Friday, 27 March 2020

"नई दिल्ली नगरपालिका परिषद" की कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग।

27 मार्च 2020

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के उद्देश्य से, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) अपने कार्यबल के कर्मचारियों  में संक्रमण से बचाव के लिये सामाजिक दूरी को बनाए रखते हुए कार्यरत है। यह कार्यबल आवश्यक सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति हेतु दिल्ली के निवासियों को सर्वोत्तम स्वच्छता सेवा प्रदान करने के लिए कोरोना के डर के बिना सभी मौसम की स्थिति में काम कर रहे हैं।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने स्वच्छता सेवा और अन्य विभागों के कर्मचारियों के कार्यबल के प्रत्येक सदस्य को सभी व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) और आवश्यक उपकरण प्रदान किए हुए है ।
पालिका परिषद NDMC द्वारा सैनिटाइजेशन के एक गहन अभियान में संसद भवन, सफदरजंग अस्पताल, परिषद की इमारतों और सभी सार्वजनिक शौचालय उपयोगिताओं (PTUs) को साफ , स्वच्छ और संक्रमण मुक्त कर दिया है। इसके अतिरिक्त नई दिल्ली क्षेत्र की अन्य इमारतों और कई अन्य परिसरों में भी यह कार्य किये जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...