Saturday 7 December 2019

NDMC के अध्यक्ष ने नई दिल्ली क्षेत्र के जेजे कल्सटर में प्लास्टिक का उपयोग कम करने के लिए स्टील की थालियॉं बांटी और NDMC की सचिव ने विज्ञान मेले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

7 दिसंबर 2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

नई दिल्ली: NDMC द्वारा नई दिल्ली क्षेत्र में एकल उपयोग वाली प्लास्टिक को कम करने के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के अध्यक्ष, धर्मेन्द्र ने आज झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में स्टील की थालियों का वितरण किया।
उन्होनें कहा कि यह प्रयास यहॉं के रहने वालों को पारिवारिक तथा उत्सवों के आयोजनों पर प्लास्टिक के एकल उपयोग वाले बर्तनों को कम उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करेगा और साथ ही कूड़े को जैविक और अजैविक आधार पर अलग-अलग करने की सोच को भी बढ़ावा देगा। इस अवसर पर पालिका परिषद् अध्यक्ष ने जेजे कलस्टर, बी. आर.कैम्प, मद्रासी कैम्प, तुगलक लेन, सांगली मैस, प्रिसेंस पार्क और फरीदकोट हाउस स्थित जेजे कलस्टरों के प्रधानों को यें थालियॉं वितरित की

पालिका परिषद् अध्यक्ष ने इस अवसर पर इन थालियों के उपयोग के रिकोर्ड को बनाने पर जोर दिया, जिससे यह पता चल सके कि इनके उपयोग से कितने प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग कम हुआ है।

"पालिका परिषद्" सचिव ने विज्ञान मेले के उत्कृष्ट मॉडलों के लिए विद्यार्थियां को पुरस्कृत किया ।‘‘वायु प्रदूषण हमारे पर्यावरण की एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है और यह अब मानवजाति ही नही अपितु पृथ्वी के पारिस्थितिक संतुलन के लिए भी एक खतरा बन गया है। यह समय की मांग है कि प्रत्येक मानव को प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग को कम करने, उनको रिसाईकल करने और पुनः प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए। वैज्ञानिक समाज के सामने आज यह चुनौती है कि वें दिन-प्रतिदिन की इस प्रकार की समस्याओं के नवोन्मेषकारी और सृजनात्मक समाधान लेकर आए इस दिशा में विज्ञान मेला विद्याथियों को आज के समाज की समस्याओं के समाधान के लिए उनकी कल्पनाओं को साकार करने का एक उपयुक्त मंच प्रदान करता है।यह बात आज नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् की सचिव डॉ.रश्मि सिंह ने पालिका परिषद् और नवयुग विद्यालयों के चार दिवसीय विज्ञान मेले के समापन अवसर पर उत्कृष्ट मॉडलों के लिए विद्यार्थियां को पुरस्कृत करते समय कही यह विज्ञान मेला अटल आदर्श विद्यालय प्राथमिक, लोधी रोड, नई दिल्ली में ‘‘सतत् विकास के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी‘‘ विषय पर लगाया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ.रश्मि सिंह ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे कलाम को याद करते हुए बच्चों को बताया कि वें अपने सपनो को सृजनात्मक रूप में स्वयं, समाज और देश के विकास के लिए साकार करें उन्होंने आगे कहा कि 'सृजनात्मकता के लिए नवोन्मेष‘ की विज्ञान मेले की भावना को समाज में दिन-प्रतिदिन की प्रत्येक गतिविधि के लिए फैलाए और लोगों को जागरूक करें। डॉ रश्मि सिंह ने इस अवसर पर उत्कृष्ट मॉडलों के लिए विभिन्न विद्यालयों और विद्यार्थियों को 53 पुरस्कारों से पुरस्कृत किया, इनमें 50 ट्रॅाफी और 30 से अधिक प्रशस्ति-पत्र भी शामिल थें।

विज्ञान मेले के समापन दिवस भाषण में पालिका परिषद् के निदेशक (शिक्षा) आर.पी.गुप्ता ने विद्यार्थियों,अध्यापकों,अभिभावकों और अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस विज्ञान मेले में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडलों में हमारे दैनिक जीवन की समस्याओं के समाधान उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि इस मेले में 50 विद्यालयों के 200 विद्यार्थियों और 100 अध्यापकों के द्वारा 140 से अधिक मॉडल प्रदर्शित किए गए।
इस कार्यक्रम में पालिका परिषद् की सचिव डॉ रश्मि सिंह ने पालिका परिषद् और नवयुग विद्यालयां के 25 विद्यार्थियां के एक दल को हरी झण्डी दिखाकर अण्डमान-निकोबार के लिए रवाना किया यह यात्रा केन्द्र सरकार की ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत‘‘ योजना के अन्तर्गत आयोजित की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...