Thursday, 1 November 2018

दिल्ली पुलिस टीम को दिल्ली कप के विजेता बनने पर पुलिस कमिश्नर ने दी शुभकामनाये।

2 नवम्बर 2018
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, ने यमुना ट्रॉफी के दिल्ली कप जीतने पर दिल्ली पुलिस की टीम को बहुत बहुत बधाई दी साथ ही उन्होंने आशा जताई यमुना ट्रॉफी का फाइनल भी दिल्ली पुलिस की टीम जीत कर उन्हें खुशखबरी देगी।

 दिल्ली पुलिस के कप्तान राजेंद्र शर्मा, ने दिल्ली ट्रॉफी, दिल्ली पुलिस को सौंपी और कहा कि वह अपनी टीम के साथ मिलकर यमुना ट्रॉफी 2019 भी इस बार जीत कर आएंगे।

इस मौके पर इम्वा के अध्यक्ष और यमुना ट्रॉफी के आयोजक राजीव निशाना,ने पुलिस कमिश्नर और दिल्ली पुलिस टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी, साथ ही टीम के अनूप कालिया, रवि, कपिल बैंसला, के अलावा सभी टीम के खिलाड़ी साथ में पुलिस मुख्यालय में रहे।




सीनियर फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...