Tuesday 28 July 2020

नेशनल मीडिया फ़ोर्स (NMF) संगठन के माध्यम से देशभर के मीडिया कर्मियों को एकजुट करने के लिये एक सोशल मीडिया अभियान।

28 जुलाई 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: पत्रकार साथियो जयहिंद हमने अपने संगठन के माध्यम से देशभर के मीडिया कर्मियों को एकजुट करने के लिये एक सोशल मीडिया अभियान चलाया हुया है। नेशनल मीडिया फोर्स का विधिवत गठन सन 2004 में नई दिल्ली में किया गया था जो कि भारत सरकार द्वारा एक रजिस्टर्ड और मान्यता प्राप्त मीडिया संगठन है।
नेशनल  मीडिया फोर्स का उद्देश्य पत्रकारों के हक-अधिकार व सुरक्षा के लिए आवाज उठाना है। जैसाकि आपको विदित है कि आज पूरे देश में पत्रकारों और उनके परिवारो को उनके पेशेवर कार्यो के कारण निशाना बनाया जा रहा है जिससे बहुत से पत्रकार आए दिन शहीद हो रहे हैं। इसीलिए हम सोशल मीडिया के जरिये, पत्रकारों की आवाज को बुलंद कर रहे है ताकि यह आवाज केंद्र और राज्य सरकारों के कानों में स्पष्ट सुनाई दे।
यह कितनी बड़ी विडंबना की बात है कि पत्रकार देश, समाज, जनता और हर वर्ग की आवाज को बुलंद करता है परंतु पत्रकारों के जीवन में हमेशा चिराग तले अंधेरा ही रहता है। अत: जो साथी हमारे इस अभियान में शामिल होना चाहते है! उनका इस ग्रुप में स्वागत है।
हमारा संगठनात्मक विचार दर्शन।
••••••••••••••••••••••••••••••••••
संगठन में - *नियम नहीं, व्यवस्था होती है*।
संगठन में - *सूचना नहीं, समझ होती है*।
संगठन में - *क़ानून नहीं, अनुशासन होता है*।
संगठन में - *भय नहीं, भरोसा होता है*।
संगठन में - *शोषण नहीं, पोषण होता है*।
संगठन में - *आग्रह नहीं, आदर होता है*।
संगठन में - *संपर्क नहीं, सम्बन्ध होता है*।
संगठन में - *अर्पण नहीं, समर्पण होता है*।
संगठन में - *मैं "नहीं "हम" होता है*।
संगठन में- *आत्मप्रशंसा" नहीं "सर्व सम्मान” होता है।*
संगठन में- *तोड़ना नहीं, जोड़ना होता है।
*इसलिए स्वयं को संगठन से जोड़े रखें।*
*संगठन सामूहिक हित के लिए होता है, व्यक्तिगत "स्पर्धा" और "स्वार्थ" के लिए नहीं।*
*प्रशंसा सबकी करो निंदा किसी की नहीं।*
निवेदक
डॉ० जसबीर आर्य  (पीएचडी)
(वरिष्ठ पत्रकार,लेखक,समाज सेवक एवं स्वास्थ्य परामर्शदाता)
*मीडिया एसोसिएट: केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार*
(चेयरमैन)
*नेशनल मीडिया फोर्स *

वेबसाइट:
www.Nationalmediaforceindia.com
ईमेल:mediaforceindia@gmail.com
Mobile, 9212412283, 9650380366

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...