13 जुलाई,2019
सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार
नई दिल्ली: PHD चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने शुक्रवार को एक सांस्कृतिक संध्या दृ यूनिटी इन डायवर्सिटी (विविधता में एकता) का आयोजन किया। इसमें थिएटर कलाकारों समेत जाने-माने कलाकारों, नर्तकियों, संगीतकारों, पेन्टर्स और मूर्तिकारों को सम्मानित किया गया। इस संध्या के दौरान कत्थक गुरू (पद्मश्री से सम्मानित) शोवना नारायण का विशेष प्रदर्शन रहा।
कलाकारों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान जाने-माने कत्थक उस्ताद, पंडित बिरजू महाराज जी (पद्म विभूषण विजेता) और जानी-मानी फिल्म, थिएटर व टीवी अभिनेत्री सुश्री सुषणा सेठ ने दिए। इस मौके पर (PHDCCI) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ. डीके अग्रवाल और उनके ठीक पहले के प्रेसिडेंट अनिल खैतानय कला और संस्कृति समिति के चेयरमैन संदीप मारवाहय पीएचडी फैमिली वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुश्री अनुराधा गोयलय कोदृचेयरमैन, टूरिज्म कमेटी, किशोर काया और राजन सहगल तथा प्रमुख डायरेक्टर, (PHDCCI) योगेश श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
सम्मानित किए जाने वालों में गुरू डॉ.सरोजा वैद्यनाथन, गुरू डॉ. एस राजा राधा रेड्डी, गुरू आरके सिंहजीत सिंह, गुरू माध्वी मुद्गल, सुश्री प्रतिभा प्रहलाद, नृत्य के क्षेत्र में गुरू शैरॉन लोवेन और नृत्य आलोचक सुश्री लीला वेंकटरामन और रवीन्द्र मिश्रा शामिल हैं।
संगीत के क्षेत्र में जिन लोगों को सम्मानित किया गया वे हैं दृ पंडित राजन और साजन मिश्रा, पंडित लक्ष्मण कृष्णराव, उस्ताद इकबाल अहमद खान, पंडित विद्याधर व्यास, सुश्री मालिनी अवस्थी और सुश्री दीपमाला मोहन।
सम्मान सुश्री अपर्णा गौर, सुश्री अल्का रघुवंशी, श्री नरेश कपूरिया, श्री निरेन सेनगुप्ता, सुश्री श्रुति गुप्ता चंद्रा और श्री सुधीर वी फडनिस को भी उनके योगदान के लिए दिए गए जो कला, पेंटिंग और मूर्ति के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिए गए। शिल्प और हस्तशिल्प के क्षेत्र में योगदान के लिए सुश्री लैला तैयबजी को सम्मानित किया गया।
सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार
नई दिल्ली: PHD चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने शुक्रवार को एक सांस्कृतिक संध्या दृ यूनिटी इन डायवर्सिटी (विविधता में एकता) का आयोजन किया। इसमें थिएटर कलाकारों समेत जाने-माने कलाकारों, नर्तकियों, संगीतकारों, पेन्टर्स और मूर्तिकारों को सम्मानित किया गया। इस संध्या के दौरान कत्थक गुरू (पद्मश्री से सम्मानित) शोवना नारायण का विशेष प्रदर्शन रहा।
कलाकारों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान जाने-माने कत्थक उस्ताद, पंडित बिरजू महाराज जी (पद्म विभूषण विजेता) और जानी-मानी फिल्म, थिएटर व टीवी अभिनेत्री सुश्री सुषणा सेठ ने दिए। इस मौके पर (PHDCCI) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ. डीके अग्रवाल और उनके ठीक पहले के प्रेसिडेंट अनिल खैतानय कला और संस्कृति समिति के चेयरमैन संदीप मारवाहय पीएचडी फैमिली वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुश्री अनुराधा गोयलय कोदृचेयरमैन, टूरिज्म कमेटी, किशोर काया और राजन सहगल तथा प्रमुख डायरेक्टर, (PHDCCI) योगेश श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
सम्मानित किए जाने वालों में गुरू डॉ.सरोजा वैद्यनाथन, गुरू डॉ. एस राजा राधा रेड्डी, गुरू आरके सिंहजीत सिंह, गुरू माध्वी मुद्गल, सुश्री प्रतिभा प्रहलाद, नृत्य के क्षेत्र में गुरू शैरॉन लोवेन और नृत्य आलोचक सुश्री लीला वेंकटरामन और रवीन्द्र मिश्रा शामिल हैं।
संगीत के क्षेत्र में जिन लोगों को सम्मानित किया गया वे हैं दृ पंडित राजन और साजन मिश्रा, पंडित लक्ष्मण कृष्णराव, उस्ताद इकबाल अहमद खान, पंडित विद्याधर व्यास, सुश्री मालिनी अवस्थी और सुश्री दीपमाला मोहन।
सम्मान सुश्री अपर्णा गौर, सुश्री अल्का रघुवंशी, श्री नरेश कपूरिया, श्री निरेन सेनगुप्ता, सुश्री श्रुति गुप्ता चंद्रा और श्री सुधीर वी फडनिस को भी उनके योगदान के लिए दिए गए जो कला, पेंटिंग और मूर्ति के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिए गए। शिल्प और हस्तशिल्प के क्षेत्र में योगदान के लिए सुश्री लैला तैयबजी को सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment