्राम होते रहने चाहिए।
4 नवंबर 20 ब्रह्माकुमारीज़ चाणक्य प्लेस में बिंदापुर क्षेत्र के निगम पार्षद श्री राजीव अहलावत, सुनील प्रकाश, समाज सेवी, बीजेपी, सेनेटरी विभाग के पदाधिकारियों सहित लगभग 60 सफाई कर्मचारी भाई बहनों को सम्मान पत्र, मास्क एवं मूल्य पत्र देकर उनका दिल से धन्यवाद  किया गया। सभी आमंत्रित वारियर्स को सेवाकेंद्र पर ही निर्मित ब्रह्मा भोजन पैकेट्स में दिया गया।

Monday 2 November 2020

दिल्ली पुलिस पीसीआर स्टाफ ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित तीन आरोपी को धरदबोजा।

02 नवंबर 2020

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: डीसीपी उषा रंगनानी पीसीआर कंट्रोल रूम ने बताया की एक नवंबर को लगभग सुबह पौने ग्यारह बजे, पीसीआर प्रखर मोबाइल पेट्रोल वैन के पुलिस कर्मी एएसआई बालकिशन, कांस्टेबल जगदीश और कांस्टेबल ड्राइवर आलोक ढाका, अपने बीट क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। जब वे C-2 ट्रैफिक सिग्नल के पास लाल साईं मार्ग, जनकपुरी, दिल्ली के पास पहुँचे।तो पीसीआर स्टाफ ने देखा कि एक मोटरसाइकिल जिसका नं. DL9SBR-1085 एक संदिग्ध हालत में आ रही थी। जिसमें मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे दो सवार व्यक्ति थे।
प्रखर मोबाइल पेट्रोल वैन के स्टाफ ने मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया। एमपीवी पुलिस कर्मियों की मौजूदगी को देखकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए। उन्हें पकड़ने में कामयाब रहे।

पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान (1.) सुरेश कुमार महतो उम्र 32 वर्ष, जिला-बेगू सराय, बिहार।(2) देवराज आयु 27 वर्ष, जिला बेगू सराय, बिहार (3) अमित कुमार आयु 26 वर्ष जिला मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में हुई पुलिस कर्मियों द्वारा पकड़े गए व्यक्तियों से मोटर साइकिल के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा, लेकिन वे एक भी दस्तावेज नहीं दिखा सके।

पूछताछ पर बरामद मोटर साइकिल थाना नजफगढ़ क्षेत्र से चोरी होने का पता चला। मोबाइल पेट्रोल वैन के पुलिस कर्मियों ने एक सेल्फ कॉल किया थाना जनकपुरी की स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पकड़े गए आरोपी व्यक्तियों को और बरामद चोरी मोटर साइकिल को आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें सौंप दिया गया।

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...