12 जुलाई 2020
नई दिल्ली: क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो (CFIB) संगठन के प्रदेश और जिला प्रभारियों को सूचित किया जाता है कि "जैसा कि आपको विदित ही है कि क्राइम फ्री इंडिया पत्रिका का 15 अगस्त 2020 के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में प्रकाशन होने जा रहा है"।यदि आप लोग अपने राज्य के माननीय मुख्यमंत्री अथवा मंत्री महोदय का भी एक संदेश इस विशेषांक में लगाना चाहते हैं या अपने जिले के सांसद, विधायक, SP, SSP, DM,DC आदि का भी कोई शुभकामना संदेश इसमें छपवाना चाहते हैं तो आप शीघ्र अति उनके कार्यालय में जाकर संपर्क करें और अपने लेटर पैड पर उनको इस विशेषांक हेतु एक लिखित मे निवेदन पत्र दे ताकि समय रहते आपको वह शुभकामनाएं संदेश फोटो सहित प्राप्त हो सके।
आपको वह संदेश पत्र मिलने के बाद उसे हमारी पत्रिका के प्रभारी संपादक मौ. फारूक अंसारी जी को व्हाट्सएप मोबाइल न. 8002086600, 7033644058, 9939441934 सम्पर्क करें।
हमें पूरी उम्मीद है कि आप सभी कर्मठ कार्यकर्ता इस विशेषांक को सफल बनाने में अपना भरसक प्रयास करेंगे। धन्यवाद।जय हिंद! जय भारत! वंदे मातरम!
✍️ जारीकर्ता वरिष्ट पत्रकार
डॉ० जसबीर आर्य,
प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
CFIB Group of Associations
वेबसाइट:
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366
No comments:
Post a Comment