Wednesday 19 August 2020

आयुष चिकित्सा पद्धति के गैर-पंजीकृत प्रैक्टिशनरों के लिए खुशखबरी।

19 अगस्त 2020


नई दिल्ली: आप सभी चिकित्सक मित्रों को यह जानकर खुशी होगी कि हम सन 1998 से निरंतर आयुष चिकित्सा पद्धतियों के गैर पंजीकृत चिकित्सकों के *Right to Practice आजीविका* के लिए राष्ट्रव्यापी संघर्ष कर रहे हैं। *आज उसी का नतीजा है कि पूरे भारत में कोविड-19 कोरोना महामारी काल में गैर पंजीकृत चिकित्सकों का भी सरकारी व सामाजिक स्तर पर महत्व बढ़ गया है।*
देश की समग्र प्रगति हेतु हाइपरसोनिक सोच रखने वाले माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से एक निवेदन किया था कि *"भारतीय आयुष चिकित्सा पद्धतियों के लाखों पारंपरिक, अनुभवी व कुशल चिकित्सकों / उपचारको को सम्मान पूर्वक अपनी रोजी-रोटी हेतु सामान्य चिकित्सा पेशा करने दिया जाए उन्हें झोलाछाप के नाम पर परेशान-प्रताड़ित न किया जाए"*
इस पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने हमें आश्वासन दिया कि ऐसे चिकित्सक बंधुओं को हमारी सरकार तंग नहीं करेगी क्योंकि यह हमारे स्वस्थ राष्ट्र बिजन हेतु उपयोगी सहायक है। माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार अब संबंधित मंत्रालय इस पर कारगर योजना बना रहे है।
पूरे भारत में आयुष चिकित्सा यानी आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा,यूनानी,सिद्धा व होम्योपैथी पद्धति के बहुतायत गैर पंजीकृत किंतु कुशल, अनुभवी व जानकार चिकित्सक/उपचारक हैं जिनके पास अपनी खानदानी विरासत या अपने गुरुओं से प्राप्त यह अनमोल ज्ञान सुरक्षित है।
अत: हमारे मेडिकल शिक्षा संस्थान द्वारा आयुष मेडिकल प्रैक्टिशनरों की चिकित्सकीय क्षमता को विकसित करने के लिए आयुष मंत्रालय से NOC लेकर निम्नलिखित कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।
👉 *DAHM (Diploma in Ayurvedic & Herbal Medicine)*
*Duration: One Year, Fee:₹ 10000/-*
👉 *DAMS (Diploma in Ayurvedic Medicine System)*
*Duration: 2 Years, Fee: ₹ 20000/-*
👉 *DHMS (Diploma in Homeopathic Medicine System)*
*Duration: 2 years Fee:₹ 20000/-*
👉 *DUMS (Diploma in Unani Medicine System)*
*Duration: 2 years, Fee:₹ 20000/-*
👉 *DNYS (Diploma in  Naturopathy & Yoga System)*
*Duration: 3 years, Fee: ₹ 30000/-*
👉 *DSMS (Diploma in Siddha Medicine System)*
*Duration:2 years, Fee: ₹ 20000/-*
📒 *Admission Qualificaion: 10+2 Standard*
📚 *Mode of Study: Distance/Correspondence/Online Education*
हमारे उपरोक्त सभी कोर्स आयुष चिकित्सा पद्धतियों के अनरजिस्टर्ड चिकित्सकों के लिए व्यवसायिक दृष्टि से बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो रहे है।
*नोट: इस कोर्स को हमारे इलेक्ट्रो होम्योपैथी, पैरामेडिकल एवं वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के डॉक्टर भी पूर्ण करके अपना पेशेवर लाभ उठा सकते हैं।* 
कृपया उपरोक्त कोर्सों को करने और अपने क्षेत्र में हमारी फ्रेंचाइजी / सेंटर  खोलने के लिए शीघ्राति संपर्क करें। धन्यवाद।जयहिंद।जय भारत।

✍️  *निवेदक* 
*डॉ० जसबीर आर्य (Ph.d)*
*{वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, मेडीको-सोशल एक्टिविस्ट, आयुर्विज्ञान शिक्षा एवं स्वास्थ्य परामर्शदाता}*

 👉*मानद सलाहकार:*
*केंद्रीय गृह मंत्रालय,भारत सरकार*
👉 *मीडिया एसोसिएट:प्रधानमंत्री कार्यालय*
👉 *मीडिया एसोसिएट:*
*आयुष मंत्रालय,भारत सरकार*

🌿 *चेयरमैन* 🌿
🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 *विश्व आयुर्वेद अनुसंधान एवं विकास परिषद*
🌍 *ग्लोबल हेल्थ एंड मेडिकल काउंसिल 🇨🇭*

*वेबसाइट:*
 *worldayurvedresearch.com*
*www.globalmedicalcouncil.com*
📲 *9650380366, 9212412283*

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...