19 अक्टूबर 2018
नई दिल्ली,असत्य पर सत्य की विजय के पर्व विजयदशमी के पावन शुभ अवसर पर भारत रक्षा मंच दिल्ली प्रदेश द्वारा आज के शस्त्रपूजन का कार्यक्रम रहा। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों ने भाग लिया।
शस्त्रपूजन कार्यक्रम प्रदेश कार्यालय वी पी हॉउस रफी मार्ग नई दिल्ली में आयोजित हुआ, जिसमे मंच के संस्थापक व राष्ट्रीय संगठन मंत्री माननीय सूर्यकांत केलकर जी का पावन सानिध्य रहा।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ पी के सिंघल, महामंत्री शशांक चोपड़ा, संगठन मंत्री इन्दर वर्मा, व युवा मोर्चा अध्यक्ष परवीन दत्त चतुर्वेदी, उपस्थित रहे । कार्यक्रम के उपरांत भारत रक्षा मंच दिल्ली प्रदेश युवा मोर्चा कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई जिसमें जुगल किशोर, को उपाध्यक्ष, नरेश शर्मा, को महामंत्री, ध्रुव शर्मा, को संगठन मंत्री, राकेश डुमरा, को आईटी सेल प्रमुख व साथ ही जिला पटपड़गंज में शैलेन्द्र पांडेय, प्रवेश गौड़ व चन्दन को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी प्रदान की गई।
सीनियर फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार
No comments:
Post a Comment