Monday, 14 September 2020

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हिंदी दिवस पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।

14 सितम्बर 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आज यहाँ नार्थ ब्लाक में हिंदी दिवस मनाया गया जिसमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला सहित गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।   इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि हमारे देश में अनेक भाषाएं बोली जाती हैं लेकिन हिंदी की सर्वव्यापकता को देखते हुए संविधान निर्माताओं ने इसे 14 सितंबर 1949 को संघ की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया। रेड्डी ने कहा कि हिंदी ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और देश के एक बड़े हिस्से में हिंदी भाषा बोली जाती है, संविधान द्वारा राजभाषा का दर्जा प्राप्त होने के कारण हिंदी का महत्व और बढ़ जाता है।

जी किशन रेड्डी ने यह भी कहा कि आज कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और गुजरात से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक हिंदी भाषा के जानने बोलने और समझने वाले मौजूद हैं, जो खुशी की बात है आज हमारे प्रधानमंत्री हिंदी भाषा का प्रयोग कर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। रेड्डी जी ने हिंदी के सरल रूप में उपयोग करने की भी बात कही।अपने सम्बोधन में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि भाषा की सरलता, सहजता और शालीनता अभिव्यक्ति को सार्थकता प्रदान करती है, हिंदी ने इन पहलुओं को खूबसूरती से समाहित किया है। नित्यानंद राय ने कहा कि गृह मंत्री श्री अमित शाह कहते हैं कि भारतीय सभ्यता की अविरल धारा प्रमुख रूप से हिंदी भाषा से जीवित और सरंक्षित हैं और हिंदी भाषा जीवन में व्यापकता लाती है।

गृहमंत्री जी हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप गृह मंत्रालय में अधिकतर कार्य हिंदी में हो रहा है। राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय हिंदी में कार्य करने के लिए नई तकनीकी विकसित कर रहा है। उनका कहना था कि हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में केंद्रीय सेवा के अधिकारियों की बहुत बड़ी भूमिका है।गृह सचिव अजय भल्ला ने कार्यक्रम में कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान है और देश की एकता में बड़ी भूमिका निभा रही है। श्री अजय भल्ला ने यह भी कहा कि आज मीडिया के विभिन्न माध्यमों के द्वारा हिंदी का प्रयोग बढ़ा है जिससे देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंदी संपर्क भाषा और बोलचाल की भाषा के रूप में अधिक समृद्ध हुई है। अजय भल्ला ने कहा कि गृह मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में गृह मंत्रालय अधिक से अधिक कार्य हिंदी में कर रहा है और निरंतर इस दिशा में प्रगति हो रही है। 

कार्यक्रम में बोलते हुए राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के सचिव सुमीत जैरथ ने कहा कि सभी भाषाएँ मणि के समान हैं और हिंदी उनके बीच मुकुट मणि के रूप में शोभायमान है। जैरथ ने कहा कि राजभाषा नीति प्रेरणा, प्रोत्साहन और सद्भावना पर आधारित है इसलिए हिंदी दिवस के दिन मैं सभी से अनुरोध, आग्रह और आवाहन करना चाहूंगा कि सभी भाषाओं का सम्मान करते हुए अधिक से अधिक सरकारी काम मूल रूप से हिंदी में करें। इस मौके पर राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा प्रकाशित पत्रिका राजभाषा भारती का विमोचन भी किया गया।


( वरिष्ट पत्रकार,)
डॉ० जसबीर आर्य,

प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स

वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...