Thursday, 27 June 2019

तुषार कपूर और मल्लिका शेरावत ने ऑल्टबालाजी की हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज "बू.... सबकी फटेगी" देश की राजधानी दिल्ली में लॉन्च किया।

28 जून, 2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: ऑल्टबालाजी का बहुप्रतीक्षित, मल्टीस्टारर हॉरर कॉमेडी शो  (“बू.......सबकी फटेगी”) 8 एपिसोड की यह वेब सीरीज आज राजधानी दिल्ली में लॉन्च की गई। भारत की अपनी तरह की पहली वेब सीरीज अपनी मल्टी स्टारर स्टार कास्ट और हंसाने व गुदगुदाने वाले ट्रेलर की वजह से पहले से सुर्खियों में हैं। अपना डिजिटल डेब्यू करते हुए। अभिनेता तुषार कपूर,और अभिनेत्री मल्लिका शेरावत,17 साल बाद स्क्रीन पर एक साथ दिखाई देंगे। दोनों कलाकारों ने आज अपनी वेब सीरीज (“बू.....सबकी फटेगी”) को राजधानी दिल्ली में लॉन्च किया।

इन कलाकारों के साथ वेब सीरीज के निर्देशक फरहाद सामजी भी मौजूद थे। जो “गोलमाल” और “हाउसफुल” सीरीज की फिल्मों के सह लेखक के तौर पर काफी मशहूर हैं। इस वेब सीरीज में तुषार और मल्लिका के अलावा संजय मिश्रा, शेफाली जरीवाला, कृष्णा अभिषेक, अश्विनी कालसेकर, किकू शारदा, मुकेश तिवारी, विपुल रॉय, अनिल चरणजीत, श्वेता गुलाटी, सबा सौदागर और साक्षी प्रधान भी दिखाई देंगे। एक पूरी तरह से नए जोनर में धमाकेदार एंट्री करते हुए इस समय ऑल्टबालाजी की हॉरर कॉमेडी  “बू....सबकी फटेगी” की स्ट्रीमिंग ऑल्टबालाजी पर की जा रही है।

यह वेब सीरीज दोस्तों के एक ग्रुप के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पुराने दोस्त को हैरत में डालने के लिए एक सुनसान और वीरान रिसॉर्ट में चंद रातें बिताने की योजना बनाते हैं, जिसका मालिक एक ब्लाइंड केयरटेकर संजय मिश्रा है। ग्रुप इस निर्जन रिसॉर्ट में हो रही सभी अजीबोगरीब बातों और सुपरनैचुरल गतिविधियों को नजरअंदाज करता है, लेकिन हालात तब डरावने हो जाते हैं, जब ग्रुप का एक सदस्य मारे जाने के बाद भूत बन जाता है। मानव के रूप में तुषार कपूर का किरदार ग्रुप का सबसे मासूम सदस्य है। उसका अक्सर मजाक उड़ाया जाता है। हालांकि वह यह सब चेहरे पर मुस्कान के साथ हैंडल करता है।  वेबसीरीज में यह किरदार मल्लिका शेरावत ने निभाया है। वह एक रहस्यमय चलती-फिरती भूतनी है, जो कभी अजीब ढंग से दिखती है और कभी गायब हो जाती है। दोस्तों के ग्रुप में सस्पेंस, डर और भ्रम फैलाने के अलावा हसीना उनसे बातचीत करने की पुरजोर कोशिश करती है।

अपनी जबर्दस्त, और फूलप्रूफ कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने वाले अभिनेता तुषार कपूर ने कहा, “यह मेरा डिजिटल डेब्यू है। मैं फरहाद सामजी के साथ दोबारा जुड़ने को लेकर काफी उत्साहित हूं, जो मेरी “गोलमाल” फिल्म के भी निर्देशक थे। मुझे इस वेब सीरीज के ट्रेलर के लिए ऑडियंस से जबर्दस्त रेस्पांस मिला है। मुझे उम्मीद है कि अब आडियंस इस शो को देखकर उतना ही मजा उठाएंगे जितना हमें इसकी शूटिंग करने में आया है।

अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने अपने डिजिटल डेब्यू पर कहा, “पहली बार मै भूतनी का किरदार निभा रही हूं। मैंने इसका पूरा मजा उठाया। संजय मिश्रा, किकू, कृष्णा और तुषार जैसे बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग वाले कलाकारों के साथ काम करना मेरे लिए काफी आकर्षक मौका है। इस प्रोजेक्ट की कमान फरहाद सामजी ने संभाली। यह सबसे बड़ा कारण था, जिससे मैंने इस प्रोजेक्ट में काम करना कबूल किया। मुझे इस वेब सीरीज की शूटिंग में सभी कलाकारों के साथ काम करके खूब मजा आया। मुझे विश्वास है कि हम इस वेब सीरीज से आपको डराने के साथ जोरदार ठहाके लगाने में सक्षम होंगे।

Wednesday, 26 June 2019

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बवाना क्षेत्र के कुतुब गढ़ गांव में परियोजना का किया शुभारंभ।

26 जून, 2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: दिल्ली देहात के बवाना क्षेत्र के गांव कुतुबगढ़ में अब जोहड़/तालाब में पानी की आपूर्ति गांव में ही उपयोग हुए अवजल को साफ बनाकर की जाएगी। जल्द ही यह परियोजना शुरू हो जाएगी। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और लघु एवं मध्यम उधोग मंत्री नितिन गडकरी, ने बुधवार को कुतुब गढ़ में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत अभियान के समारोह में इस परियोजना का शिलान्यास किया।


इस मौके पर लघु एवं मध्यम उधोग राज्यमंत्री  प्रताप चंद सारंगी, और नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी, तथा मंत्रालय के सचिव अरूण कुमार पांडा, भी मौजूद थे। दिल्ली देहात में कार्यरत समाज सेवी संस्था यूनिटी फॉर डवलपमेंट के अध्यक्ष आनंद राणा ने इस परियोजना का स्वागत करते हुए दिल्ली देहात के गांवों में मौजूद जोहड़/तालाबों के लिए इस परियोजना की जरूरत जतायी है। उन्होंने कहा कि अगर गांव के घरों में हर रोज उपयोग होने वाले पानी का निकास इस परियोजना के जरिये स्वच्छ करके जोहड़ों/तालाबों में कर दिया जाए तो इससे दिल्ली में विकराल रूप से रसातल में पहुंच चुके भूजल का स्तर ऊपर उठाने में मदद मिलेगी। साथ ही पालतू मवेशियों के लिए पानी की समस्या का भी समाधान हो सकेगा।


राणा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है। कि दिल्ली देहात के कम से कम 500 तालाबों में प्रथम चरण में यह योजना लागू की जाए। उन्होंने कहा कि पानी के अभाव में सूख चुके तालाबों पर अवैध कब्जों के चलते अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बन चुका है। इस तरह की परियोजनाएं तालाबों में लागू होने से भूजल स्तर में सुधार होगा, पौधारोपण से प्रदूषण की समस्या कम होगी साथ ही कूड़ाघर बनते जा रहे तालाबों को नया जीवन मिल सकेगा।

DTN के चीफ एडिटर, डॉ. जसवीर आर्य, द्वारा गुवाहाटी में "पंजाबी सभा संस्था" को सम्बोधित किया।

26 जून,2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: दिल्ली टाइम्स न्यूज़ (DTN) के चीफ एडिटर, डॉ. जसवीर आर्य, गुवाहाटी (आसाम) का दौरा किया। जहां उनका मान सम्मान, पंजाबी सभा संस्था गुवाहाटी के अध्यक्ष TK चावला, विपिन शर्मा कोषाध्यक्ष,जॉइंट सेकेट्री, कविता सेठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं महिला सदस्य भी उपस्थित थे।


DTN के चीफ एडिटर डॉ. जसवीर आर्य ने पंजाबी सभा संस्था गुवाहाटी को सम्बोधित करते हुए। कहा कि पंजाबी सभा संस्था गुवाहाटी में मुझे बहुत बहुत प्यार दिया है। और मुझे ये जानकर बड़ी खुशी हुई। पिछले काफी समय से गुवाहाटी के अंदर पंजाबी सभा संस्था द्वारा गरीब परिवारो की लड़कियों के लिए भी समय समय पर मदद करता है।यह बहुत सराहनीय समाजिक कार्य कर रही हैं।

पंजाबी सभा सोसाइटी के अध्यक्ष TK चावला ने बताया इसकी स्थापना 2003 में इसकी शुरुआत की गई थी। और पंजाबी सभा संस्था के द्वारा गुवाहाटी में कई सम्माजिक कार्यक्रम किये गए। और फंड के द्वारा भी लोगो की मदद करता है।

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच, IGIS द्वारका, ने अवैध हथियारों के साथ 15 आरोपियों को नजफगढ़ गोयला डेयरी से किया गिरफ्तार।

26 जून,2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच द्वारका की अंतर-सीमा गैंग्स इन्वेस्टीगेशन स्क्वाड,(IGIS) ने दिल्ली के नजफगढ़ के गोयला डेयरी में छापेमारी के दौरान कुख्यात अपराधी कपिल सांगवान के 15 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।  उनके कब्जे से 9 पिस्तौल और 65 राउंड बरामद किए गए हैं।  इनमें 9 में से 6 पिस्तौल परिष्कृत हैं। 7.65 मिमी पिस्तौल, जबकि शेष 3 है। 315 बोर देश निर्मित कट्टा।


गिरफ्तार किए गए आरोपी व्यक्ति के नाम हैं।

(1) विनीत (28 वर्ष) प्रेम नगर नजफगढ़, दिल्ली,
(2) वासुदेव (23 वर्ष) नंदा एन्क्लेव, नजफगढ़, दिल्ली,
(3) सचिन (22 वर्ष) शाहबाद मोहम्मदपुर, दिल्ली,
(4) राहुल (25 वर्ष) शाहबाद मोहम्मदपुर, दिल्ली,
(5) सुरेन्द्र कुमार (22 वर्ष) अंबरहाई एक्सटेंशन सेक्टर -19 द्वारका,
(6) चिराग (22 वर्ष) न्यू रोशनपुरा, नजफगढ़, दिल्ली,
(7) परमजीत (35 वर्ष) झज्जर, हरियाणा,
(8) प्रदीप सेहरावत (22 वर्ष) शक्ति नगर, बहादुरगढ़, हरियाण,

(9) अभिषेक उर्फ चिंटू (23 वर्ष) शाहबाद मोहम्मदपुर, दिल्ली,

(10) नवीन (25 वर्ष) नजफगढ़, दिल्ली,
(11) विक्की डागर (26 वर्ष) मंगोपुर कलां, दिल्ली,
(12) निशांत डागर (27 वर्ष) मंगोलपुर कलां, दिल्ली,
(13) रोहित (23 वर्ष) जिला झज्जर, हरियाणा,
(14) नवीन (22 वर्ष) बहादुरगढ़, हरियाणा,
(15) दीपक (22 वर्ष) वीपीओ लोवा खुर्द, जिला झज्जर हरियाणा,


क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर अजित कुमार सिंगला, ने मीडिया को जानकारी दी। 24.जून,19  को ASI बिजेन्द्र,और ASI, दिनेश कुमार को सूचना मिली कि कपिल सांगवान उर्फ नंदू के सहयोगी, जो एक कुख्यात अपराधी है। शाम के कुछ समय के लिए गोयला डेयरी, नजफगढ़ में एक घर पर इकट्ठा होंगे। जेल से पैरोल पर कपिल सांगवान की रिहाई का इंजॉय पार्टी मनाने के लिये। ये सब शामिल होंगे। मुखबिर के अनुसार उनमें से कुछ लोग अवैध हत्यार भी ले जा रहे होंगे। इंस्पेक्टर, PC खंडूरी,के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की अलग अलग दो टीमो का गठन किया गया। दोनों टीमो की देख रेख  ACP मनोज पंत क्राइम ब्रांच IGIS


लगभग PM 11:40 बजे, दोनों टीमों ने गोयला डेयरी में परिसर को घेर लिया। और छापा मारा और 15 व्यक्तियों को अवैध हत्यारो के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस की आरोपियों के साथ हाथापाई के दौरान ASI,जयवीर अपने बाएं हाथ पर चाकू से घायल हो गए। आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ  आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।


पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने खुलासा किया कि वे एक सामाजिक अवसर का जश्न मनाने के लिए गोयला डेयरी के एक घर पर इकट्ठा हुए थे। गिरफ्तार किए गए सभी लोग कपिल सांगवान के सहयोगी हैं। जो नजफगढ़ इलाके का एक कुख्यात अपराधी है।  कपिल सांगवान पर दिल्ली और हरियाणा में उनके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, आपराधिक धमकी और अवैध हत्यार रखने के कई मामले दर्ज हैं। वह 2016 से जेल में था और 24 जून,19 को ही भोंडसी जेल से रिहा हुआ है।


गिरफ्तार किए गए आरोपी व्यक्तियों के आपराधिक पूर्व का पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए 15 अभियुक्तों में से 12 का पिछले आपराधिक इतिहास है। जैसा कि बताया गया है। तीन पहले टाइमर हैं। अवैध हत्यारों के स्रोत सहित आगे की जांच जारी है।

Monday, 24 June 2019

दिल्ली के उपराज्यपाल,ने आईआईआईटी दिल्ली और दिल्ली पुलिस को शुभकामनाएं देते हुए कहा।

25 जून,2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: दिल्ली उपराज्यपाल अनिल बैजल, की उपस्थिति  में आज राजनिवास में (आईआईआईटी) दिल्ली में सेंट्रर फॅार टैक्नोलोजी एंड पुलिसिंग की स्थापना हेतु आईआईआईटी, दिल्ली के पंजीयक और  अतिरिक्त आयुक्त, साइबर और तकनीक,दिल्ली पुलिस के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस आयुक्त, एवं (आईआईआईटी) दिल्ली के निदेशक भी उपस्थित थे।


सेंटर आफ टैक्नोलोजी निम्नलिखित में दिल्ली पुलिस की सहायता करेगा।  अपराध, कानून व्यवस्था बनाये रखने में मद्द, यातायात प्रबंधन, प्रशासन, खुफिया जानकारी,और नागरिक सेवा जांच में सही तकनीकी की पहचान करने में मद्द करेगा।  ऐसी तकनीक पर कार्य किया जायेगा जोकि विभिन्न हित धारकों द्वारा अपनाई जा सके।  क्षमता निर्माण और कौशल को बढाने के लिए विभिन्न तकनीकी समाधानों को शामिल करना।  पुलिसिंग और तकनीक के उपयोग के लिए नीतियों और दिशा निर्देशों और मानक संचालन प्रक्रिया को तैयार करने मे मद्द करेगा।


उपराज्यपाल,ने आईआईआईटी,और दिल्ली पुलिस को शुभकामना देते हुए कहा कि तकनीक के युग में पुलिस को अपराध नियंत्रण के लिए तकनीक आधारित उपकरणों से लैस होना चाहिए। इंजीनियरिंग और तकनीकर्, आटिफिशियल इंटलीजेंस और मौजूदा संचार प्रणाली में सुधार पुलिस की दक्षता और प्रभावशीलता को बढ़ाने में मदद करेगा।


उपराज्यपाल को बताया गया कि दिल्ली पुलिस  लगातार अपनी क्षमताओं को आधुनिक बनाने एवं नई तकनीक को अपनाने, स्टेट- आफ-आर्ट तकनीक की संभावनाओं को तलाशने और उन्नत तकनीक के द्वारा अपराध का प्रबंधन, कानून व्यवस्था प्रबंधन, यातायात प्रबंधन, खुफिया जानकारी इक्ट्ठा करना, आतंकी गतिविधियों से लडना और नागरिक सेवाएं प्रदान करने इत्यादि में लगी हुई है।


उपराज्यपाल, ने कहा कि बढ़ती हुई तकनीक के साथ तालमेल रखने के लिए रिसर्च ओरगेनाईजेशन, इंजिनियरिंग, तकनीक, कानून और पब्लिक पोलिसी जैसे विशेष क्षेत्रों में काम करने वाले अनुसंधान संगठनों, विश्वविद्यालय और निजी संगठनों के विभिन्न हित धारकों को शामिल करना आवश्यक हो गया है। (आईआईआईटी) दिल्ली  अकादिमक उत्कृष्टता और अनुसंधान  के क्षेत्र में एक प्रमुख और तेजी से बढ़ता हुआ संस्थान है। इस संस्थान ने गुणावत्तापूर्ण शिक्षा और अनुंसधान का केन्द्र होने की वजह से भारत और विदेशों में भी एक सराहनीय प्रतिष्ठा अर्जित की है। यह समन्वय दिल्ली पुलिस और  आईआईआईटी, दिल्ली की क्षमताओं को बढाने में मदद करेगा।

"दिल्ली महिला आयोग" ने प्लेसमेंट एजेंसी पर कानून के लिए दिल्ली सरकार के श्रम विभाग को भेजा नोटिस।

24 जून,2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: "दिल्ली महिला आयोग" (DCW) ने दिल्ली में प्राइवेट प्लेसमेंट एजेंसी के नियमतिकरण के लिए कानून बनाने के मामले में दिल्ली सरकार के श्रम विभाग को नोटिस भेजा है। आयोग ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली महिलाओं खासकर नाबालिग लड़कियों की तस्करी का गढ़ बन गयी है। और दिल्ली में चल रहीं अनियमित प्राइवेट प्लेसमेंट एजेंसी इसके पीछे एक बड़ा कारण हैं। दिल्ली महिला आयोग पिछले तीन सालों से इन मानव तस्करी पर रोक लगाने के लिए कड़े क़ानून बनाने और प्लेसमेंट एजेंसी के नियमतिकरण के लिए कह रहा है।

सितम्वर 2018 में दिल्ली सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय में कहा था। कि सरकार प्राइवेट प्लेसमेंट एजेंसी को नियमित करने के लिए एक बिल लाने जा रही है। और उसे जल्द ही दिल्ली विधान सभा में पेश किया जायेगा| मगर अभी तक विधानसभा में कोई बिल पेश नहीं किया गया है। आयोग ने इसे बहुत ही गंभीर मामला बताया और कहा कि कानून पास होने में देरी की वजह से लड़कियां इन प्लेसमेंट एजेंसी के चंगुल में फंस रही हैं।


दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में श्रम विभाग से जवाब माँगा है। आयोग ने बिल की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी मांगी है। और पूछा है कि बिल को कब तक दिल्ली विधानसभा में पेश किया जायेगा। साथ ही आयोग ने राजधानी में प्लेसमेंट एजेंसी को नियमित करने के लिए सरकार द्वारा उठाये गए अन्य क़दमों के बारे में भी जानकारी मांगी है।

आयोग ने 1 जुलाई तक श्रम विभाग को अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।

Friday, 21 June 2019

CFIB के चेयरमैन डॉ.जसवीर आर्य पच्छिम बंगाल के दौरे पर करेंगे कार्यकर्ताओ से बंगाल के विषय पर चर्चा।

21 जून, 2019


सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: CFIB के चेयरमैन डॉ.जसवीर आर्य, द्वारा बिहार के जिला मुजफ्फरपुर,दरभंगा, झंझारपुर,सुपौल, पूर्णिया व किशनगंज मे कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करने के बाद अब डॉ. जसवीर आर्य जी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले में पहुंचे और वहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बंगाल में संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि  बंगाल में टीएमसी के जंगलराज को खत्म करके वहा मोदी राज कायम किया जा सकें।


बिहार शाखा के अध्यक्ष डॉ. फारूक अंसारी, ने मीडिया और पुलिस  प्रशासन को अवगत कराया कि डॉ.जसवीर आर्य जी का बंगाल और असम में भी दौरा रहेगा जिसमें "क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो" (CFIB) के जिला प्रभारी शंभू शाह और महिला सेना की जिला प्रभारी सुनीता शाह के विनम्र आग्रह पर कल से पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी,अलीपुरद्वार,दार्जिलिंग और बागडोगरा आदि जिलों मे भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें ली जाएंगी।


उसके बाद आसाम राज्य के कोकराझार,बरपेटा,बोगाईं गांव आदि जिलो मे भी चेयरमैन डॉ.जसवीर आर्य, की सभाएं करवाई जाएंगी।

दिल्ली पुलिस आयुक्त ने 5वे "विश्व योग दिवस" के अवसर पर पुलिस कर्मियों को दी सलाह योगा कीजिये और तंदरूस्त रहिए।

21 जून,2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


 नई दिल्ली: आज 21 जून, "विश्व योग दिवस" मनाया जा रहा है। वही इस मौके पर दिल्ली पुलिस ने भी 5 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में एक एकीकृत योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, एवं वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के साथ कई योगासनों और प्राणायामों का अभ्यास किया।  इस मेगा इवेंट में 500 युवा प्रशिक्षुओं सहित लगभग  तीन हजार पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। इसके अलावा, सभी डिस्ट्रिक्ट में योग सत्र भी आयोजित किए गए।


और योगासन, में दिल्ली पुलिस की यूनिट ने योग और ध्यान के महत्व को रेखांकित किया, क्योंकि दिल्ली जैसे महानगरीय शहर के तेज गति वाले जीवन से निपटने में सहायक तकनीकों के रूप में है। उन्होंने सभी को जीवन को तनाव मुक्त बनाने और स्वस्थ शरीर और मन को प्राप्त करने के लिए योग को अपने जीवन का एक अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

"विश्व योग दिवस" के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, ने कहा योग मानवता की भलाई के लिए सभी धर्मों को एकजुट करता है।

21 जून, 2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: नगरपालिका परिषद् NDMC ने पॉंचवे अर्न्तराष्ट्रीय "योग दिवस" के अवसर पर राजपथ,नई दिल्ली में एक विशाल योग कार्यक्रम का भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के सहयोग से आयोजन किया।


‘‘योग किसी एक विशेष धर्म की कोई धार्मिक गातिविधि नही है। अपितु यह तो मानव के तन, मन और आत्मा की भलाई के लिए सभी धर्मां को जोड़ने के लिए एक मंच प्रदान करता है। जहॉं सभी धर्म मानवता की भलाई के लिए एकजुट होते है। और इसका उदाहरण आज यह है कि भारतीय ही नहीं बल्कि विश्व के 177 देशों के लोग एकसाथ सच्ची श्रृद्वा से योग कर रहे है। यह बात आज भारत के रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह ने राजपथ पर आयोजित 5वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के अवसर पर कही। रक्षामंत्री ने कहा कि जब योग को कर्म से जोड़ा जाता है। तो वह मानवता की खुशहाली के लिए एक ताकत बन जाता है। उन्होंने जनसमूह से आह्वान किया कि योग और कर्म की युति के माध्यम से हम भारत की फिर से विश्वगुरू के आसन पर विराजमान करा सकेगें।


इस योग दिवस के कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य और माननीय व्यक्तियों ने भाग लिया और योगासन भी किये जिनमें सूचना एवं प्रसारण, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावेड़कर, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री,रामेश्वर तेली, पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल, मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्यम, पशुपालन डेयरी और मत्स्य राज्यमंत्री प्रताप चंद सारंगी, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, गोआ के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, नई दिल्ली की सांसद- श्रीमती मीनाक्षी लेखी, नई दिल्ली नरगपालिका परिषद् के अध्यक्ष नरेश कुमार और उपाध्यक्ष करणसिंह तंवर तथा परिषद् की सचिव-श्रीमती रश्मि सिंह भी शामिल थी।


नई दिल्ली क्षेत्र में पालिका परिषद् के योग कार्यक्रमों में लगभग 18 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। इनमें आर्ट ऑफ लिविंग, पातंजलि योग समिति, मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, विवेकानंद योगाश्रम, प्रजापिता ब्रहमकुमारी, गायत्री परिवार, सीआईएसएफ, पालिका परिषद् के कर्मचारी, कार्यकर्ता और आम जनता के प्रतिनिधि शामिल थें। नई दिल्ली में राजपथ के अलावा यें योग कार्यक्रम लोधी गार्डन, नेहरू पार्क तथा तालकटोरा गार्डन में भी आयोजित किये गये, जिनमें अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लेकर योगासन किया


लोधी गार्डन में विधि एवं न्याय, संचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, रेलवे, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयंत सिन्हा के साथ पालिका परिषद् के सदस्य बी.एस.भाटी ने योग कार्यक्रम में भाग लिया। तालकटोरा गार्डन में इस्पात, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री-धर्मेन्द्र प्रधान के साथ मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के स्वंयसेवियों, नई दिल्ली क्षेत्र के आरडब्ल्यूए और मार्किट-र्ट्रडर्स एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने योगाभ्यास किया ।


नेहरू पार्क में रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)-मनसुख एल.मांडविया, राज्यसभा सांसद- सुश्री सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष मनहर वालजीभाई जाला ने कई अन्य योग कार्यकर्ताओं के साथ योग कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया । इस अवसर पर सभी योग स्थलों पर भारत के प्रधानमंत्री द्वारा पांचवें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रॉंची (झारखण्ड) से किये गये संबोधन का सीधा प्रसारण बडी स्क्रीनों पर दिखाया गया। मुख्य योग कार्यक्रम से पूर्व राजपथ पर मल्लखंभ योग, सीआईएसएफ रक्षकों द्वारा महिला आत्मरक्षा प्रदर्शन तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गयें।

मुजफ्फरपुर (विहार) में CFIB के चेयरमैन डॉ.जसवीर आर्य NWF की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मेघा आर्य द्वारा महिला कार्यकताओ को सम्बोधित किया।

21 जून,2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: मुजफ्फरपुर (विहार) में CFIB के चेयरमैन डॉ.जसवीर आर्य तथा नेशनल वूूमन फोर्स (NWF) की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मेघा आर्य ने मुजफ्फरपुर (बिहार) में आयोजित एक सेमिनार के मौके पर समाजिक महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उन्हें नेशनल वुमन फोर्स तथा क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो के कार्यक्रमों से अवगत कराया। और इस कार्यक्रम के अवसर पर काफी संख्या में महिलाओं ने बड़े उत्साह से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


बिहार प्रदेश शाखा के अध्यक्ष डॉ. फारूख अंसारी ने डॉ.आर्य जी को आश्वासन दिया कि बहूत  जल्दी पूरे बिहार के सभी जिलों में "क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो" एवं "नेशनल वुमन फ़ोर्स" CFIB & NWF की इकाईयां गठित कर दी जाएगी।

Thursday, 20 June 2019

"क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो" CFIB के चेयरमैन, डॉ. जसवीर आर्य उत्तर-पूर्वी राज्यों के दौरों पर।

20 जून,2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो, "CFIB" के चेयरमैन तथा भारत सरकार के सुरक्षा एवं खुफिया विशेषज्ञ डॉ.जसबीर डॉ.आर्य,एवं उनकी धर्म पत्नी डॉ.मेघा आर्य,आज 20 जून, 2019 प्राप्त: 8:30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर डॉ.आर्य जी का स्वागत करने पहुंचे "CFIB" विहार के अध्यक्ष डॉ. फ़ारूक़ अंसारी एवं महासचिव डॉ.अनाबरुल करीम ने पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

डॉ.आर्य,अपने पूर्व निर्धारित कार्यकर्मो के तहत अपने उत्तर-पूर्वी राज्यों क्रमश: बिहार,झारखंड,पं०बंगाल,आसाम व सिक्किम आदि राज्य शाखाओं का दौरा कर वहां संगठन की प्रगति,विस्तार व आंतरिक सुरक्षा का जायजा लेगें तथा कार्यकर्ताओं को जरूरी प्रशिक्षण भी प्रदान करेगें।


क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो "CFIB" बिहार के प्रवक्ता मासूम रजा ने बताया कि डॉ.जसवीर आर्य जी बिहार के कुछ जिलों का भ्रमण करने के बाद फिर डॉ.आर्य,जी झारखंड व प० बंगाल की ओर प्रस्थान करेगें।जहां CFIB के कार्यकर्ताओं को भी सम्बोधित करेंगे।

Wednesday, 19 June 2019

दिल्ली पुलिस के साथ ऐसा ही क्यों केवल राजनैतिक रोटियों के लिए इस तरह पुलिस फोर्स का मनोबल तोड़ना समाज व कानून के लिए एक बहुत बड़ा खतरा"

20 जून, 2019


नई दिल्ली: मित्रों यहां विचारणीय विषय है। कि एक हुड़दंगी मानसिकता वाले सर्वजीत सिंह नामक ड्राइवर और उसके लड़के ने ऑन ड्यूटी पुलिस पार्टी को सरेआम तलवार दिखाकर-लहरा कर फिर उस पर हमला करके जो कानून को ठेंगा दिखाया वह सीन किसी जंगलराज से कम नहीं लगता है। अब सिख समाज के कुछ तथाकथित कट्टरपंथी तत्व उसे हीरो बनाकर अपना खालिस्तानी एजेंडा चला रहे हैं।
भावुक सिख जनता भी बिना अंजाम जाने अपने इन तथाकथित नेताओं के चक्कर में आकर पुलिस अधिकारियों पर हमले और पुलिस संपत्ति को तोड़ रही हैं।


पहली बात। यह है।कि गुरु का कोई असली सिख इस तरह का व्यवहार नहीं करता है। वह तो कानून पसंद और अमन पसंद व्यक्ति होता है। इस सारे घटनाक्रम को देखने के बाद यही प्रतीत होता है। कि पुलिसकर्मियों ने तो केवल अपनी ड्यूटी का पालन किया है। इसमे केवल पुलिस की कमजोरी यही रही है कि वह एक मामूली से हुड़दंगी ड्राइवर को काबू नहीं कर पाई और उसके साथ बीच सड़क पर मल युद्ध करने लग गई। कायदे से पुलिस के जवानों को उसे पकड़कर थाने ले जाकर अपनी कार्रवाई करनी चाहिए थी। यहां तो पुलिस की ताकत की भी पोल खुल रही है। और उनकी ट्रेनिंग और पुलिसिया कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। कि इस तरह पुलिस के भरोसे हमारा नागरिक समाज कैसे सुरक्षित रह सकता है।

मेरा उद्देश्य इस मुद्दे को उठाने का यही है। की यह एक कानून-व्यवस्था का मामला है इसे किसी धर्म के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। उस ड्राइवर का धर्म या जाति चाहे जो भी हो उसके कुकृत्य कि उसे सजा मिलनी चाहिए  उसने सरेआम जो तलवार लहरा कर और पुलिस अधिकारी पर हमला किया  उसके लड़के ने पुलिस पर अपनी गाड़ी चढ़ाई और उसके बाद जिन लोगों ने पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट की और  संपत्ति को नुकसान पहुंचाया उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करके एक मिसाल कायम की जानी चाहिए। इसके अलावा उन पुलिस कर्मचारियों के गैर पेशेवर रवैए के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए ना कि कोई अपराधिक कार्यवाही क्योंकि इससे पुलिस के मनोबल पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है।


ऐसे तो कोई भी ऐरा गैरा नत्थू खैरा बदमाश या सड़क छाप  झंडू-लंडू पुलिस फोर्स के लिए सिरदर्द बन सकता है। यहाँ सिख समाज को भी अब शांति से काम लेना चाहिए वह भी इसके दूरगामी परिणामों पर विचार करें। क्योंकि पाकिस्तान में बैठे हुए ऐसे तथाकथित कट्टरपंथियों के आका इसमे फौरी तौर पर आग भड़काने का काम कर सकते हैं। "खुफिया एजेंसियों" को भी सावधान रहना चाहिए कि कहीं पाकिस्तानी आतंकी तत्व सर्वजीत सिंह की हत्या करवा कर देश में कोई बहुत बड़ा बवाल न पैदा कर दे।धन्यवाद।जय हिंद।


✍डॉ० जसवीर आर्य (चेयरमैन)
÷ क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो÷
÷ नेशनल मीडिया फोर्स ÷
÷ प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़ ÷

Sunday, 16 June 2019

चंडीगढ़ आर्य समाज सेक्टर,22 में दो दिवसीय आर्य प्रशिक्षण सत्र समारोह समाप्त हुआ।

16 जून,2019

रिपोर्ट, दर्शना धीमान


नई दिल्ली: चंडीगढ़ में आर्य समाज सेक्टर 22 में 2 दिन से चल रहे आर्य प्रशिक्षण सत्र का आज दिनांक 16 जून,2019 सांय समापन हो गया। आर्य प्रशिक्षण सत्र कार्यक्रम के दौरान 2 दिन तक युवाओं को ईश्वर, धर्म, समाज, राष्ट्र के संबंध में बहुत ही अच्छी जानकारी प्रदान की गई।

आचार्य कुलबीर वैदिक ने युवाओं को बताया कि धर्मनिरपेक्षता ही समाज को नष्ट कर रही है। धर्मनिरपेक्षता सब दुखों का मूल है। हम सबको मिलकर धर्म का प्रचार प्रसार करना होगा और छद्म धर्मों को असलियत जनता को बतानी होगी। आर्य प्रशिक्षण सत्र में युवाओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। आर्य समाज सेक्टर 22 ने युवाओं को सामाजिक एवं राष्ट्रीय बनाने का संकल्प लिया है। आचार्य कुलबीर वैदिक जी ने प्रथम बताया कि आर्य संस्कृत का शब्द है- जिसका अर्थ है श्रेष्ठ और प्रत्येक माता-पिता चाहते हैं। कि मेरा बालक, मेरी संतान अच्छी व श्रेष्ठ बने,आर्य बने।


एक आर्य बुद्धिशील, विचारशील, विवेकशील होता है। वह आस्तिक, धार्मिक, निर्भीक, उपासक, राष्ट्रीय होता है। और व्यसनों से उसका दूर-दूर का कोई संबंध नहीं होता। युवाओं ने आर्यपूर्वजों श्रीराम, श्रीकृष्ण के गुण, कर्म, स्वभावों को जानकर उन्हें अपनाने का संकल्प लिया एवं यज्ञोपवीत धारण कर आर्य परंपरा को बढ़ाने का वचन दिया। यज्ञ के साथ प्रारंभ हुआ आर्य प्रशिक्षण सत्र यज्ञ के साथ ही समाप्त हो गया। और इसी यज्ञीय परंपरा को सुदूर गांव गांव तक नगर नगर तक पहुंचाने की योजना बनाई गई।


इस अवसर पर चंडीगढ़ पंचकूला के विभिन्न आर्य समाजों के पदाधिकारी उपस्थित थे- जिनमें श्री बनी सिंह जी प्रधान आर्य समाज सेक्टर 22, आर्य दलवीर मलिक उपप्रधान आर्य समाज सेक्टर 9 पंचकूला, श्री वेद प्रकाश जी मंत्री आर्य समाज सेक्टर 43, श्री शिव नारायण जी, श्री प्रेम चंद गुप्ता जी  मंत्री, आचार्य अशोक पाल, आचार्य रमेश बाबा, पुनीत आर्य संदीप आर्य, दीपक आर्य, सुलेख आर्य, चमनलाल शास्त्री, राजन शास्त्री, आचार्य जगदीश शास्त्री आदि वरिष्ट गणमान्य जन उपस्थित थे।

Saturday, 15 June 2019

क्राइम ब्रांच (IGIS,) द्वारा एक आरोपी को अवैध हत्यारो के साथ किया गिरफ्तार।

16 जून,2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच (IGIS,) ने दिल्ली में अवैध हथियारों के खिलाफ एक अभियान में क्राइम ब्रांच के "अंतर सीमा गैंग्स इन्वेस्टीगेशन (स्क्वाड) ने अवैध हत्यारो के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी व्यक्ति का नाम राहुल सिंह उर्फ गुड्डू (41 वर्ष) जिला अलीगढ़, यूपी से है। जो की दिल्ली में उबर कैब चालक के रूप में काम कर रहा था।


और आरोपी पश्चिमी यूपी से दिल्ली के नजफगढ़, द्वारका और उत्तम नगर इलाकों में सक्रिय विभिन्न आपराधिक गिरोहों को अवैध हथियारों की आपूर्ति करने के लिए प्रेरित किया गया था। .32 बोर की 3 अत्याधुनिक पिस्टल और एक देशी पिस्तौल .315 के साथ ही दो जिंदा कारतूस आरोपियों के कब्जे से बरामद किए हैं।


क्राइम ब्रांच, द्वारका में तैनात ASI,दिनेश कुमार और ASI,बिजेन्द्र को एक गुप्त सूचना मिली कि आरोपी राहुल सिंह उर्फ गुड्डू जो दिल्ली में अवैध हथियार की आपूर्ति में लिप्त है।12.जून,.2019 को सेक्टर -13, द्वारका इलाके में आएगा। इस गुप्त जानकारी को और विकसित किया गया। और क्राइम ब्रांच की एक टीम ने निरीक्षण के नेतृत्व में  ACP, मनोज पंत की निगरानी में। Led, by इंस्पे, PC खंडूरी,और DCP, Dr.Joy N Tirkey, अपराध के समग्र मार्गदर्शन में अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित किया गया।


पुलिस टीम ने उसके आने की अपेक्षित जगह के पास जाल बिछाया और आरोपी को क्राइम ब्रांच,ने धरदबोचा लिया। आरोपी व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से .32 बोर की तीन अत्याधुनिक अवैध पिस्तौलें और दो जिंदा कारतूस और.315 देशी एक निर्मित पिस्तौल बरामद की गई। इस अपराधी पर उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


पूछताछ में आरोपी राहुल सिंह उर्फ गुड्डू मूल रूप से यूपी के जिला अलीगढ़ का रहने वाला एक किसान परिवार से है। लगभग 3 साल पहले, वह आजीविका की तलाश में दिल्ली आया और उबर कैब के साथ ड्राइवर के रूप में काम करना शुरू कर दिया। इस अवधि के दौरान, वह नजफगढ़ क्षेत्र के उभरते अपराधियों के संपर्क में आया। और उन्होंने उसे अलीगढ़ से उनके लिए अवैध हथियारों की आपूर्ति करने के लिए कहा।और ज्यादा पैसा कमाने का लालच  इस प्रस्ताव को दिया गया। और इस अवैध व्यापार के कारण, आरोपी राहुल सिंह ने नजफगढ़, द्वारका और उत्तम नगर क्षेत्र में विभिन्न गैंगस्टरों की मांग पर अलीगढ़ यूपी में अपने संपर्कों से अवैध हथियारों की आपूर्ति शुरू कर दी।


आरोपी अलीगढ़ में अपने संपर्क से एक अत्याधुनिक पिस्तौल की खरीद करता था।  20 से 25, हजार रुपये में और आगे दिल्ली में अपराधियों को 50 से 60,हज़ार रुपये बेचता था। और वह एक देशी पिस्टल (कट्टा) को 2500-3500/ रुपये में खरीदता था। और आगे अपराधियों को 6 से 7,हजार रुपये में समान बेचता था।  आरोपी राहुल सिंह उर्फ गुड्डू 6 महीने से अधिक समय से इस धंधे में लिप्त है।और उसने अपनी मांग पर विभिन्न आपराधिक गिरोहों को पिस्तौल की आपूर्ति की है। मामले की जांच जारी है। अवैध हथियारों के स्रोत को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

Thursday, 13 June 2019

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा वासियों का एक ही नारा खट्टर सरकार फिर से लाना।

14 जून,2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: हरियाणा में एक ही लाल, फिर एक बार मनोहर लाल खट्टर, की सरकार। समस्त कार्यकर्त्ता एवं मित्रो आप सबको डॉ.जसवीर आर्य, का नमस्कार जैसा कि आने वाले विधान सभा चुनाव को देखते हुए। इस बार के  हरियाणा विधान सभा के चुनावों मे हमारी बहुत ही खास भूमिका होगी। इसलिए आप हमारे एक कर्मठ कार्यकर्ता होने के नाते अब  अपने आप को पूरी तरह से एक्टिव कर लीजिए।


क्योंकि हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में या जहाँ भी आपकी पकड़ मजबूत है। वहां ज्यादा से ज्यादा हमारी बैठकें करवाइए। और अपनी-अपनी शाखा की कोर टीमों के मेम्बरों को भी अपने आप को एक्टिव कर ले क्योंकि हरियाणा में आने वाले विधान सभा चुनाव में हमारे सभी कार्यकर्ताओ की अहम भूमिका होगी। फिर एक बार खट्टर सरकार


सभी कार्यकर्ता कृपया करके आप अपना कीमती समय निकाल कर हमसे शीघ्र मिले और अापके लिए यह एक सुनेहरा बेहतरीन मौका है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  तथा गृह मंत्री अमित शाह, और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के सामने अपने आप को साबित करने का अवसर है। जय हिंद।


निवेदक:
डॉ.जसवीर आर्य (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
÷(क्राईम फ्री इंडिया ब्यूरो)
÷(नेशनल मीडिया फोर्स)
÷(राष्ट्रीय मानव अधिकार सेना)
÷(अखिल भारतीय आर्य युवक सभा)
÷(वैश्विक स्वास्थ्य एवं एवं चिकित्सा संघ)

Contect÷ डॉ.जसवीर आर्य
9650380366,                 9212412283,

Tuesday, 11 June 2019

गृह मंत्रालय कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में NCMC की बैठक की "चक्रवात वायु" से संम्बधित तैयारियों की समीक्षा की गई।

11 जून, 2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (NCMC) ने आज यहां कैबिनेट सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक की और चक्रवात 'वायु' से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, चक्रवाती तूफान 'वायु' से पोरबंदर और महुवा के बीच वेरावल और दीव क्षेत्र के बीच गुजरात तट को छूने की उम्मीद है। जो कि 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में 13 जून 2019 की सुबह। इसके साथ-साथ गुजरात के तटीय जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है।


जिससे द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, दीव, गिरसोमनाथ, अमरेली और भावनगर जिलों के निचले तटीय क्षेत्रों में बाढ़ आ सकती है। भूमि के नीचे का। (IMD) संबंधित अधिकारियों को नियमित बुलेटिन जारी करता रहा है। गुजरात के मुख्य सचिव और प्रशासक दमन और दीव के सलाहकार ने NCMC को चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए तैयार किए गए उपायों से अवगत कराया। गुजरात के मुख्य सचिव ने बताया कि तट से लगे संवेदनशील क्षेत्रों के लगभग 2.8 लाख लोगों को कल से निकाला जाएगा। मीडिया और एम्बुलेंस SMS में आसन्न चक्रवात throuagannouncements के लोगों को चेतावनी देने के लिए व्यवस्था की गई है।


राज्य और केंद्रीय एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए, कैबिनेट सचिव ने निर्देश दिया कि कमजोर क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाए, और आवश्यक भोजन, पीने के पानी और दवाओं का स्टॉक किया जाए। बुनियादी ढांचे के कारण होने वाले किसी भी नुकसान को बहाल करने के लिए तैयार किसी भी मानवीय हताहत और नुकसान से बचने के लिए सभी संभव उपाय किए जाने हैं।


NDRF ने गुजरात में 35 टीमों और दीव में 4 टीमों को स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय में जुटाया है। SDRF सेना, तटरक्षक और BSF की बचाव टीमें भी तत्परता से काम कर रही हैं। गृह मंत्रालय राज्य सरकारों और संबंधित केंद्रीय एजेंसियों के साथ निरंतर संपर्क में है। मुख्य सचिव और गुजरात और दमन, दीव और दादरनगर हवेली के अन्य अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से NCMC की बैठक में भाग लिया। गृह मंत्रालय, जहाजरानी, ​​रेलवे, बिजली, दूरसंचार, रक्षा, मत्स्य, IMD, NDMA,और NDRF के मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए।

Sunday, 9 June 2019

दिल्ली पुलिस परिवारों की "पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी" (PFWS), द्वारा दो सप्ताह के "समर कैंप" आयोजन समापन समाप्त हुआ।

10 जून, 2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: 9 जून 2019 को डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित भव्य समापन समारोह के साथ दो सप्ताह का "समर कैंप" समाप्त हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक,का स्वागत किया गया।और दिल्ली पुलिस के सभी वरिष्ठ संगठनों ने भाग लिया।


भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC), करणी शूटिंग रेंज, स्कूल, स्टार इमेज पाथ लैब, 24X7 डायग्नोस्टिक सेंटर, योग प्राण विद्या आदि से लगभग 300 परिवार के सदस्य और मेहमान। PFWS टीम का नेतृत्व अध्यक्ष, श्रीमती सूचना पटनायक द्वारा किया गया। और (PFWS) के अन्य दल के सदस्य यानी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पति एवं पत्नी, जिन्होंने समापन समारोह में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दो सप्ताह के "समर कैंप" कार्यक्रम को तैयार और मनोरंजन बनाने में सहायता की।


प्रतीकात्मक दीप प्रज्ज्वलन के बाद श्रीमती द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। ज्योति चहल, मुख्य समन्वयक (PFWS) की अध्यक्ष श्रीमती सुचना पटनायक,ने कौशल वृद्धि, मिशन ओलंपिक और कल्याणकारी गतिविधियों में वर्ष के दौरान (PFWS) के प्रयासों और हालिया उपलब्धियों को याद करते हुए बॉल रोलिंग की स्थापना की।


सांस्कृतिक कार्यक्रम का एक क्रम जिसमें कलात्मक योग, आत्मरक्षा डेमो, लोक नृत्य, खेल, कव्वाली और जुम्बा शामिल हैं। ये सभी कार्यक्रम 4 से 60 वर्ष के आयु वर्ग के पुलिस परिवारों के थे। फैशन शो ने कौशल केंद्र के निर्माण को दिखाया जिसमें पुलिस परिवार के सदस्य अपने संगठनों में फैशनेबल दिखे।


मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त ने चेक के द्वारा पुरस्कार राशि सौंपकर 11 खेलों के विजेताओं को सम्मानित किया। पुलिस आयुक्त ने अपने संबोधन में पुलिस परिवारों के समग्र मनोबल के लिए कल्याणकारी गतिविधियों की आवश्यकता और प्रभावकारिता को रेखांकित किया और इस संबंध में उठाए गए ठोस कदमों की गहराई से सराहना की और इस प्रकार हमारे पुलिस कॉलोनियों के समग्र वातावरण के लिए एक सकारात्मक माहौल प्रदान किया। रचनात्मक गतिविधियों में सक्रियता।कार्यक्रम का समापन आसिफ मोहम्मद अली के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समाप्त हुआ।

कुरुक्षेत्र हरियाणा में CFIB के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जसवीर आर्य ने कार्यकर्ताओं को किया सम्बोधित।

9 जून, 2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

नई दिल्ली: कुरुक्षेत्र 9 जून 19 को शाहाबाद-मारकंडा,जिला कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में क्राईम फ्री इंडिया ब्यूरो {CFIB} के जिला अध्यक्ष अमनदीप सिंह जी ने अपने खास कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक बुलाई गई। जिसमें CFIB के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जसबीर आर्य जी को सम्मानित कर संकल्प लिया कि बहुत जल्दी ही पूरे जिले के सभी कार्यकर्ताओं का कुरुक्षेत्र में एक बड़ा सम्मेलन आयोजित करके प्रत्येक गांव में CFIB की एक एक शाखा खोली जाएगी।

डॉ० जसवीर आर्य के द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा। कि आप अपने जिले में अपने आप को ज्यादा सक्रिय करें और संगठन को और मजबूत करें।

हम बहुत ही ईमानदारी से अपना काम कर रहे। इसीलिए भारत सरकार और जनता मे हमे प्रतिष्ठा मिल रही है। डॉ० आर्य ने कहा कि हमें बहुत खुशी है। कि हरियाणा के मुख्यमंत्री, मनोहर लाल खट्टर जी जनहित में बहुत अच्छे कार्य कर रहे हैं। और हम इनको दोबारा हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। इस मीटिंग में महिलाओं ने भी बड़े उत्साह के साथ शिरकत की और संगठन में काम करने की अपनी इच्छा जताई।


जिलाध्यक्ष अमनदीप सिंह ने भी डॉ.जसवीर आर्य जी को कहा कि हम बहुत शीघ्र जिला कुरुक्षेत्र में महिलाओं की भी टीम का गठन करेगें। बैठक के बाद अमनदीप सिंह जी ने मीटिंग में आये हुए। सभी कार्यकर्ताओ को जलपान कराया।

Thursday, 6 June 2019

दिल्ली पुलिस द्वारा घोषित 50, हजार रुपये का इनामी ड्र्ग्स सप्लायर फरार अपराधी को (SR) स्पेशल सेल की टीम ने किया गिरफ्तार।

7 जून, 2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस द्वारा घोषित 50, हजार रुपए का इनामी फरार ड्रग सप्लायर राजेश उर्फ नोनी उर्फ मुकेश को स्पेशल सेल की टीम ने किया गिरफ्तार।


इंस्पेक्टर के नेतृत्व में स्पेशल सेल SR की एक टीम। ACP अत्तर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर शिव कुमार ने एक कुख्यात फरार ड्रग सप्लायर राजेश उर्फ नोनी उर्फ मुकेश (उम्र 36 वर्ष) संगम पार्क, राणा प्रताप बाग, दिल्ली का रहने वाला है। 5.जून,19 को आरोपी व्यक्ति को दिल्ली वजीराबाद के पास संगम विहार के इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस स्टेशन क्राइम ब्रांच, दिल्ली से संबंधित ड्रग्स जब्ती के एक मामले में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी की सूचना पर उपरोक्त मामले में दिल्ली पुलिस ने 50, हजार रुपए घोषित किए।


इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में एक टीम। राजेश उर्फ नोनी को गिरफ्तार करने का काम सौंपा गया था। एक महीने से अधिक समय तक बड़ी मेहनत और प्रयासों के परिणामस्वरूप आरोपी राजेश उर्फ नोनी के बारे में जानकारी मिली। स्पेशल सेल की टीम के सदस्यों को भगोड़े आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा आदि में और आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर आरोपी की तलाश की जा रही थी।


5.जून.19 को, एक विशेष जानकारी प्राप्त हुई कि राजेश उर्फ नोनी उर्फ मुकेश  PM 12 से 1 बजे के बीच अपने एक संपर्क से मिलने के लिए संगम विहार, गांव वज़ीराबाद, दिल्ली के पास आएगा। पुलिस टीम ने संगम विहार, वज़ीराबाद, दिल्ली के पास एक जाल बिछाया गया, जहाँ राजेश 12:30 बजे पहुंचा। मुखबिर की ओर से इशारा मिलते ही राजेश उर्फ नोनी को टीम के सदस्यों ने धरदबोच लिया और उसे कानून की संबंधित धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।


अभियुक्त राजेश उर्फ नोनी से पूछताछ की गई। उन्होंने ड्रग सप्लाई के मामले में अपनी भूमिका स्वीकार की। उक्त मामले के संक्षिप्त तथ्य यह हैं। कि 30-31,जनवरी,2019 की मध्य रात्रि में, क्राइम ब्रांच की एक टीम ने मुमताज अली उर्फ अनस उर्फ साहिल को उसके सहयोगी रमेश के साथ (Poppy Straw) रखने के लिए गिरफ्तार किया था। कुल 360 किलोग्राम पोस्ता स्ट्रॉ यानी 20 थैले, प्रत्येक बैग जिसमें 18 किलोग्राम पोस्ता दाना था, उसे मारुति डिलीवरी वैन से बरामद किया गया था। तदनुसार, पुलिस स्टेशन अपराध शाखा में NDPS अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया था। पूछताछ करने पर पता चला कि राजेश उर्फ नोनी उर्फ मुकेश जब्त कंटेंडर का मुख्य कंडेक्ट था। ड्रग सप्लायर्स, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, समयपुर बादली, दिल्ली में ट्रकों में (Poppy Straw) का डिलीवरी मिलने के बाद, राजेश उर्फ नोनी मुमताज अली और रमेश के माध्यम से अपने कॉन्ट्रैबल्स को कंट्राबेंड को आगे भेजते थे। और दोनों की गिरफ्तारी के बाद, राजेश उर्फ नोनी भूमिगत हो गया। और अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए विभिन्न स्थानों पर छिपता रहा।


आरोपी राजेश उर्फ नोनी उर्फ मुकेश मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं और एक उच्च मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। राजेश उर्फ नोनी ने 12 वीं कक्षा तक की पढ़ाई ऊना (HP) से की है। वर्ष 2014 में, राजेश उर्फ नोनी ने दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में एक खाने का  ढाबा शुरू किया। इस अवधि के दौरान, वह कुछ ड्रग पैडलर्स के संपर्क में आया, जो खसखस ​​की आपूर्ति में शामिल थे। आसान और जल्दी से धन के लालच में, आरोपी राजेश उर्फ नोनी ने ड्र्ग्स की आपूर्ति शुरू कर दी। आगे की जांच जारी है और संबंधित पुलिस स्टेशन को उसकी गिरफ्तारी के बारे में सूचित किया गया है। ताकि उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

Wednesday, 5 June 2019

STF क्राइम ब्रांच ने भारी मात्रा में लाल चन्दन तस्करी में शामिल। एक आरोपी व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

6 जून,2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: STF क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किए गए चंदन तस्करी में शामिल एक आरोपी व्यक्ति से 8 लॉग 571.400 किलोग्राम वजन का लाल चंदन बरामद किया गया।


STF क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम आरोपी अमित वर्मा उर्फ बॉबी उम्र 41 वर्ष  S/O स्वर्गीय, राम स्वरूप, पंजाबी पारा, शिव मंदिर रोड, सिलीगुड़ी, जिला दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल जो दक्षिणी राज्यों से चंदन की तस्करी में शामिल है और देश के अन्य हिस्सों में और देश के बाहर भी है। और लाल चंदन के कुल 8 लॉग बरामद किए गए। जिनका वजन लगभग 571.400 किलोग्राम है।


03.जून,19 को, HC सुनील कुमार द्वारा STF अपराध शाखा के कार्यालय में एक गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम असोला, दिल्ली में अवैध लाल चंदन आरोपियों द्वारा किराए पर लिए गए एक गोदाम में पड़ा था। इस सूचना पर, एक छापेमारी टीम जिसमें इंस्पेक्टर जतन सिंह, ASI शिव कुमार, ASI प्रमोद सिंह, HC सुनील कुमार, HC धरमवीर सिंह, Ct, शशि कांत और Ct, हरीश, ACP पंकज सिंह,STF की देखरेख में पुलिस टीम ने ग्राम असोला, दिल्ली के पास एक जाल बिछाया और मुखबिर के इशारे पर,आरोपी व्यक्ति को लगभग शाम 7 बजे आरोपी तस्कर को STF पुलिस ने धरदबोचा।

आरोपियों द्वारा किराए पर लिया गया गोदाम, 8 लॉग उस गोदाम से बरामद किए गए, जिसे कपड़े के स्क्रैप के नीचे छुपाया गया था। बरामद लॉग की पहचान करने के लिए। एक वन्यजीव निरीक्षक को मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने बरामद लॉग को रेड सैंडर्स (पेरोकार्पस सेंटालिनस) के रूप में पहचाना और बेहतर गुणवत्ता के हैं। रेड सैंडलवुड लॉग की कुल संख्या 8 पाई गई और प्रत्येक लॉग को मौके पर ही नापा और तौला गया। 8 लॉग का कुल वजन लगभग 571.400 किलोग्राम पाया गया और बरामद अवैध लाल चंदन की कीमत लगभग 50 लाख रुपये और अंतर्राष्ट्रीय चीनी बाजार में 2 करोड़ रुपये (लगभग) है। तदनुसार, FIR भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। और आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी अमित वर्मा उर्फ बॉबी ने खुलासा किया है। कि वह अपने एक अन्य साथी के साथ कर्नाटक से अवैध रेड सैंडलवुड की तस्करी कर एक तस्कर की मदद से कर्नाटक का निवासी है। गैरकानूनी लाल चंदन को कपड़ों की स्क्रैप की मदद से छुपाकर ट्रकों से कर्नाटक से दिल्ली ले जाया जाता था। और आने के बाद दिल्ली स्थित रिसीवर्स को दिया जाता था। दो नेपाल नागरिक दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अवैध रूप से लाल चंदन के मुख्य रिसीवर हैं। जो उन्हें चीन और अन्य देशों में ले जाते थे। बाकी उनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी  रेड सैंडलवुड की तस्करी करके आसानी से और ज्यादा पैसा कमाने का विचार आया। STF पुलिस की और मामले की की जांच पड़ताल कर रही है।

हरियाणा के अंबाला शहर में (CFIB) "क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो" की वैचारिक गोष्टी संपन्न।

5 जून,2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: अंबाला में 05 जून,19 को सावण गिरी आश्रम, गांव सारंगपुर,हिसार रोड,जिला अंबाला (हरियाणा) में पूज्य स्वामी सावन गिरी जी महाराज की अध्यक्षता में क्राईम फ्री इंडिया ब्यूरो (CFIB) की एक विचार गोष्ठी संपन्न हुई जिसमें CFIB के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० जसबीर अार्य को मुख्य अतिथि के तौर पर आमन्त्रित कर सम्मानित किया गया।


स्वामी जी के आश्रम मे उनके काफी दूर-दूर से शिष्य और शुभचिंतक आए हुए थे। जिनके समक्ष डॉ० जसबीर आर्य ने (सीएफआइबी) के कार्यों पर विस्तार से  प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि वह अपने आप को CFIB मे शामिल कर ताकतवर बनाएं और ज्यादा से ज्यादा देश,समाज और जनता की सेवा करें।


डॉ०आर्य जी के विचारों से प्रभावित होकर लोगों ने कहा कि अब आर्य जी को बहुत जल्दी दुबारा से अंबाला बुलाकर एक बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा। और पूरे अंबाला मे इनकी रैलियां की जाएंगी। पूज्य स्वामी जी महाराज ने भी आज इस गोष्ठी में "सीएफआइबी" से प्रभावित होकर डॉ० अार्य जी को वचन दिया कि बहुत जल्दी पूरे हरियाणा के अंदर क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो का एक बहुत ही जानदार और शानदार संगठन खड़ा कर दिया जाएगा।

Tuesday, 4 June 2019

दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, ने पुलिस स्टेशन ग्रेटर कैलाश और आवासीय परिसर के नए भवन का उद्घाटन किया।

4 जून, 2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक,ने पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस स्टेशन ग्रेटर कैलाश के नए भवन और आवासीय परिसर का उद्घाटन किया। सार्वजनिक उद्यम कंपनी मेसर्स राइट्स लिमिटेड द्वारा डिजाइन और निर्माण किया गया है। इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं और बेहतर पुलिस-पब्लिक इंटरफेस और कर्मचारियों के कल्याण के लिए दोनों सुविधाओं को गुणवत्ता नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के साथ भवन में उपलब्ध कराया गया है।


भवन के निर्माण में दो करोड़ रुपए की लागत आई है। जो आवंटित बजट के भीतर था।
पुलिस स्टेशन भवन और आवासीय परिसर का निर्माण 7732 वर्ग मीटर की भूमि के भूखंड पर किया गया है। यह इमारत पांच मंजिला है, जिसमें तहखाने भी शामिल हैं। और इसमें 72 कमरे हैं। जो सभी आधुनिक सुविधाओं और मूलभूत सुविधाओं के अनुरूप हैं। आधुनिक पुलिस थानों के लिए ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPR & D) रिपब्लिक फेसिलिटेशन डेस्क, चिल्ड्रन रूम और विकलांगों के लिए अनुकूल है। और जनता के साथ बेहतर इंटरफेस के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।


इसके अलावा, जिम, मेस, फायर सेफ्टी सिस्टम जैसी सुविधाएं,CCTV और सम्मेलन कक्ष और पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए पुलिस स्टेशन के भवन में अच्छी तरह से सुसज्जित बैरक प्रदान किए गए हैं। आवासीय परिसर में कुल 28 क्वार्टर हैं, जिनमें से 10 प्रकार हैं- V रैंक के अधिकारियों के लिए Addl.DCP और इसके बाद के संस्करण, 10 टाइप- III हैं। और 8 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के लिए टाइप- II हैं। इस अवसर पर बोलते हुए। पुलिस आयुक्त,ने इसे एक मील का पत्थर कहा क्योंकि दिल्ली के महत्वपूर्ण क्षेत्र में पुलिस स्टेशन और स्टाफ क्वार्टर सहित हमारे स्वयं के जटिल कार्यों के लिए लगातार प्रयासों के बाद सपना सच हुआ।


पुलिस आयुक्त ने कहा दक्षिण जिले पुलिस के प्रयासों की बहुत सराहना की इस परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए,और पुलिस हैडक्वार्टर,और मेसर्स राइट्स लिमिटेड के गुणवत्ता कार्य को भी पूरक बनाया, और क्षेत्र के निवासियों को भी बहुत शुभकामनाएं दीं, जो इमारत में लोगों के अनुकूल वातावरण से लाभान्वित होंगे। उन्हें उम्मीद थी कि सभी अधिकारी निवासियों के उम्मीदों पर खरे उतरने के साथ ही पेशेवर, मैत्रीपूर्ण और सशक्त तरीके से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। और दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों के प्रयासों की भी सराहना की क्योंकि पुलिस कर्मी अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह एक महान कार्य है। दिल्ली में पुलिसिंग के लिए चुनौती राष्ट्रीय राजधानी है। लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने कुशलता से चुनौती ली है। और हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।


इस उद्घाटन कार्यक्रम में राइट्स लिमिटेड,और दिल्ली पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और सम्मानित सार्वजनिक व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...