Thursday 17 October 2019

दिल्ली में पहली बार सामूहिक "करवाचौथ पूजा" का आयोजन कंचन माहेश्वरी, MCD शाहदरा साउथ जॉन में किया गया।

18 अक्टूबर 2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: दिल्ली में करवाचौथ के अवसर पर महिलाओं ने अपने पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखा। वही दिल्ली में पहली बार सामूहिक करवाचौथ पूजा और चंद्र दर्शन का भव्य आयोजन,17अक्टूबर 19 को कंचन महेश्वरी, MCD शाहदरा साउथ ज़ोन चेयरपर्सन ने "ली पैराडाइज बैंकटहाल" ईस्ट आज़ाद नगर, पूर्वी दिल्ली में किया।
समारोह में विशेष अतिथि श्रीमती प्रतिभा जाजू, मधु जाजू, श्रीमती एवं अंजू कमलकांत ( मेयर, पूर्वी दिल्ली) व हरियाणा के हिसार से विशेष तौर पर पधारी प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी, पंजाबी गायक ग्रीक अम्न व उनकी पत्नी आशिमा तथा समाज सेविका सुषमा राजीव उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में मशहूर पंजाबी गायक ग्रीक अमन, निर्त्य कल्प की कल्पना भारती ग्रुप द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।
भूखी प्यासी महिलाओं ने जमकर ग्रीक अमन के गानों पर थिरकीं। उसके बाद 8 बजे चन्द्र दर्शन के उपरांत सामुहिक भोज किया गया। इस मौके पर ईडीएमसी के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर, निगम पार्षद दीपक, आचार्य विक्रमादित्य सहित दिल्ली के जाने माने लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...