Sunday, 11 November 2018

दिल्ली में अणुव्रत प्रर्वतक आचार्य श्री तुलसी के 105, वें जन्म दिवस एवं अणुव्रत दिवस के अवसर पर सद्भावना संवर्धन संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजन हुआ।

11 नवम्बर 2018

नई दिल्ली:  दिल्ली में अणुव्रत प्रर्वतक आचार्य श्री तुलसी के 105 वें जन्म दिन एवं अणुव्रत दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर अणुव्रत समिति दिल्ली एवं जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, मानसरोवर गार्डन द्वारा सनातन धर्म मंदिर  में रविवार को एक सद्भावना संवर्द्धन संगोष्ठी का आयोजन अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी के पावन सान्निध्य में हुआ।

अणुव्रत समिति दिल्ली की सचिव डॉ. कुसुम लुनिया ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल, थे। जब कि अध्यक्षता जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा दिल्ली के अध्यक्ष श्री तेज करण सुराना नें की। समारोह के विशिष्ट अतिथि मोती नगर विधायक  शिव चरण गोयल, थे। इस अवसर पर आचार्य तुलसी  को समर्पित गीतिका साध्वी श्री शीलप्रभा जी प्रस्तुत किया तथा डॉ. साध्वी सूरज यशा जी एवं साध्वी श्री समाधिप्रभा जी उनके सद्भावना संवर्धन के प्रयासों पर बल दिया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता अणुव्रत समिति दिल्ली के उपाध्यक्ष शान्तिलाल पटावरी थे।

उन्होंने बताया कि जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, मान सरोवर गार्डन के अध्यक्ष सुरेश कोठारी कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष थे।

इस कार्यक्रम के अवसर पर मंत्री अजय रांका भी इस मौके पर आभार ज्ञापन दिया। महिला मंडल दिल्ली तेरापंथ युवक परिषद प्रोफ़ेशनल फ़ोरम तथा क्षेत्रीय सभाओं के विभिन्न प्रतिनिधि भी इसमें हिस्सा लिया अनेको राष्ट्रीय संस्थाएं भी कार्यक्रम में उपस्थित थी।




नरेन्द्र कुमार

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...