Monday, 29 October 2018

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, ने छोटे उद्योगों के महत्व पर बल दिया।

29 अक्टूबर 2018
नई दिल्ली:


 केंद्रीय गृहमंत्री  राजनाथ सिंह ने छोटे उद्योगों के महत्व पर बल दिया है। उन्होने कहा कि छोटे उद्योगों से जहां हम गरीबों की माली हालत सुधार सकते हैं। वहीं देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करने में सहयोग कर सकते हैं।


वे आज अपने एक दिन के आगरा दौरे के क्रम में आगरा महोत्सव में बोल रहे थे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह, ने स्वदेशी उद्योगों के माध्यम से तैयार वस्तुओं की गुणवत्ता बढ़ाने पर बल दिया और कहा कि गुणवत्ता बढ़ने से इन वस्तुओं की लोकप्रियता अपने आप बढ़ेगी।


उन्होने कहा कि “मेक इन इंडिया” कार्यक्रम को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।और बड़ी संख्या में विदेशी कंपनियां आगे आ रही हैं। विदेशी कंपनियों द्वारा कारख़ाना लगाए जाने से लोगों को और भी ज्यादा रोजगार मिलेगा।


केंद्रीय गृहमंत्री ने लोगों से अपनी सोच में नयापन लाने और उपलब्ध उद्योगों से ही नई-नई तरह की चीजें बनाने की जरूरत बताई जो बाजार में लोकप्रिय हो सके। केंद्रीय गृहमंत्री ने इस अवसर पर वीरांगना अटल सम्मान के अधीन देश की सुरक्षा के लिए शहीद हुए सैन्य तथा पुलिसकर्मियों की विधवाओं को सम्मानित किया। साहित्य तथा संस्कृति के क्षेत्र की अनेक विभूतियों को भी सम्मानित किया गया।






सीनियर फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...