26 सितंबर 2021
नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली: भाजपा नोएडा महानगर द्वारा नॉएडा के सभी मंडलों पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात को जनप्रतिनिधियों के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने सुनी। मन की बात का कार्यक्रम नॉएडा महानगर में हर बूथ पर रखा गया और सभी कार्यकर्ताओं ने सुना।
इस अवसर पर शहीद भगत सिंह मंडल के गेझा ग्राम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और नॉएडा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, मंत्री राज कुमार झा ने मन की बात को सुना, साथ ही ग्राम भंगेल में ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, क्षेत्रीय मंत्री बिजेंद्र नागर सेक्टर 82 और ग्राम याकूबपुर में विधानसभा प्रभारी अशोक मोंगा रहे।
कृष्णा नगर मंडल के सेक्टर 122 में विधायक श्री पंकज सिंह जी, मंडल अध्यक्ष बबलू यादव और महामंत्री गणेश जाटव रहे।
अटल बिहारी वाजपयी मंडल के एल आई फ़्लैट सेक्टर 99 में श्री नवाब सिंह नागर अध्यक्ष गन्ना संस्थान ऊ.प्र, मंडल अध्यक्ष कल्लू सिंह रहे ।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के गौर ग्रंदयर सेक्टर 119 में नॉएडा प्रभारी श्री बसंत त्यागी एवं ज़िला महामंत्री उमेश त्यागी रहे।
प. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के ग्राम हरोला में श्री गोपाल अग्रवाल राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा एवं योगेन्द्र चौधरी रहे।
सैनिक विहार मंडल के ग्राम अग़ाहपुर में बृजपाल चौहान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं महामंत्री चंदगिराम यादव रहे।
महाराणा प्रताप मंडल के सेक्टर 36 में राकेश शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और मंडल अध्यक्ष गोपाल गौर रहे।
आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि "हमारे लिये नदियाँ एक भौतिक वस्तु नहीं है, हमारे लिए नदी एक जीवंत इकाई है, और तभी तो, नदियों को माँ कहते हैं | इसीलिए हम नदियों की सफाई और उन्हें प्रदूषण से मुक्त करने का काम सबके प्रयास और सबके सहयोग से कर ही सकते हैं, ‘नमामि गंगे मिशन’ भी आज आगे बढ़ रहा है तो इसमें सभी लोगों के प्रयास, एक प्रकार से जन-जागृति, जन-आंदोलन, उसकी बहुत बड़ी भूमिका है |”
मोदी जी ने गांधी जयंती और स्वच्छता पर भी अपनी बात कही साथ हाई कहा कि पूज्य बापू को इस देश की बहुत बड़ी श्रद्धांजलि है और ये श्रद्धांजलि हमें हर बार देते रहना है, लगातार देते रहना है |
उन्होंने डिजिटल ट्रैंज़ैक्शन पर कहा की हमको आज गर्व होगा, पिछले अगस्त महीने में, एक महीने में UPI से 355 करोड़ transaction हुए, यानि करीब-करीब 350 करोड़ से ज्यादा transaction हुई है। आज average 6 लाख करोड़ रूपये से ज्यादा का डिजिटल पेमेंट UPI से हो रहा है | इससे देश की अर्थव्यवस्था में स्वच्छता, पारदर्शिता आ रही है और हम जानते है अब fin-tech का महत्व बहुत बढ़ रहा है |
उन्होंने बच्चो में Medicinal और Herbal Plants के प्रति जागरूकता बढ़ाने, हर्बल terrace garden, Medicinal और Aromatic Plants से जुड़ा ये Incubators पर भी अपनी बात रखी।
"Vaccination में देश ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है | इस लड़ाई में हर भारतवासी की अहम भूमिका है | हमें अपनी बारी आने पर Vaccine तो लगवानी ही है पर इस बात का भी ध्यान रखना है कि कोई इस सुरक्षा चक्र से छूट ना जाए |"
प्रधानमंत्री मोदी जी ने 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को भी याद किया और उनसे जुड़ी अनेकों बात सभी के सामने रखी । उन्होंने साथ ही “Can do culture, Can do determination, Can do attitude” के साथ सीयचिन की स्त्रोय भी सभी से साझा करी।
उन्होंने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा हेतु जनपद बरेली के डभौरा गंगापुर की एक स्कूल प्रधानाध्यापिका दीपमाला पांडेय जी द्वारा चलाए जा रहे प्रेरणादायी 'One Teacher, One Call' अभियान का उल्लेख कर शिक्षक समाज को भी गौरवानवित किया।
No comments:
Post a Comment