25 जुलाई 2020
नरेन्द्र कुमार
नई दिल्ली: कश्मीरी गेट स्थित नेहरू युवा केन्द्र,जिला मध्य दिल्ली द्वारा स्वच्छ गाँव- हरा गाँव एवं एक पौधा देश के नाम के तहत वृक्षारोपण एवं पौध वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी दिशा में आज कश्मीरी गेट महाराजा अग्रसेन पार्क, यमुना बाजार, कोतवाली में वृक्षारोपण कार्यक्रम राजेश कुमार जादोन जिला युवा समन्वयक के निर्देशानुसार चलाया गया।कार्यक्रम में मोहित कुमार भारतीय राज्य प्रशिक्षक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिष्ठा युवा संगठन, पदम सिंह चौधरी पार्क निरीक्षक, अशोक कुमार गोयल इंचार्ज मौजूद रहे तथा महाराजा अग्रसेन पार्क में सबने मिलकर वृक्षा रोपण किया राजेश जादोन ने बताया कि इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग डॉ के एस जयचंद्रन, IFS उप वन संरक्षक (मुख्यालय) वन एंव वन्यजीव विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार का रहा हैं।
जिन्होंने हमे पंद्रह सौ पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराए जिससे हम इस कार्यक्रम को सफल बना सके और वृक्ष व पौधे लगा के पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए सभी को प्रेरित कर सकें उन्होंने बताया कि आज लगभग 200 पौधे कोतवाली, यमुना बाजार, महाराजा अग्रसेन पार्क आदि में लगाये गए यह सभी औषधीय पौधे जैसे गिलोय, नीम, तुलसी, एलोवेरा, अजवाइन, पीपल, सदाबहार, बरगद आदि लगाए गए यह कार्यक्रम जिले के सभी ब्लॉकों में चलाया जाएगा।
साथ ही मंडल के सदस्यों को संकल्प दिलाया गया कि प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन इस पौधे का ध्यान रखेंगे और साथ में अपने आसपास के व्यक्तियों को एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करें कार्यक्रम में सहयोग राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अंकित, जितेन्द्र कुमार एवं युवा मंडल मोनिया युथ क्लब, जितेन्द्र यूथ क्लब, एकता युथ क्लब के सदस्यों के साथ लेखालिपिक भावना सैनी व अशोक सिंह का रहा
No comments:
Post a Comment