Thursday, 31 October 2019

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर इंडिया गेट लॉन में किया मार्च पास्ट,

31 अक्टूबर 2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: आज 31अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में "राष्ट्रीय एकता दिवस" के अवसर पर, दिल्ली पुलिस ने आज इंडिया गेट पर पास्ट मार्च का आयोजन किया गया।
पटेल जयंती के अवसर पर दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, ने सलामी ली इस परेड टुकड़ी में महिला स्वाट टीम, सशस्त्र पुलिस, पराक्रम, प्रखर और NEAT वैन और डॉग स्क्वायड के जवान शामिल थे।  दिल्ली पुलिस बैंड ने देशभक्ति की धुनें बजाईं, जो इंडिया गेट के लॉन में इकट्ठा हुए दर्शकों को रोमांचित कर गईं।सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर स्पेशल आयुक्त, राजेश मलिक, एस नित्यानंदम, ताज हसन, R.S.कृष्णिया, S.K. गौतम, संजय सिंह, सुश्री नुजहत हसन, सतीश गोलछा,  प्रवीर रंजन और रॉबिन हिबू, जॉइंट CP आनंद मोहन, राजेश खुराना, इस अवसर पर अतुल कटियार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...