Friday 3 July 2020

पीएम नरेंद्र मोदी का मास्टर स्ट्रोक, आज सुबह ही लेह के लिए गए रवाना हुए और सैन्य अधिकारियों से फारवर्ड पोस्ट पर जाकर की मुलाक़ात और जब तक खबर सामने आई तब तक दिल्ली वापसी भी कर चुके थे पीएम.

03 जुलाई 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम से निश्चित तौर पर एक बहुत बड़ा संदेश गया है सेना में भी और चीन को भी कुछ ना कुछ तो पक रहा है। लगता है भारत सरकार ने और सेना ने मूड बना लिया है।
इजरायल रुस तीनो जगहों से धडाधड मिसाईल ,एयर डिफेंस सिस्टम, गोलाबारूद, हेलीकॉप्टर फिर से मंगाए जा रहे हैं एडवांस मे, वो लगातार आने शुरू हैं डिलेवर हो रहे हैं पिछले 15 दिनों से, भारत चीन सीमा पर यकायक अप्रत्याशित रुप से बडी संख्या मे सेना तैनात कर दी गयी है... 

इधर जम्मू काश्मीर मे फरमान जारी कर दिया गया है कि गैस सिलेंडर आदि का स्टाक 2 महीने के लिए एडवांस मे कर लिया जाए, और सभी सरकारी स्कूल आदि को खाली करवा लिया जाए और वहां के लोकल लोंगो को आर्मी ट्रेनिंग दे रही है युद्ध काल के हालात से निपटने के लिए... 

तो वहीं पाकिस्तान के अंदर पिछले एक महीने में आतंकवादी हमलों की बाढ सी आ गयी है,
और अच्छी खबर ये है कि रुस भी सभी जरूरी साजो समान तुरंत दे रहा है जिसकी दो खेप आ चुकी है, अब क्या आया है ये किसी को नहीं पता, और तो और इजरायल और अमरीका से भी कंसाईमेंट आ रहे हैं धडाधड, उधर साउथ चाईना सी मे अमरीका भारत और जापान युद्ध अभ्यास शुरू कर चुके है.... 

मुझे तो लगता है फुल एंड फाईनल है सब... 

इधर काश्मीर का सबसे बडा अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी  हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष पद से स्तीफा दे दिया...

लगता है दक्षिण एशिया में सिंधु बलूचिस्तान तिब्बत जिनजियांग ताईवान हांगकांग ये सब एक पूर्ण स्वतंत्र देश के रुप मे आने वाले है.हमारे जवान  पिछले 70 साल से आतंकवाद नक्सलवाद माओवाद के कारण बलिदान होते ही तो आएं हैं और तो और अब तो जगजाहिर हो चुका है कि कोरोना एक बायोलॉजिकल वेपन था. 

शायद इसीलिए अमरीका सहित अधिकतर देश चीन से खार खा बैठे क्यूंकि इसके माध्यम से इन तमाम बडे देशों की अर्थव्यवस्था चौपट होने की कगार पर पहुंच गई.

खुद भारत की सभी बडी आर्थिक राजधानियां दिल्ली मुंबयी पुणे अहमदाबाद कोलकाता इंदौर आदि आदि आज एक खास रणनीति के तहत जाम कर दी गयी।


"दिल्ली टाइम्स न्यूज़"
चीफ एडिटर,
(वरिष्ट पत्रकार, डॉ.जसवीर आर्य,)

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...