Friday, 23 August 2019

दिल्ली पुलिस की एक और सरहानीय कदम QR CODE से बढ़ेगी महिलाओं में हिम्मत।

24 अगस्त 2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: "महिला सुरक्षा" को ध्यान मे रखते हुये। महिलाओं के लिये परिवहन को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिये QR कोड "स्कीम" -हिम्मत प्लस एप्प का उदघाटन दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा किया गया।
QR कोड-हिम्मत प्लस लॉन्च के अवसर पर दिल्ली पुलिस आयुक्त,अमूल्य पटनायक, सहित सभी वरिष्ट पुलिस आयुक्त, नुजहत हसन (महिला सुरक्षा), प्रवीर रंजन (परिवहन), दिल्ली पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, मंगू सिंह, प्रबंध निदेशक, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, SC जैन DRM, उत्तर रेलवे और रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए। और स्वामी शारदानंद कॉलेज, जाकिर हुसैन कॉलेज, डॉ.भीम राव अम्बेडकर कॉलेज, माता सुंदरी कॉलेज, और ऑटो, टैक्सी यूनियनों के पदाधिकारी व लगभग 1000 ऑटो, टैक्सी ड्राइवरों और भारी संख्या में छात्रों ने समारोह में भाग लिया है। व दिल्ली उपराज्यपाल अनिल बैजल के द्वारा कुछ TSR, टैक्सी ड्राइवरों को (QR कोड) वितरित किए गए हैं।
 दिल्ली पुलिस ने हमेशा महिला सुरक्षा को सदैव प्राथमिकता दी हैं। आज महिलाएं परिवहन के सभी साधनों का उपयोग करती है। मैट्रो से लगभग 30 लाख , एयरपोर्ट से डेढ लाख व रेलवे से 13 लाख लोग प्रतिदिन सफर करते हैं। इनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए परिवहन के सभी साधनों को QR कोड- हिम्मत प्लस से जोड दिया गया है। हिम्मत ऐप की शुरूआत 01 जनवरी,2015 में की गई थी। पहले ये केवल इमरजेंसी सेफ्टी एप्प था। तथा इसके यूजर्स की संख्या केवल 44,785 ही थी। हिम्मत ऐप को QR कोड- हिम्मत प्लस में अपग्रेड कर दिया गया।
और आज इसके यूज़र्स की संख्या 98,876 है। हिम्मत प्लस एप्प को उपराज्यपाल ने 6.फरवरी.2018 को शुरूआत की हिम्मत प्लस एप्प QR कोड को स्कैन करके डिटेल्स प्राप्त कर महिला सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकता है। लगभग 3 हजार ऑटो, टैक्सी,ई-रिक्शा,ट्रांसपोर्ट रेंज, के QR कोड से जुडे हैं। हमारा उद्देश्य है कि हिम्मत प्लस का ये एप्प प्रत्येक महिला के मोबाइल में हो ताकि वे अपने आपको और अधिक सुरक्षित महसूस कर सकें।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...