Wednesday, 31 July 2019

सितंबर 2019 में होने वाली दूसरी "इंडिया टूरिस्ट मार्ट" (ITM) की घोषणा की गई। भारत की खरीदार-विक्रेता की सबसे बड़ी घरेलू पर्यटन।

31 जुलाई 2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  23 सितंबर को भारत की सबसे बड़ी पर्यटन बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में सबसे ज्यादा खरीदार और विक्रेता शामिल होते हैं। इस टूरिज्म मार्ट का आयोजन पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, और भारत की संपूर्ण टूरिज्म इंडस्ट्री के द्वारा किया जाएगा। देश की सभी टूरिज़्म एसोसिएशंस FAITH की सदस्य हैं। FAITH हर साल इस टूरिज़्म मार्ट का आयोजन करती है।
इन पर्यटन संस्थाओं में शामिल हैं।
1. फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशंस ऑफ इंडिया (FHRAI)
2. होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (HAI) 
3. इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO)
4. ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (TAAI)
5. ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (TAFI)
6. एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया (ADTOI) 
7. एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ATOAI) 
8. इंडिया कनवेंशन प्रमोशन ब्यूरो (ICPB) 
9. इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (IHHA) 
10. इंडियन टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन (ITTA)
23 से 25 सितंबर के बीच 3 दिनों तक चलने वाले इस मार्ट का आयोजन नई दिल्ली में चाणक्यपुरी स्थित अशोक होटल में किया जाएगा। समारोह का उद्घाटन पर्यटन मंत्री  प्रहलाद सिंह पटेल करेंगे। जहाजरानी और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आयोजन में मुख्य अतिथि रहेंगे।

आईटीएम 2019 को संबोधित करते हुए FAITH चेयरमैन नकुल आनंद ने कहा कि इंडिया टूरिज्म मार्ट (ITM) 2019 FAITH की पहल है। लेकिन भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सहयोग की वजह से ही हम 2020 तक सालाना 2 करोड़ पर्टयकों की आवाजाही के लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे। (ITM) ग्राहकों, पर्यटकों, राज्यों और पर्यटन सेक्टर से जुड़े विभिन्न लोगों के लिए एक शानदार प्लेटफ़ॉर्म साबित हुआ है। 'यहां पर एक ही छत के नीचे बी टू बी मीटिंग्स हो सकती हैं। जानकारी का आदान प्रदान करने का ये एक बेहतरीन मंच है। इन सबका मकसद भी एक है। केवल और केवल पर्यटन को बढ़ावा देना।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को FAITH के ऑनरेरी सचिव सुभाष गोयल ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा।इंडिया मार्ट का लक्ष्य है कि कारोबारी आपस में सीधे संवाद कर सकें। इसमें भी विदेशी और देसी टूर ऑपरेटर्स के बीच में संवाद स्थापित करना और कराना इंडिया मार्ट का ध्येय रहता है। इससे एक बाज़ार तैयार किया जाता है। जहां पर कारोबारी मौकों को भुनाकर पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाता है। जब पर्यटन उद्योग के अलग अलग हिस्सेदार आपस में जुड़ेंगे तो ये सेक्टर तेजी से बढ़ेगा और 2020 तक 2 करोड़ पर्यटकों को लाने का लक्ष्य सफल हो सकेगा।
भारत में पर्यटन जगत की सभी अहम कड़ियों यानी ट्रेवल, होटल, घूमने की जगहों, टूर एंड ट्रांसपोर्ट के मध्यस्थों को जोड़ने और एक साथ लाने का काम इंडिया मार्ट बेहतरीन तरीके से कर सकता है। एक ही छत के नीचे अपने संभावित साझीदारों से मिलने, अनुमभव साझा करने, जानकारी जुटाने का ये एक सरल माध्यम है। इससे भारत की छवि पर्यटन के लिहाज से एक बेहतरीन राष्ट्र के तौर पर स्थापित होने में भी मदद मिलती है। ग्लोबल टूरिज्म मार्ट बनाने की इस कोशिश को लंदन के (WTM)और बर्लिन के (ITB) से जोड़कर देखा जा सकता है।  पिछले साल मार्ट का पहला आयोजन बेहद सफल रहा था जिसमें 62 देशों के 244 ग्राहकों ने भाग लिया था। इस साल 70 देशों के 300 ग्राहकों के इस आयोजन का हिस्सा बनने की उम्मीद की जा रही है।

Thursday, 25 July 2019

दिल्ली पुलिस संयुक्त आयुक्त देवेश चन्द्र श्रीवास्तव,ने दक्षिण पूर्वी जिला में सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस बल के साथ पैदल ग्रुप पेट्रोलिंग की गई।

25 जुलाई, 2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिला, दिल्ली पुलिस ने आज साउथर्न रेंज के संयुक्त आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने आज दक्षिण पूर्वी जिला का लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट जो कि दिल्ली शहर का  सबसे प्रमुख मार्केट में से एक माना जाता है। और हमेशा एंटी टेरर मेजर्स की अगुवाई में रहता है।
सेंट्रल मार्किट में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा करने आज शाम को जिले का पुलिस बल के साथ ज्वाइंट सीपी ने पैदल ग्रुप पेट्रोलिंग किया। और दिल्ली पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान मार्केट की पूरी सुरक्षा व्यवस्था एक्सेस कंट्रोल मोर्चे मचान विजिटर्स की चेकिंग गाड़ियों की पार्किंग पार्किंग अटेंडेंट्स की चौकशी पुलिस की सहायता के लिए तैनात प्रहरी सिक्योरिटी गार्ड्स और, CCTV कैमरे इत्यादि तमाम व्यवस्था की जांच पड़ताल की गई।
 
इसके अलावा इस संध्या के दौरान लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ व संपूर्ण लाजपत नगर मार्केट फेडरेशन के पदाधिकारीयो व सदस्यों के साथ भी मार्केट की सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक का सुचारू आवागमन के विषय पर चर्चा की कई। और वरिष्ट पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए। आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर एंटी टेरर मेजर्स के विषय पर भी विचार विमर्श किया गया।
दिल्ली पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान, वरिष्ट पुलिस अधिकारी के साथ DCP चिन्मय बिसवाल और लाजपत नगर के SHO पंकज मलिक, और इंस्पेक्टर सतविंदर समेत 50 से अधिक पुलिसकर्मियों कर्मियों ने हिस्सा लिया।

Monday, 22 July 2019

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच STARS-1 ने दो लाख रुपए का इनामी कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार।

23 जुलाई, 2019


सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच STARS-1, की टीम ने  आठ हत्याओं को अंजाम देने वाला एक शातिर बदमाश को क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा। आरोपी ने कई राज्यो में हत्याओं को अंजाम दिया।और डकैती के विभिन्न मामले, हत्या के प्रयास और दिल्ली, NCR, में 100 से अधिक मामलो  में शामिल था।


पिछले कई महीनों से वसंत कुंज मॉल, साकेत मॉल, NH 8, IGI एयरपोर्ट वसंत विहार के क्षेत्रों से लग्जरी वाहनों को लूटा गया था। इन सभी घटनाओं में, कार वाहन विशेष रूप से लक्जरी वाहन को बंदूक की नोक पर चोरी और चालक का अपहरण करने के बाद लूटा जा रहा था और वाहनों को लूटने के बाद चालक को राजमार्गों पर फेंक दिया जाता था।
DCP, Dr. G.Ram Gopal Naik क्राइम ब्रांच, ने एक विशेष रूप से इन कार जैकिंग पर काम करने और शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने का काम सौंपा गया था। ACP श्वेता सिंह चौहान, की देख रेख में, इंस्पेक्टर गगन भास्कर, के नेतृत्व में एक टीम  गठन किया गया था। गठित टीम ने छह महीने तक लगातार काम किया और विभिन्न कार जैकिंग और हत्याओं में शामिल कुख्यात गैंगस्टर शरद पांडे पर नजर रखी गई।


आरोपी अब तक आठ हत्याओं में वांछित है, जिसमें 1 ट्रिपल मर्डर, 2 डबल हत्याएं और लूट के विभिन्न मामलों और लक्जरी वाहनों जैसे कार, फॉर्च्यून, फोर्ड एनडायवर, इनोवा क्राय्टा और सीआरईटीए के विभिन्न मामले शामिल हैं जो पिछले कई वर्षों में वसंत कुंज, साकेत और IGI एयरपोर्ट,से लूठे गए थे। NH 8 गुड़गांव, आदि। दिल्ली पुलिस द्वारा गैंगस्टर शरद पांडे की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये  घोषित किया गया है। और हरियाणा पुलिस ने भी आरोपी की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया था।


क्राइम ब्रांच टीम ने लगातार काम किया, और कई स्रोतों को तैनात किया और तकनीकी निगरानी रखी गई। 21जुलाई 2019 को टीम के परिश्रम ने जब यूपी के लखनऊ में अभियुक्तों की आवाजाही पर पैनी नज़र रखी गई। और तुरंत, निरीक्षण के नेतृत्व में एक टीम, गगन भास्कर के साथ लखनऊ (यू.पी.) पहुंचने पर, यह पता चला कि शरद पांडे जिन्होंने वुड लैंड टाउनशिप लखनऊ, यूपी में एक बंगला का निर्माण किया है। और आरोपी शरद पांडे, बंगला बेचने का एक सौदा करने के लिए आ रहा है। इस सूचना पर फौरन कारवाई करते हुए। पुलिस टीम लखनऊ के एक वुड लैंड टाउनशिप में पहुंची, जहां आरोपी शरद पांडेय आने वाला है।
अपराधी को पकड़ने के लिए तुरंत पुलिस टीम उसकी ओर दौड़ी।  पुलिस टीम को देखते हुए। आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और उसे आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। लेकिन, उसने पुलिस टीम के सामने आत्मसमर्पण करने के बजाय एक भरी हुई। पिस्तौल निकाली और पुलिस की ओर इशारा किया।  लेकिन, इंस्पेक्टर गगन भास्कर ने तेजी से और चतुराई  दिखाते हुए।आरोपी शरद पांडे पर जोरदार हमला किया और पुलिस टीम ने आरोपी को धर दबोचा।


आरोपी से पूछताछ की गई। और उसने बताया एक ट्रिपल मर्डर, भटिंडा पंजाब में एक डबल मर्डर, शामली यूपी में डबल मर्डर, ग्रेटर नोएडा, यूपी में हत्या (कुल 8 हत्याएं), हरियाणा में हत्या की कोशिश का खुलासा किया। यूपी और पंजाब। वह सनसनीखेज कार जैकिंग में शामिल। गैंग का किंगपिन और मास्टरमाइंड है। जिसमें उसने, अपने सहयोगियों के साथ, वसंत कुंज मॉल के सामने विभिन्न लक्जरी वाहनों को लुटा था। और नार्थ ईस्ट में जाकर लग्जरी वाहनों को दूसरे राज्यो में बेच देते थे। आरोपी से एक देशी पिस्टल,चार लाइव कारतूस बरामद किए गए है। और अब तक 17 लूटे गए लक्जरी वाहन का अरुणाचल प्रदेश में पता लगाया जा रहा है। आगे की जांच जारी है।

"दिल्ली महिला आयोग" ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया। विज्ञापन में निर्भया के दोषी की तस्वीर लगाने के मामले में।

22 जुलाई, 2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: निर्भया की माँ श्रीमती आशा देवी आज "दिल्ली महिला आयोग" (DCW) की अध्यक्ष, स्वाती मालीवाल से मिलीं। उन्होंने आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है। कि सोशल मीडिया पर एक फोटो चल रही है। जिसमे निर्भया के कातिल की फोटो पंजाब राज्य चुनाव आयोग के एक होर्डिंग में लगी हुई थी। उसको आयोग के ब्रांड अम्बेसडर के रूप में दिखाया गया था।
"दिल्ली महिला आयोग" की अध्यक्ष ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लिया और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया| उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताया और कहा कि यह एक तरह से एक बलात्कार के दोषी का महिमा मंडन है। आयोग ने कहा कि इस घटना से न केवल पीडिता के माता पिता, बल्कि अन्य बलात्कार पीड़िताओं को भी दुःख हुआ है। आयोग की अध्यक्षा ने कहा कि इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए|।आयोग ने चुनाव आयोग से पूछा है। कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी कौन हैं और उनके खिलाफ क्या कार्यवाही की गयी है। साथ ही पूछा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाये गए हैं। आयोग ने इस मामले में 29 जुलाई तक जवाब देने को कहा है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाती मालीवाल ने कहा, मुझे इस घटना पर बहुत दुःख हुआ है। उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित की गयी मौत की सज़ा देने की जगह सरकारी संस्थान दोषी का महिमा मंडन कर रहे हैं। जिस दोषी की फोटो पंजाब राज्य चुनाव आयोग के होर्डिन में लगी थी, उसका 2012 में निर्भया के बलात्कार और हत्या में बहुत बड़ा हाथ था। यहाँ तक कि उसको कई बार यह भी कहते सुना गया कि महिलाएं ही बलात्कार को आमंत्रित करती हैं। निर्भया की माँ आज मुझसे मिलीं, उनके दर्द को बयान नहीं किया जा सकता। व्यवस्था कैसे इतनी संवेदनहीन हो सकती है? चुनाव आयोग को इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

Friday, 19 July 2019

दिल्ली को इन रोगों से मुक्त किया जा सकता है। "विद्यार्थी"जलजनित रोगों की रोकथाम की जागरूकता के लिए समाज में संदेश-वाहक की भूमिका निभा सकते हैं।

20 जूलाई, 2019


सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: विद्यार्थी हमारे ऐसे संदेशवाहक हो सकते है जो जलजनित रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया की रोकथाम के बारे में जागरूकता संदेश समाज के प्रत्येक वर्ग तक सकारात्मक रूप से पहुॅंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं । सभी विद्यार्थी अपने अभिभावकों ही नही अपितु अपने निकटतम और प्रियजनों को ऐसे रोगों की रोकथाम के बारे में जरूरी उपाय समझाने में अपना दायित्व निभाने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। यह बात आज भारत सरकार की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव-श्रीमती प्रीति सूदन ने अटल आदर्श विद्यालय-न्यू मोती बाग में आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन करने के उपरान्त विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ग को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए जागरूक करने के लिए तीन दिवसीय सघन अभियान चलाया है। जो विशेषकर दिल्ली में भी चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी नगरनिकायों को स्वास्थ्य मंत्रालय जलजनित रोगों को रोकने के लिए और इसके खिलाफ लड़ने के लिए पर्याप्त सहायता और संसाधन उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा और श्रीमती प्रीति सूदन ने इस अवसर पर जनता से इस जागरूकता कार्यक्रम को जन-आन्दोलन बनाने के लिए सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वाहन किया। जिससे देश की राजधानी दिल्ली को इन रोगों से मुक्त किया जा सके और इस शहर को स्वस्थ वातावरण प्रदान करके रहने योग्य खुशहाल बनाया जा सके।
नई दिल्ली क्षेत्र में इन रोगों की रोकथाम करने के लिए बनाई गई रणनीति का खुलासा करते हुए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् (NDMC) की सचिव-श्रीमती रश्मि सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र के सभी 14 जोनों में कर्मचारियों की टीमें बनाकर प्रत्येक घर, सरकारी, गैर-सरकारी दफतर, स्कूल, कॉलेज, मंत्रालय, दूतावास में मच्छरों के पनपने वाली जगहों की सघन जॉंच की जा रही है। पालिका परिषद् (NDMC) ने इसके लिए इस सत्त सघन अभियान छेड़ा हुआ है। जिसमें आवासीय कल्याण समितियों, मार्केट ट्रेडर्स ऐसोसिएशनों, गैर-सरकारी सगठनों तथा सभी इमारतों के स्वामियों एंव संरक्षको से सक्रिय सहयोग मांगा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान जनता की भागीदारी के बिना अधूरा रहेगा। और यदि सभी अपना सक्रिय सहायोग देगें तो इस बिमारी से एकजुट होकर लड़ा जा सकता है और मुक्ति पाई जा सकती है।
पालिका परिषद् सचिव ने यह भी बताया कि सभी मच्छर-खोजी टीम के सदस्य इन रोगों की रोकथाम के लिए ‘क्या किया जाए और क्या ना किया जाए‘ से संबंधित प्रकाशित जानकारी के पर्चे भी लोगों को बांट रहे हैं। जिससे नागरिकों के स्तर पर इन रोगों की प्राथमिक रोकथाम की जा सके तथा और इलाज से ज्यादा जरूरी बचाव की उक्ति को सार्थक किया जा सकें। इस अवसर पर जन स्वास्थ से जुडें गैर सरकारी संगठनों द्वारा नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन किया गया।
इस विषय पर आयोजित एक कार्यशाला में स्कूली विद्यार्थियों, अध्यापकों, प्रधानाचार्यों, स्वास्थ्य-कर्मियों के साथ भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव -डॉं डी.गंगवार एवं अरूण सिघल, भारत सरकार के चिकित्सा सेवा महानिदेशक-डॉं सक्सेना, राष्ट्रीय जल-जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के निदेशक-डॉं नीरज ढिगंरा, पालिका परिषद् के स्वास्थय एवं चिकित्सा अधिकारी-डॉं रमेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉं. शकुन्तला श्रीवास्तव एवं डॉं. गुंजन सहाय, पालिका परिषद् में स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सलाहाकार-डॉं पी.के.शर्मा और डॉं आर.एन.सिंह भी उपस्थित थें।

दिल्ली पुलिस आयुक्त,ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के उपयोग के लिए, नई "ई-चालान"प्रणाली एवं ई-पेमेंट गेटवे का उद्घाटन किया।

19 जुलाई, 2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस आयुक्त,अमूल्य पटनायक ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के उपयोग के लिए नई "ई-चालान" प्रणाली और ई-पेमेंट गेटवे का उद्घाटन किया है। उद्घाटन समारोह में Spl.CP ताज हसन, ट्रैफिक एवं DG, NIC, डॉ. नीता वर्मा, और दिल्ली पुलिस और NIC के अन्य वरिष्ठ अधिकारी। उपस्थित हुए।


पुलिस आयुक्त, ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि अत्याधुनिक प्रणाली यातायात उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ अभियोजन में सुधार के लिए अत्याधुनिक तकनीकों को तैनात करने और दिल्ली में बेहतर सड़क सुरक्षा मानकों को प्राप्त करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। पुलिस आयुक्त ने ट्रैफिक पुलिस में बढ़ती प्रौद्योगिकी आधारित प्रणालियों की बढ़ती आवश्यकता का भी संकेत दिया। उन्होंने महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी जो निकट भविष्य में कमीशनिंग के अंतिम चरण में हैं।  ई-चालानिंग प्रणाली इन सभी प्रणालियों को एक समग्र पेशेवर रूप से प्रबंधित अभियोजन और यातायात प्रबंधन प्रणाली में एकीकृत करेगी जो दिल्ली में सुरक्षित ड्राइविंग की स्थिति प्राप्त करने के हमारे प्रयासों को महत्वपूर्ण रूप देगी।अभी तक की सबसे बड़ी परियोजना के लिए प्रौद्योगिकी साझेदार NIC, को धन्यवाद दिया।
प्रौद्योगिकी की शुरूआत और जनता को अधिक उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस देना एक प्राथमिकता उद्देश्य रहेगा और भविष्य के सभी प्रयासों में शामिल होगा। ई-चालान परियोजना को  NIC द्वारा प्रौद्योगिकी भागीदारों के रूप में टर्नकी समाधान के रूप में वितरित किया जाता है। ई-चालान प्रणाली कला परियोजना की स्थिति है। जो पूरी तरह से एकीकृत सॉफ्टवेयर अनुप्रयोग के साथ नवीनतम हैंड हेल्ड डिवाइसेस और एंड्रॉइड आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम को तैनात करती है। यह प्रणाली NIC, द्वारा दिल्ली पुलिस से महत्वपूर्ण परिचालन और कानूनी जानकारी के साथ विकसित की गई है। और यदि परिचालन की आवश्यकताएं इतनी अधिक हैं तो विस्तार की गुंजाइश है। इस परियोजना को तीन वर्षों के लिए चालू किया गया है और प्रौद्योगिकी की समीक्षा के बाद आवश्यकता के आधार पर इसे शुरू किया जा सकता है।
यह परियोजना पूरी तरह से MHA द्वारा वित्त पोषित है। और निधियों को अपेक्षित रूप से NIC के निपटान में रखा गया है। NIC की प्रमुख सेवाएं दिल्ली पुलिस को सरकारी विभाग होने के कारण मुफ्त दी जाती हैं। NIC सॉफ्टवेयर सपोर्ट, डेवलपमेंट के लिए मैनपावर और सर्वर, डिजास्टर साइट्स, NCRB, IRDA,और देश की विभिन्न स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी जैसे वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल इंटरफेस वाले डेटाबेस के एकीकरण के संदर्भ में टेक्नोलॉजी बैकबोन प्रदान करता है। ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन स्वामित्व का पूरा डेटाबेस अब NIC, के उन-परिवाहन पर उपलब्ध है।
वाहन और सारथी ऐप इन दो महत्वपूर्ण डेटाबेस तक पहुँच प्रदान करता है। NCRB, डेटाबेस के लिए ऑनलाइन कनेक्टिविटी चालान अधिकारियों द्वारा बाधित होने पर चोरी किए गए वाहनों को मौके पर ही पुनर्प्राप्त करना संभव बनाता है।  वाहन से संबंधित महत्वपूर्ण पैरामीटर ऑनलाइन उपलब्ध हैं। ये डिवाइस 4 G कंप्लेंट और ड्यूल सिम हैं। और कई फीचर्स से लैस हैं। औद्योगिक ग्रेड डिवाइस दिल्ली के कठोर मौसम को समझने में भी सक्षम है। इसमें फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक कैप्चरिंग क्षमता है।  इसके पास लाइसेंस के विवरण या पंजीकरण के विवरण के रूप में कार्ड रीडर की सुविधा भी हो सकती है।  डिजिटल रूप से भुगतान करने के लिए डेबिट, क्रेडिट कार्ड रीडर की सुविधा उपलब्ध है। ई-चालान डिवाइस सक्रिय GPS, के साथ सक्षम होते हैं। जहां चालान अधिकारी और उल्लंघनकर्ता दोनों को किसी विशेष भू-स्थान पर लॉग, ट्रैक किया जा सकता है।
अभियोजन की विश्वसनीयता स्थापित करने के लिए साक्ष्य के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपकरण है। तकनीकी अभियोजन के अन्य सभी तरीके जैसे कैमरा उल्लंघन ऐप आदि भी ई-चालान प्रणाली से जुड़े हुए हैं। ताकि डेटा को नियमित रूप से अपडेट किया जाए और वास्तविक समय पर NIC, को भेजा जाए। अब दिल्ली में चालान करने वाले अधिकारियों के पास वाहन,ड्राइवर के उल्लंघन के इतिहास तक तुरंत पहुंच सकती हैं।

Wednesday, 17 July 2019

दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब के एक आरोपी आपूर्तिकर्ता को किया गिरफ्तार और शराब के लिए इस्तेमाल की जा रही एक महिंद्रा KUV 100 कार भी जब्त की गई।

18 जुलाई,2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ शुरू किए गए विशेष अभियान के दौरान, पुलिस स्टेशन पंजाबी बाग के पुलिस कर्मियों ने अवैध शराब के एक कुख्यात आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार किया है और 31 कार्टन अवैध शराब जब्त की है। शराब के लिए इस्तेमाल की जा रही एक नई महिंद्रा KUV 100 कार भी जब्त की गई है।
घटना 16 जुलाई 2019 की शाम के समय कांस्टेबल परवेश, और कांस्टेबल,सतपाल, दोनों पुलिस कर्मी  मोटरसाइकिलों पर तैनात पंजाबी बाग के इलाके में गश्त कर रहे थे। लगभग शाम के समय उन्होंने शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक नया महिंद्रा KUV 100 देखा। और शक के आधार पर, उन्होंने कार के ड्राइवर को रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी को देखते हुए ड्राइवर गाड़ी भगाने की कोशिश की।

इस पर, दोनों कॉन्स्टेबलों ने तेजी से कारवाई की और कार के ड्राइवर का पीछा करने के बाद रुकने के लिए ड्राइवर को मजबूर किया। और सत्यापन करने पर, चालक की पहचान सूरज झज्जर, हरियाणा के रूप में हुई।  जांच करने पर गाड़ी से 31 कार्टन अवैध शराब (1488 क्वार्टर) बरामद हुई।


आरोपी ड्राइवर से पूछताछ अवैध शराब की बरामदगी के आधार पर, दिल्ली आबकारी अधिनियम, के तहत पुलिस स्टेशन पंजाबी बाग में  मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच की गई।  पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि वह हरियाणा से अवैध शराब दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बिक्री के लिए लाया है।  आगे की जांच जारी है और अन्य संलिप्तता का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा राजनीतिक आधार पर NIA की कुशलता पर संदेह नहीं किया जाना चाहिये।

17 जुलाई, 2019


सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण बिल (संशोधन) 2019 को राज्यसभा में सर्वानुमति से आज मंज़ूरी दी गई। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा दुनिया में जहाँ भी भारतीयों के खिलाफ आतंकवादी हमला होगा, NIA जांच कर सकेगी।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने वाली एजेंसी को और ताकत देने की बात हो तो सदन को एक मत होना चाहिये और इस पर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिये। सदन को आश्वस्त करते हुए गृह मंत्री ने कहा नरेंद्र मोदी सरकार NIA का कभी दुरुपयोग नहीं करेगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि NIA की कार्य कुशलता पर सवाल नहीं उठाना चाहिए क्‍योंकि 30 जून 2019 तक NIA ने 272 केस रजिस्‍टर किए हैं। उनमें से 199 पर चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। 51  मामलों में फैसला सुनाया जा चुका है जिनमें 46 मामलों में अभियुक्‍तों को सजा हुई है।


गृहमंत्री अमित शाह ने सदन में कहा समझौता ब्लास्ट में कुछ लोगों को पकड़ा गया था, भारत के अलावा अमेरिकन एजेंसियों ने भी कहा कि इन लोगों ने समझौता ब्लास्ट किया किंतु पकड़े गए लोगों को छोड़ा गया, उसके बाद कुछ निर्दोष लोगों को पकड़ा गया। क्या इन निर्दोष लोगों तथा उनके परिवारों के मानव अधिकार नहीं थे।

Tuesday, 16 July 2019

हाई प्रोफाइल रैव पार्टियों का मास्टर माइंड आरोपी क्राइम ब्रांच STARS-ll की गिरप्त,

17 जुलाई,2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच,STARS-ll शकरपुर दिल्ली की टीम ने ड्रग कार्टेल के एक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ड्रग्स कार्टेल आपूर्ति में लिप्त है। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच,STARS-II की टीम ने दिल्ली में मादक पदार्थों की आपूर्ति को रोकने के प्रयास में मादक पदार्थों के आपूर्तिकर्ताओं पर तकनीकी निगरानी की गई।

डॉ.राम गोपाल नाइक, DCP क्राइम ब्रांच STARS-ll ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा। इंस्पेक्टर शिव दर्शन की टीम को एक विश्वसनीय गुप्त जानकारी मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम करण खन्ना, उम्र 32 वर्ष मेहरौली, दिल्ली में ड्रग्स सप्लाई  में लिप्त है। और दक्षिण दिल्ली में फार्म हाउसों पर हाई प्रोफाइल पार्टियों का आयोजन करने वाले व्यक्तियों को ड्रग्स सप्लाई करता है। इस जानकारी और तकनीकी रूप से विकसित की गई थी और एक टीम इंस्पेक्टर के नेतृत्व में शिव दर्शन की देखरेख में गठन किया गया। ACP अरविंद कुमार, STARS-ll क्राइम ब्रांच, की निगरानी में टीम ने दिल्ली के तिवोली गार्डन महरौली के पास जाल बिछाया और आरोपी करन खन्ना, और तस्करी में शामिल SUV गाड़ी समेत धर दबोचा तलाशी के दौरान 1200 ग्राम चरस, (500 MG, कैनबिस ऑयल) कैलिफोर्निया इम्पोर्टेड (1 ग्राम) बरामद किया गया।
पुलिस की निरंतर पूछताछ के दौरान, आरोपी करण ने खुलासा किया कि वह  देहरादून में जन्म हुआ था। और जब वे 12 साल का था तब उनका परिवार दिल्ली आ गया और वे साउथ एक्सटेंशन में रहने लगे। उसने अपने भाई के साथ दक्षिण दिल्ली के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ाई की है। इस अवधि के दौरान, वह बुरी संगत में पड़ गया और ड्रग्स लेने लगा। आरोपी ने हिमाचल से चरस की खरीद शुरू की और फिर अपने दोस्तों को आपूर्ति की क्योंकि उसके दोस्त दक्षिण दिल्ली के फार्म हाउसों में हाई प्रोफाइल पार्टियों का आयोजन करते थे।


बाद में, उसका भाई भी उसकी गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हो गया और दोनों ने रैव पार्टियों में नशीले पदार्थों की सप्लाई शुरू कर दी, जो फार्म हाउस में हाई प्रोफाइल पार्टिया आयोजित किए गए थे। वे दोनों नियमित रूप से पार्टी में शामिल रहते थे। और अपनी-अपनी पार्टियों का आयोजन भी करते थे। इस काम के लिए, उन्होंने महरौली और फतेहपुर बेरी के अलग-अलग क्षेत्र में दो फार्म हाउस किराए पर ले लिए गए थे।


दोनों भाई बुरी संगत में पड़ गए क्योंकि वे दक्षिण दिल्ली के फार्म हाउसों में आयोजित रैव पार्टियों में रहते थे। बाद में, उन्होंने महरौली और फतेह पुर बेरी क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में किराए पर फार्म हाउस लिया और निजी पार्टियों की मेजबानी शुरू कर दी। वे पार्टी सर्कल में काफी प्रसिद्ध हो गए थे। और उन्होंने नशीले पदार्थों की खरीद शुरू कर दी है, जो पार्टी में मेहमानो को उपलब्ध कराया जाता था। पार्टी द्वारा निमंत्रण मित्रों के संदर्भ के आधार पर  एंट्री होती थी। और किसी भी बाहरी व्यक्ति को पार्टी में शामिल होने की अनुमति नहीं है। इस मामले में शामिल उनके साथियों की जानकारी एकत्रित की जा रही हैं। और आगे जांच जारी है।

दो कुख्यात नकाबपोश स्नैचर चोर दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में,

16 जुलाई,2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने दो कुख्यात स्नैचर चोरों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और एक चुराया हुआ मोटरसाइकिल और 125 मोबाइल छीना चपटी और चोरी हुए। एक लैपटॉप बरामद किया गया।


न्यू अशोक नगर के इलाके में स्नैचिंग, चोरी, चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए एएसआई किशन पाल सिंह, हैडकांस्टेबल सचिन, हैडकांस्टेबल आदेश,  सहित एक विशेष टीम। कांस्टेबल महेश, कॉन्स्टेबल मनीष, और कांस्टेबल नीरज का गठन किया गया। निरीक्षण की देखरेख में  T.R. मीणा, SHO न्यू अशोक नगर की समग्र पर्यवेक्षण। ACP सुबोध कुमार गोस्वामी, कल्याण पूरी की निगरानी में टीम गठित की गई।

13 जुलाई,2019 को लगभग शाम के समय  पुलिस कर्मियों द्वारा विशेष चेकिंग ड्राइव के दौरान हिंडन कैनाल रोड नियर खेड़ा देवत मंदिर, गांव दल्लूपुरा, दिल्ली में पिकेट, लगाकर वाहन चेकिंग ड्यूटी कर रहे थे। तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़के धर्मशीला अस्पताल की तरफ से आ रहे थे। पुलिस चेकिंग को देखते ही उन्होंने वहाँ से यू ’टर्न लेने की कोशिश की लेकिन उनकी मोटरसाइकिल का बेलेंस फिसल गया और दोनों मोटरसाइकिल से नीचे गिर गए। टीम ने फौरन कारवाई करते हुए। दोनों नकाबपोशों को पकड़ लिया।


दोनों नकाबपोश के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस सनातन माझी, के कब्जे से बरामद किए गए। और दूसरा आरोपी के पास से बिना सिम कार्ड के चार मोबाइल फोन स्वपन माझी के कब्जे से बरामद किए गए।  पुलिस की निरंतर पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने दिल्ली और NCR के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की और अपराध करने के लिए, उन्होंने दो पहिया वाहन चुराए और अपने लक्ष्य को पूरा करने के साथ-साथ खुद को किसी खतरे से बचने के लिए आरोपी अपने साथ अवैध हथियार भी रखते थे आरोपियों ने किराए के कमरे में स्नैच की गई। चोरी हुए मोबाइल फोन को स्टोर करते थे। और उन्हें अज्ञात व्यक्ति को बेच देते थे और चोरी के सामान को पश्चिम बंगाल में बेचने के लिए भेज देते थे।


अधिकृत व्यक्तियों के प्रोफाइल
सनातन माझी उम्र 22 साल, नोएडा जीबी नगर (यूपी) स्थायी पता पश्चिम बंगाल का है।
 स्वपन माझी उम्र 25 वर्ष  नोएडा जीबी नगर (यूपी)। स्थायी पता पश्चिम बंगाल का है। आरोपियों से वसूली एक चोरी मोटरसाइकिल एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस 125 मोबाइल फ़ोन एक लैपटॉप बरामद किया गया।

Sunday, 14 July 2019

ATM बूथ में धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

15 जुलाई,2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्व जिले के थाना ओखला औद्योगिक क्षेत्र के पुलिस कर्मियों ने आरोपी ईशा खान, को गिरफ्तार किया है। आरोपी ATM बूथों पर पीड़ितों के ATM कार्ड स्वैप करते थे। और पीड़ित के खाते से पैसे निकालते थे।
4 जुलाई, 19 को पीड़ित शिकायतकर्ता तेहखंड गांव से एक ऑनलाइन FIR दर्ज की पुलिस स्टेशन ओखला इंडस्ट्री क्षेत्र। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वह ओखला इंडस्ट्री के एक ATM बूथ से नकदी निकालने गई थी। लेकिन मशीन ठीक से काम नहीं कर रही थी।  उसने एक सार्वजनिक व्यक्ति की मदद ली जो बूथ में खड़ा था लेकिन ATM से कोई फायदा नहीं हुआ। तत्पश्चात, वह घर वापस आ गई। अचानक पीड़िता के अपने मोबाइल पर संदेश प्राप्त हुआ कि पीड़ित के खाते से 72,790 रुपये निकले हैं। उसके बैंक खाते से 30, हजार रुपये और उसके बाद दो मोबाइल फोन 42,790 रुपये के खरीदे गए।


शिकायतकर्ता ने तुरंत अपने बैंक से संपर्क किया और पता चला कि उनके ATM कार्ड और पासवर्ड का उपयोग करके उक्त पैसे निकाल लिए गए हैं। इस पर, शिकायतकर्ता ने अपने ATM कार्ड की फिर से जाँच की और पाया कि जो कार्ड उसके पास था, वह उसका नहीं था बल्कि कथित तौर पर ATM बूथ पर स्वैप किया गया था। इस धोखाधड़ी के मामले में पुलिस टीम  इस मामले को हल करने के लिए, SHO मुकेश वालिया, निरीक्षण के नेतृत्व में एक टीम इंस्पेक्टर धरमवीर सिंह, जिसमें एसआई मलखान सिंह, हैडकांस्टेबल नित्या नंद, कांस्टेबल पुरुषोत्तम और कांस्टेबल मुख्तार,का गठन किया गया। ACP ढाल सिंह, सरिता विहार की देख रेख में किया गया।
पुलिस जांच के दौरान,ATM बूथ के CCTV फुटेज की विश्लेषण किया गया। इसके अलावा, पास के सड़कों की CCTV  फुटेज भी प्राप्त किए गए थे। CCTV फुटेज में पता चला कि आरोपी व्यक्ति ATM बूथ पर पीड़ित के पीछे खड़ा था और उसने पीड़ित का ATM पिन देख लिया, जब वह पैसे निकालने की कोशिश कर रही थी। लेकिन आरोपी ने पीड़ित को पैसे निकलने में मदद करने के बहाने,आरोपी ने ATM कार्ड की अदला-बदली की और पीड़ित का कार्ड अपने पास रख लिया। और इसके बाद, आरोपी ने ATM से 30, हजार रुपये निकाले और 2 सैमसंग मोबाइल फोन दुकान से खरीदे। पुलिस टीम ने उस दुकान का पता लगाया जहां से आरोपी ने मोबाइल फोन खरीदे गए थे। संगम विहार में मोबाइल की दुकान से जांच की गई, जहां से आरोपी ने कथित मोबाइल खरीदे और यह पता चला कि आरोपी ने 2 सैमसंग स्मार्ट मोबाइल फोन खरीदे थे।  42,790 रुपये पीड़ित के ATM कार्ड का उपयोग किया।


पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की और तकनीकी निगरानी भी जुटाई गई। गुप्त सूचना देने वाले तैनात किये गए थे। और ATM बूथ के पास सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों को तैनात किये गए। संगम विहार इलाके में स्थानीय जांच की गई। और टीम के प्रयासों ने 7 जुलाई,19 को पुलिस टीम ने ओखला इंडस्ट्री एरिया से आरोपी फिर किसी को धोखाधड़ी करने के लिए जा रहा है। पुलिस ने फौरन कारवाई करते हुए। आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ईशा खान उम्र -28 वर्षीय पलवल हरियाणा का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से, 30, हजार रुपए और 20 ATM कार्ड बरामद किए गए।


पुलिस की निरंतर पूछताछ के दौरान आरोपी ईशा खान ने खुलासा किया कि वह एक स्कूल ड्रॉप-आउट है। और अकुशल श्रमिक के रूप में काम करता है।  अभियुक्त ने आगे खुलासा किया कि वह शराब व धूम्रपान का आदी था और एक अच्छा जीवन जीना चाहता था। जल्दी पैसा कमाने के लिए, उसने ATM कार्ड स्वैप करके और बाद में दूसरे के खातों से पैसे निकालकर लोगों को ठगने की योजना बनाता था। आरोपी की और मामले की आगे जांच जारी है।

Saturday, 13 July 2019

(PHDCCI) द्वारा उभरते कलाकारों, नर्तकियों, संगीतकारों, पेन्टर्स और मूर्तिकारों को PHD आर्ट एंड कल्चर सम्मान से सम्मानित किया गया।

13 जुलाई,2019


सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: PHD चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने शुक्रवार को एक सांस्कृतिक संध्या दृ यूनिटी इन डायवर्सिटी (विविधता में एकता) का आयोजन किया। इसमें थिएटर कलाकारों समेत जाने-माने कलाकारों, नर्तकियों, संगीतकारों, पेन्टर्स और मूर्तिकारों को सम्मानित किया गया।  इस संध्या के दौरान कत्थक गुरू (पद्मश्री से सम्मानित) शोवना नारायण का विशेष प्रदर्शन रहा।
कलाकारों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान जाने-माने कत्थक उस्ताद, पंडित बिरजू महाराज जी (पद्म विभूषण विजेता) और जानी-मानी फिल्म, थिएटर व टीवी अभिनेत्री सुश्री सुषणा सेठ ने दिए। इस मौके पर (PHDCCI) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ. डीके अग्रवाल और उनके ठीक पहले के प्रेसिडेंट अनिल खैतानय कला और संस्कृति समिति के चेयरमैन  संदीप मारवाहय पीएचडी फैमिली वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुश्री अनुराधा गोयलय कोदृचेयरमैन, टूरिज्म कमेटी, किशोर काया और राजन सहगल तथा प्रमुख डायरेक्टर, (PHDCCI) योगेश श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

सम्मानित किए जाने वालों में गुरू डॉ.सरोजा वैद्यनाथन, गुरू डॉ. एस राजा राधा रेड्डी, गुरू आरके सिंहजीत सिंह, गुरू माध्वी मुद्गल, सुश्री प्रतिभा प्रहलाद, नृत्य के क्षेत्र में गुरू शैरॉन लोवेन और नृत्य आलोचक सुश्री लीला वेंकटरामन और रवीन्द्र मिश्रा शामिल हैं।

संगीत के क्षेत्र में जिन लोगों को सम्मानित किया गया वे हैं दृ पंडित राजन और साजन मिश्रा, पंडित लक्ष्मण कृष्णराव, उस्ताद इकबाल अहमद खान, पंडित विद्याधर व्यास, सुश्री मालिनी अवस्थी और सुश्री दीपमाला मोहन।


सम्मान सुश्री अपर्णा गौर, सुश्री अल्का रघुवंशी, श्री नरेश कपूरिया, श्री निरेन सेनगुप्ता, सुश्री श्रुति गुप्ता चंद्रा और श्री सुधीर वी फडनिस को भी उनके योगदान के लिए दिए गए जो कला, पेंटिंग और मूर्ति के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिए गए। शिल्प और हस्तशिल्प के क्षेत्र में योगदान के लिए सुश्री लैला तैयबजी को सम्मानित किया गया।

Friday, 12 July 2019

गांजा तस्करों का अंतरराज्यीय गैंग दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में

13 जुलाई,2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच, SOS-ll, को एक बड़ी सफलता मिली, दिल्ली NCR क्षेत्र में गांजा (कैनबिस) के एक प्रमुख वितरक सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 800 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। और नागालैंड के पंजीकरण संख्या वाले ट्रक, जिसमें गांजा लाया गया था। उसको भी जब्त कर लिया गया।
Dr.Joy Trikey DCP,  SOS-ll क्राइम ब्रांच ने बताया कि 11जुलाई,19 को लगभग सुबह के समय SOS-II क्राइम, के हैडकांस्टेबल संदीप को गुप्त सूचना मिली थी। मो.काजिम और ड्राइवर दिनेश, एक नागालैंड नंबर के ट्रक पर गांजा लाकर दिल्ली ले जाएगा। इस जानकारी को और विकसित किया गया और SOS-II क्राइम ब्रांच की एक टीम ने इंस्पेक्टर आलोक कुमार राजन, के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। SOS-ll के समग्र पर्यवेक्षण के तहत किया गया था। ACP, अरविंद कुमार यादव, ने इस गुप्त सूचना पर आरोपियों को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया गया और मो.काजिम और दिनेश कुमार को नागालैंड के ट्रक नंबर के साथ बवाना इंडस्ट्रियल एरिया, मेन रोड, बवाना, दिल्ली के पास से पकड़ा गया। ट्रक पर 800 किलोग्राम उत्तम गुणवत्ता की कैनबिस, गांजा भरा हुआ पाया गया। आरोपी,आपूर्तिकर्ता, मो.काजिम उर्फ लड्डन उम्र 26 वर्ष नांगलोई दिल्ली,(स्थायी पता, दरभंगा, बिहार) दूसरा आरोपी,ड्राइवर, दिनेश कुमार उम्र 34 वर्ष मिर्ज़ापुर,(यूपी) तदनुसार,मामला पुलिस स्टेशन. क्राइम ब्रांच में दर्ज की गई।
पुलिस की पूछताछ के दौरान मो. काजिम उर्फ लड्डन ने खुलासा किया कि वह 9 वीं कक्षा तक पढ़ाई की हैं। और वह वर्ष 2012 में दिल्ली आया और इंद्रलोक इलाके में एक कारखाने में काम करने लगा। और फिर कुछ समय के लिए बदरपुर के एक AC प्लांट में काम किया। और इस अवधि के दौरान, वह एक व्यक्ति सलाम, कमरुद्दीन नगर, नांगलोई दिल्ली के संपर्क में आया जो एक ड्रग तस्कर है। सलाम दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई ड्रग पैडलर्स को गांजा की आपूर्ति करता है। और लगभग 2 साल पहले,आरोपी काजिम ने सलाम के लिए काम करना शुरू किया।  सलाम को ट्रकों पर आंध्र प्रदेश से गांजा मिलता था।


हालांकि, मार्च 2019 से, सलाम ने काजिम को आंध्र प्रदेश से गांजा लाने के लिए भेजना शुरू कर दिया। काजीम ट्रेन से विशाखापट्टनम पहुँचता था। और सलाम हवाई मार्ग से विशाखापट्टनम पहुँचने पर एक व्यक्ति आनंद पांडे से मिलता है। जो एक ड्रग तस्कर है। यह आनंद पांडे का काम था। की विशाखापत्तनम में स्थानीय संपर्क में था। जो गांजा, ट्रक और ड्राइवर की व्यवस्था करता है। और काम होने के बाद सलाम ने आनंद पांडे को भुगतान करने के बाद, बाकी काजिम का काम था कि वह गांजे से लदे ट्रक को दिल्ली लाना। मार्च,2019 से, काजिम ने गांजा लाने के लिए आंध्र प्रदेश की 3 यात्राएं की हैं। इस काम के लिए, काजिम को सलाम से प्रति यात्रा पर 50, हजार रुपए देता है।


दूसरा आरोपी दिनेश ने भी खुलासा किया कि वह मिर्जापुर, (यूपी) में रहता है। वह 5 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। वह पिछले 15 सालों से एक ड्राइवर के रूप में काम कर रहा है। लगभग 2 महीने पहले यूपी के मिर्जापुर के एक आनंद पांडे से मुलाकात की। आनंद पांडे एक ड्रग तस्कर है। पांडे ने उन्हें आंध्र प्रदेश की प्रत्येक यात्रा के लिए ट्रक चलाने और गांजा ले जाने के लिये 40,हजार रुपये देने का वादा किया था। यह उसकी चौथी यात्रा थी। उनका काम एक खाली ट्रक विशाखापट्टनम पहुँचना था। और आनंद पांडे हवाई मार्ग से विशाखापट्टनम पहुंचते थे। आनंद ने इस सौदे को अंतिम रूप देने के बाद, विशाखापत्तनम के एक अनवर को बुलाने के लिए कहा, जो वह अपने एक सहयोगी को विशाखापत्तनम के बाहरी इलाके में जंगलों के भीतर ले जाने के लिए भेजेगा। इसके बाद गांजा स्थानीय लोगों द्वारा जंगल में ट्रक पर लाद दिया गया।और गांजा लोड करने के बाद,आनंद पांडे के निर्देशन में ड्राइवर दिनेश को बताता है। की यूपी, राजस्थान,और दिल्ली चला जाएगा।


जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 2.4 करोड़ रुपए आंकी गई है। दिनेश और काजिम दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। और उन्हें 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।क्राइम ब्रांच द्वारा नांगलोई में सलाम, मिर्जापुर में आनंद पांडे और विशाखापत्तनम में अनवर इन आरोपियों को जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार करने के बारे में और अधिक जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।  मामले में आगे की जांच जारी है।

Thursday, 11 July 2019

दिल्ली पुलिस नार्कोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच द्वारा एक लाख रुपये की FICN, नकली नोटों के साथ दो आरोपियों को धरदबोचा।

11 जुलाई,2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस नार्कोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच द्वारा एक लाख रुपये के नकली नोटों के साथ, दो आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई। (1) मो. इमरान उर्फ शहीद उम्र 30 वर्ष संगम विहार दिल्ली, और (2) मो. जियाउल्लाह उम्र 22 वर्ष जामिया, हमदर्द नगर, संगम विहार, दिल्ली, नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच दिल्ली की टीम ने फर्क्का, पश्चिम बंगाल से लाई गई बहुत ही बढ़िया क्वालिटी के नकली भारतीय नोटों की तस्करी में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कोड,का इस्तमाल बंगाल टाइगर के नाम से कर रहे थे। और दिल्ली, NCR में नकली नोट चला रहे थे।


9.जुलाई 19 को, एसआई रवि सैनी द्वारा एक गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली और NCR में नकली भारतीय मुद्रा नोटों (FICN,) की तस्करी में शामिल कुछ लोग कोड बंगाल टाइगर का इस्तमाल कर सराय काले खां में कुछ व्यक्तियों को बेचने के लिए आएंगे। इस जानकारी पर नारकोटिक्स एंड क्राइम प्रिवेंशन सेल, क्राइम की पुलिस टीम, जिसमें इंस्पेक्टर राम मनोहर, एसआई रवि सैनी, एसआई जय प्रकाश, हैडकांस्टेबल रमेश, कांस्टेबल सुखबीर कुमार और अन्य स्टाफ का गठन किया गया। इस सूचना पर तुरंत RKओझा,ACP नारकोटिक्स, की निगरानी में कार्रवाई की।


गुप्त सूचना देने वाले के कहने पर, एक जाल बिछाया गया। आरोपी इमरान उर्फ साहिद और मो.जियाउल्लाह को पुलिस टीम ने सराय काले खान, दिल्ली से गिरफ्तार किया।  पुलिस टीम के डिकॉय ग्राहक ने आरोपी व्यक्तियों के साथ सौदा करने के लिए कोड का नाम बंगाल टाइगर का इस्तेमाल किया। आरोपी व्यक्तियों ने उसके पास से 6,000 रुपये की वास्तविक मुद्रा लेने के बाद आरोपियों ने हैडकांस्टेबल रमेश को 2000 के प्रत्येक नकली नोट के 6 नकली नोट सौंपे। आरोपी कुछ ज्यादा अतिउत्साही थे। और पुलिस टीम ने आरोपी के पास से प्रत्येक के कब्जे से मूल्यवर्ग 2000 के 50 मुद्रा नकली नोट बरामद किए गए। मामले की पुलिस स्टेशन क्राइम ब्रांच को इस संबंध में FIR दर्ज किया गया है। और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।


पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी मो. इमरान ने खुलासा किया कि वह नकली नोटों को अपने साथी के साथ पश्चिम बंगाल के फरक्का से लाया था।  उसने हाल के दिनों में एक-दो बार खेप को लेकर आया था। उनके सहयोगियों और FICN, के स्रोत का भी पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच जारी है।

Wednesday, 10 July 2019

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने दो कुख्यात गैंगस्टर अवैध हथियारों के साथ किया गिरफ्तार।

10 जुलाई, 2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने दो कुख्यात गैंगस्टर को किया गिरफ्तार। इनके पास से दो अर्ध-स्वचालित पिस्तौल, चार मैगजीन और दो दर्जन कारतूस बरामद किये गए।दोनों एक व्यापारी की सनसनीखेज हत्या के मामले में वांछित थे। इन दोनों अपराधी पर कुल 55 मामलों में शामिल हैं।
ACP, अत्तर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के नेतृत्व में स्पेशल सेल की एक टीम ने दो खूंखार और कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम कमलजीत सिंह उर्फ बिट्टू उम्र 44 साल, शास्त्री मार्ग, मौजपुर, दिल्ली और दूसरा आरोपी सुनील मलिक उर्फ सोनू उम्र 29 साल, गाँव डूंगर, थाना फुगाना, जिला मुजफ्फरनगर, यूपी।  इन दोनों आरोपियों को 8 जुलाई,19 को दिल्ली के जौहरी एन्क्लेव मेट्रो स्टेशन के पास से दोपहर में गिरफ्तार किया गया।  2 मैगज़ीनों के साथ 9 MM की एक अर्ध-स्वचालित पिस्तौल और कमलजीत सिंह उर्फ बिट्टू के कब्जे से 12 जीवित कारतूस और दो  मैगज़ीनों के साथ .32 बोर की एक अर्ध-स्वचालित पिस्तौल भी बरामद की गई।  और सुनील मलिक उर्फ सोनू के कब्जे से 12 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।

आरोपी कमलजीत सिंह उर्फ बिट्टू  के पास से बरामद पिस्तौल,आरोपी पर संदेह है। कि  31 जनवरी 2019 को यमुना विहार के एक व्यापारी सुभाष रावत की हत्या में उस पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था।  उक्त हत्या में बरामद दोपहिया वाहन भी दोनों के पास से जब्त किया गया है।  पकड़े गए दोनों आरोपी इनामी बदमाश थे। सुभाष रावत के मर्डर केस की जानकारी। मृतक सुभाष रावत, और कमलजीत सिंह का ट्रांस यमुना क्षेत्र में विवादित संपत्तियों की बिक्री, और खरीद के पांच साल से अधिक समय बीतने के साथ, मुनाफे के बंटवारे को लेकर उनके बीच मतभेद पैदा हो गए।


इस दौरान आरोपी कमलजीत एक योजना बना रहा था। कि सुभाष रावत, ने 1.5 करोड़ रुपये जो अन्यथा उसके कारण था।  जब मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल नहीं किया जा सका, तो कमलजीत सिंह ने अपने भाई चरणजीत सिंह और उनके साथियों के साथ मिलकर सुभाष रावत,की हत्या करने की साजिश रची। योजना के अनुसार, उन्होंने बुरारी से सुभाष रावत की कार का पीछा किया जब वह यमुना विहार में अपने घर की ओर बढ़ रहे थे। और बृजपुरी - मुस्तफाबाद रोड पर एक उपयुक्त जगह पाकर, आरोपियों ने उन्हें रोक लिया और बंदूक तान दी और सुबह-सुबह के वक़्त अंधाधुन फायरिंग की गई।


इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह द्वारा आरोपियों कमलजीत सिंह उर्फ बिट्टू और सुनील मलिक उर्फ सोनू की हरकतों पर खुफिया जानकारी जुटा गई। चार महीनों के प्रयासों से इन दोनों फरार बदमाशों के ठिकाने और अन्य सहयोगियों की पहचान हुई। 8 जुलाई 19 को, एक विशिष्ट जानकारी प्राप्त हुई थी। कि उपरोक्त आरोपी व्यक्ति जौहरीपुर इलाके में किराए का मकान लेकर कहीं छिपे हुए थे। यह भी पता चला कि उसी दिन, यानी 8 जुलाई 2019 को, दोपहर के समय में वे एक सहयोगी से मिलने के लिए जौहरी एन्क्लेव मेट्रो स्टेशन के पास आएंगे।


स्पेशल सेल की टीम ने फ़ौरन कार्रवाई की और सूचना के स्थान पर जाल बिछाया गया।  कुछ समय के बाद सफेद रंग की स्कूटी पर सवार दोनों आरोपियों को मुखबिर द्वारा देखा गया था। मुखबिर ने पुलिस टीम को सूचना दी। गुप्त सूचना मिलते ही  पुलिस टीम ने उन्हें रोकने को कहा। लेकिन आरोपियों ने चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए, वे तेजी से एक संकरी गली की ओर भागने लगे।  पुलिस टीम द्वारा पीछा किए जाने पर, उन्होंने 2-व्हीलर को छोड़ दिया और अपनी पिस्तौल निकाल ली।  हालाँकि, पुलिस टीम ने तेजी से कारवाई करते हुए। आरोपियों को काबू किया। और टू व्हीलर और अवैध हथियार आरोपी से बरामद किया गया। थाना स्पेशल सेल में इस संबंध में कानून की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। और जांच की गई है।


अभियुक्त कमलजीत उर्फ बिट्टू ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह पहले भी हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, जबरन वसूली, आपराधिक धमकी, पुलिस पर हमला, शस्त्र अधिनियम और मकोका आदि सहित जघन्य आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। इनमें से 6 मामलों में अदालत की तारीखों में शामिल नहीं हुआ। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

"नेशनल ह्यूमन वेलफ़ेयर कॉउन्सिल" ने देशहित में कार्य करने वाले को (भारत श्री सम्मान) 2019 से किया सम्मानित

10 जुलाई, 2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: "नेशनल ह्यूमन वेलफ़ेयर कॉउन्सिल" की ओर से दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सभागार में दिनांक 9 जुलाई 2019 को भारत श्री सम्मान 2019' व अभिनंदन  समारोह का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर देश की थल सेना, जल सेना, वायु सेना, पुलिस, रेलवे पुलिस, समाज सेवी,उद्योग जगत व शिक्षा जगत की महान हस्तियों को उनके राष्ट्र निर्माण और अखंड भारत को बनाये रखने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।  समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में  प्रताप चंद्र सारंगी, मंत्री भारत सरकार, महादेव राव जी जानकर, केबिनेट मिनिस्टर, महाराष्ट्र सरकार, विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर पवन जिंदल नार्थ इंडिया हेड रास्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, रमेश बेस पूर्व सांसद भी उपस्थित थे। प्रताप चन्द्र सारंगी जी ने नेशनल ह्यूमन काउंसिल की टीम को बधाई देते हुए कहा, हमें गर्व है कि इस देश में अभी भी ऐसे लोग है जो देश हित में समर्पित है। मुझे लगा कहीं मै अकेला तो नहीं, मै आप लोगो को इंस्पायर करने आया था लेकिन आप लोग को देख कर मै खुद इंस्पायर हो गया।  मुझे बहुत खुशी हुई यहाँ आकर जिस तरह से आप लोग देश की उज्जवल भविष्य की कल्पना कर आगे बढ़ रहे है। मै वचन देता हूँ जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी मै आप के साथ देश हित में हमेशा खड़ा रहूँगा।


महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर जी ने अलग अलग राज्यो में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर देश के चुनिंदा शिक्षकों को "शिक्षा ज्योति सम्मान" से सम्मानित करने के साथ जानकर जी ने  नेशनल ह्यूमन काउंसिल के संयोजक और अध्यक्ष गुंजन मेहता और उनकी पूरी टिम को बधाई देते हुए कहा। मै आप के सुझाव को आमंत्रित करता हूं, क्योंकि हम पॉलिसी मेकर हैं। पर आप पॉलिसी इम्प्लिमेंटर है। इसलिए अपना सुझाव हमें भेजिए जिससे हम भारत को  अमेरिका से बेहतर देश बना सके। जिस तरह से आप लोग देश के हित में काम कर रहे है। देश को ऐसे ही लोगो की जरुरत है। हर एक क्षेत्र से इसी तरह से आगे बढ़ कर अपना सहयोग दे।


भारत श्री सम्मान से सम्मानित होने वाले मुख्य अनुभाव वरिष्ठ पत्रकार शरद बागड़ी, डी आई जी लखनऊ ज्योति कुमार सतीजा, डॉक्टर अशोक दिवाकर वाइस चांसलर, डॉक्टर सुनील बाकोलिया, डॉक्टर टी सी राव, डॉक्टर हुज़ीफ़ा खुराकीवाला, गुरु माँ नीना खन्ना,अनिल दीक्षित, कमलाकांत दीक्षित,अजित यादव,संजीव कपूर, पुलिस शहिद फाउंडेशन, आचार्य पी चैतन्या अग्रवाल,बिजेंद्र चौहान, राम कुमार पाल समाज सेवी, के के गांधी उद्योगपति जी सम्मनित हुए ।  "भारत श्री सम्मान 2019" पाने वाले डी.आई.जी  लखनऊ, ज्योति कुमार सतीजा ने कहा यह सम्मान पाकर मुझे बहुत गर्व महसूस होता है। समाज और देश के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकि है। यह सम्मान देकर मेरे कार्य गति में और भी तेज़ी बढ़ा दी है। "नेशनल ह्यूमन काउंसिल" का मै तहेदिल से सम्मान करता हूँ की वो समाज और देश हित में कार्य कर रहे लोगों को सम्मान देने का कार्य करती है। शिक्षा ज्योति सम्मान पाने वाली आदिती कुमारी ने कहा मुझे शिक्षा के क्षेत्र में उत्क्रिस्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस तरह के सम्मान सिर्फ हमारा आत्मविश्वास ही नहीं बल्कि हिम्मत भी बढ़ता हैं। मैं शुक्रगुज़ार हु इस काउंसिल की जो हम जैसे लोगो तक पहुचते हैं।और हमारे संघर्ष को इतने बड़े प्लेटफार्म पर सम्मानित करते हैं।


नेशनल ह्यूमन काउंसिल के संयोजक और अध्यक्ष गुंजन मेहता ने बताया कि इस समारोह का आयोजन 5 वर्षों से हर साल सर्व सेवा कार्य समिति (एसएसकेएस) के सहयोग से किया जाता है। समारोह में सेना के पूर्व अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, समाजसेवियों, राजनीतिक हस्तियों और कई दिग्गज कारोबारियों को समाज में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए "भारत श्री सम्मान" से सम्मानित किया जाता है। इसके साथ ही 2019 के लोकसभा चुनाव में निर्वाचित नए सांसदों का भी अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के कई महानुभाव दीपक मैनी, जे एन मंगला,के के गोसाईं,नवीन गुप्ता, एस एस त्रिहान, अमर नाथ अमर,आदित्यराज जी, स्वामी त्रिलोकी नाथ, सविता उपाध्याय,पुष्कर मेहता,धर्मेंद्र फौजी, कुंदन कुमार, सुमित प्रकाश,सतीश राजा गहलोत, छिक्कारा जी व कई महानुभाव उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय सेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार, ने कहा। पाकिस्तान का भारत में विलय संभव:

10 जुलाई,2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: राष्ट्रीय सेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने पाकिस्तान के साथ भारत में विलय की संभावना जताई है। उन्होंने नेपाली संस्कृति परिषद के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान ने भारत विरोधी अपनी नीति नहीं बदली तो हो सकता है। कि पाकिस्तान का दुनिया के नक्शे से नामों निशान मिट जाए।  उन्होंने कहा कि चीन, पाकिस्तान को खाने के लिए आगे बढ़ रहा है। इससे बचने के लिए पाकिस्तान को भारत का साथ चाहिए,और इसलिए उसे भारत के प्रति मित्रता रखनी होगी।

 
नेपाली भाषा में रामायण का अनुवाद करने वाले भानूभक्त सम्मान समारोह में बोलते हुए इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस पर एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को आज़ाद नहीं कराया बल्कि कांग्रेस ने देश के टुकड़े कराए हैं। साथ ही देश की जनता को झूठ भी बोला है। कि देश आज़ाद हुआ। 1947 में देश आज़ाद नहीं बल्कि देश का बंटवारा हुआ था। एक हिस्सा पाकिस्तान, दूसरा हिस्सा बांग्लादेश और जो बचा वो भारत कहलाया। उन्होंने कहा कि 1947 से पहले पाकिस्तान दुनिया के नक्शे में नहीं था और कुछ वर्षो बाद दुनिया के नक्शे में नहीं रहे ऐसा हो सकता है। जब भारत के टुकड़े हुए तो सबने कहा कि कैसे हो सकता है। लिहाजा विलय की बात जो आज असंभव लग रही है वो संभव भी हो सकती है। भारत का युग आरंभ हो चुका है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है। कि जो बंटवारा हुआ वो विलय में बदले।  पूरी दुनिया में विस्तावादी नीतियां बदल रही है। 


पाकिस्तान अगर भारत विरोधी हरकतें करता रहेगा तो जल्द ही उसका नाम दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा। चीन, पाकिस्तान के भीतर अपनी जड़ें जमा रहा है। इसलिए पाकिस्तान को भारत का साथ चाहिए। अगर पाकिस्तान भारत के प्रति मित्रता रखेगा तो उसका भला होगा। उन्होंने कहा कि चीन की विस्तारवादी नीतियों से पड़ोसी देशों को बचाने के लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है। ताकि नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को चीन के पंजे में जाने से बचाया जा सके। नहीं तो जो हाल तिब्बत का हुआ है। वही हाल इन देशों का भी हो सकता है। खासकर नेपाल के संदर्भ में उन्होंने कहा कि चीन वहां अपना प्रभुत्व लगातार बढ़ा रहा है। चर्च का धंर्मांतरण भी लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में भारत की भूमिका इन देशों में बढ़ जाती है।

Saturday, 6 July 2019

दिल्ली पुलिस के जांच अधिकारियों के लिए, FICCI कास्केड, के सहयोग से आर्थिक अपराध शाखा ने "जालसाजी, तस्करी, और चोरी की रोकथाम पर चर्चा की गई।

6 जुलाई 2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: 5 जुलाई,19 को ऑडिटोरियम, पुलिस स्टेशन बाराखंभा रोड, नई दिल्ली में दिल्ली पुलिस के जांच अधिकारियों के लिए "FICCI" कास्केड के सहयोग से आर्थिक अपराध शाखा ने “जालसाजी, तस्करी और चोरी की रोकथाम” पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया।


इस कार्यशाला का उद्घाटन  सुवाशीस चौधरी, IPS, Addil,   CP/EOW,  पी.के.मिश्रा, IPS, DCP/EOW और सुश्री वर्षा शर्मा, की उपस्थिति में DCP/EOW,  दीप चंद, IPS, (सेवानिवृत्त), सलाहकार, फिक्की कास्केड इसमें दिल्ली पुलिस के विभिन्न जिलों, यूनिट से लगभग 250 पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। 


टिमोथी K, ब्राउनिंग, अटॉर्नी-सलाहकार, अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय, वाशिंगटन,
मिलिंद पलानी, वरिष्ठ प्रबंधक, ग्लोबल ब्रांड प्रोटेक्शन, भारत और दक्षिण एशिया, जॉनसन एंड जॉनसन, मधुरेश सिंह, हेड-लीगल, पूमा,  डॉ.स्मिता साहू, एसोसिएट प्रोफेसर, एमिटी यूनिवर्सिटी और मनीष मिश्रा, मैनेजिंग एसोसिएट, इंटल एडवोकेयर मुख्य वक्ता थे।


जालसाजी, चोरी और तस्करी जैसे आईपीआर उल्लंघन से संबंधित प्रासंगिक मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला को संबोधित किया गया। तस्करी और जालसाजी से संबंधित आपराधिक मामलों से निपटने के लिए प्रासंगिक कानूनों और प्रक्रियाओं के बारे में पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील बनाने में यह कार्यशाला बेहद मददगार थी।  यह सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की गई। कि अवैध व्यापार के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए विभिन्न सरकारी एजेंसियों, कानून प्रवर्तन अधिकारियों और निजी क्षेत्र के बीच संचार, समन्वय और निकट सहयोग बनाने की तत्काल आवश्यकता है।

Friday, 5 July 2019

दिल्ली पुलिस ने दो लुटेरों को अवैध हथियार और मिर्च पाउडर के साथ किया गिरफ्तार

6 जुलाई,2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस थाना मोहन गार्डन की एक टीम ने दो लुटेरों को अवैध हथियार और मिर्च पाउडर के एक पैकेट के साथ किया गिरफ्तार जो एक व्यक्ति को लूटने के लिए निकले थे, ये दोनों आरोपी नकदी लेने के लिए गांधी चौक पर स्कूटी पर आए थे। दोनों युवा शिक्षित हैं। लेकिन उनकी मादक पदार्थों की लत ने उन्हें ड्रग्स की लालसा को पूरा करने के लिए वे किसी भी अपराध को अंजाम देने के लिए तैयार रहते। इससे पहले कि वे अपनी योजना को अंजाम दे पाते, थाना मोहन गार्डन के सतर्क पुलिस कर्मियों ने दोनों को दबोच लिया।


दिल्ली में हाल ही में सड़क पर अपराध की घटनाओं को देखते हुए, थाना के पुलिस कर्मियों को सभी संदिग्ध व्यक्तियों की उचित गश्त और जाँच करने के लिए निर्देशित किया गया। 4 जुलाई,19 को, हैडकांस्टेबल राम अवतार, कांस्टेबल हेतराम और कांस्टेबल मुकेश, थाना मोहन गार्डन इलाके में गश्त कर रहे थे और जब वे विपिन गार्डन के पास गन्दा नाला रोड पर पहुंचे, तो उन्हें जानकारी मिली कि दो व्यक्ति, जो नशे में हैं। वह अवैध हथियार ले जा रहे हैं। और दोनों डकैती करने के लिए काफी बेताब हैं।


गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस जानकारी को साझा किया और तुरंत इंस्पेक्टर के नेतृत्व मे बलजीत सिंह, SHO, मोहन गार्डन, जिसमें हैडकांस्टेबल राम अवतार, कांस्टेबल हेतराम और कांस्टेबल मुकेश, टीम शामिल थे। ACP, विजय सिंह यादव, नजफगढ़ की देखरेख में इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठन किया गया  पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। और लगभग  शाम को 7 बजे दोनों व्यक्तियों को 2 देशी पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस और लाल मिर्च पाउडर के एक पैकेट के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के नाम,(1)सिद्धार्थ ठाकुर,उम्र 23 वर्ष (2)लक्ष्य कुमार उम्र 26 वर्ष ये दोनों आरोपी डिस्ट,मंडी हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं।


पुलिस की पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने खुलासा किया कि दोनों ड्रग एडिक्ट हैं। और वे दिलशाद गार्डन दिल्ली निवासी एक व्यक्ति के संपर्क में हैं। जो उन्हें ड्रग्स सप्लाई करता था। 4 जुलाई,19 को, उन्हें दिलशाद गार्डन में रहने वाले एक व्यक्ति को लूटने के लिए भेजा गया, जो गांधी चौक, 40 फीट रोड, मोहन गार्डन में स्कूटी द्वारा नकदी पहुंचाने आ रहा था। वह व्यक्ति स्कूटी पर सवार हमेशा अपने हैंडबैग में लगभग 2/3 लाख की नकदी रखता है।  उन्होंने एक योजना बनाई और उस व्यक्ति को लूटने का मन बना लिया।  आरोपियों ने उसकी आँखों में समान फेंकने के लिए मिर्च पाउडर का एक पैकेट खरीदा। क्योंकि अगर कोई दखल देता है। तो वे डकैती में कामयाब होने के लिए देसी पिस्टल का इस्तेमाल करेंगे।  वे ड्रग खरीदने के लिए नकदी लूटना चाहते थे, लेकिन डकैती करने से पहले दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया गया।


दोनों व्यक्ति स्नातक हैं। लेकिन ड्रग्स की लत के कारण, उन्होंने ड्रग्स की खरीद के लिए अपने खर्चों को पूरा करने के लिए डकैती का सहारा लेने का फैसला किया।  सचिन का पता लगाने के लिए संभावित ठिकानों पर भी छापे मारे गए लेकिन वह फरार है।  मामले की आगे की जांच जारी है।

"हनी-बनी" ने एंबियंस मॉल, वसंत कुंज में लगाया मस्‍ती का तड़का

5 जुलाई 2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

नई दिल्ली: गर्मियों का मौसम आ चुका है। और हर बच्‍चा इसका भरपूर आनंद उठा रहा है। इस बीच, सोनी YAY! के हनी-बनी का झोलमाल के बेहद चर्चित कार्टून किरदार हनी-बनी ने उनकी गर्मियों को एंबियंस मॉल, वसंत कुंज में अपनी हरकतों से और अधिक कूल, मजेदार एवं दिलचस्‍प बना दिया।

फन-टास्टिक जोड़ी वसंत कुंज पहुंची और मॉल में ऐक्‍शन में आकर शहर के बच्‍चों को एक जीवनकालिक अनुभव प्रदान किया। इस शरारती जोड़ी ने अपनी हरकतों और डांस मूव्‍स से सभी को मंत्रमुग्‍ध कर दिया। यह बच्‍चों के लिये एक मजेदार अनुभव था, क्‍योंकि उन्‍हें अपने पसंदीदा किरदारों को करीब से जानने का एक मौका मिला और उनसे मिलकर एवं उनके साथ डांस कर एवं सेल्‍फी खिंचवाकर बेहतरीन समय बिताया।

उनके शोज के टाइटल सॉन्‍ग्‍स पर डांस करने से लेकर, मॉल में बच्‍चों के साथ गेम्‍स खेलने तक और उन्‍हें सोनी YAY! की गुडीज देने तक ये जोड़ी न सिर्फ बच्‍चों के चेहरों पर एक बड़ी मुस्‍कान ला रही है। बल्कि उनके पैरेंट्स को भी बहुत खुश कर रही है।


सोनी YAY! की योजना गर्मियों के इस मौसम में और भी ज्‍यादा गतिविधियों के साथ नन्‍हें दर्शकों को रोमांचित करने की है। इस अवसर पर टून्‍स द्वारा आनंददायक परफॉर्मेंस, शानदार फोटो सेशन्‍स, गेम्‍स और गुडीज का आयोजन किया जायेगा और इस तरह YAY!  जोन को सभी बच्‍चों के लिये हैंग आउट एरियाज में तब्‍दील किया जायेगा।


तो फिर देखते रहिये सोनी YAY! और YAY! की मस्‍ती का भरपूर आनंद उठायें !

Wednesday, 3 July 2019

दिल्ली पुलिस प्रतिष्ठानों में रूफटॉप सौर ऊर्जा प्रणालियों के कार्यान्वयन के लिए "दिल्ली पुलिस"और "सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड"के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

4 जुलाई,2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार

नई दिल्ली: "दिल्ली पुलिस" और "सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड" (SECI) ने दिल्ली पुलिस प्रतिष्ठानों पर रूफटॉप सौर ऊर्जा प्रणालियों के कार्यान्वयन के लिए सहयोग करने पर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इस संबंध में (MOU) पर हस्ताक्षर दिल्ली पुलिस मुख्यालय में 3,जुलाई, 2019 को जे.एन. स्वैन,IAS, MD, SECI,और राजेश मलिक, IPS, Spl,  आनंद कुमार, IAS, सचिव, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्रालय (MNRE), सरकार की उपस्थिति में, CP/GA & P&I भारत के और दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, IPS, इस मौके पर MNRE, SECI,और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।


सोलर एनर्जी किफायती होने के साथ-साथ पर्यावरण के अनुकूल भी है। रूफटॉप सोलर सिस्टम के अपने अतिरिक्त फायदे हैं।  अन्यथा खाली स्थान का उपयोग करने के अलावा, उत्पन्न होने वाली सौर ऊर्जा का उपयोग के स्थान पर ही किया जाता है। इसलिए ट्रांसमिशन और वितरण घाटे को बेअसर कर देता है।


इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से, SECI दिल्ली पुलिस को अपने भवनों पर ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सौर फोटोवोल्टिक प्रणालियों के कार्यान्वयन में सहायता करेगा। दिल्ली पुलिस के पास लगभग है। 200 से अधिक संख्या में प्रतिष्ठान राजधानी में फैले हैं। और उनकी बिजली की आवश्यकताएं काफी महत्वपूर्ण हैं। दिल्ली पुलिस ने सौर ऊर्जा का उपयोग करने के लिए अपनी इमारतों की खाली छतों का उपयोग करने और उत्पन्न हरी ऊर्जा के माध्यम से अपनी बिजली की मांग को पूरा करने का इरादा किया है। इसके अतिरिक्त, यह दिल्ली पुलिस के बिजली बिल भुगतान पर महत्वपूर्ण कमी लाएगा।


इस अवसर पर, दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा कि दिल्ली पुलिस अपने काम के सभी क्षेत्रों में नई तकनीक और नवीन प्रथाओं को अपनाने में हमेशा अग्रणी रही है। उन्होंने इस (MOU) को सुविधाजनक बनाने में मदद करने के लिए नए और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्रालय (MNRE) को धन्यवाद दिया जो दिल्ली को हरा-भरा बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा। और पूरे शहर में दिल्ली पुलिस के साथ उपलब्ध इमारतों और परिसरों में इसका बेहतर उपयोग किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह परियोजना जल्द ही चरणबद्ध तरीके से दोनों एजेंसियों के बीच सक्रिय सहयोग से पूरी हो जाएगी।


MNRE, के सचिव आनंद कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के दृष्टिकोण के साथ इस हरी पहल को अपनाने में दिल्ली पुलिस की पहल की सराहना करते हुए कहा कि सौर ऊर्जा किफायती होने के साथ-साथ पर्यावरण के अनुकूल भी है। उन्होंने देश भर में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए एसईसीआई की सराहना की।  उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह देश की राजधानी शहर में शुरू होने वाला एक भूमि चिह्न है। जहां देश की प्राइमरी पुलिस फोर्स यानी दिल्ली पुलिस अपने पूरे दिल्ली में अपने प्रतिष्ठानों में इस सौर ऊर्जा प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए आगे आई है। जिससे न केवल उनकी बिजली कम होगी  बल्कि बिल कम आएगा लेकिन शहर में 'स्वच्छ ऊर्जा' का कारण भी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में अन्य सरकारी विभागों राज्य पुलिस बलों द्वारा इसका अनुसरण किया जाएगा। इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से, यह अनुमान लगाया गया है। कि लगभग 3-4 मेगा वाट की कुल क्षमता के रूफटॉप सोलर सिस्टम को दिल्ली पुलिस की विभिन्न इमारतों में लागू किया जाएगा।

Tuesday, 2 July 2019

"राष्ट्रीय डॉक्टर डे" के अवसर पर पटना "केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशोसिएशन" द्वारा अपनी समस्याओं का मांग पत्र डॉ.जसवीर आर्य, को सौपा गया।

2 जुलाई,2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: "राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे" एक जुलाई को मनाया जाता है।  यह भारत के सबसे प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र रॉय, की जयंती और पुण्यतिथि पर  एक जुलाई को मनाया जाता है।  "राष्ट्रीय डॉक्टर डे" के मौके पर विहार में दवा दुकानदार आन्दोलन के राह पर क्यों।


दवा दुकानदारो का कहना है। कि लाईसेंसी दवा दुकानदारो की फार्मासिस्ट के नाम पर विभागीय उत्पीड़न बन्द करो और नकली एवं अवैध दवाओं की रोकथाम के जगह निरीक्षण के नाम पर तकनीकी गलतियों पर विभागीय दोहन बन्द करे।


"डॉक्टर डे" के मौके पर डॉ.जसवीर आर्य, आज पटना के राजेंद्र पथ पर स्थित प्रसिद्ध होटल रॉयस हॉरबोर पहुंचने पर "पटना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन" के पदाधिकारी उन्हें अपनी समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया।


पटना "केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशोसिएशन" के द्वारा जारी माँग पत्र को  "क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो" के चेयरमैन और "दिल्ली टाइम्स न्यूज़" के चीफ एडिटर डॉ. जसबीर आर्य" को सौंपते हुए।  हमारे संगठन के नेता विजय कुमार यादव, और  विवेक हर्ष


इसमें मुख्य रुप से यह दर्शाया गया है। कि फार्मासिस्ट के अभाव में सरकारी हास्पिटल का सभी दवा एक्सपाइर हो जा रहें हैं। नये लोगों को खुदरा दवा दुकान का लाईसेंस समय से नहीं मिल पा रहा है। और पुराने दुकानदार का लाईसेंस का नवीकरण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में दवा दुकानदार कब तक हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहेंगें। अंग्रेजों के जमाने का कानून में समय के अनुसार बदलाव की मांग है।


केमिस्ट एकता जिंदाबाद PCDA जिंदाबाद

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...