21 सितंबर 2020
नरेन्द्र कुमार
नई दिल्ली: नार्थ डिस्ट्रिक्ट,थाना सदर बाजार के पुलिस कर्मियों ने कार बैटरी, दो चोरो सहित एक रिसीवर को किया गिरफ्तार। घटना,19 सितंबर 20 को रात्रि ड्यूटी गश्त के दौरान, थाना सदर बाजार के पुलिस कर्मी कांस्टेबल परमवीर और कांस्टेबल सौरभ ने कार के उपकरणों के साथ बैटरी चोरो को धर दबोचा। निशु उर्फ यश और रोहित उर्फ टेडा को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी पंजाबी बस्ती आनंद पर्वत दिल्ली के निवासी हैं।
पूछताछ के दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने सदर बाजार के क्षेत्र से कार बैटरी कई चोरी किए हैं। दोनों पहले स्नैचिंग और चोरी की वारदातों में शामिल पाए गए। जांच के दौरान, चोरी की गई संपत्ति खरीदने वाला (कबाड़ी) शाहरुख को भी चोरी की बैटरी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान।
1. निशु उर्फ यश उम्र 27 वर्ष, पंजाबी बस्ती, आनंद पर्वत, दिल्ली,
2. रोहित उर्फ टेडा उम्र 24 वर्ष, पंजाबी बस्ती, आनंद पर्वत, दिल्ली,
3. शारुख उम्र 25 वर्ष (चोरी का माल खरीदने वाला कबड्डी,) मुराद नगर, यूपी,
आरोपियों के कब्जे से
• 3 एक्साइड कार बैटरी
• 1 Amron कार बैटरी
• • डिक्सन कार बैटरी,
बरामद किया गया।
No comments:
Post a Comment