25 नवम्बर 2018
नई दिल्ली: इंडिया एग्जीक्यूटिव पेजेंट आर्गेनाईजेशन द्वारा आर्य ऑडिटोरियम, ईस्ट ऑफ़ कैलाश, नई दिल्ली में कल रात मिस्टर यूनिवर्सल एम्बेसडर 2018 के वर्ल्ड फिनाले का आयोजन किया गया।
19 देशो के प्रतिभागिओ ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया सभी प्रतियोगिओं को फैशन वर्ल्ड की दुनियां के जाने माने नाम कौशिक घोष,जो इस शो के डायरेक्टर भी है। इस शो के लिए सजाया और सवारा भी गया इस शो में ओरैन नायाब जो इस शो के ऑफिसियल डिजाइनर हैं उन्होंने विनर्स को अपनी ऑफिसियल पोशाक गिफ्ट की।
इस प्रतियोगिता को जज करने के लिए गाँधी फरनांडो (मूवी एक्टर, इंडोनेशिया), एडीन मुहम्मद (चेयरमैन, आईएमपी, इंडोनेशिया), ओरैन नायाब (इंटरनेशनल फैशन डिज़ाइनर), सिमोन सिंगसित (फाउंडर, इंडिया एंड वर्ल्ड पेजेंट), डॉ. राजीव कुमार (कंट्री रिप्रेजेन्टेटिव, बीडब्लूएल, इंस्टिट्यूट स्विट्ज़रलैंड), दिनेश मोहन (एक्टर सीरियल-ये प्यार नही तो क्या है।ऑन सोनी टीवी), सविता राजहिरेमथ (प्रोडूसर, तांडव प्रोडक्शन, खोसला का घोसला) दीपक शाही (को-फाउंडर, टीजीपीसी), डॉ. गामपिहिबु (हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी), डॉ. संगीता तखेलमायुम (फिल्म प्रोडूसर, इस 3सी प्रोडक्शन (मणिपुर), राजेश गोयल (अवार्डी विनर्स इन वेस्ट मैनजमेंट एंड सोशल वर्कर) आदि थे।
इस प्रतियोगिता में कुल 6 राउंड थे पहला राउंड नेशनल कोस्टयूम, दूसरा राउंड बैयर बॉडी, तीसरा राउंड फॉर्मल्स टक्सीडो, चौथा राउंड टॉप 12 कंटेस्टेंट के साथ था, पांचवा राउंड टॉप 6 कंटेस्टेंट के साथ था तथा अंतिम राउंड फिनाले में 3 कंटेस्टेंट थे। जिसमे से फिलिपीन्स के 23 वर्षीय जॉर्ज रेयलोर डी लुमेन ने मिस्टर यूनिवर्सल एम्बेसडर 2018 का ख़िताब जितने में कामयाब रहे तथा फर्स्ट रनर-उप का ख़िताब इंडोनेशिया के 20 वर्षीय अगुंग वीरा जया तथा सेकंड रनर-उप का ख़िताब थाईलैंड के 19 वर्षीय चिटसनउपोंग ने अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में कंटेस्टेंट को बेस्ट टैलेंट, बेस्ट इन नेशनल कोस्टयूम, बेस्ट इन फीसीक्स, इनशेप फिटनेस, मिस्टर कंगनिअलिटी, प्रोमिसिंग फेस, बेस्ट इन स्पीच कांटेस्ट एंड बेस्ट वाक के ख़िताब से भी सम्मानित किया गया।
शो की आर्गेनाइजर रजनी सुब्बा (ओनर एंड फाउंडर ऑफ़ इंडिया एग्जीक्यूटिव पेजेंट आर्गेनाईजेशन) के अनुसार : ये शो अब से पहले दुनियां के 3 शहरों (पुएर्तो रीको, सर्बिआ तथा वियतनाम) में किया जा चूका हैं ये इसका 4th एडिशन है।जो फर्स्ट टाइम इंडिया में किया जा रहा है ये बिलकुल मेंस एक्सक्लूसिव है। हम अभी तक नेशनल पेजेंट ही करते आये है इंडिया एग्जीक्यूटिव पेजेंट आर्गेनाईजेशन बैनर के अंडर में ये पहला इंटरनेशनल पेजेंट है हम सबको दिखाना और बताना चाहते हैं अपने रिच इंडियन हेरिटेज कल्चर के बारें में इसके लिए हम उन्हें इंडिया के 6 दिन के टूर पे भी ले गए जिस से वो लोग काफी प्रभावित भी हुए
इंडिया एग्जीक्यूटिव पेजेंट आर्गेनाईजेशन ने इस इंटरनेशनल वर्ल्ड फिनाले के स्टेज पे वेस्ट बंगाल स्तिथ TJAPSKBSK संस्था को उनके अभुदपूर्व नेक कार्यो (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, कन्याश्री, सेव ड्राइव सेव लाइफ जैसे अन्य सामाजिक कार्यो को चलते संस्था के सचिव सौमेन कोले को सम्मानित किया गया और उनके कार्य की जम के प्रसंशा की जो वो जनकल्याण के लिए फिछले 37 वर्षो से करते आ रहे है।
सीनियर फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार
नई दिल्ली: इंडिया एग्जीक्यूटिव पेजेंट आर्गेनाईजेशन द्वारा आर्य ऑडिटोरियम, ईस्ट ऑफ़ कैलाश, नई दिल्ली में कल रात मिस्टर यूनिवर्सल एम्बेसडर 2018 के वर्ल्ड फिनाले का आयोजन किया गया।
19 देशो के प्रतिभागिओ ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया सभी प्रतियोगिओं को फैशन वर्ल्ड की दुनियां के जाने माने नाम कौशिक घोष,जो इस शो के डायरेक्टर भी है। इस शो के लिए सजाया और सवारा भी गया इस शो में ओरैन नायाब जो इस शो के ऑफिसियल डिजाइनर हैं उन्होंने विनर्स को अपनी ऑफिसियल पोशाक गिफ्ट की।
इस प्रतियोगिता को जज करने के लिए गाँधी फरनांडो (मूवी एक्टर, इंडोनेशिया), एडीन मुहम्मद (चेयरमैन, आईएमपी, इंडोनेशिया), ओरैन नायाब (इंटरनेशनल फैशन डिज़ाइनर), सिमोन सिंगसित (फाउंडर, इंडिया एंड वर्ल्ड पेजेंट), डॉ. राजीव कुमार (कंट्री रिप्रेजेन्टेटिव, बीडब्लूएल, इंस्टिट्यूट स्विट्ज़रलैंड), दिनेश मोहन (एक्टर सीरियल-ये प्यार नही तो क्या है।ऑन सोनी टीवी), सविता राजहिरेमथ (प्रोडूसर, तांडव प्रोडक्शन, खोसला का घोसला) दीपक शाही (को-फाउंडर, टीजीपीसी), डॉ. गामपिहिबु (हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी), डॉ. संगीता तखेलमायुम (फिल्म प्रोडूसर, इस 3सी प्रोडक्शन (मणिपुर), राजेश गोयल (अवार्डी विनर्स इन वेस्ट मैनजमेंट एंड सोशल वर्कर) आदि थे।
इस प्रतियोगिता में कुल 6 राउंड थे पहला राउंड नेशनल कोस्टयूम, दूसरा राउंड बैयर बॉडी, तीसरा राउंड फॉर्मल्स टक्सीडो, चौथा राउंड टॉप 12 कंटेस्टेंट के साथ था, पांचवा राउंड टॉप 6 कंटेस्टेंट के साथ था तथा अंतिम राउंड फिनाले में 3 कंटेस्टेंट थे। जिसमे से फिलिपीन्स के 23 वर्षीय जॉर्ज रेयलोर डी लुमेन ने मिस्टर यूनिवर्सल एम्बेसडर 2018 का ख़िताब जितने में कामयाब रहे तथा फर्स्ट रनर-उप का ख़िताब इंडोनेशिया के 20 वर्षीय अगुंग वीरा जया तथा सेकंड रनर-उप का ख़िताब थाईलैंड के 19 वर्षीय चिटसनउपोंग ने अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में कंटेस्टेंट को बेस्ट टैलेंट, बेस्ट इन नेशनल कोस्टयूम, बेस्ट इन फीसीक्स, इनशेप फिटनेस, मिस्टर कंगनिअलिटी, प्रोमिसिंग फेस, बेस्ट इन स्पीच कांटेस्ट एंड बेस्ट वाक के ख़िताब से भी सम्मानित किया गया।
शो की आर्गेनाइजर रजनी सुब्बा (ओनर एंड फाउंडर ऑफ़ इंडिया एग्जीक्यूटिव पेजेंट आर्गेनाईजेशन) के अनुसार : ये शो अब से पहले दुनियां के 3 शहरों (पुएर्तो रीको, सर्बिआ तथा वियतनाम) में किया जा चूका हैं ये इसका 4th एडिशन है।जो फर्स्ट टाइम इंडिया में किया जा रहा है ये बिलकुल मेंस एक्सक्लूसिव है। हम अभी तक नेशनल पेजेंट ही करते आये है इंडिया एग्जीक्यूटिव पेजेंट आर्गेनाईजेशन बैनर के अंडर में ये पहला इंटरनेशनल पेजेंट है हम सबको दिखाना और बताना चाहते हैं अपने रिच इंडियन हेरिटेज कल्चर के बारें में इसके लिए हम उन्हें इंडिया के 6 दिन के टूर पे भी ले गए जिस से वो लोग काफी प्रभावित भी हुए
इंडिया एग्जीक्यूटिव पेजेंट आर्गेनाईजेशन ने इस इंटरनेशनल वर्ल्ड फिनाले के स्टेज पे वेस्ट बंगाल स्तिथ TJAPSKBSK संस्था को उनके अभुदपूर्व नेक कार्यो (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, कन्याश्री, सेव ड्राइव सेव लाइफ जैसे अन्य सामाजिक कार्यो को चलते संस्था के सचिव सौमेन कोले को सम्मानित किया गया और उनके कार्य की जम के प्रसंशा की जो वो जनकल्याण के लिए फिछले 37 वर्षो से करते आ रहे है।
सीनियर फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार
No comments:
Post a Comment