Thursday, 13 August 2020

ढाई महीने की बच्ची को बेचा गया कई बार देर रात तक दिल्ली महिला आयोग और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर मारे छापे बच्ची को ढूंढ निकाला।

13 अगस्त 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की महिला पंचायत को बेटी के पिता ने स्वयं आकर दी बेटी को बेचने कि जानकारी,बेटी को वापिस दिलवाने की मांग करी, सूचना मिलते ही आयोग की टीम ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी और दिल्ली पुलिस के साथ कई जगहों पर देर रात तक मारे छापे, कड़ी मशक्कत के बाद मिली बच्ची।
मामला, बुधवार देर रात दिल्ली महिला आयोग की महिला पंचायत को अमनप्रीत नामक शख्स ने सूचना दी कि उसने अपनी एक ढाई महीने की बच्ची को परवरिश न कर पाने की वजह से किसी को सौंप दिया था और अब उसे बच्ची के आगे बेचे जाने की सूचना मिली है। उसने आयोग से बच्ची के तस्कर को पकड़वाने की गुज़ारिश की।
तुरंत आयोग की मेम्बर फ़िरदौस और किरण नेगी ने जानकारी आयोग की अध्यक्षा स्वाति मलिवाल को दी और एक टीम गठित की गयी। बेटी के पिता के साथ आयोग की टीम सबसे पहले जाफराबाद पहुंची जहाँ पर इस व्यक्ति ने अपनी बेटी को सबसे पहले मनीषा नाम की महिला को 40,हजार में बेचा था। दिए गए पते पर पहुँचने पर मनीषा वहां नहीं मिली।
टीम ने व्यक्ति को मनीषा को फोन करने को कहा गया, बात करते हुए मनीषा ने बताया कि उसने बच्ची को आगे बेच दिया है। मनीषा की बातचीत से जानकारी लेते हुए नेटिव के पिता को महिला आयोग की टीम थाने में ले गयी और पुलिस ने उससे पूछताछ की। उसने पूछताछ में बताया कि वो वाहन चालन का कार्य करता है। उसकी पहले से दो बेटियां और हैं। तीसरी बेटी होने पर इसने बच्ची को 40,हजार रुपए में बेच दिया। निरन्तर पूछताछ के दौरान उसने मादीपुर के एक संदिग्ध घर का पता बताया।

आयोग की टीम और दिल्ली पुलिस उस व्यक्ति को लेकर मादीपुर के बताये गए पते पर पहुंची तो वहां इंदु नाम कि महिला मिली। इंदु से पूछताछ में पता लगा कि उसने बच्ची को आगे शकूरपुर में राधा नाम की महिला को बेच दिया है। इसके बाद टीम शकूरपुर के बताए गए पते पर पहुंची।  पते पर राधा से मिलने पर उसने बताया कि उसने बच्ची को चावड़ी बाजार में रहने वाली अपनी बहन को दे दिया था।

इसके बाद आयोग की टीम और पुलिस चावड़ी बाजार पहुंची, जहाँ राधा कि बहन ने बताया कि उसने बच्ची को त्रिलोकपुरी में किसी जानकार के पास छोड़ा था। आखिकार टीम ने आज सुबह बच्ची को बरामद कर लिया गया है और दिल्ली पुलिस ने अमनप्रीत, इंदु, मंजू, मनीषा एवं राधा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है एवं बच्ची के पुनर्वास की ओर भी कार्य शुरू कर दिया गया है। 

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा, “बुधवार देर रात से ही हम और हमारी टीम बच्ची की तलाश में जुटी हुई थी। पूरी रात मशक्कत कर कई जगह छापे मारे और एक इतने बड़े रैकेट जिसमें बच्ची को अनेकों बार बेचा गया उससे छुड़वाया। इस केस में दिल्ली पुलिस का कार्य भी सराहनीय रहा। हम उनका भी धन्यवाद करते हैं। मामले में 5 लोग गिरफ्तार भी हुए हैं, हम अब बच्ची के पुनर्वास पर काम कर रहे हैं। दिल्ली महिला आयोग 24 घण्टे सातों दिन मुस्तैदी से काम कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...