10 अगस्त 2020
नरेन्द्र कुमार
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच STAR-1 की टीम ने स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए। दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाये रखने और अपराधियों पर कड़ी नजर रखते हुए। दो कुख्यात लुटेरों को पकड़ा।
एसीपी मनोज दीक्षित की करीबी देखरेख में STARS-1, क्राइम ब्रांच, RK पुरम की टीम ने इंस्पेक्टर गगन भास्कर, के नेर्तत्व में, STAR-1 क्राइम ब्रांच को एक विशेष गुप्त सूचना के आधार पर दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार करने में कामयाब रहे। पकड़े गए आरोपी आसिफ उम्र 25 साल अब्दुल हमीद जफराबाद दिल्ली और तैयब उम्र 24 साल चौहान बांगर दिल्ली।
आरोपियों के पास से लूटे गए फोन लैपटॉप बरामद किए गए हैं।
1. एक चोरी स्कूटी,
2. 23 लूटे गए मोबाइल फोन,
3. दो लैपटॉप,
4. एक आईपैड
आरोपी आसिफ पहले भी डकैती के मामले में शामिल है
अन्य संलिप्तों और बरामद लूटे गए मोबाइल लैपटॉप आदि को जोड़ने के संबंध में आगे की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment