Thursday, 1 November 2018

(TSFI) 6वी राष्ट्रीय (तांग सू डो) प्रतियोगिता का आयोजन, डॉ. आर्चिका फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

2  नवंबर, 2018


नई दिल्ली:  तांग सू डो स्पोर्ट्स  एसोसिएशन दिल्ली प्रतियोगिता का आयोजन  2, नवंबर से 4th नवंबर 2018 को  बक्करवाला, नजफगढ़ में किया जा रहा है। इस बार चैंपियनशिप में  20 से भी जायदा राज्यों के 800 छात्र भाग लेंगे।

श्री कुलदीप वत्स (प्रेजिडेंट दिल्ली ओलिंपिक एसोसिएशन एंड वाईस प्रेजिडेंट इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन), डॉ. आर्चिका दीदी (फाउंडर ऑफ़ डॉ. आर्चिका फाउंडेशन), अंतर्राष्ट्रीय पहलवान और पदमविभूषण गुरु सतपाल, और भारतीय अंतरराष्ट्रीय पहलवान पदमश्री सुशील कुमार, जैसी गणमान्य अतिथि भी वहाँ मौजूद रहेंगे छात्रों के प्रोत्साहन के लिए।


तांग सू डो स्पोर्ट्स  एसोसिएशन दिल्ली की लगातार कोशिश हैं।की इसको पुरे देश में लोकप्रिय बनाया जाये और प्रतिभावान खिलाड़िओ को एक मंच प्रदान किया जाये और उनका परिशिक्षण किया जाये  इन प्रतियोगिताओ में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़िओ को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखने का मौका दिया जायेगा।




सीनियर फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...