Friday, 21 June 2019

CFIB के चेयरमैन डॉ.जसवीर आर्य पच्छिम बंगाल के दौरे पर करेंगे कार्यकर्ताओ से बंगाल के विषय पर चर्चा।

21 जून, 2019


सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: CFIB के चेयरमैन डॉ.जसवीर आर्य, द्वारा बिहार के जिला मुजफ्फरपुर,दरभंगा, झंझारपुर,सुपौल, पूर्णिया व किशनगंज मे कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करने के बाद अब डॉ. जसवीर आर्य जी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले में पहुंचे और वहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बंगाल में संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि  बंगाल में टीएमसी के जंगलराज को खत्म करके वहा मोदी राज कायम किया जा सकें।


बिहार शाखा के अध्यक्ष डॉ. फारूक अंसारी, ने मीडिया और पुलिस  प्रशासन को अवगत कराया कि डॉ.जसवीर आर्य जी का बंगाल और असम में भी दौरा रहेगा जिसमें "क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो" (CFIB) के जिला प्रभारी शंभू शाह और महिला सेना की जिला प्रभारी सुनीता शाह के विनम्र आग्रह पर कल से पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी,अलीपुरद्वार,दार्जिलिंग और बागडोगरा आदि जिलों मे भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें ली जाएंगी।


उसके बाद आसाम राज्य के कोकराझार,बरपेटा,बोगाईं गांव आदि जिलो मे भी चेयरमैन डॉ.जसवीर आर्य, की सभाएं करवाई जाएंगी।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...