Thursday, 20 June 2019

"क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो" CFIB के चेयरमैन, डॉ. जसवीर आर्य उत्तर-पूर्वी राज्यों के दौरों पर।

20 जून,2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो, "CFIB" के चेयरमैन तथा भारत सरकार के सुरक्षा एवं खुफिया विशेषज्ञ डॉ.जसबीर डॉ.आर्य,एवं उनकी धर्म पत्नी डॉ.मेघा आर्य,आज 20 जून, 2019 प्राप्त: 8:30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर डॉ.आर्य जी का स्वागत करने पहुंचे "CFIB" विहार के अध्यक्ष डॉ. फ़ारूक़ अंसारी एवं महासचिव डॉ.अनाबरुल करीम ने पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

डॉ.आर्य,अपने पूर्व निर्धारित कार्यकर्मो के तहत अपने उत्तर-पूर्वी राज्यों क्रमश: बिहार,झारखंड,पं०बंगाल,आसाम व सिक्किम आदि राज्य शाखाओं का दौरा कर वहां संगठन की प्रगति,विस्तार व आंतरिक सुरक्षा का जायजा लेगें तथा कार्यकर्ताओं को जरूरी प्रशिक्षण भी प्रदान करेगें।


क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो "CFIB" बिहार के प्रवक्ता मासूम रजा ने बताया कि डॉ.जसवीर आर्य जी बिहार के कुछ जिलों का भ्रमण करने के बाद फिर डॉ.आर्य,जी झारखंड व प० बंगाल की ओर प्रस्थान करेगें।जहां CFIB के कार्यकर्ताओं को भी सम्बोधित करेंगे।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...