Wednesday, 30 September 2020

"नई दिल्ली नगरपालिका परिषद" क्षेत्र में पिछले दो वर्षों की तुलना में जल जनित रोगों के मामलों में गिरावट आई।

30 सितंबर, 2020

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: "डेंगू और अन्य जलजनित बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के संबंध में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप पिछले दो वर्षों की तुलना में इस वर्ष इन मामलों की संख्या में काफी कमी आई है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद क्षेत्र में जलजनित रोगों की रोकथाम और नियंत्रण पर तीन साल की तुलनात्मक स्थिति पर रिपोर्ट जारी करते हुए परिषद के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी डॉ रमेश कुमार ने आज यह जानकारी दी।
डॉ रमेश कुमार ने कहा कि जलजनित रोगों पर तीन साल की तुलनात्मक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल डेंगू के लिए पंजीकृत मामलों की संख्या केवल 22 है, जो कि पिछले दो वर्षों की तुलना में काफी कम है जबकि 2018 में आंकड़े 81 और 2019 में 52 थे।जहां तक मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों की बात है, तो इस साल मलेरिया के मामलों की संख्या 08 है जबकि पिछले साल की तुलना में चिकनगुनिया के केवल 04 मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि 2018 और 2019 में मलेरिया के मामले क्रमश: 49 और 44 थे।
पालिका परिषद ने नियमित रूप से एंटी लार्वा चेकिंग अभियान चलाया हुआ है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 427970 घरों / परिसरों का दौरा करके चेक किया और इनमे से लार्वा के लिए 1636 परिसर पॉजिटिव पाए गए है। इसके साथ ही पालिका परिषद के स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य बिना कवर  के ओवरहेड टैंक और अन्य पानी के कंटेनरों या जलपात्रों पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो लार्वा प्रजनन के लिए संवेदनशील हैं। इस दौरान 836480 पानी के कंटेनरों की जाँच के बाद केवल 3514 लार्वा से पोसिटिव पाए गए।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने इस वर्ष 2894 नोटिस जारी किए हैं जबकि वर्ष 2018 और 2019 में क्रमशः 3112 और 2819 जारी किए गए थे। वर्ष 2018 और 2019 के दौरान जारी किए गए चालान की संख्या क्रमशः 124 और 108 रही , जबकि इस वर्ष केवल 163 चालान जारी किए गए हैं।

पालिका परिषद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए प्रयासों के विवरण को रेखांकित करते हुए, स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश ने कहा कि जलजनित रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के संबंध में नई दिल्ली क्षेत्र के निवासियों को जागरूक बनाने के लिए इस वर्ष कोविड19 के कारण, स्कूलों के छात्रों, आरडब्ल्यूए, एमटीए के लिये विचार विमर्श के लिये आदान प्रदान सत्रों या अन्य सार्वजनिक गतिविधियों के विकल्प के तौर पर पालिका परिषद एसएमएस संदेशों पर ध्यान केंद्रित कर रही है, मोबाइल फोन पर कॉल कर रहे है, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे है, होर्डिंग और पोस्टर लगा कर जागरूकता फैलाई जा रही है।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद  द्वारा जलजनित रोगों की रोकथाम के बारे में आम जनता को जागरूक करने के लिए "क्या करें क्या न करें" ( Do's और Don'ts ) के पैम्फलेट वितरित किये जा रहे है। पालिका परिषद प्रत्येक सप्ताह 50000 SMS जारी कर रही है ताकि निवासियों को उनके इलाके में मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए स्वयं  कार्रवाई करने के लिये प्रेरित किया जा सके।

पालिका परिषद ने नई दिल्ली क्षेत्र के सभी निवासियों और आगंतुकों से अपील की कि वे जलजनित बीमारियों को रोकने के लिए अपनी गतिविधियों में नागरिक निकाय का सहयोग करें। यह बहुत स्पष्ट है कि आम जनता के साथ-साथ सीपीडब्ल्यूडी, अस्पतालों, सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों तथा अन्य लोगों के समर्थन के बिना, मच्छरों के प्रजनन की जाँच करना बहुत मुश्किल होगा।

Tuesday, 29 September 2020

"विश्व हार्ट दिवस" पर कंस्यूमर वॉयस विशेष अपने भोजन को बनाएं ट्रांस फैट से मुक्त और दिल को रखें तंदुरूस्त।

29 सितंबर,2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: आज विश्व हार्ट दिवस है। पूरे विश्व को प्रत्येक वर्ष 29 सितंबर को यह मनाया जाता है। इस दिन का अपने आप में विशेष महत्व है आज के दिन मीडिया, सोशल मीडिया, एनजीओ आदि के माध्यम से एक आम उपभोक्ताओं को दिल से जुड़े रोगों की गंभीरता के प्रति जागरूक कराया जाता है और उनको सेहतमंद बनाने के लिए प्रेरित किया जाता है।
वैश्विक महामारी कोरोना काल में आज के दिन इस वर्ष विशेष महत्व है। एक तरफ जहां कोरोना से विश्व में लाखों लोग अपनी जान गवा चुके हैं वहीं क्या आपको मालूम है कि भारत में प्रतिवर्ष 30 लाख लोग दिल की बीमारियों के कारण अपनी जान गवाते हैं। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी, अनियमित जीवनशैली, जंक फूड, शराब, सिगरेट, टेंशन, आलसी दिनचर्या, मधुमेह, कोलेस्ट्रॉल आदि कई ऐसे कारण हैं जो हमारे शरीर में दिल की बीमारियों का प्रमुख कारण हैं। 

अपने भोजन से ट्रांस फैट को भगाएं। आज के दिन हम एक जागरुक उपभोक्ता बनकर प्रण करें कि हम अपने भोजन से ट्रांस फैट को हमेशा के लिए दूर करेंगे। बता दे कि उपभोक्ता शिक्षा और जागरुकता के क्षेत्र में संघर्षरत स्वयंसेवी संस्था कंस्यूमर वॉयस लगातार भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग से मिलकर ट्रांस फैट के खिलाफ अपना अभियाना चलाती रहती है। हम अपने भोजन से ट्रांस फैट को दूर करके कम से कम अपने शरीर को बचा सकते हैं।

हमें अपनी दिनचर्या में भी बदलाव करने की जरुरत है। हम अपनी दैनिक दिनचर्या में बदलाव करके अपने तनाव को कम कर सकते हैं। अपने मोटापे पर काबू पा सकते हैं। जंक फूड को बॉय-बॉय कर दिल की बीमारियों से निजात पा सकते हैं। तो आइए मिलकर आज के दिन हम सब संकल्प करें कि हम अपने भोजन से ट्रांस फैट को दूर भगाकर स्वस्थ जीवन की ओर चलेंगे।

Saturday, 26 September 2020

मामूली बात पर युवक पर चाकू और डंडो से हमला करने वाले आरोपी, दिल्ली पुलिस के सिकंजे में।

27 सितंबर, 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: डीसीपी संजय भाटिया, ने बताया कि सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के थाना आनंद पर्वत के पुलिस कर्मियों ने एक व्यक्ति पर चाकू और डंडो से हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मामला, शनिवार रात सवा नौ बजे दिल्ली के आनंद पर्वत नई बस्ती में एक व्यक्ति पर कुछ लड़कों द्वारा चाकूबाजी की जा रही थी पूरी घटना की वारदात CCTV में कैद हो गई।

वारदात के घटनाक्रम को CCTV कैमरे ने कैद किया, जिसमें थाना आनंद पर्वत के पुलिस कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना बड़ी बहादुरी से चाकू मार रहे हमलावर को पकड़ने में कामयाब रहे।
    हैडकांस्टेबल दामोदर,        कांस्टेबल विजय डूडी,

बताया जा रहा है कि खाने के ढाबे पर भोजन देरी से देने को लेकर हुई कहासुनी के बाद दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। और एक युवक पर चाकू और डंडों से हमला कर दिया गया। इस दौरान इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग कर रहे। हेड कॉन्स्टेबल दामोदर ओर कॉन्स्टेबल विजय डूडी घटना, स्थल पर पहुंचे। और उन्होंने बड़ी बहादुरी से हथियारों और डंडो से लैस हमलावरों से ना सिर्फ एक व्यक्ति की कीमती जान बचाई बल्कि दो आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रहे।

Monday, 21 September 2020

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के दिल्ली पुलिस ने हवाई फायरिंग करने वाले बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ किया गिरफ्तार।

22 सितंबर, 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: डीसीपी संजय भाटिया, ने बताया की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट थाना चांदनी महल के स्टाफ ने तुर्कमान गेट क्षेत्र में हवाई फायरिंग मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपी पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 03 जिंदा राउंड के साथ एक पिस्टल और 4 लाइव राउंड के साथ 2 देसी कट्टा बरामद किए गए।
घटना, 08 सितंबर 20 को एक मामला आर्म्स एक्ट के तहत थाना चांदनी महल में मो.असलम उम्र 35 वर्ष के बयान पर दर्ज किया गया था। तदनुसार, आरिफ, तुर्कमान गेट जिसने एक ही दिन में 2 राउंड हवाई फायर किए थे। और उसके कब्जे से 7 जिंदा राउंड के साथ एक पिस्तौल बरामद की गई थी। पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उन्होंने यह हथियार ट्रांस यमुना, मंडोली इलाके के एक व्यक्ति मोनू से खरीदीे थी।

टीम, द्वारा मोनू को गिरफ्तार करने के लिए उपरोक्त हथियारों के आपूर्तिकर्ता का पता लगाने का काम एसएचओ चांदनी महल को सौंपा गया। उसी के दिशा निर्देश पर गुप्त सूचनाकर्ताओं को मोनू के ठिकाने का पता लगाने के लिए एक समर्पित टीम के साथ तैनात किया गया। काफी प्रयासों के बाद आखिकार मोनू के बारे में जानकारी प्राप्त हुई।

तुरंत इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, समर्पित पुलिस कर्मियों की एक टीम, एसआई मोहित, पवन, एएसआई राकेश, बजरंग, हैडकांस्टेबल अनुज, कांस्टेबल मुकेश, नरेश, रूपलाल, इंद्राज, देवेंद्र, ऋषि, हरफूल, रणजीत, सुरेश और महिला कॉन्स्टेबल शिवानी ने  इंस्पेक्टर बिनोद कुमार सिंह एसएचओ चांदनी महल के नेर्तत्व में और एसीपी वीर सिंह के मार्गदर्शन में। इस मामले को सुलझाने के लिए टीम का गठन किया गया।पुलिस टीम को 5 टीमों में  विभाजित किया गया और मंडोली इलाके में एक छापेमारी की गई जहां से मोनू को पकड़ा गया, उसके कब्जे से 03 जिंदा राउंड के साथ एक पिस्तौल बरामद की गई। आरोपी मोनू से जानकारी मिलने के बाद टीम ने सीनियर अधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद अन्य आरोपियों हरदेव को पकड़ने के लिए पलवल के लिए प्रस्थान किया। होडल से हरदेव को पकड़ा गया और उसके कब्जे से 02 लाइव राउंड के साथ एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से पूछताछ के बाद तीसरे व्यक्ति साहिल को भी नंद नगरी डिपो से गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से 2 लाइव राउंड वाला देसी कट्टा भी बरामद किया गया।

पकड़े गए आरोपी व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ:
(1) मोनू गिरि, उम्र 23 वर्ष, प्रताप नगर, हर्ष विहार, दिल्ली (2) हरदेव उम्र 22 वर्ष रणजीत कॉलोनी, घुलवाना, होडल, पलवल हरियाणा (3) साहिल उम्र 22 वर्ष गांधी शिविर श्रीनिवास पुरी, दक्षिणी दिल्ली।

आरोपियों के कब्जे से
03 लाइव राउंड के साथ एक पिस्तौल,
04 लाइव राउंड के साथ 2 देसी कट्टा बरामद किया।

उनकी पिछली भागीदारी भी प्राप्त की जा रही। और आगे मामले की जांच जारी है।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, की टीम ने (मकोका) मामले में फरार भगोड़े अपराधी को धर दबोचा।

22 सितंबर, 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली:डीसीपी प्रमोद कुशवाह साउथर्न रेंज स्पेशल सेल, की टीम ने फरार अपराधी को किया गिरफ्तार। पकड़े गए आरोपी अरशद उर्फ अरशद आलम पिछले एक साल से पैरोल पर जाने के बाद फरार था।

एसीपी अत्तर सिंह की करीबी देखरेख में स्पेशल सेल, इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में और इंस्पेक्टर करमवीर सिंह स्पेशल सेल की एक टीम ने एक कुख्यात और भगोड़े अपराधी अरशद उर्फ अरशद आलम उम्र 43 वर्ष खालापार, मुजफ्फरनगर, यूपी। आरोपी अरशद आलम को टैंक चौक, खालापार, मुजफ्फर नगर, यूपी से गिरफ्तार किया गया है।14 मई 20 को एएसजे, विशेष न्यायाधीश (मकोका), पटियाला हाउस कोर्ट्स, नई दिल्ली के कोर्ट द्वारा मकोका अधिनियम की धारा 3(1) के तहत 20 साल यानी 10 साल और अन्य 3(4) के तहत अरशद आलम को दोषी ठहराया गया था। मकोका,थाना स्पेशल सेल के प्रावधानों के तहत मामले की सजा सुनाते समय, अरशद आलम को माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा 03. दिसम्बर 2019 को 7 दिन की पैरोल दी गई थी, लेकिन वह उसके बाद फरार हो गया। माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय ने अरशद आलम के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया।

एक टीम इंस्पेक्टर के नेतृत्व में शिव कुमार को अरशद आलम को गिरफ्तार करने का काम सौंपा गया था। अभियुक्त ने अपने संपर्कों, परिवार के सदस्यों, दोस्तों और सहयोगियों के साथ अपने सभी लिंक काट दिए। वह पिछले 9 महीनों के दौरान यूपी के विभिन्न स्थानों पर अपने ठिकाने बदलता रहा। भगोड़े के गतिविधियों के बारे में आवश्यक जानकारी एकत्र की गई और उनके ठिकानों पर निगरानी बढ़ाई गई। 9 महीनों से अधिक के प्रयासों के बाद, 18. सितंबर 20 को विशिष्ट जानकारी मिली कि अरशद आलम यूपी के टैंक चौक, खालापार, मुजफ्फरनगर के पास आएगा। यूपी के मुज़फ्फरनगर में पहले से ही स्पेशल सेल की एक टीम ने जाल बिछाया और अरशद आलम को वहां से धर दबोच लिया गया।

आरोपी की प्रोफाइल:-
अरशद आलम विपिन शर्मा के नेतृत्व वाले कुख्यात गैंग के सदस्य हैं जो अरशद आलम के बहनोई हैं। कहा जाता है कि 6 सदस्यों वाले गिरोह ने वर्ष 2009 में लाजपत नगर इलाके में “ARYAN HOLIDAYS” के नाम से एक ट्रैवल एजेंसी चलाई थी और वे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में भोली-भाली जनता को धोखा देते थे और उन्हें विदेश भेजने के आड़ में उनके पैसे का गबन करते थे।

अरशद आलम और उनके सहयोगियों ने जाली वीजा पर न्यूजीलैंड, कनाडा आदि सहित विभिन्न देशों में लोगों को भेजकर मोटी कमाई की। इस सिंडिकेट के सदस्यों की गिरफ्तारी के समय, फर्जी वीजा, फर्जी पैन कार्ड, फर्जी आईडी, फर्जी दस्तावेज पर जारी किए गए कई जाली पासपोर्ट उनके कार्यालय से और गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भी बरामद किए गए। अभियुक्तों को स्पेशल सेल द्वारा मकोका के एक मामले में वर्ष 2009 में दर्ज किया गया था।

ASJ के माननीय ट्रायल कोर्ट, विशेष न्यायाधीश (MCOCA) ने 14 मई 2019 को MCOCA के प्रावधानों के तहत इस सिंडिकेट के सभी 6 सदस्यों को दोषी ठहराया था। माननीय न्यायालय ने रुपये का भारी जुर्माना भी लगाया था। आरोपी व्यक्तियों पर 1.25 करोड़ रुपए की राशि 33,80,000 / - इस जुर्माना राशि से माननीय न्यायालय द्वारा इस मामले के 11 पीड़ितों को मुआवजे के रूप में वितरित किए जाने का आदेश दिया गया था।

यह दिल्ली में MOCCA के तहत पहला दोषी था। इस सिंडिकेट के सदस्य दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में धोखाधड़ी और जालसाजी के 31 मामलों में शामिल थे। मकोका मामले में फरार होने के अलावा, अरशद आलम ने दिल्ली के 3 आपराधिक मामलों में अदालतों में भाग नहीं लिया। इन मामलों में अपराधी घोषित करने की कार्यवाही चल रही है।

दिल्ली पुलिस ने कार बैटरी चोरी करने वाले शातिर चोर सहित रिसीवर कबाड़ी को किया गिरफ्तार।

21 सितंबर 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: नार्थ डिस्ट्रिक्ट,थाना सदर बाजार के पुलिस कर्मियों ने कार बैटरी, दो चोरो सहित एक रिसीवर को किया गिरफ्तार। घटना,19 सितंबर 20 को रात्रि ड्यूटी गश्त के दौरान, थाना सदर बाजार के पुलिस कर्मी कांस्टेबल परमवीर और कांस्टेबल सौरभ ने कार के उपकरणों के साथ बैटरी चोरो को धर दबोचा। निशु उर्फ यश और रोहित उर्फ टेडा को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी पंजाबी बस्ती आनंद पर्वत दिल्ली के निवासी हैं।
पूछताछ के दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने सदर बाजार के क्षेत्र से कार बैटरी कई चोरी किए हैं। दोनों पहले स्नैचिंग और चोरी की वारदातों में शामिल पाए गए। जांच के दौरान, चोरी की गई संपत्ति खरीदने वाला (कबाड़ी) शाहरुख को भी चोरी की बैटरी के साथ गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान।
1. निशु उर्फ यश उम्र 27 वर्ष, पंजाबी बस्ती, आनंद पर्वत, दिल्ली,
2. रोहित उर्फ टेडा उम्र 24 वर्ष, पंजाबी बस्ती, आनंद पर्वत, दिल्ली, 
3. शारुख उम्र 25 वर्ष (चोरी का माल खरीदने वाला कबड्डी,) मुराद नगर, यूपी,

आरोपियों के कब्जे से
• 3 एक्साइड कार बैटरी
• 1 Amron कार बैटरी
• • डिक्सन कार बैटरी,
     बरामद किया गया।

(बादलों का उड़ता काला चिटटा) NCB को मिली खुली छूट पंजाब में बड़े बड़े माफियाओं के गले तक पहुंचेगी।

21 सितंबर 2020


*(वरिष्ठ पत्रकार डॉ. जसवीर आर्य)*


नई दिल्ली : कैबिनेट ने जब एग्रीकल्चर बिल पास किये थे तब अकाली ने विरोध नहीं किया था.कल अकाली दल की मन्त्री हरसिमरत कौर बादल ने मोदी सरकार से इस्तीफा दे दिया. मोदी सरकार ने भी बिना कोई देरी किये उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया. हरसिमरत कौर बादल का कहना हैं कि उन्होंने कल लोकसभा में पास हुए एग्रीकल्चर से जुड़े दो बिलों के विरोध में इस्तीफा दिया हैं।
ये बात कुछ हजम नहीं होती क्योंकि इन बिलों की घोषणा स्वयं प्रधानमंत्री मोदी एक महीने पहले ही कर चुके रहे और अकाली दल ने इसका कभी विरोध नहीं किया था. यहां तक कि जब केबिनेट ने इन दोनों बिलों को पास करके संसद को भेजा तब हरसिमरत कौर उसी केबिनेट का हिस्सा थी और उन्होंने तब भी इसका विरोध नहीं किया.कल रात अचानक विरोध करना और इस्तीफा तक दे देना राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय हैं।

माना जा रहा हैं कि इस इस्तीफे का संबंध मोदी सरकार द्वारा ड्रग कार्टेल के खिलाफ हो रही भयानक कार्यवाही से भी हो सकता हैं महाराष्ट्र हो या दिल्ली या तमिलनाडु, कर्नाटक या केरल पिछले दस दिनों में देश भर में NCB ड्रग के खिलाफ एक मिशन की तरह काम कर रही हैं. बड़े बड़े ड्रग माफिया गिरफ्तार किए जा रहे हैं।

बॉलीवुड के ड्रग माफिया के खिलाफ पूरा देश एक आवाज से मोदी सरकार के साथ खड़ा हैं.ये सच भी किसी से छिपा नहीं हैं कि भारत मे ड्रग का धंधा कहीं भी हो उसका एंट्री पॉइंट पंजाब ही हैं. पंजाब खुद ड्रग की बड़ी मार्किट होने के साथ साथ ड्रग के धंधे का डीलिंग का मुख्य केंद्र हैं. ड्रग पंजाब की राजनीती का वो कड़वा सच हैं जो सब जानते हैं पर जिस पर वार करने का साहस किसी ने नहीं किया।

पंजाब पिछले कुछ सालों में नशीले पदार्थों का हब बन कर रह गया है. अफीम, भुक्की से शुरू हुआ सिलसिला हेरोइन, स्मैक, कोकीन, सिंथेटिक ड्रग, आईस ड्रग जैसे महंगे नशे में तब्दील हो चुका है. पंजाब में इतने बड़े पैमाने पर नशा विदेश से सप्लाई किया जाता है। ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान ड्रग्स के मुख्य सप्लायर देश हैं. इन्हीं देश से होते हुए नशा पंजाब में पहुंचता है। अब जब ये चर्चा गर्म हैं कि मोदी ने NCB को खुली छूट दे दी हैं ड्रग माफिया को कुचलने के लिए तब पंजाब में उथल पुथल होना स्वाभाविक हैं.माना जा रहै हैं कि NCB देश में ड्रग के खिलाफ निर्णायक वार की तैयारी में हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नार्को टेरेरिज्म को उखाड़ कर फेंकने का आदेश दे दिया हैं. ड्रग के खिलाफ इस जंग में पहली कुर्बानी हैं अकालियों का दूर होना. ये भारत को बचाने की जंग हैं और मोदी कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं।
✍️ डॉ जसवीर आर्य,
♦️प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़।
♦️चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स।
♦️ चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो।

वेबसाइट: www.delhitimesnews.com
www.Nationalmediaforceindia.com
📱9212412283,  9650380366

Sunday, 20 September 2020

दिल्ली पुलिस पीसीआर स्टाफ ने दो अलग-अलग मामलों में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की।

20 सितंबर 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: डीसीपी शरत कुमार सिन्हा,पीसीआर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी, पीसीआर स्टाफ ने अवैध शराब पकड़ी। मामला,19 सितंबर को रात लगभग पौने दस बजे,के आसपास पीसीआर ’प्रखर' मोबाइल पेट्रोल वैन के पुलिस कर्मी कांस्टेबल कुलदीप और हैडकांस्टेबल ड्राइवर जगत पाल अपने बीट एरिया में गश्त कर रहे थे।
जब वे दीप विहार ट्रैफिक सिग्नल के पास पहुंचे, तो उन्होंने संदिग्ध हालत में एक टेम्पो अशोक लीलैंड नंबर डीएल-1 एलएडी -5851 को देखा। पीसीआर मोबाइल पेट्रोल वैन के स्टाफ ने टेंपो चालक को रुकने का इशारा किया। लेकिन टेम्पो चालक ने पीसीआर एमपीवी स्टाफ को देखते ही चालक ने टेम्पो की स्पीड को और तेज कर दिया और भागने की कोशिश की।

एमपीवी पुलिस कर्मियों के मन में संदेह पैदा हुआ। एमपीवी स्टाफ ने तुरंत संदिग्ध टेम्पो का पीछा किया और सहायता के लिए पास के एमपीवी को एक संदेश भी भेजा गया। सहायता के लिए कॉल मिलने पर जोन के एक और पीसीआर मोबाइल पेट्रोल वैन में एएसआई राजेंद्र सिंह और कांस्टेबल ड्राइवर मोहित उनकी मदद के लिए दौड़े और सामने की ओर से कवर किया गया।

टेम्पो चालक ने खुद को पुलिस से बचने के लिए चालक ने पैंशाली रोहिणी के पास टेम्पो को छोड़ दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। टेंपो को कब्जे में ले लिया गया। उक्त टेंपो की तलाशी लेने पर 102 पेटी जिसमें 5100 क्वाटर देशी अवैध शराब बरामद हुई। अवैध शराब के साथ बरामद टेंपो को थाना बेगमपुर की स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। मामला दिल्ली एक्साइज एक्ट थाना प्रभारी प्रखर एमपीवी के बयान पर बेगमपुर में दर्ज किया गया।

दूसरी घटना में 19 सितंबर को रात लगभग साढ़े आठ बजे,के आसपास पीसीआर मोबाइल पेट्रोल वैन स्टाफ जिसमें एएसआई बिजेन्द्र और एएसआई ड्राइवर सूरजभान रोहतक रोड, दिल्ली में गश्त कर रहे थे। पीसीआर स्टाफ ने देखा कि एक संदिग्ध कार टाटा इंडिगो नंबर डीएल -1 आरएक्स -5020 पीरा गढ़ी की ओर जा रही थी।
पीसीआर एमपीवी स्टाफ ने चालक को कार रोकने के लिए संकेत दिया, लेकिन चालक ने कार की गति तेज कर दी। एमपीवी स्टाफ ने संदिग्ध कार का पीछा करना शुरू कर दिया और इसे मेट्रो पिलर नंबर 626, हिरण कुदना मोर, रोहतक रोड, दिल्ली के पास रोका गया। खुद को घिरता देख ड्राइवर ने कार छोड़ दी और फरार हो गया। उक्त कार की तलाशी लेने पर कुल 10 पेटी 500 क्वाटर अवैध शराब बरामद हुई। थाना मुंडका की स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। बरामद अवैध शराब के साथ-साथ थाना मुंडका की स्थानीय पुलिस को सौंप दी गई। मामला, दिल्ली आबकारी अधिनियम थाना प्रभारी एमपीवी के बयान पर मुंडका में दर्ज किया गया।

छात्रों को स्वच्छ व हरित पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और जीरो वेस्ट जीवन शैली अपनाने हेतु कंज्यूमर वॉयेस ने किया प्रयास।

20 सितंबर 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: ग्रीन एक्शन वीक सतत् (सस्टेनेबल) उपभोग को प्रोत्साहित करने के लिए एक वैश्विक अभियान है। कंज्यूमर वॉयस सतत्  उपभोग और सतत्  पर्यावरणीय प्रथाओं को प्रोत्साहित करने के लिए लंबे अरसे निरंतर प्रयास कर रहा है इस वर्ष का वैश्विक विषय‘ सामुदायिक साझेदारी’/ सांझाकरण है और कंज्यूमर वॉयस ‘सभी के लिए स्वच्छ हवा- हरित पर्यावरण हो’ पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। कोरोना ने हमें एक से अधिक तरीकों से प्रभावित किया है। कोई सामाजिक संपर्क और न्यूनतम शारीरिक गतिविधि नहीं होने से बच्चो / छात्रों का दिमाग वर्चुअल दुनिया में बंद हैं। यह एक सिद्ध तथ्य है कि प्रकृति हमें राहत और शान्ति करती है।
 पिछले कुछ महीनों की समीक्षा की जाए तो पता चलता है कि लॉकडाउन के कारण घर पर रहने से लोगों को मानसिक  संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ा पड़ रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते इसी कड़ी में छात्रों को भी घर से ही ऑनलाइन  माध्यम से पढ़ने के लिए बाधित हैं। कंज़्यूमर वॉयस ने एक पहल की हैं, बच्चो/छात्रों को पर्यावरण के प्रति झुकाव हो और साथ ही समुदाय को कुछ साँझा करने की प्रवृत्ति उतपन्न हो इसके लिये  कंज्यूमर वॉयस ने न्यू डेल्ही नेचर सोसायटी के साथ प्रयास किया और स्वामी नगर स्कूल के स्टूडेंट्स के साथ वेबिनार का आयोजन किया। जिसमें छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों ने भाग लिया और घर पर रह कर ही कैसे छोटे -छोटे  प्रयासों जैसे प्लास्टिक का उपयोग कम करना ,घर में खाद बनाना पोधो को लगाना जैसे कार्यों को हम अपने वातावरण को शुद्ध रखते हुए पर्यावरण संरक्षण में योगदान कर सकते हैं ये जाना।

पर्यावरण विशेषज्ञ  वेबिनार के माध्यम से छात्रों को घर बैठे ही ऐसे कई उपयोगी बातें साँझा कि जिनसे उनमें एक नया उत्साह उत्पन्न हुआ और पर्यावरण संरक्षण के प्रति रुचि भी बढ़ी हमारे पर्यावरण विशेषज्ञ पर्यावरणविद श्री वेरहेन खन्ना, फाउंडर -नई दिल्ली नेचर सोसाइटी ने बच्चो के साथ कई पर्यावरण की रक्षा के लिए कार्यक्रम आयोजित करते हैं। डॉ मनीषा एक पर्यावरण रक्षक हैं जो बहुत वर्षो से सत् उपभोग और जीरो वेस्ट लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने में सक्रिय हैं।
 
डॉ मनीषा एक पर्यावरण रक्षक हैं, जो बहुत वर्षो से सत् उपभोग और जीरो वेस्ट लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने में सक्रिय हैं। डॉ मनीषा ने कहा की जीरो वेस्ट जीवन शैली अपनाकर हम पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सांझाकरण में सहयोग कर सकते हैं। हमे इसको अपने नियमित कार्य का हिस्सा बनाने की आवश्यकता हैं।उन्होंने बच्चो को जीरो वेस्ट जीवन शैली के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी वीडियो के माध्यम से दी, उन्होंने बताया की हम घर के कुछ (कबाड) को कुछ पुनः उपयोग में लाकर कूड़े को कम कर सकते है। पांच (र) के बारे में अवगत कराया।

रेफ्यूज़,रेडूइज़,रीउज़ रिसाइकल, एवं रॉट (कम्पोस्ट ) वेरहेन खन्ना ने कहा की इस कोरोना काल में लोग घर पर ही अब पौधे लगाने के साथ साथ जल संरक्षण, प्लास्टिक का कम उपयोग,घरेलू निर्मित खाद आदि का उपयोग कर रहें हैं। खन्ना जी ने बच्चो को पेड़ो की रक्षा, जंगलो में हरियाली कैसे रहती है अन्य रोचक जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बच्चो को घर पर ही कम्पोस्ट खाद बनाने का तरिका बताया और आने वाले सप्ताह के लिए उसे खुद से बनाने का असाइनमेंट भी दिया।

दक्षिणी दिल्ली के स्वामी नगर स्कूल के 60 + छात्रों एवं शिक्षकों, ने वेबिनार में भाग  लिया और पर्यावरण संरक्षण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कार्यक्रम का संचालन कंज्यूमर वॉयस सस्था की प्रोजेक्ट हेड रिंकी शर्मा ने किया, साथ ही संस्था की सदस्य एकता पुरोहित, अदिति गुप्ता ने सहयोग दिया।

दिल्ली पुलिस की रेलवे पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट का किया भंडाफोड़। आरोपी के कब्जे से कोकेन के साथ नाइजीरियाई को गिरफ्तार किया।

20 सितंबर 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: हरेंद्र कुमार सिंह, डीसीपी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के स्टाफ ने एक अंतरराज्यीय नाइजीरियाई ड्रग पेडलर उम्र 35 साल के विक्टर काइन इकुवांसुसी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 250 ग्राम कोकीन बरामद की है। मामला, NDPS अधिनियम और विदेशी अधिनियम थाना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में पंजीकृत किया गया है।
19 सितंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर यात्रियों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान गश्त पर थे। पुलिस टीम ने टैक्सी स्टैंड, एक्जिट नंबर 1 पहाड़ गंज साइड के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में खडा देखा गया। संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर वह तेजी से आगे चलने लगा। पुलिस टीम को उस संदिग्ध व्यक्ति पर शक हुआ और तुरंत हरकत में आये और उसका पीछा करते हुए। उस व्यक्ति को पकड़ने में कामयाब रहे। पकड़े गए आरोपी व्यक्ति से पुलिस कर्मियों ने उसे अपनी पहचान पत्र और पासपोर्ट दिखाने के लिए कहा। उसने अपने वीज़ा की फोटो कॉपी दिखाई जो अगस्त 2020 में समाप्त हो गई थी। इससे संदेह और बढ़ गया और उसके बैग की जाँच की गई। थैली के अंदर पाउच युक्त पाउडर पाया गया। जब उस सामग्री के बारे में पूछा गया। तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जो उसके कब्जे से बरामद हुई थी।
नार्कोटिक्स डिटेक्शन किट के साथ जाँच करने पर पाया गया कि कोकीन का वजन 250 ग्राम है। केवल इतना ही नहीं पकड़े गए आरोपी व्यक्ति ने अलग-अलग नाम से ड्राइविंग लाइसेंस, जिसमें न्यूयॉर्क से उसकी फोटो जारी की गई थी,वह भी आरोपी के पास से बरामद किया गया।
पूछताछ में पता चला कि वह नाइजीरियन नागरिक है और दो साल पहले बिजनेस वीजा पर भारत आया था। वह त्रिची, तमिलनाडु में रहा और बाद में बैंगलोर में स्थानांतरित हो गया। 19 सितंबर 20 को वह बैंगलोर से दिल्ली आया। वह अक्सर दिल्ली आता रहा। वह दिल्ली में फार्महाउस में आयोजित रेव पार्टियों में स्थानीय संपर्कों के माध्यम से कोकेन की आपूर्ति कर रहा था। दिल्ली और बैंगलोर में ड्रग रैकेट में शामिल अन्य सहयोगियों को पकड़ने के लिए आगे की छापेमारी जारी है।

टीम: -

1.इंस्पेक्टर सतीश राणा (SHO/ NDRS)
2. एएसआई प्रमोद
3.हैडकांस्टेबल सत्यजीत
4.हैडकांस्टेबल जयवीर
5.कांस्टेबल विनीत
6.कांस्टेबल राहुल।

Friday, 18 September 2020

गृहमंत्री अमित शाह, ने कहा मोदी सरकार के रूप में पहली बार कोई सरकार किसानों के सशक्तिकरण के लिए दिन रात काम कर रही हैं।

18 सितंबर 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश में कृषि सुधार के लिए लोकसभा द्वारा दो महत्वपूर्ण विधेयक पारित होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। अपने ट्वीट्स में शाह, ने कहा कि “भारत के मेहनती किसान देश की खुशहाली और समृद्धि के वाहक हैं, जिन पर पूरे देश को अभिमान है। मोदी सरकार के रूप में पहली बार कोई सरकार किसानों के सशक्तिकरण के लिए इस तरह दिन रात काम कर रही है और कल लोकसभा में पारित हुए ऐतिहासिक कृषि सुधार विधेयक इसी दिशा में एक अभूतपूर्व कदम है।केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “मोदी सरकार के यह ऐतिहासिक विधेयक किसानों व कृषि क्षेत्र को बल देंगे और उनको बिचौलियों व अन्य समस्याओं से मुक्त करेंगे। इन विधेयकों से किसानों को उनकी उपज बेचने के लिए नये अवसर प्राप्त होंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी”।
गृहमंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि “यह ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण कृषि सुधार किसानों के जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन लाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम भूमिका निभाएंगे। इन विधेयकों के पारित होने पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ”। लोकसभा ने कल ‘कृषक उपज व्‍यापार और वाणिज्‍य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020’ तथा ‘कृषक (सशक्‍तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्‍वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020’ को मंजूरी दी थी।

कृषक उपज व्‍यापार और वाणिज्‍य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक एक इको-सिस्टम बनाएगा। इससे किसानों को अपनी पसंद के अनुसार उपज की बिक्री-खरीद की स्वतंत्रता होगी। वैकल्पिक व्‍यापार चैनल उपलब्ध होने से किसानों को लाभकारी मूल्य मिलेंगे और अंतरराज्‍यीय व राज्‍य में व्यापार सरल होगा। कृषक (सशक्‍तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्‍वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक में कृषि करारों पर राष्ट्रीय फ्रेमवर्क का प्रावधान किया गया है, जो पारस्परिक रूप से सहमत लाभकारी मूल्‍य फ्रेमवर्क पर भावी कृषि उत्‍पादों की बिक्री व फार्म सेवाओं के लिए कृषि बिजनेस फर्मों, प्रोसेसर्स,  एग्रीगेटर्स, थोक विक्रेताओं, बड़े खुदरा विक्रेताओं एवं निर्यातकों के साथ किसानों को जुड़ने के लिए सशक्‍त व संरक्षित करता है।


( वरिष्ट पत्रकार,)
डॉ० जसबीर आर्य,

प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स

वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366

गृहमंत्री शाह, ने बिहार में जल आपूर्ति, सीवरेज ट्रीटमेंट व रिवर फ्रंट डेवलपमेंट से जुडी सात विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त किया।

18 सितम्बर 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार में 541 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है अपने ट्वीट्स में शाह ने कहा कि “2014 से मोदी सरकार बिहार की जनता के कल्याण व प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्यरत है। बिहार में जल आपूर्ति, सीवरेज ट्रीटमेंट व रिवर फ्रंट डेवलपमेंट से जुडी 541 करोड़ रूपये की 7 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास पर पीएम श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूँ”।
 गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि “मोदी सरकार की इन विकास योजनाओं से लोगों को शुद्ध पेयजल व बेहतर सीवरेज की सुविधा मिलेगी जिससे बिहार के मूलभूत ढ़ाचे में बड़ा सुधार आएगा। मुजफ्फरपुर रिवर फ्रंट के माध्यम से पर्यटन व पर्यावरण को बल मिलेगा और जनता के लिए रोजगार के नये अवसर भी उत्पन्न होंगे”।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में अर्बन इनफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी सात महत्वपूर्ण परियोजनाओं का विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन व शिलान्यास किया।  इनमे से चार परियोजनाएं जल आपूर्ति, दो परियोजनाएं सीवरेज ट्रीटमेंट तथा एक परियोजना रिवर फ्रंट डेवलपमेंट से सम्बंधित है। इन सभी परियोजनाओं का क्रियान्वयन बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग के अधीन बिहार अर्बन इनफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बुडको) द्वारा किया जा रहा है।  इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी  मौजूद थे।


( वरिष्ट पत्रकार,)
डॉ० जसबीर आर्य,

प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स

वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366

Thursday, 17 September 2020

"डीटल" ने अपने फ्लैगशिप डी—पॉड का लिमिटेड एडिशन 'मैट ब्लैक' पेश किया।

17 सितंबर 2020:

नरेन्द्र कुमार।


नई दिल्ली: भरोसेमंद और ग्राहकों के पैसे को अहमियत देने वाली कंपनी डीटल  ने अपने ट्रू वायरलेस ईयरबड्स डी—पॉड का लिमिटेड एडिशन 'मैट ब्लैक' बाजार में उतारने की घोषणा की है। कंपनी इस उत्पाद को प्रतिस्पर्धा मूल्य 999 रुपये और जी-एसटी के साथ पेश कर रही है। यहडीटल—इंडिया की वेबसाइट www.detel-india.com पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।डीटल  के ईयरबड में आट्टो पेयर के साथ ब्लूटूथ वर्जन 5.0 प्लस भी दिया जा रहा है और इसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर तक की है। इन ईयरबड में 45mAh*2 की बैटरी लगी हुई है जो 1—2 घंटे में चार्ज हो जाता है और 6 घंटे तक प्लेबैक टाइम देता है। डीटल  डी—पॉड के साथ 300mAh चार्जिंग केस भी दिया जाएगा। इसकी IPX4 रेटिंग है और संगीत प्रेमियों के साथ—साथ फिटनेस के दीवाने भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि IPX4 रेटिंग पानी की बौछारों से इसकी सुरक्षा करती है तथा यह उत्पाद पसीने से भी बेअसर रह पाता है।कनेक्टिविटी विकल्पों की जहां तक बात है तो उपभोक्ता निर्बाध संगीत का लुत्फ़ उठाने के लिए इन ईयर बड को ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट कर सकते हैं और साथ ही डुएल कॉलिंग फंक्शनैलिटी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह वायरलेस डी पॉड गूगल असिसटेंट और सिरी जैसे वर्चुअल सहयोग के साथ प्री—लोडेड है पार्टनरों, रिसेलरों और बड़ी मात्रा में आर्डर करने वालों के लिए यह उत्पाद भारत के पहले हाइब्रिड ई—डिस्ट्रिब्यूशन प्लेटफॉर्म बी2बी अड्डा www.b2badda.com पर भी उपलब्ध है। 

इस बारे में कंपनी के संस्थापक और सीईओ योगेश भाटिया ने कहा, 'डी—पॉड को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह रहा है और मैट ब्लैक वैरियंट की उपलब्धता के बारे में बहुत सारे ग्राहकों ने पूछताछ की है। हमारे लिमिटेड एडिशन वाले मैटी ब्लैक डी—पॉड की पेशकश नवाचार की रफ्तार जारी रखने और हमारे ग्राहकों का अनुभव बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमें पूरा विश्वास है कि यह पेशकश हमारी उपलब्धियों में कई गुना इज़ाफा करेगी।'

Wednesday, 16 September 2020

ATM में लोगो के साथ कार्ड की अदला-बदली करने वाले आरोपी व्यक्ति, दिल्ली पुलिस पीसीआर स्टाफ के सिकंजे में।

16 सितम्बर 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली:डीसीपी शरत कुमार सिन्हा, पीसीआर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी, पीसीआर स्टाफ ने ATM में धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति को पकड़ा। घटना,15 सितम्बर को दोपहर लगभग सवा बारह बजे के आस - पास पीसीआर मोबाइल पेट्रोल वैन के पुलिस कर्मी हैडकांस्टेबल सुभाष चंद और कांस्टेबल ड्राइवर  हरप्रीत सिंह दिल्ली के थाना कश्मीरी गेट के पास गश्त कर रहे थे।
पीसीआर स्टाफ ने देखा कि एक व्यक्ति पकड़ो-पकड़ो ’चिल्ला रहा था और दो व्यक्तियों का पीछा कर रहा था। पीसीआर एमपीवी के पुलिस कर्मी तुरंत हरकत में आए और संदिग्ध व्यक्तियों का पीछा किया और गहन पीछा करने के बाद उनमें से एक को पकड़ लिया जबकि दूसरा व्यक्ति भाग गया।

पकड़े गए आरोपी व्यक्ति की पहचान अमित कुमार उम्र 32 वर्ष शिव विहार, दिल्ली के रूप में हुई। इस बीच पीड़ित शिकायतकर्ता संजय ठाकुर जबल पुर, (MP) का मौके पर पहुंचा। उसने आरोपी व्यक्ति की सही पहचान की शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह एटीएम से नकदी निकाल रहा था, तो उसके साथी ने उसके साथ अनाधिकृत रूप से एटीएम केबिन में प्रवेश किया और धोखे से उसके एटीएम कार्ड का आदान-प्रदान किया।

पकड़े गए आरोपी की गहन तलाशी लेने पर शिकायतकर्ता का एटीएम कार्ड भी आरोपी के कब्जे से बरामद हुआ। पीसीआर स्टाफ ने एक सेल्फ कॉल किया। थाना कश्मीरी गेट की स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शिकायतकर्ता और गिरफ्तार आरोपी व्यक्ति को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। शिकायतकर्ता के बयान पर मामला थाना कश्मीरी गेट, दिल्ली दर्ज किया गया है।

Monday, 14 September 2020

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ‘हिंदी दिवस’ पर देशवासियो को दी शुभकमनाएं।

14 सितंबर 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हिंदी दिवस पर देशवासियो को शुभकमनाएं दी हैं अपने संदेश में अमित शाह, ने कहा कि हिंदी दिवस के अवसर पर मैं इसके सशक्तिकरण में योगदान देने वाले सभी महानुभावों को नमन करता हूं और देशवासियों से आह्वान करता हूं कि अपनी मातृभाषा के साथ साथ हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग कर उनके संरक्षण व संवर्धन में अपना योगदान देने का संकल्प लें।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अनेक भाषाएं एवं संस्कृतियां हमारी न केवल विरासत हैं हमारी ताकत भी हैं, इसलिए हमें इसको आगे बढ़ाना है। सांस्‍कृतिक व भाषाई विविधता से भरे, इस गौरवशाली देश में - पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण के बीच, सदियों से, कई भाषाओं ने संपर्क बनाए रखने का काम किया है। हिंदी इसमें प्रमुख भाषा रही है और ये योगदान जो हिंदी का है इसको देश के कई नेताओं ने समय-समय पर सराहा है और हिंदी ने भारत को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया है।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि हिंदी भाषा और बाकी सारी भारतीय भाषाओं ने मिलकर भारत की सांस्कृतिक विविधता को आगे ले जाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। हिंदी के साथ बृज, बुंदेलखंडी, अवधी, भोजपुरी, अन्य भाषाएं और बोलियां इसका उदाहरण हैं। हिंदी हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम के समय से राष्ट्रीय एकता और अस्मिता का प्रभावी व शक्तिशाली माध्यम रही है। हिंदी की सबसे बड़ी शक्ति इसकी वैज्ञानिकता, मौलिकता, सरलता, सुबोधता और स्‍वीकार्यता भी है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि हिंदी भाषा की विशेषता है कि इसमें जो बोला जाता है, वही लिखा जाता है हिंदी की इन विशेषताओं एवं सर्वग्राह्यता को ध्‍यान में रखते हुए भारतीय संविधान सभा ने 14 सितंबर, 1949 को हिंदी को संघ की राजभाषा के रूप में अंगीकार किया।

गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 का उल्‍लेख करते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को लागू इस संविधान में यह प्रावधान रखा गया कि संघ की राजभाषा ‘हिंदी’ व लिपि  ‘देवनागरी’ होगी। अमित शाह ने कहा कि भारतीय सभ्यता, संस्कृति और संस्कारों की अविरल धारा, मुख्य रूप से हिंदी भाषा से ही जीवन्‍त तथा सुरक्षित रह पाई है। हिंदी भाषा ने बाकी स्‍थानीय भाषाओं को भी बल देने का प्रयास किया है। हिंदी हर राज्‍य की भाषा को ताकत देती है। हिंदी की प्रति‍स्‍पर्धा कभी भी स्‍थानीय भाषा से नहीं रही, यह पूरे भारत के जनमानस में ज्‍यादा स्‍पष्‍ट होने की जरूरत है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 351 के अनुसार भारत की अन्य भाषाओं का प्रयुक्त रूप, शैली और पदों को आत्मसात करते हुए, जहां आवश्यक है या वांछनीय हो, वहां उसके शब्द-भंडार के लिए मुख्यतः संस्कृत से, और गौणतः अन्य भाषाओं से शब्द ग्रहण करते हुए, हिंदी की समृद्धि सुनिश्चित की जानी है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि संवैधानिक दायित्‍वों का निर्वहन करने के लिए आवश्‍यक है कि सरकारी कामकाज अनुवाद की अपेक्षा मूल रूप से हिंदी में किया जाए और अन्‍य स्‍थानीय भाषाओं में इसका अनुवाद किया जाए । भारत सरकार के सभी मंत्रालयों/ विभागों/ कार्यालयों/ उपक्रमों तथा बैंकों इत्‍यादि के कार्यालय प्रमुखों एवं वरिष्‍ठ अधिकारियों से मेरा विनम्र आग्रह है कि स्‍थानीय भाषाओं के साथ-साथ वे सरकारी कामकाज में, मूल रूप से हिंदी का प्रयोग करें ताकि कार्यालय के अन्‍य अधिकारियों व कर्मचारियों को भी अपना कार्य हिंदी में करने की प्रेरणा मिले। 

गृह मंत्री शाह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्‍व में आज भारत एक संसाधन-संपन्न शक्तिशाली देश के रूप में उभर रहा है और इसमें देश की समृद्ध भाषा हिंदी का बहुत बड़ा योगदान है। वैश्विक मंचों पर प्रधानमंत्री जी द्वारा हिंदी में दिए गए भाषणों से, हिंदी का वैश्वि‍क कद मजबूत हुआ है और हिंदी प्रेमियों को प्रेरणा भी मिल रही है। इससे देश की युवा पीढ़ी भाषा के साथ जुड़ने की ओर अग्रसर हुई है। बस, आवश्‍यकता इस बात की है कि आगामी पीढ़ी को अधिक से अधिक सूचनाएं हिंदी में उपलब्ध कराई जाएं और उनमें ऐसे संस्कार विकसित किए जाएं कि वह मूल रूप से हिंदी भाषा में काम करें।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में कोई भी भाषा सूचना प्रौद्योगिकी के बिना पल्लवित और पोषित नहीं हो सकती। राजभाषा विभाग सूचना प्रौद्योगिकी के माध्‍यम से राजभाषा हिंदी का और अधिक प्रचार करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। प्रधानमंत्री जी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के अभियान को आगे बढ़ाते हुए, राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी के लिए ई-टूल्स सुदृढ़ करने का काम किया जा रहा है। ‘वोकल फॉर लोकल’ के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में विभाग द्वारा निर्मित स्‍मृति आधारित अनुवाद टूल ‘कंठस्थ’ का विस्‍तार किया जा रहा है जिससे अनुवाद के क्षेत्र में समय की बचत करने के साथ-साथ एकरूपता और उत्‍कृष्‍टता भी सुनिश्चित की जा सके। इसके अतिरिक्‍त लीला हिंदी प्रवाह, ई-महाशब्दकोश मोबाइल एप्‍लीकेशन भी हिंदी प्रेमियों के लिए अत्‍यंत उपयोगी हैं। राजभाषा विभाग द्वारा ई-सरल हिंदी वाक्यकोश का विकास किया जा रहा है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राजभाषा हिंदी का प्रयोग बढ़ाने और कार्यालय स्तर पर हिंदी में लेखन को प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने में, हिंदी गृह-पत्रिकाओं का विशेष महत्व है। राजभाषा विभाग द्वारा बनाए गए ई-पत्रिका पुस्तकालय के माध्यम से हिंदी के पाठक विभिन्न सरकारी संस्थानों द्वारा प्रकाशित होने वाली ई-पत्रिकाओं से लाभान्‍वित हो पाएंगे। आज हिंदी दिवस के मौके पर मेरा यह कहना है कि सभी मंत्रालय सरकारी कामकाज में इन ई-टूल्स का अधिक से अधिक प्रयोग सुनिश्चित करें।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि विगत कई माह से पूरी दुनिया अत्‍यंत विषम परिस्थिति से गुज़र रही है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्‍व में भारत कोरोना महामारी से लड़ने में सफल रहा और इस लड़ाई में सभी राज्‍य सरकारों के साथ प्रत्‍यक्ष नागरिकों ने भी सहयोग किया है। समय-समय पर प्रधानमंत्री जी ने राष्‍ट्र को संबोधित कर देश की जनता को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए संबल प्रदान किया। कोरोना महामारी से उत्पन्न अप्रत्याशित संकट की स्थिति के कारण, जनहित को प्राथमिकता देते हुए इस वर्ष ‘हिंदी दिन समारोह’ का आयोजन नहीं किया जा रहा है लेकिन जिन मंत्रालयों, विभागों, संस्थाओं, बैंकों, सरकारी उपक्रमों, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों ने पूरे वर्ष पूरी निष्ठा से हिंदी में श्रेष्‍ठ कार्य किया है और प्रतिष्ठित राजभाषा कीर्ति पुरस्‍कार जीते हैं, उन्हें मैं अपनी ओर से बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इसके साथ-साथ हिंदी में मौलिक पुस्तक लेखन और पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित उत्‍कृष्‍ट लेखों के लिए प्रदान किए जाने वाले राजभाषा गौरव पुरस्कार विजेता भी बधाई के पात्र हैं। मैं आशा करता हूं कि आप सभी पुरस्कार विजेता यहीं से थकेंगे नहीं, भविष्य में, हिंदी के लिए कार्य करने के लिए, उच्च और अनुकरणीय मानदंड प्रस्थापित करते रहेंगे। ये प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा थी कि देश इस आपदा को अवसर में परिवर्तित करे।

राजभाषा विभाग ने भी इस अवसर का सकारात्‍मक उपयोग करते हुए सूचना तकनीक का सहारा लिया और पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसे ऑनलाइन माध्यमों के जरिए, बड़ी संख्‍या में, ई-निरीक्षण एवं नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठकों का आयोजन किया। राजभाषा विभाग के प्रशिक्षण केंद्र, केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान तथा केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो द्वारा पहली बार ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन शुरू किया गया जिसमें परंपरागत क्‍लासरूम टीचिंग को परिवर्तित कर, ऑनलाइन वेब कांफ्रेंसिंग टूल के माध्‍यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गृह मंत्री शाह ने कहा कि संघ की राजभाषा नीति के अनुसार हमारा संवैधानिक दायित्व है कि हम राजभाषा संबंधि‍त अनुदेशों का अनुपालन करें, तत्‍परता के साथ अनुपालन करें हम स्‍वयं मूल कार्य हिंदी में करते हुए अधिकारियों/कर्मचारियों से राजभाषा अधिनियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं ताकि आमजन सभी सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ, निर्बाध रूप से उठा पाए।

केंद्रीय गृहमंत्री ने देशवासियों का आहवाहन करते हुए कहा कि आइए! हिंदी दिवस के इस अवसर पर हम प्रतिज्ञा लें कि हिंदी की उन्नति व प्रगति की यात्रा पूरे समर्पण के साथ आगे बढ़ाते हुए, हम सब मिलकर राजभाषा हिंदी को सभी स्‍थानीय भाषाओं के साथ में रखते हुए, हिंदी के माध्‍यम से आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करेंगे। इस मौके पर, उन्‍होंने देश के युवाओं से कहा कि कि जब स्‍थानीय भाषा में बोलने वाला साथी हो तब और कोई भाषा का प्रयोग न करते हुए भारतीय भाषाओं के प्रयोग का आग्रह रखिए। अमित शाह ने अभिभावकों को भी कहा कि अपने बच्‍चों के साथ भारतीय भाषाओं में बात करने की बात का संस्‍कार डालें और अपनी भाषाओं की यात्रा को आगे बढ़ाएं। शाह ने कहा कि मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति से अन्य भारतीय भाषाओं व हिंदी का समानांतर विकास होगा, ऐसा मुझे पूरा विश्‍वास है कि हमारे सामूहिक प्रयासों से हिंदी न केवल राष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपितु, विश्‍वपटल पर ज्ञान-विज्ञान से परिपूर्ण समृद्ध भाषा के रूप में स्‍थापित होगी।


( वरिष्ट पत्रकार,)
डॉ० जसबीर आर्य,

प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स

वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हिंदी दिवस पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।

14 सितम्बर 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आज यहाँ नार्थ ब्लाक में हिंदी दिवस मनाया गया जिसमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला सहित गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।   इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि हमारे देश में अनेक भाषाएं बोली जाती हैं लेकिन हिंदी की सर्वव्यापकता को देखते हुए संविधान निर्माताओं ने इसे 14 सितंबर 1949 को संघ की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया। रेड्डी ने कहा कि हिंदी ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और देश के एक बड़े हिस्से में हिंदी भाषा बोली जाती है, संविधान द्वारा राजभाषा का दर्जा प्राप्त होने के कारण हिंदी का महत्व और बढ़ जाता है।

जी किशन रेड्डी ने यह भी कहा कि आज कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और गुजरात से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक हिंदी भाषा के जानने बोलने और समझने वाले मौजूद हैं, जो खुशी की बात है आज हमारे प्रधानमंत्री हिंदी भाषा का प्रयोग कर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। रेड्डी जी ने हिंदी के सरल रूप में उपयोग करने की भी बात कही।अपने सम्बोधन में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि भाषा की सरलता, सहजता और शालीनता अभिव्यक्ति को सार्थकता प्रदान करती है, हिंदी ने इन पहलुओं को खूबसूरती से समाहित किया है। नित्यानंद राय ने कहा कि गृह मंत्री श्री अमित शाह कहते हैं कि भारतीय सभ्यता की अविरल धारा प्रमुख रूप से हिंदी भाषा से जीवित और सरंक्षित हैं और हिंदी भाषा जीवन में व्यापकता लाती है।

गृहमंत्री जी हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप गृह मंत्रालय में अधिकतर कार्य हिंदी में हो रहा है। राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय हिंदी में कार्य करने के लिए नई तकनीकी विकसित कर रहा है। उनका कहना था कि हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में केंद्रीय सेवा के अधिकारियों की बहुत बड़ी भूमिका है।गृह सचिव अजय भल्ला ने कार्यक्रम में कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान है और देश की एकता में बड़ी भूमिका निभा रही है। श्री अजय भल्ला ने यह भी कहा कि आज मीडिया के विभिन्न माध्यमों के द्वारा हिंदी का प्रयोग बढ़ा है जिससे देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंदी संपर्क भाषा और बोलचाल की भाषा के रूप में अधिक समृद्ध हुई है। अजय भल्ला ने कहा कि गृह मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में गृह मंत्रालय अधिक से अधिक कार्य हिंदी में कर रहा है और निरंतर इस दिशा में प्रगति हो रही है। 

कार्यक्रम में बोलते हुए राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के सचिव सुमीत जैरथ ने कहा कि सभी भाषाएँ मणि के समान हैं और हिंदी उनके बीच मुकुट मणि के रूप में शोभायमान है। जैरथ ने कहा कि राजभाषा नीति प्रेरणा, प्रोत्साहन और सद्भावना पर आधारित है इसलिए हिंदी दिवस के दिन मैं सभी से अनुरोध, आग्रह और आवाहन करना चाहूंगा कि सभी भाषाओं का सम्मान करते हुए अधिक से अधिक सरकारी काम मूल रूप से हिंदी में करें। इस मौके पर राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा प्रकाशित पत्रिका राजभाषा भारती का विमोचन भी किया गया।


( वरिष्ट पत्रकार,)
डॉ० जसबीर आर्य,

प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स

वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366

Sunday, 13 September 2020

थाना आनंद पर्वत के स्टाफ ने ATM को लूटने वाले चोरो को धर दबोचा।

13 सितंबर, 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: डीसीपी संजय भाटिया, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट,के थाना आनंद पर्वत के पुलिस कर्मियों ने ATM को लूटने वाले चोरो को किया गिरफ्तार।
घटना, 09-10/सितम्बर की रात में कांस्टेबल विजय सिंह डूडी और कांस्टेबल रामबीर ड्यूटी के दौरान रात में गश्त पर थे और उन्हें एक सूचना मिली कि तीन व्यक्ति गाडोदिया रोड स्थित एक एटीएम को Y-पॉइंट, आनंद पर्वत के पास तोड़ रहे हैं। इस प्रकार, नाइट चेकिंग अधिकारी को तुरंत सूचित किया गया।

और तुरंत कार्रवाई करते हुए। पुलिस कर्मी बैंक ऑफ इंडिया के ATM में पहुंचे और उपकरणों की मदद से एटीएम को तोड़ने वाले दो व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। उनका तीसरा साथी मौके से भाग गया। क्योंकि वह अपने साथियों की मदद के लिए एटीएम के बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा काफी प्रयास करने के बाद, तीसरे आरोपी को भी उसके घर से गिरफ्तार करने में कामयाब रहे।

पूछताछ के दौरान पकड़े गए सभी आरोपी व्यक्ति एक ही क्षेत्र में रहते हैं और एक दूसरे को जानते हैं। वे कर्ज में डूबे हुए थे और 09 सितम्बर 20 को आरोपी भारत भूषण उर्फ कालू के घर पे एटीएम तोड़ने की योजना बनाई। इस प्रकार,आरोपी भारत भूषण ने उपकरणों की व्यवस्था की और साथ ही एक बटन ने चाकू प्रतिरोध के लिए चाकू से काम किया और आरोपियों ने अपराध को अंजाम दिया। अभियुक्त भारत भूषण इससे पहले 2006 में उत्पाद शुल्क अधिनियम के एक मामले में भी शामिल है।

आरोपी की प्रोफाइल:
भारत भूषण उर्फ कालू उम्र 38 वर्ष, गली नंबर 1, थान सिंह नगर, दिल्ली।

CCL उम्र 17 साल

मुकेश उम्र 28 वर्ष थान सिंह नगर, आनंद पर्वत दिल्ली।

आरोपियों के कब्जे से
1-एक स्क्रू ड्राइवर
2-एक रिंच पाना
3-एक बटनदार चाकू

आरोपियों के खिलाफ यह पता लगाने के लिए कि क्या अन्य मामलों में भी उनकी संलिप्तता है, आगे की जांच जारी है।

Friday, 11 September 2020

गृहमंत्री शाह, ने वीडियो कांफ्रेसिंग के ज़रिए अहमदाबाद जिला और शहर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

11 सितम्बर 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के ज़रिए अहमदाबाद जिला और शहर में 222.17 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें गांधीनगर क्षेत्र के लिए 45.97 करोड़ रुपये के 306 विकास कार्य और अहमदाबाद क्षेत्र के लिए 176 करोड़ रुपये के 4 विकास कार्य शामिल हैं।
गृह मंत्री शाह, ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 464 परिवारों को घर, 131 करोड़ रुपये की लागत से शुद्ध पानी पहुँचाने की पाइपलाइन, 40 करोड़ का वाटर डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर तथा सड़क व तालाब जैसे विकास कार्य जनता को समर्पित किये। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, मंत्री आर सी फलदू , कई विेधायक, अहमदाबाद की मेयर और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अनलॉक की शुरूआत कर विकास को आगे बढाने का नया सूत्र दिया है। जिसके परिणामस्वरुप आज हम इन विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “सर्वे के अनुसार राज्य में लॉकडाउन के बाद बिजली की खपत बढ़ी है गुजरात स्टार्टअप की स्पर्धा में पहले नम्बर पर आया है। साथ ही गुजरात निर्यात और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में भी देश भर में सर्वप्रथम रहा है।मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ ने कोरोना संकट के समय में मास्क,सेनिटाइजर का वितरण और मरीजो के लिए भोजन और डॉक्टरी सेवाओं का प्रबंधन अपनी जान को जोखिम में डालकर किया है। इसी दौरान भाजपा के कई कार्यकर्ता संक्रमित भी हुए और कई कार्यकर्ताओं को अपनी जान भी गवानी पड़ी। फिर भी उनका हौसला व उत्साह मानव सेवा के लिए बरकरार है। कार्यकर्ताओ ने सम्रग गुजरात मे निःस्वार्थ सेवा भाव से मानवता की महक फैलाई है।विजय रूपानी ने अमित शाह का इन विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "कोरोना के साथ जीना है और विकास को भी आगे बढ़ाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात मे 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हो रहा है और कोविड संकट के बीच भी राज्य निरंतर आगे बढ़ रहा है।


( वरिष्ट पत्रकार,)
डॉ० जसबीर आर्य,

प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स

वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366

दिल्ली के उपराज्यपाल ने पालिका परिषद के एकीकृत कमांड और कन्ट्रोल केंद्र का मुख्यालय,पालिका केंद्र में और शेरा मैदान खेलकूद परिसर का मंदिर मार्ग,पर उद्घाटन किया।

11, सितंबर 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC ) के मुख्यालय - पालिका केंद्र में नवनिर्मित एकीकृत कमांड और कंट्रोल केंद्र का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट द्वारा किया। इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नई दिल्ली की क्षेत्रीय सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी, और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष, धर्मेंद्र भी उपस्थित थे इस अवसर पर आज ही उपराज्यपाल ने नई दिल्ली के मंदिर मार्ग पर पालिका परिषद द्वारा पुनर्विकसित शेरा मैदान खेलकूद परिसर का भी उदघाटन किया।एनडीएमसी के एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन करने के बाद, श्री बैजल ने कहा कि यह नए डिजिटल युग में नागरिक सेवाओं की पहुंच और डिलीवरी की निगरानी और ट्रैकिंग में सुधार करने के लिए नई टेक्नोलॉजीज का एक स्मार्ट पैकेज है। उन्होंने सुझाव दिया कि नागरिको के हित में निरन्तर उपयोगी उचित प्रदर्शन के लिए इन उच्च तकनीकी परिसंपत्तियों का रखरखाव नागरिक निकाय द्वारा सुनिश्चित किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
उपराज्यपाल बैजल, ने पालिका परिषद अध्यक्ष को सुझाव दिया कि वे दिल्ली के अन्य नगर निकायों और एजेंसियों जैसे कि एमसीडी के प्रमुखों को इस तकनीकी  विचार को दिल्ली के दूसरे हिस्से में लागू करने के लिए दिखाने को बुलाये। उन्होंने नई दिल्ली के मंदिर मार्ग में शेरा मैदान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की उच्च मानक सुविधाओं से भी प्रभावित होकर कहा कि यह खेलकूद परिसर किसी भी नागरिक की फिटनेस के लिए ही केवल महत्वपूर्ण सुविधा नही है, बल्कि उच्च गुणवत्ता वाले खिलाड़ी बनाने के लिए भी एक उपयोगी सुविधा सिद्ध होगी।
पालिका केंद्र में एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र के सफलता पूर्वक संचालन की शुरुआत करने के लिए पालिका परिषद की पूरी टीम को बधाई देते हुए, श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने कहा किया कि यह हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी के सपने के अनुसार स्मार्ट सिटी बनाने के लिए देश की राजधानी में एक अनूठा तकनीकी कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि यह स्मार्ट कदम अब स्मार्ट तरीके से नागरिक सेवाओं की डिलीवरी की निरंतर निगरानी और ट्रैकिंग के लिए एक बेहद उपयोगी उपकरण के रूप में काम करेगा। श्रीमती लेखी ने यह भी कहा कि इस परियोजना का प्राथमिक उद्देश्य नागरिक सेवाओं की दक्षता में वृद्धि, सुरक्षा और संरक्षा को बढ़ाना और निवासियों के लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता को बढ़ावा देकर इनके प्रशासन में उपयुक्त सुधार करना भी है।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने इस केंद्र का उदघाटन होने के उपरांत कहा कि हमारे लिए एक गौरव का विषय है कि दिल्ली के सभी नागरिक निकायों में अपनी किस्म का सर्वप्रथम ऐसा कमांड और कंट्रोल केंद्र पालिका परिषद द्वारा स्थापित किया गया है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत रुपये 65 करोड़  की लागत से एकीकृत पटल पर एकल स्थान से कई सेवाओं के प्रबंधन के लिए इस कमान और नियंत्रण केंद्र (ICCC) की स्थापना की गयी है।

धर्मेंद्र ने आगे कहा कि प्रथम चरण में 19 से अधिक पालिका परिषद की सेवाओं जैसे - ठोस कूड़ा प्रबंधन, स्ट्रीट लाइटिंग, पार्किंग, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स, इलेक्ट्रिक और वॉटर बिलिंग आदि को इस प्लेटफॉर्म पर एकीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल स्क्रीन के ग्लास के सिंगल पेन पर इन सेवाओं का वास्तविक समय के अनुसार डेटा और उसका ऐतिहासिक डेटा प्रदान करने में मदद करेगा, जो इन सेवाओं को उपयोगी बनाने में प्रशासन के लिये सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इसमे अभी और अन्य सेवाओं को दूसरे चरण में जोड़ा जाएगा। मेसर्स एल एंड टी ने आई ओ टी के क्षेत्र में नवीनतम प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए मजबूत आई सी टी के बुनियादी ढांचे से एनडीएमसी के लिए इस एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र को स्थापित करके चालू किया है।

पालिका परिषद के अध्यक्ष, धर्मेन्द्र ने विस्तार से बताया कि उच्च टेक्नोलॉजी से सुसज्जित यह केंद्र नई दिल्ली क्षेत्र में व्यापक रूप से तैनात कई अनुप्रयोगों और सेंसर की जानकारी एकत्र करके पालिका परिषद में निर्णय निर्माताओं के लिए  एक उपयुक्त परिदृश्य के साथ कार्रवाई योग्य जानकारी प्रदान करेगा। धर्मेंद्र ने आगे कहा कि इस एकीकृत डेटा और उनके अनुकूलन योग्य विश्लेषण का कमांड सेंटर पर निगरानी और मॉनिटर कार्य चौबीसों घन्टे और सातों दिन (24X7) जारी रहेगा और यहां सारी सूचनाएं, जानकारी और स्टेटस एक ही सिंगल डैशबोर्ड के माध्यम से एक्सेस किये जा सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि यह केंद्र NDMC को किसी एक विषय या क्षेत्र के बारे में या किसी संकट की घड़ी में स्थिति से निपटने के लिये कई विभागों या एजेंसियों को तेजी से निर्णय लेने और एक साथ एकसूत्री कार्यवाही करने में सक्षम बनाएगा ।

आज ही हुए शेरा मैदान खेलकूद परिसर के उद्घटान के बारे में अध्यक्ष धर्मेंद्र ने विस्तार से बताया कि नई दिल्ली क्षेत्र में मनोरंजन और खेलकूद सुविधाएं प्रदान करने के लिए मंदिर मार्ग पर पालिका परिषद द्वारा रुपयें 3.21 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किए गए शेरा मैदान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेकस में एक सिंथेटिक फुटबॉल फील्ड, दो सिंथेटिक लॉन टेनिस कोर्ट, जॉगिंग ट्रैक और आउटडोर जिमनैजियम विकसित किए गए है।  सिंथेटिक फुटबॉल मैदान की यह सुविधा 4599 वर्ग मीटर के आकार वाले उच्च मानकों के अनुरूप विकसित की गई है।

इस अवसर पर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के सचिव अमित सिंगला ने एकीकृत कमांड एवं कंट्रोल सेन्टर पर एक प्रेजेंटेशन दिया जबकि एनडीएमसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ श्री बी.एम. मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

Thursday, 10 September 2020

गृहमंत्री शाह, ने कहा वाहे गुरु जी ने यह सेवा करने का मौका प्रधानमंत्री मोदी जी को दिया यह बहुत सौभाग्य की बात है।

10 सितम्बर 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरमंदिर साहिब को विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के तहत अनुमति दिए जाने के फैसले को पथप्रदर्शक और ऐतिहासिक बताया है। अपने ट्वीट में शाह ने कहा कि “श्री दरबार साहिब की दिव्यता हम सबको शक्ति प्रदान करती है।
कई दशकों से दुनियाभर में व्याप्त संगत उनकी सेवा नहीं कर पा रही थी। मोदी सरकार के श्री हरमंदिर साहिब को एफसीआरए की अनुमति देने के फैसले से दरबार साहिब और पूरे विश्व में उनकी संगत के बीच सेवाभाव और अधिक गहरा होगा। यह हम सबके लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है”।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने यह भी कहा कि “वाहे गुरु जी ने यह सेवा करने का मौका प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को दिया यह भी बहुत सौभाग्य की बात है। श्री हरमंदिर साहिब को एफसीआरए की अनुमति देना एक पथप्रदर्शक निर्णय है जो फिर एक बार हमारे सिख बहनों और भाइयों की सेवा की उत्कृष्ट भावना को प्रदर्शित करेगा”।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार (09 सितम्बर 2020) को सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, श्री दरबार साहिब, पंजाब संस्था को एफसीआरए पंजीकरण की मंज़ूरी प्रदान की। इस संस्था ने विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए), 2010 के तहत 27.05.2020 को आवेदन किया था। यह पंजीकरण जारी होने की तारीख़ से 5 साल तक वैध रहेगा। 

सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, श्री दरबार साहिब के पंजीकरण को मंज़ूरी देने से पहले, इस संस्था के आवेदन की एफसीआरए, 2010 और विदेशी अंशदान (विनियमन) नियम (एफसीआरआर), 2011 के अंतर्गत जाँच की गई। संबंधित क्षेत्रों से प्राप्त जानकारी और इस संस्था द्वारा आवेदन के साथ दिए गए दस्तावेज़ों के आधार पर यह निर्धारित हुआ कि यह संस्था एफसीआरए, 2010 और उसके अंतर्गत निर्धारित नियमों के अनुसार निर्धारित मानदंडों को पूरा करती है।

पंजाब के अमृतसर में स्थित और गोल्डन टेम्पल के नाम से प्रसिद्ध, सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, श्री दरबार साहिब संस्था की स्थापना 1925 में सिख गुरुद्वारा अधिनियम के तहत हुई थी। इसका उद्देश्य जनता/श्रद्धालुओं को चौबीस घंटे फ्री लंगर उपलब्ध कराना, गरीब और ज़रूरतमंदों, छात्रों को वित्तीय सहायता देना, ज़रूरतमंद लोगों को चिकित्सा के लिए वित्तीय मदद देना और प्राकृतिक आपदा के समय सेवा प्रदान करना है। इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए संस्था को घरेलू दान मिल रहा था। केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अनुमति मिलने के बाद अब यह संस्था एफसीआरए, 2010 के प्रावधानों का अनुपालन करते हुए बताए गए उद्देश्यों को पूरा के लिए विदेशों से भी अंशदान हासिल कर सकती है।


( वरिष्ट पत्रकार,)
डॉ० जसबीर आर्य,

प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स

वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366

Wednesday, 9 September 2020

गृहमंत्री अमित शाह, ने कहा पीएम स्वनिधि छोटे व्यवसायों को आत्मनिर्भर बनाने व नये भारत की दिशा में एक अहम भूमिका निभा रही है।

09 सितम्बर 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि “पीएम स्वनिधि योजना कोरोना के समय करोड़ों गरीबों की सहायता कर उन्हें आजीविका से पुन: जोड़ने का काम कर रही है”।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज मध्‍यप्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ “स्‍वनिधि संवाद’’ के बाद अपने ट्वीट्स में शाह, ने कहा कि “स्ट्रीट वेंडर्स को सशक्त बनाने के लिए ‘पीएम स्वनिेधि’ योजना मोदी जी की दूरदर्शी सोच और गरीब वर्ग के कल्याण के प्रति उनकी संवेदनशीलता का प्रमाण है”।इस महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “पीएम स्वनिधि छोटे व्यवसायों को आत्मनिर्भर बनाने व नये भारत की दिशा में एक अहम भूमिका निभा रही है”। केन्द्रीय गृह मंत्री ने यह भी कहा कि “भारत का विकास उसके हर नागरिक के विकास में समाहित है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध हैं”।भारत सरकार ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित रेहड़ी-पटरी वालों को पुन: आजीविका से जोड़ने के लिए एक जून 2020 को ‘पीएम स्‍वनिधि’ योजना की शुरूआत की थी। इसका उद्देश्य 50 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ पहुंचाना है। इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स 10,000 रुपये तक की कार्यशील पूंजी ऋण ले सकते हैं जिसे एक वर्ष की अवधि में मासिक किश्तों में चुकाना होगा। समय पर या जल्दी ऋण चुकाने पर 7 प्रतिशत की सालाना ब्याज सब्सिडी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में  त्रैमासिक आधार पर डाल दी जाएगी।

ऋण के शीघ्र पुनर्भुगतान पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा। यह योजना कैश बैक प्रोत्साहन के रूप में हर महीने 100 रुपये तक की राशि देते हुए डिजिटल लेनदेन को भी बढ़ावा देती है। इसके अलावा स्ट्रीट वेंडर्स समय पर/जल्दी ऋण चुकाते हुए क्रेडिट सीमा को बढ़ाने की सुविधा का लाभ उठाकर आर्थिक प्रगति की राह पर आगे बढ़ने की अपनी महत्वाकांक्षा को भी पूरा कर सकते हैं।

https://twitter.com/AmitShah/status/1303583169254318085?s=20
https://twitter.com/AmitShah/status/1303583517457092613?s=20



( वरिष्ट पत्रकार,)
डॉ० जसबीर आर्य,

प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स

वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366

Tuesday, 8 September 2020

90 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला के साथ किया बलात्कार, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्षा स्वाति मालीवाल पीड़ित बुजुर्ग महिला से मिलीं।

08 सितम्बर 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: दिल्ली के छावला, नज़फगढ़ इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई  जिसमें एक 90 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार कर मारपीट की गई। बुज़ुर्ग महिला के अनुसार शाम को करीब 5 बजे अपने घर के बाहर दूध वाले के इंतज़ार कर रही थी। उसी वक्त एक अनजान व्यक्ति ने उनहें आकर कहा कि दूधवाला आज नहीं आया है और वो उन्हें दूध वाले के पास ले जाएगा।
व्यक्ति बुज़ुर्ग महिला को लेकर रेवला खानपुर फार्म ले गया और वहां महिला के साथ ज़बरदस्ती कर बुरी तरह से बलात्कार किया। जब महिला ने अपना बचाव करना चाहा तो उनके साथ मारपीट भी की गई। महिला बहुत दर्द में रोती रही और उस आदमी से रहम की भीख माँगती रही। उसे याद दिलाती रही की वो उसकी दादी के उमर की है पर उसने एक न सुनी।

महिला की आवाज़ सुनकर गांव के कुछ लोगों को पता चल गया और उसकी मदद के लिए पहुंचे। लोगों ने आरोपी को धर दबोचा और पुलिस को बुलाया। पुलिस द्वारा महिला के बेटे को भी बुलाया गया। वहां से पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया और मेडिकल जांच कराई गई। महिला की MLC रिपोर्ट से कई चोटों की जानकारी मिलती है। महिला की मेडिकल जाँच रिपोर्ट में साफ़ तौर से उनके शरीर और गुप्त अंगों पे चोटों की बात दर्ज है। 

पुलिस ने मामले में सेक्शन 376/323 IPC के तहत FIR दर्ज की है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम सोनू है और उसकी उम्र 33 वर्ष है और वो गांव रेवला खानपुर का रहने वाला है। 

दिल्ली महिला आयोग की टीम घटना की सूचना मिलने के वक्त से ही पीड़ित महिला के साथ है एवं उनकी मदद कर रही है। आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल और मेम्बर वंदना सिंह ने मंगलवार शाम को महिला से उनके घर पर जाकर मुलाकात की। 

महिला से मिलने के बाद स्वाति मालिवाल ने कहा, "6 महीने की बच्ची से लेकर 90 वर्ष की बुज़ुर्ग महिला तक कोई भी सुरक्षित नहीं है। इस उम्र में इन महिला को इस प्रकार की प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। ये साफ दिखाता है ये कि इन घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग इंसान नहीं जानवर हैं। मैं इन बुज़ुर्ग महिला से मिली हूँ, इनको न्याय दिलवाने की जंग में हम इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेंगे! हर हाल में इस केस में 6 महीने में फाँसी होनी ही चाहिए।

Sunday, 6 September 2020

थाना करोल बाग के स्टाफ ने एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार कर एक सनसनीखेज एटीएम चोरी के मामले को हल किया।

06 सितम्बर 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: डीसीपी संजय भाटिया, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के थाना करोल बाग,के स्टाफ ने एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार कर एक सनसनीखेज ATM चोरी के मामले को हल किया है। और चोरी में इस्तेमाल किये गए हथियार यानी स्क्रू ड्राइवर, चाकू और कुछ खाली रसीदें के साथ चोरी का मोबाइल फोन (अन्य मामले की संपत्ति) भी आरोपी के कब्जे से बरामद की गई हैं।
मामला, पीएनबी एटीएम  6A/62 WEA करोल बाग, दिल्ली में सेंधमारी के संबंध में एफआईआर दर्ज होने के बाद, एक टीम जिसमे एएसआई राजबीर, हैडकांस्टेबल मित्रा सेन, हैडकांस्टेबल रवि कुमार मीणा, हैडकांस्टेबल दिलशाद और कांस्टेबल साजन, इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह, एसएचओ के नेर्तत्व में थाना करोल बाग और एसीपी एच.एस.पी.सिंह, करोल बाग, सब-डिवीजन की करीबी देखरेख में टीम गठन किया गया।

समर्पित टीम के पुलिस कर्मियों ने प्रमुख मार्गों और आसपास के भवनों में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जाँच की सीसीटीवी फुटेज गहन जांच के बाद, मानव खुफिया विकसित किया गया था और इस मामले में एक चोर जिसका नाम कुणाल रिडला को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की गिरफ्तारी के साथ चार अन्य चोरी के मामले (कुल 5) मामले हल किए गए हैं।

आरोपी के कब्जे से

1. एक चोरी का मोबाइल फोन
2. अपराध के समय पहने जाने वाले कपड़े और चप्पल।
3. कुछ खाली रसीदें।
4. ऑफेंस यानी हथियार,स्क्रू ड्राइवर, और चाकू  बरामद किए।

Saturday, 5 September 2020

दिल्ली पुलिस पीसीआर स्टाफ द्वारा दो अलग अलग स्थानों से चार शराब तस्करों को पकड़ा।

05 सितम्बर 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली:डीसीपी शरत कुमार सिन्हा, पीसीआर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी, के अनुसार मामला 04 सितम्बर दोपहर समय लगभग 11:40 के आसपास पीसीआर मोबाइल पेट्रोल वैन के स्टाफ जिसमें एएसआई लीद राम और कांस्टेबल ड्राइवर जगदीप शनि मंदिर, बक्करवाला गाँव, दिल्ली के पास गश्त कर रहे थे। स्टाफ ने देखा संदिग्ध स्थिति में एक व्यक्ति स्कूटी संख्या DL4SCX-7778 पर सवार था, जोकि मोबाइल पेट्रोल वैन के पुलिस कर्मियों को देखकर स्कूटी सवार वापस भागने लगा।
पीसीआर एमपीवी स्टाफ के मन में शक हुआ। और तुरंत हरकत में आये और स्कूटी सवार का पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद, एमपीवी स्टाफ ने स्कूटी सवार को पकड़ने में कामयाब रहे। जांच करने पर स्कूटी की डिक्की में 85 क्वाटर अवैध शराब मिली। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रवि उम्र 23 वर्ष, जेजे कॉलोनी, बक्करवाला, दिल्ली के रूप में हुई। स्थानीय पुलिस थाना रणहौला मौके पर पहुंचे। पकड़े गए तस्कर और बरामद अवैध शराब के साथ स्कूटी को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। थाना रणहौला में दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दूसरी घटना, 04 सितम्बर दोपहर पौने एक बजे, पीसीआर मोबाइल पेट्रोल वैन के स्टाफ हैडकांस्टेबल सत्यवीर और कांस्टेबल ड्राइवर रोहित दिल्ली के रोहतक रोड पर गश्त कर रहे थे। उन्हें एक संदिग्ध ऑटो-रिक्शा जिसकी संख्या डीएल 1 आरजेड 4917 नांगलोई की ओर जाने के संबंध में एक अन्य मोबाइल पेट्रोल वैन से जानकारी मिली।

इस सूचना पर तुरंत एमपीवी पुलिस कर्मियों ने दिल्ली नांगलोई मेट्रो स्टेशन, के पास वाहनों की जाँच शुरू की। कुछ समय बाद उक्त ऑटो बहादुरगढ़ की तरफ से आया। एमपीवी स्टाफ ने इसे चेकिंग के लिए रोका। जाँच करने पर दो महिला TSR ऑटो में बैठे पाए गए। गहन तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 198 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गई। एमपीवी स्टाफ ने ऑटो चालक और दोनों महिला को पकड़ लिया। तस्कर की पहचान (1) माधुरी उम्र 26 वर्ष दिल्ली, (2) आशा उम्र 20 वर्ष दिल्ली और (3.) माजिद आयु 31 वर्ष, नेहरू विहार दिल्ली के रूप में की गई थी। थाना नांगलोई की स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। बरामद अवैध शराब के साथ सभी आरोपी व्यक्तियों को उनके हवाले कर दिया गया। दिल्ली के थाना नांगलोई में दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

दिल्ली पुलिस ने ड्रग पैडलर को किया गिरफ्तार।

05 सितम्बर 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर, साउथ डिस्ट्रिक्ट के थाना महरौली की टीम ने एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया और आरोपी के कब्जे से गांजा बरामद की गई।
03 सितम्बर को, हैडकांस्टेबल रामकेश, हैडकांस्टेबल बबलू और इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह एसएचओ के नेर्तत्व में थाना महरौली के क्षेत्र में गहन गश्त पर थे। लगभग 12.00 बजे, गश्त के दौरान जब वे लाडो सराय के पास पहुंचे, तो उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा जो एक सफेद पॉलीथीन बैग के साथ एक संदिग्ध हालत में ले जा रहा था। पुलिस की मौजूदगी को देखकर उक्त व्यक्ति पीछे मुड़ा और MG रोड की ओर भागने का प्रयास करने लगा।
पुलिस कर्मियों को उस व्यक्ति पर शक हुआ। तुरंत हरकत में आए और उस संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी व्यक्ति की जांच करने पर उसके कब्जे से एक किलोग्राम और 160 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पूछताछ करने पर उसकी पहचान महरौली के रहने वाले गुथली के रूप में हुई। तदनुसार,थाना महरौली में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच की गई।

आरोपी की प्रोफाइल: -
गुथली उम्र 47 वर्ष छतर पुर पहाड़ी, महरौली, दिल्ली।

बरामद
1 किलोग्राम और 160 ग्राम गांजा

Friday, 4 September 2020

अवैध हथियार के साथ एक शातिर चोर दिल्ली पुलिस क्रैक टीम के सिकंजे में।

5 सितम्बर 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: थाना दक्षिण रोहिणी, क्षेत्र के इलाकों में स्नैचरों,व लुटेरों को पकड़ने के लिए, इंस्पेक्टर धनंजय कुमार गुप्ता, ATO के नेर्तत्व में थाना साऊथ रोहिणी, एक टीम, जिसमे क्रैक टीम में एसआई वीरेंद्र सिंधु, हैडकांस्टेबल प्रदीप बड़ेसरा, नंबर 3108 /RD हैडकांस्टेबल राजू पावले नंबर 1006/RD, कांस्टेबल आशीष नंबर 1305/RD और कांस्टेबल बलजीत नंबर 3171/RD का गठन किया गया। दिल्ली पुलिस की क्रैक टीम द्वारा इलाके में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान।
02 सितम्बर को सुबह लगभग 11 बजे दो संदिग्ध लड़के भाग रहे थे। और शिकायतकर्ता उनके पीछे भाग रहा था और शोर मचा रहा था। चोर चोर पकड़ो-पकड़ो चिल्ला रहा था। यह सुनकर, क्रैक टीम के सतर्क पुलिस कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए। एक लड़के को पकड़ने में कामयाब रहे। लेकिन दूसरा लड़का भाग गया। इस बीच पीड़ित शिकायतकर्ता आया और उसने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति अपने सहयोगी के साथ मिलकर साइकिल की बंधी चेन को काटने की कोशिश कर रहा था। जोकि साईकिल बंधी हुई थी।
पूछताछ करने पर लड़के का नाम गजेंदर उर्फ गोलू उम्र 24 वर्ष,गाँव पीतमपुरा दिल्ली। पकड़े गए आरोपी लड़के के बैग की जांच पड़ताल करने पर एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक कटर के साथ कुछ कपड़े आरोपी के बैग से बरामद किए हैं। जिसमें दो शर्ट स्कूल की वर्दी के थे। मामला,आर्म्स एक्ट थाना साउथ रोहिणी में दर्ज किया गया।
                
 बरामद
1. एक देशी पिस्तौल,
2. एक जिंदा कारतूस। 
3. एक कटर
4. कुछ कपड़े।

प्रोफाइल: पकड़े गए आरोपी 8 वीं कक्षा का ड्राप आउट है और स्मैक का आदी है। स्मैक की जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी और स्नैचिंग करना शुरू कर दिया। स्नैचिंग और अन्य चोरी के मामलों में उसकी भागीदारी का पता लगाने के लिए मामले की आगे की जांच जारी है।

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...