Monday, 26 July 2021

दादी सती माता के मंदिर का पुनरुद्धार किया... गुरु पंकज जी।

26 जुलाई 2021

नरेन्द्र कुमार



नई दिल्ली: करीब तीन सौ वर्ष पुराने दादी सती माता मंदिर के पुनर्उद्धार का कार्य गुरु पंकज जी के सानिध्य में संपन्न हुआ।
मंदिर की जीर्ण शीर्ण हालत को देखते हुए दिल्ली एनसीआर से सटे हरियाणा के महेंद्रगढ़ स्थित गांव फैजाबाद में भारी उत्साह के साथ सैकड़ों हजारों श्रद्धालुओं ने सरकार द्वारा जारी दिशा- निर्देशों का पालन करते हुए दादी माता का आशीर्वाद लिया।
पंकज जी महाराज ने बताया, कि प्राचीन मान्यताओं के अनुसार मां के आशीर्वाद से भक्तों के मनोरथ सिद्ध होते हैं गुरुदेव की शिष्या टिंवकलजीत कौर ने बताया कि आस्था के चलते गुरु महाराज जी द्वारा किए गए भंडारे में आसपास के पांच गांवों के लोगों ने विशाल भंडारा ग्रहण किया। और भजन कीर्तन के साथ साथ आने वाले भक्तों को मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किया गया।
..किरणदीप कौर..9582735654

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...