31,अक्टूबर 2018
नई दिल्ली: सरदार वल्लभ भाई पटेल, की जयंती के उपलक्ष्य में ("राष्ट्रीय एकता दिवस") के अवसर पर दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट में मार्च पास्ट का कार्यक्रम आयोजन किया गया। पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, ने सलामी ली। यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम था।
इस परेड दल में महिला (SWAT) टीम, सशस्त्र पुलिस और पराक्रम वाहनों के पुलिस कर्मी भी शामिल थे दिल्ली पुलिस बैंड ने आकर्षक देशभक्ति धुनों से इंडिया गेट लॉन पर सेकड़ो की संख्या में लोगो का दिल जीत लिया। और वहाँ आये दर्शकों ने महिला (SWAT) टीम, सशत्र पुलिस परेड व पराक्रम वाहनों की खूब तारीफ की।
सरदार वल्लभ भाई पटेल, की जयंती समारोह के अवसर पर वरिष्ट पुलिस अधिकारी एवं अन्य वरिष्ट गणमान्य अधिकारी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
Spl, CsP राजेश मलिक, ताज हसन, संदीप गोयल, RS, कृष्णिया, SK, गौतम, TS, लूथरा, संजय सिंह, सुश्री नुजत हसन, RP, उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह, सतीश गोलचा, MM, ओबेरॉय एंड प्रवीर रंजन,
Jt, CsP देवेश श्रीवास्तव, रॉबिन हिबू, राजेश खुराना, रविंद्र यादव, सागरप्रीत हुड्डा, डेविड लालनिंसा, अतुल कटियार, K, जगदीसन और इस अवसर पर अरुण कम्पानी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी और आम जनता भी इंडिया गेट पर उपस्थित थे।
सीनियर फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार
नई दिल्ली: सरदार वल्लभ भाई पटेल, की जयंती के उपलक्ष्य में ("राष्ट्रीय एकता दिवस") के अवसर पर दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट में मार्च पास्ट का कार्यक्रम आयोजन किया गया। पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, ने सलामी ली। यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम था।
इस परेड दल में महिला (SWAT) टीम, सशस्त्र पुलिस और पराक्रम वाहनों के पुलिस कर्मी भी शामिल थे दिल्ली पुलिस बैंड ने आकर्षक देशभक्ति धुनों से इंडिया गेट लॉन पर सेकड़ो की संख्या में लोगो का दिल जीत लिया। और वहाँ आये दर्शकों ने महिला (SWAT) टीम, सशत्र पुलिस परेड व पराक्रम वाहनों की खूब तारीफ की।
सरदार वल्लभ भाई पटेल, की जयंती समारोह के अवसर पर वरिष्ट पुलिस अधिकारी एवं अन्य वरिष्ट गणमान्य अधिकारी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
Spl, CsP राजेश मलिक, ताज हसन, संदीप गोयल, RS, कृष्णिया, SK, गौतम, TS, लूथरा, संजय सिंह, सुश्री नुजत हसन, RP, उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह, सतीश गोलचा, MM, ओबेरॉय एंड प्रवीर रंजन,
Jt, CsP देवेश श्रीवास्तव, रॉबिन हिबू, राजेश खुराना, रविंद्र यादव, सागरप्रीत हुड्डा, डेविड लालनिंसा, अतुल कटियार, K, जगदीसन और इस अवसर पर अरुण कम्पानी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी और आम जनता भी इंडिया गेट पर उपस्थित थे।
सीनियर फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार
No comments:
Post a Comment