Monday 20 September 2021

"डिप्लोमेटिक कप" पर मेजबान टीम MEA, का कब्जा, USA टीम को 8 विकेट से हराया।

20 सितंबर 2021


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित.. डिप्लोमेटिक कप के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए फाईनल मैच में मेजबान MEA, ने USA, हाईकमीशन टीम को 8 विकेट से हरा दिया।
टास USA, की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर में USA हाईकमीशन की टीम ने 8 विकेट खोकर मात्र 99 रन बनाए। जिसमें पंकज ने 33 बाल पर 24 रन, सन्नी नाट आउट 12 बाल पर 18 रन और अभिनव 18 बाल पर 15 रन बना पाए।
MEA, की ओर से योगेश यादव ने 3 विकेट, राहुल बगरानिया ने 2 विकेट और जेपी सिंह व मंदीप ने 1-1 विकेट लिए। मैदान में जवाब देने उतरी MEA, की टीम ने 2 विकेट खोकर 100 रन बनाकर डिप्लोमेटिक कप पर कब्जा किया। आकाश चाहर ने 38,और वैभव राणा के 16 नाट आउट पारी के चलते MEA, ने सफलता अर्जित की।

आउट होने वाले 2 खिलाड़ी बास्सिट 25 और आदित्य रत्न 3 रन शामिल थे। मैन आफ दा मैच राहुल बगरानिया तथा बेस्ट मैन ऑफ द टूर्नामेंट  आकाश चाहर को घोषित किया गया। विदेश मंत्रालय से आए वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य एंबेसिस से आए प्रमुखों ने अन्य अवार्ड वितरित किए।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...