16 अगस्त 2020
नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगाठ के अवसर पर "क्राईम फ्री इंडिया ब्यूरो" (CFIB) के तत्वावधान मे पंजाब मुख्यालय विरक (जालंधर) के प्रांगण में, राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही धूमधाम से संपन्न हुआ।
जिसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ CFIB के डॉ० रविन्द्र शास्त्री (प्रेसिडेंट) स.अमरीक सिंह (वाइस प्रेसिडेंट), डॉ० देव शंकर सिंह (चेयरमैन), केशव कुमार पान्डेय (सेक्रेटरी), जसवीर सिंह (सदस्य), रणजीत सिंह (रिपोर्टर), निर्मल सिंह (रिपोर्टर) , चिंतामणि (रिपोर्टर) सन्तोख सिंह (रिपोर्टर), रामप्रकाश जी (सदस्य) श्रीमती कंचन बाला (महिला प्रभारी पंजाब) आदि समर्पित कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए।
के दौरान ध्वजारोहण हुआ, बच्चों ने जिनमें साहिल, विशु, पृथवंश ठाकुर, अभिराज, भार्गव पान्डेय, वर्धन पांडेय, आदित्य, पल्लवी, विजय, शीतल आदि ने भाषण, कवितापाठ, देश भक्ति गीतगान, डांस आदि किये गए।
क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो, CFIB के सदस्य चिंतामणि और उनके साथीगण ने एक देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान कंचन बाला (लुधियाना), रामप्रकाश (सदस्य गोराया) चिंतामणि (सदस्य,फगवाड़ा), कुलवीन्द्र माही (दूरदर्शन, जालंधर) और मोहन सिंह (सदस्य फिल्लौर) आदि को CFIB के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान में स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
मंच का संचालन केशव कुमार पान्डेय (सेक्रेटरी) ने किया, डॉ० रविन्द्र शास्त्री (प्रेसिडेंट) ने कार्यक्रम में एक कविता पाठ किया, उपस्थित सभी व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रीति भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
( वरिष्ट पत्रकार,)
डॉ० जसबीर आर्य,
प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स
वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366
No comments:
Post a Comment