4 मार्च 2020
नरेन्द्र कुमार
नई दिल्ली: थाना कमला मार्किट की पुलिस ने दो लुटेरों को पकड़कर किया सरहानीय कार्य, मामला जब शिकायतकर्ता ज़िया उर रहमान s/o अतीक उर रहमान, फाटक फराश खाना, धोबीवान, दिल्ली शिकायतकर्ता ने बताया कि चार व्यक्तियों ने दिल्ली के फराश ख़ाना चौक के पास उनसे 80000/-रुपये और एक सैमसंग मोबाइल फोन लूट लिया। मामले की FIR सं, 35/ 2020 दिनांक 3. 3.2020 के तहत धारा 394/34 आईपीसी थाना कमला मार्केट, दिल्ली में पंजीकृत किया गया।
आरोपी-(1) शाहनवाज़ उर्फ शानू ÷ (2) रहीम,
और जांच एसआई गिरिराज को सौंप दी गई। जांच के दौरान उन्होंने दो अभियुक्तों को पकड़ा, जिनके नाम रहीम उम्र 22 वर्ष s/o सलीम निवासी गली अहता जानवी, हौज़ क़ाज़ी दिल्ली,और शाहनवाज़ उर्फ शानू उम्र 36 वर्ष s/o मो,इश्तियाक निवासी लाल कुआँ हौज़ काजी, दिल्ली और आरोपी व्यक्तियों से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया। पैसे की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
आरोपी शाहनवाज आलिया उर्फ सानू पुलिस स्टेशन हौज काजी का BC हैं। वह पहले भी चोरी और आर्म्स एक्ट के 12 मामलों में शामिल है। मामले में आगे की जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment