12 जून 2020
नरेन्द्र कुमार
नई दिल्ली: कार्यकर्ताओं के लिए जरूरी सूचना, हम अपने सभी NGO's, मीडिया संगठनों और मेडिकल संस्थानों के सदस्यों, कार्यकर्ताओं और कैंडीडेट्स से निवेदन करते हैं कि यदि आपने अभी तक अपने पहचान पत्र नियुक्ति पत्र का नवीकरण नहीं करवाया है। या नव-प्रवेश संबंधी औपचारिकताएं या शाखा, सेंटर खोलने की शर्तें पूर्ण नहीं की है। तो जल्द से जल्द उसे पूरी करने की कृपा करे क्योंकि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार देश में कोरोना पीड़ितों व मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है।
देश-विदेश के बड़े बड़े स्वास्थ्य वैज्ञानिक और मेडिकल विशेषज्ञ इसके सामुदायिक प्रसार होने के खतरे की आशंका व चिंता व्यक्त कर रहे हैं तो फिर ऐसी स्थिति में सरकार कोई रिस्क नहीं लेगी आंशिक या पूर्ण लॉक डाउन करना सरकार की मजबूरी हो जाएगी क्योंकि इससे देश की छवि व पब्लिक हेल्थ दोनो प्रभावित हो सकती है।
भारत सरकार तथा देश के कर्णधार चीन की धोखाधड़ी के कारण वहां चल रहे विश्वव्यापी व्यापार को भारत में स्थापित करना चाहती है तो ऐसी स्थिति में देश का वातावरण शांत और सुरक्षित होना चाहिए। अत: हम अपने सभी सदस्यों को कहना चाहते हैं कि आप जितना जल्दी हो सके अपनी संगठन या संस्थान संबंधी पेंडिंग कार्यों को पूर्ण कर लें ताकि आपको भविष्य में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। धन्यवाद जय हिंद जय भारत!
✍️ *निवेदक
डॉ० जसबीर आर्य,
वरिष्ठ पत्रकार,
(समाज सेवक, मनोविज्ञानी, आध्यात्मिक प्रेरक,चिकित्सकीय शिक्षा व स्वास्थ्य परामर्शदाता)
÷सदस्य- दिल्ली पुलिस मीडिया कमेटी
÷प्रेस प्रतिनिधि,राजभाषा स्कॉलर एवं आंतरिक सुरक्षा विशेषज्ञ, केंद्रीय गृह मंत्रालय,भारत सरकार
(दिल्ली टाइम्स न्यूज़)
(नेशनल मीडिया फोर्स)
(क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो)
(विश्व आयुर्वेद अनुसंधान-विकास परिषद)
(ग्लोबल हेल्थ एंड मेडिकल काउंसिल)
वेबसाइट: www.delhitimesnews.com
www.Nationalmediaforceindia.com
www.crimefreeindiabureau.com
www.worldayurvedresearch.com
www.globalmedicalcouncil.com
Mobi. 9650380366, 9212412283
No comments:
Post a Comment