Tuesday, 27 August 2019

IPPCI द्वारा देश भर से आये पत्रकारों को उनके सरहानीय पत्रकारिता के लिए, "IPPCI" डिजिटल मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया।

27 अगस्त 2019

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली: IPPCI मीडिया हब द्वारा 25 अगस्त 2019 को आयोजित NDMC कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक विशाल  समारोह आयोजन किया गया। जिसमे देश भर के लगभग 500 पत्रकारों में से डिजिटल मीडिया, वेबपोर्टल और यूट्यूब चैनल के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने वाले 97 पत्रकारों को "डिजिटल मीडिया एवार्ड 2019" से पत्रकारो को सम्मानित किया गया।
इस समारोह के अवसर पर (IPPCI) मीडिया हब इंडिया 2 डिजिटल मीडिया अवार्ड से सीनियर रिपोर्टर शहज़ाद अहमद, सीनियर पत्रकार बंसी लाल जी, फोटो जर्नलिस्ट गगन पॉवर, रिपोर्टर कंचन नेगी,और रिपोर्टर ब्रह्मानंद झा,इन सभी पत्रकारों को IPPCI मीडिया आवर्ड से सम्मानित किया गया।
एवार्ड समारोह के मुख्य अतिथि भारत के रक्षा विशेज्ञ PK सहगल, मेजर जनरल शोरी, ब्रिग्रेडियर के डी मल्होत्रा, BMS दिल्ली प्रभारी ब्रिजेश कुमार, अनूप चौधरी, नरेंद्र भंडारी, अखिलेश अग्रवाल, संजय उपाध्याय, भूपेंद्र चौधरी, विजय शर्मा एवं गिरीश आर्य, और इस कार्यक्रम में आए हुए। अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित हुए।
वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव व IPPCI के प्रमुख नरेंद्र भण्डारी, संदीप व देश के कोने कोने से आये पत्रकार उपस्थित रहे। इतनी बड़ी संख्या में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के पत्रकारों को एक साथ जोड़ने में एक सरहानीय कार्य कर उपलब्धि व कामयाबी हासिल की।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...