Wednesday, 26 June 2019

DTN के चीफ एडिटर, डॉ. जसवीर आर्य, द्वारा गुवाहाटी में "पंजाबी सभा संस्था" को सम्बोधित किया।

26 जून,2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: दिल्ली टाइम्स न्यूज़ (DTN) के चीफ एडिटर, डॉ. जसवीर आर्य, गुवाहाटी (आसाम) का दौरा किया। जहां उनका मान सम्मान, पंजाबी सभा संस्था गुवाहाटी के अध्यक्ष TK चावला, विपिन शर्मा कोषाध्यक्ष,जॉइंट सेकेट्री, कविता सेठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं महिला सदस्य भी उपस्थित थे।


DTN के चीफ एडिटर डॉ. जसवीर आर्य ने पंजाबी सभा संस्था गुवाहाटी को सम्बोधित करते हुए। कहा कि पंजाबी सभा संस्था गुवाहाटी में मुझे बहुत बहुत प्यार दिया है। और मुझे ये जानकर बड़ी खुशी हुई। पिछले काफी समय से गुवाहाटी के अंदर पंजाबी सभा संस्था द्वारा गरीब परिवारो की लड़कियों के लिए भी समय समय पर मदद करता है।यह बहुत सराहनीय समाजिक कार्य कर रही हैं।

पंजाबी सभा सोसाइटी के अध्यक्ष TK चावला ने बताया इसकी स्थापना 2003 में इसकी शुरुआत की गई थी। और पंजाबी सभा संस्था के द्वारा गुवाहाटी में कई सम्माजिक कार्यक्रम किये गए। और फंड के द्वारा भी लोगो की मदद करता है।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...