Thursday, 27 December 2018

पूर्व राम नगर पार्षद, स्वर्गीय श्री बाबू राम सोलंकी की 16वी, पुण्य तिथि श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

27 दिसंबर 2018

सीनियर फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार



नई दिल्ली:  26 दिसंबर 2018 को स्वर्गीय श्री बाबू राम सोलंकी जी पूर्व महानगर पार्षद रामनगर दिल्ली वे संस्थापक ऑल इंडिया डिप्रेस्ड क्लासेस फेडरेशन की सोलवीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजली हनुमान मंदिर बाबू राम सोलंकी मार्ग नई दिल्ली पर अर्पित की गई।


इस पुण्यतिथि के कार्यक्रम के अवसर पर दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ व "उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन"(URMU) के महामंत्री श्री बी.सी. शर्मा, एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामनगर के अध्यक्ष राम लाल बंसल,और मदनमोहन शर्मा, डेलीगेट राजकुमार सोलंकी, अनिल मेहरा, चिन्योट बिरादरी के पदाधिकारी क्षेत्र के निवासी रेलवे यूनियन के कार्यकर्ताओं, व पुरान मित्र गणमान्य व्यक्ति समाज के लोगों ने भी श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित किए।


स्वर्गीय श्री बाबू राम सोलंकी,जी ने अपने समय में रहते हुए जनता हित कार्य किये और अपने क्षेत्र की जनता के लिये हमेशा उन सभी व्यक्तियों की मदद करते है।जो भी व्यक्ति उनसे कार्य करवाने आते है। वह व्यक्ति निराश होकर नही जाता।


16 वी पुण्य तिथि पर आए अथिति गणों ने कहा स्वर्गीय श्री बाबू राम सोलंकी द्वारा किए गए। कार्यों का गुणगान किया। विशेष तौर पर दिल्ली आये मध्य प्रदेश भूतपूर्व संसद सदस्य, मध्य प्रदेश के मंत्री रहे। दादा नारायण सिंह केसरी भी उपस्थित थे। समस्त लोगो ने भजन भावो गायन के साथ उनको याद किया और उनके कार्यों पर चलने का संकल्प लिया इसके लिए आए सभी महानुभावों का सोलंकी परिवार ने सभी का आदर सहित धन्यवाद किया।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...