18अगस्त 2020
नरेन्द्र कुमार
नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
एक ट्वीट में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि “संगीत मार्तंड पंडित जसराज जी एक असाधारण कलाकार थे जिन्होंने अपनी जादुई आवाज़ से भारतीय शास्त्रीय संगीत को समृद्ध किया। उनका निधन व्यक्तिगत हानि के समान है। वे अपनी अद्वितीय रचनाओं के माध्यम से हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।
उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति शोक संवेदना। ओम शांति” पंडित जसराज भारतीय शास्त्रीय संगीत के सबसे प्रमुख गायकों में से एक थे। वर्ष 2000 में पंडित जसराज को भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पदम विभूषण से सम्मानित किया गया था।
( वरिष्ट पत्रकार,)
डॉ० जसबीर आर्य,
प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स
वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366
No comments:
Post a Comment