Friday 24 September 2021

श्रम शक्ति भवन में केंद्रीय राज्य जलशक्ति मंत्री श्री विश्वेश्वर टूडू जी के चेंबर में उड़ीसा का एक प्रतिनिधिमंडल मिला।

25 सितंबर 2021


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: श्रम शक्ति भवन केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय मेरे चेंबर में उड़ीसा का एक प्रतिनिधिमंडल मिला। जिनके साथ विस्तार से कई विषयों पर चर्चा हुई।
जिसमें उन्होंने महानदी के दोनों किनारे हो रहे अतिक्रमण रोकने के लिए और वहां पर हो रहे पोलूशन को रोकने के लिए विशेष चर्चा की। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के सचिव श्री पंकज कुमार, संयुक्त सचिव श्री संजय अवस्थी व अन्य अधिकारी गणों के साथ वार्ता कर मैने उड़ीसा के प्रतिनिधियों को पूर्ण आश्वासन दिया।
कि इस विषय पर जल्द ही केंद्र सरकार की राय लेकर उस पर कमेटी बनाई जाएगी जो महानदी के दोनों घाटों पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने और पोलूशन को रोकने के लिए एक गाइडलाइन बनाएगी।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों श्री महेश्वर साहू, श्री प्रदीप पटनायक, श्री शिशिर दास, श्री विश्वजीत स्वैन, श्री जगन्नाथ प्रसाद स्वाइन, श्री मनीष डाब्बर, श्री दीपक दास, श्री सीताकांता सभी ने इस चर्चा के विषय पर समय देने के लिए मेरा आभार व्यक्त किया।
                        डॉ० जसबीर आर्य,
मीडिया परामर्शक, जल संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार,

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...